इस लेख में आप Junior Engineer Kaise Bane – Junior Engineer Banne Ke Liye Kya Kare – कनिष्ठ अभियंता के लिए Qualification, Process, Salary – जानेंगे.
दोस्तों JE का मतलब होता है जूनियर इंजीनियर जो कि एक सरकारी पद है और ग्रुप सी में आता है. क्योंकि कई ऐसे छात्र हैं जो जूनियर इंजीनियर बनने की तैयारी करते हैं, लेकिन पूरी जानकारी नहीं होने के कारण वे जूनियर इंजीनियर नहीं बन पाते हैं.
हालांकि इसमें अच्छी तैयारी करने वाले छात्र हर साल अलग-अलग स्पेशलाइजेशन करके इंजीनियर (Engineer) बनते हैं तो कुछ जूनियर इंजीनियर (Junior Engineer) बन पाते हैं.
अगर आप JE यानी जूनियर इंजीनियर बनने की तैयारी कर रहे हैं. और इसके बारे में जानकारी इकठ्ठा करना चाहते है तो यह article आपके लिए बहुत उपयोगी साबित होने वाला है.
क्योंकि इस लेख में हम आपको बताएंगे कि जूनियर इंजीनियर यानी JE क्या होता है? Junior Engineer Kaise Bane इसके लिए योग्यता और आयु सीमा क्या है? साथ ही JE की चयन प्रक्रिया में कौन सी परीक्षा देनी है और उसका सिलेबस क्या है? जेई करने के बाद जॉब स्कोप और सैलरी क्या है? इससे जुड़ी तमाम जानकारियों से आपको रूबरू कराने जा रहे हैं. तो इस लेख के साथ अंत तक बने रहें –
JE क्या होता है? (What is JE in Hindi)
जेई यानी की Junior Engineer जिसे हिंदी में कनिष्ठ अभियंता कहते है. जोकि एक सरकारी पद है जो ग्रुप सी में आता है. क्योंकि देखा जाए तो लगभग हर सरकारी विभाग में जेई का पद होता है. इंडियन ऑयल जैसे रेलवे, पीडब्ल्यूडी, बिजली विभाग आदि जैसे सार्वजनिक उपक्रमों में भी जेई की आवश्यकता होती है. इतना ही नहीं, रिलायंस, टाटा मोटर्स जैसी निजी कंपनियां भी जेई की नियुक्ति करती हैं.
क्योंकि जेई एक इंजीनियर का पद है जिसमें उनके द्वारा तकनीकी कार्य संपादित किया जाता है. यह अपने काम में तकनीकी डेटा तैयार करता है और इसे अपने वरिष्ठों तक पहुंचाता है.
तो आइए जानते हैं JE यानी जूनियर इंजीनियर (Junior Engineer) के लिए योग्यता और आयु सीमा क्या होनी चाहिए.
जूनियर इंजीनियर के लिए योग्यता (Qualification for Junior Engineer)
अगर आप जूनियर इंजीनियर बनना चाहते हैं तो इसके लिए आपके पास डिग्री या डिप्लोमा होना चाहिए. जैसे की आप मन लीजिए polytechnic में आप जिस भी स्ट्रीम से इंजीनियरिंग में डिप्लोमा या डिग्री करते हैं, आप उन सभी से जेई बन सकते हैं.
जैसे की मान लीजिए उदहारण के तौर पर अगर आप सिविल, मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल, कंप्यूटर, इंस्ट्रूमेंट, ऑटोमोबाइल, केमिकल, टेक्सटाइल या किसी भी स्ट्रीम से डिग्री या डिप्लोमा करते हैं तो आप कनिष्ठ अभियंता बन सकते हैं.
यानी आप इंजीनियर बन सकते हैं. इसमें आप यु समझ लीजिए कि अगर आप 10वीं या 12वीं के बाद इंजीनियरिंग का कोर्स करते हैं तो आपके लिए जूनियर इंजीनियर बनने का रास्ता खुल जाता है, जिसके बाद आप जेई बन सकते हैं.
इसमें अगर आप दसवीं के बाद कोई कोर्स करना चाहते हैं तो आप तीन साल का डिप्लोमा करके नौकरी के लिए तैयार हो सकते हैं. वहीं बीई या बीटेक के लिए 12वीं के बाद कुछ साल देने होंगे.
हालांकि इसमें अधिक समय देना पड़ता है, लेकिन यह आपको फल भी देता है जिसमें एक बेहतर रिक्ति और उच्च वेतन शामिल है. लेकिन हाँ, जो छात्र जल्द ही अपना करियर शुरू करना चाहता है, ऐसे छात्रों के लिए पॉलिटेक्निक डिप्लोमा मददगार होता है.
Age Limit for Junior Engineer
जेई यानी जूनियर इंजीनियर के लिए आयु सीमा 18 वर्ष से 32 वर्ष रखी गई है. वही सरकार के नियमों के अनुसार कुछ कैटेगरी को आयु में कुछ वर्ष की छूट प्रदान की गई है.
जूनियर इंजीनियर कैसे बने? (How to become a Junior Engineer in Hindi)
अगर आपने जूनियर इंजीनियर बनने का फैसला कर लिया है तो आप 10वीं और 12वीं पास करने के बाद भी जूनियर इंजीनियर बन सकते हैं. लेकिन आपको 10वीं और 12वीं कक्षा में अच्छे अंक लाने होंगे, तभी आप पॉलिटेक्निक में प्रवेश ले सकेंगे.
यदि आप 10वीं के बाद Junior Engineer बनना चाहते हैं तो 10वीं पास करने के बाद आप पॉलिटेक्निक कोर्स कर सकते हैं. पॉलिटेक्निक में आपको विभिन्न प्रकार की शाखाएँ मिलेंगी जैसे मैकेनिकल कंप्यूटर, इलेक्ट्रॉनिक, केमिकल, टेक्सटाइल, माइनिंग, ऑटोमोबाइल आदि.
इससे आप अपनी पसंद के अनुसार किसी भी ब्रांच में पॉलिटेक्निक कोर्स कर सकते हैं. इतना ही नहीं अगर आप 12वीं पास करने के बाद जूनियर इंजीनियर बनना चाहते हैं तो आप 12वीं के बाद दो साल के उपरोक्त बताए गए कोर्स करके Junior Engineer बन सकते हैं.
10वीं के बाद अगर आप पॉलिटेक्निक का 3 साल का डिप्लोमा कोर्स करते हैं तो कोर्स पूरा करने के बाद आप नौकरी के लिए तैयार हो जाते हैं. जिसके बाद आपको जूनियर इंजीनियर के पद पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी होने का इंतजार करना होगा.
भर्ती का नोटिफिकेशन जारी होते ही आपको ऑनलाइन फॉर्म भरना होता है. जिसमें आपको कुछ आवश्यक डॉक्यूमेंट जैसे की मार्कशीट, आईडेंटिटी कार्ड, फोटो अपलोड करनी होती है. उसके बाद परीक्षा को देकर प्रशिक्षण पूरा करना होता है. प्रशिक्षण पूरा करने के बाद, आपको जूनियर इंजीनियर के लिए चुना जाता है.
जूनियर इंजीनियर के लिए चयन प्रक्रिया (Selection Process for Junior Engineer)
जेई यानी कनिष्ठ अभियंता एक ऐसा पद है जिसकी चर्चा हर विभाग में होगी और इसकी भर्ती के लिए परीक्षा का कोई एक नाम लिया जाता है तो यह सही नहीं होगा.
क्योंकि हर निजी विभाग और सरकारी विभाग अपनी जरूरत के हिसाब से भर्तियां करता रहता है, जिसकी परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद आप उस विभाग में जेई के पद पर शामिल हो सकते हैं. उदाहरण के लिए, मान लीजिए रेलवे भर्ती बोर्ड परीक्षा पास करके आप रेलवे में जूनियर इंजीनियर बन सकते हैं.
लेकिन इसके लिए आप SSC द्वारा आयोजित SSC JE परीक्षा पास करके भारत सरकार के तहत विभिन्न विभागों में एक जूनियर इंजीनियर के रूप में शामिल हो सकते हैं.
इसके अलावा आप चाहें तो राज्य स्तरीय जेई परीक्षा देकर राज्य के विभिन्न विभागों में जूनियर इंजीनियर बन सकते हैं, लेकिन आपकी जानकारी के लिए बता दे कि इन परीक्षाओं के अलावा भी कई विभाग ऐसे है, जो अपने स्तर पर जेई भर्तियां करवाते हैं, जिसमें यदि आप क्वालिफाई करते है , तो आप जूनियर इंजीनियर पद प्राप्त कर सकते हैं.
Junior Engineer Exam Pattern
इसमें अगर हम SSC JE परीक्षा की बात करें तो JE परीक्षा पैटर्न के दो चरण होते हैं. जैसे की पेपर-1 ऑब्जेक्टिव टाइप (Objective Types) और पेपर-2 डिस्क्रिप्टिव टाइप (Descriptive Type)
पेपर 1 वस्तुनिष्ठ प्रकार का है, इसमें कुल 200 प्रश्न हैं, प्रत्येक प्रश्न के लिए 1 अंक आवंटित किया गया है. अगर आप पेपर 1 सफलतापूर्वक क्वालिफाई करते हैं तो आप पेपर 2 देने के लिए शामिल हो सकते हैं. इसमें आपको अपने विषय के अलावा जनरल अवेयरनेस, रीजनिंग जैसे विषयों की भी तैयारी करनी होगी. और ये दोनों पेपर आपके 2-2 घंटे के होते हैं.
दूसरा पेपर आपके डिस्क्रिप्टिव टाइप का होता है जो 300 अंकों का होता है. इसमें आपकी इंजीनियरिंग स्ट्रीम से संबंधित प्रश्न होते हैं. आपके पास पेपर किसी एक भाषा, हिंदी या अंग्रेजी में देने का विकल्प होता है. तो आपको केवल एक भाषा चुननी होगी.
Exam Syllabus of Junior Engineer
- General अवेयरनेस
- रीजनिंग
- जनरल सिविल इंजीनियरिंग
- General मैकेनिकल इंजीनियरिंग
- जनरल इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग
कनिष्ठ अभियंता पदोन्नति (Junior Engineer Promotion)
अगर जूनियर इंजीनियर प्रमोशन की बात करें तो 10-12 साल काम करने के बाद एक जेई को सीनियर सेक्शन इंजीनियर (Senior Section Engineer) का पद प्रदान किया जाता है. और कुछ समय बाद वे कार्यकारी अभियंता (Executive Engineer) के पद पर पदोन्नत हो जाते हैं. लेकिन यदि आप विभाग स्तर की परीक्षाओं को पास कर लेते हैं, तो आप 4-5 वर्षों में अपनी पहली पदोन्नति प्राप्त कर सकते हैं.
जूनियर इंजीनियर के काम
जेई का पद बड़ी जिम्मेदारी का होता है. आपके विभाग में तकनीकी अनुभाग आधार है, यदि आप पीडब्ल्यूडी में कनिष्ठ अभियंता हैं तो आपको पानी की पाइपलाइन बिछाने, भवनों के रखरखाव की परियोजना से संबंधित कार्य मिलता है.
लेकिन अगर आप रेलवे में जूनियर इंजीनियर हैं तो आपको रेलवे लाइन की देखभाल, ट्रेनों के संचालन की देखरेख जैसे काम करने होंगे.
इसके अलावा मुख्य रूप से एक जेई का काम किसी योजना की योजना बनाना, उसका संचालन करना और उसकी निगरानी करना होता है, वे इन परियोजनाओं की लागत और खर्च का भी ध्यान रखते हैं.
जूनियर इंजीनियर बनने के लिए परीक्षा की तैयारी कैसे करे?
- जूनियर इंजीनियर बनने के लिए सबसे पहले एक टाइम टेबल तैयार करें और टाइम टेबल के अनुसार अपनी पढ़ाई करें.
- जेई के पिछले साल के क्वेश्चन पेपर को इकट्ठा करें और उन्हें हल करने का प्रयास करें. जिससे आपको यह समझ में आ जायेगा की एग्जाम में किस तरह के प्रश्न पूछे जाते है.
- जेई परीक्षा के लिए सिलेबस और एग्जाम पैटर्न को समझें और उसके आधार पर अपनी तैयारी करें.
- कोचिंग संस्थान की मदद से जेई परीक्षा की तैयारी करें.
- सुबह उठकर इसके सिलेबस का अध्ययन करें. और जो आपने पढ़ा है उसका बार-बार रिवीजन करें.
- अगर आप जूनियर इंजीनियर बनना चाहते हैं तो यूट्यूब पर आने वाले एजुकेशन वीडियोस को देखकर अपने हिसाब से परीक्षा की तैयारी कर सकते हैं.
- उनसे मिलिए जो जूनियर इंजीनियर बन गए हैं या इसकी परीक्षा दे चुके हैं और इस परीक्षा के बारे में उनसे जानकारी प्राप्त करें. अगर आप ऐसा करते हैं तो आप आसानी से जेईई परीक्षा को क्रैक कर पाएंगे.
Junior Engineer Career Scope
जूनियर इंजीनियर करियर स्कोप की बात करें तो इस क्षेत्र में करियर बनाने की अपार संभावनाएं हैं, हालांकि इस क्षेत्र में प्रतिस्पर्धा उतनी नहीं है जितनी अन्य क्षेत्रों में है.
क्योंकि जूनियर इंजीनियर बनने के लिए जो वैकेंसी निकली है उसमें हर कोई अप्लाई नहीं कर सकता है. उसमें वही उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं, जिन्होंने इसकी पढ़ाई में डिग्री या डिप्लोमा किया हो, जिन छात्रों ने इसकी पढ़ाई पूरी कर ली है, उनके लिए इस क्षेत्र में नौकरी की ढेरों संभावनाएं हैं.
Job Options for Junior Engineer
- बिजली विभाग
- रेलवे विभाग
- भवन निर्माण विभाग
- योजना एवं विकास विभाग
- जल संसाधन विभाग
- पथ निर्माण विभाग
- ग्रामीण विभाग
- नगर विकास एवं आवास विभाग
- लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग
कनिष्ठ अभियंता यानी जेई का वेतन (Junior Engineer Salary)
जूनियर इंजीनियर की सैलरी की बात करें तो जूनियर इंजीनियर की सैलरी 35 हजार से 45 हजार के बीच होती है. इसके साथ ही इनमें टीए, डीए, हाउस रेंट, मेडिकल, स्पेशल अलाउंस जैसे आकर्षक लाभ भी शामिल होते हैं.
FAQs Related to Junior Engineer
Question – JE का फुल फॉर्म क्या होता है?
Answer – जेई का फुल फॉर्म जूनियर इंजीनियर (Junior Engineer) होता है.
Question – जूनियर इंजीनियर को हिंदी में क्या कहते है?
Answer – Junior Engineer को हिंदी में कनिष्ठ अभियंता कहते है.
Question – जेई यानी जूनियर इंजीनियर का पद कौन से ग्रुप में आता है?
Answer – Group C में जूनियर इंजीनियर का पद आता है.
Question – विद्युत विभाग में जूनियर इंजीनियर बनने के लिए न्यूनतम योग्यता क्या है?
Answer – Electrical Department में जूनियर इंजीनियर बनने के लिए कम से कम आपके पास इलेक्ट्रिक और इलेक्ट्रॉनिक में पॉलिटेक्निक डिप्लोमा कोर्स का होना बेहद जरूरी है.
Question – जूनियर इंजीनियर का प्रमोशन कब होता है?
Answer – Junior Engineer का प्रमोशन 10-12 साल काम करने के बाद एक जेई को सीनियर सेक्शन इंजीनियर (Senior Section Engineer) का पद प्रदान किया जाता है. और कुछ समय बाद वे कार्यकारी अभियंता (Executive Engineer) के पद पर पदोन्नत हो जाते हैं.
Conclusion
दोस्तों इस लेख में Junior Engineer Kaise Bane – Junior Engineer Banne Ke Liye Kya Kare इससे जुडी जानकारी बताई है. जो इस प्रकार है –
- JE क्या होता है?
- जूनियर इंजीनियर के लिए योग्यता
- Age Limit for Junior Engineer
- जूनियर इंजीनियर कैसे बने
- जूनियर इंजीनियर के लिए चयन प्रक्रिया
- Junior Engineer Exam Pattern
- Exam Syllabus of Junior Engineer
- कनिष्ठ अभियंता पदोन्नति
- जूनियर इंजीनियर के काम
- जूनियर इंजीनियर बनने के लिए परीक्षा की तैयारी कैसे करे
- Junior Engineer Career Scope
- Job Options for Junior Engineer
- कनिष्ठ अभियंता यानी जेई का वेतन
- FAQs Related to Junior Engineer
दोस्तों इस लेख में Junior Engineer Kaise Bane – Junior Engineer Banne Ke Liye Kya Kare इससे संबंधित जानकारी दी गई है. मुझे उम्मीद है कि आपको यह जानकारी पसंद आई होगी.
अगर आपको यह जानकारी जेई यानी जूनियर इंजीनियर बनने के लिए उपयोगी लगती है, तो इस लेख को अपने दोस्तों तथा अन्य लोगों के साथ जितना हो सकें अधिक से अधिक शेयर करे. धन्यवाद.
यह भी पढ़े
- मैकेनिकल इंजीनियर कैसे बने
- फ्लाइट इंजीनियर कैसे बने
- सिविल इंजीनियर कैसे बने
- मोबाइल इंजीनियर कैसे बनें
- सॉफ्टवेयर इंजीनियर कैसे बने
- कंप्यूटर इंजीनियर कैसे बने
Leave a Reply