किस देश के होटल में बंदर वेटर का काम करते हैं? जानिए
Ajab-Gajab Quiz in Hindi : किसी भी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करते हैं तो सबसे पहले हमारे मन में यह सवाल आता है कि आखिर एग्जाम में क्या क्या आने वाला है. किसी भी कंपटीटिव एग्जाम के लिए जनरल नॉलेज कॉमन होती है. किसी ने किसी तरह जीके के सवाल एग्जाम में पूछे ही जाते हैं. तो आज हम आपको यहां जनरल नॉलेज के कुछ ऐसे ही सवालों के बारे में बताने जा रहे हैं जो आपके एग्जाम या इंटरव्यू में पूछे जा सकते हैं.
अगर आप भी अपना GK मजबूत करना चाहते हैं तो इस साइट्स पर आपको GK के ऐसे कई महत्वपूर्ण सवाल-जवाब मिल जाएंगे जिससे आप अपने GK में काफी सुधार कर किसी भी प्रतियोगी परीक्षा या IAS इंटरव्यू में सफलता प्राप्त कर सकते हैं.
तो चलिए अब आपको, किस देश के होटल में बंदर वेटर का काम करते हैं? इस अजब-गजब महत्वपूर्ण सवाल का जवाब बताते है. (इस दिलचस्प सवाल का जवाब आपको प्रत्येक्ष रूप से प्रश्न क्रं.10 में मिलेगा)
UPSC दिमाग घुमा देने वाले सवाल जवाब
1. ऐसा कौन सा फल है जिसके बीज में जहर पाया जाता है?
जवाब : सेब के बीज में जहर पाया जाता है.
2. आखिर वो कौन सा जीव है, जिसके बच्चे अंडे के अंदर से ही बातें करना शुरू कर देते हैं?
जवाब : दरअसल, कछुए के बच्चे अंडे के अंदर से ही बातें करना शुरू कर देते हैं.
3. आखिर ऐसा कौन सा जीव है, जिसकी आंखें नहीं होती है?
जवाब : बता दें कि कंचुआ ही वो जीव है, जिसकी आंखें नहीं होती है.
4. गोलगप्पे बनाने की शुरुआत किस देश में हुई थी?
जवाब : गोलगप्पे बनाने की शुरुआत भारत में हुई थी.
5. कुत्ता किस रंग को देखकर गुस्सा हो जाता है?
जवाब : कुत्ता काला रंग देखकर गुस्सा हो जाता है.
यह भी पढ़े : आखिर ऐसा कौन सा जीव है, जिसकी आंखें नहीं होती है?
6. पक्षियों का राजा किसे कहा जाता है?
जवाब : पक्षियों का राजा बाज को कहा जाता है.
7. किस देश में भीख मांगने पर जेल की सजा सुनाई जाती है?
जवाब : जापान में भीख मांगने पर जेल की सजा सुनाई जाती है.
8. घर के बाहर किस चीज का पौधा लगाने से मच्छर दूर भागते हैं?
जवाब : घर के बाहर पुदीना का पौधा लगाने से मच्छर दूर भागते हैं.
9. सबसे ज्यादा खजूर की खेती किस देश में होती है?
जवाब : सबसे ज्यादा खजूर की खेती मिस्र में होती है.
10. किस देश के होटल में बंदर वेटर का काम करते हैं?
जवाब : बता दे की जापान की राजधानी टोकियो में कायाबुकिया रेस्टोरेंट है. इस होटल की खास बात है कि यहां खाना सर्व करने का काम मालिक के वफादार बंदर करते हैं.
अंतिम शब्द
दोस्तों यहाँ पर हमने GK के 10 प्रश्न उत्तर सहित बताये, जिसमे हमने प्रत्येक्ष रूप से 10वें प्रश्न क्रं पर किस देश के होटल में बंदर वेटर का काम करते हैं? इस प्रश्न का उत्तर बताया है.
हमें पूरी उम्मीद है कि यह लेख आपको अच्छा लगा होगा. ऐसी ही ज्ञानवर्धक जानकारी पाने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल को ज्वाइन अवश्य करे. मिलते है अगले लेख में, तब तक gkhindigyan.in के साथ जुड़े रहे.
इन्हें भी पढ़े
- पक्षियों का राजा किसे कहा जाता है?
- कुत्ता किस रंग को देखकर गुस्सा हो जाता है?
- गोलगप्पे बनाने की सबसे पहले शुरुआत किस देश में हुई थी?
Leave a Reply