किस देश में 10 पेड़ लगाने पर सरकारी नौकरी दी जाती है
Funny GK Questions : दोस्तों यह एक जनरल एवं सामान्य ज्ञान प्रश्न है, जो अक्सर प्रतियोगी परीक्षाओं और IAS इंटरव्यू में पूछा जाता है। जिसका उत्तर हर कोई नहीं दे सकता है। अगर आप भी अपना GK मजबूत करना चाहते हैं तो इस साइट्स पर आपको GK के ऐसे कई सवाल-जवाब मिल जाएंगे जिससे आप अपने GK में काफी सुधार कर किसी भी प्रतियोगी परीक्षा और IAS इंटरव्यू में सफलता प्राप्त कर सकते हैं। तो चलिए अब आपको, किस देश में 10 पेड़ लगाने पर सरकारी नौकरी दी जाती है? इस अजब-गजब सवाल का जवाब बताते है. (इस दिलचस्प सवाल का जवाब आपको प्रत्येक्ष रूप से प्रश्न क्रं.10 में मिलेगा)
मजेदार सवाल और जवाब हिंदी में
1. विराट ने जडेजा को पेप्सी मंगवाई पर जडेजा ने रोहित को जाकर सबसे पहले पेप्सी दी बताइए ऐसा क्यों?
जवाब : क्योंकि भाई रोहित ओपनर है ना इसलिए जडेजा ने रोहित को जाकर पेप्सी दी.
2. 3 डॉक्टरों ने कहा पप्पू उनका भाई है पर पप्पू ने कहा कि उसका तो कोई भाई नहीं है बताओ ऐसा क्यों?
जवाब : क्योंकि तीनों डॉक्टर उसकी बहने हैं.
3. जब सोहन 6 साल का था तो उसकी बहन उससे अधिक उम्र की थी अब सोहन 40 साल का है, तो उसकी बहन की उम्र कितनी होगी?
जवाब : उसकी बहन की उम्र 37 थी. क्या सोचा था आपने
4. हेलमेट को हिन्दी में क्या कहते हैं
जवाब : हेलमेट को हिन्दी में शिरस्त्राण कहते हैं.
5. ऐसा कौन सा शब्द है, जिसमें फल, फूल और मिठाई तीनों आते हैं?
जवाब : गुलाब जामुन
6. दस खरगोश, दस मिनट में दस गाजर खाते हैं, तो सौ मिनट में सौ गाजरें खाने के लिए कितने खरगोशों की जरूरत पड़ेगी?
जवाब : एक खरगोश की
7. छीलो तो छिलका नहीं, खाओ तो गूदा नहीं, काटो तो गुठली नहीं क्या है? बताओ
जवाब : बर्फ
8. वह क्या चीज है जिसे हम दिन की रोशनी में भी नहीं देख पाते
जवाब : अँधेरा
9. मछली को पानी में तैरता देखकर कैसे पहचानोगे-वह नर हैं या मादा
जवाब : अगर वो तैर रही है तो मादा और तैर रहा है तो नर
10. किस देश में 10 पेड़ लगाने पर सरकारी नौकरी दी जाती है?
जवाब : फिलीपींस (Philippines) में वहां के एक नागरिक द्वारा 10 पेड़ लगाने पर सरकारी नौकरी दी जाती है.
अंतिम शब्द
दोस्तों यहाँ पर हमने GK के 10 प्रश्न उत्तर सहित बताये, जिसमे हमने प्रत्येक्ष रूप से 10वें प्रश्न क्रं पर किस देश में 10 पेड़ लगाने पर सरकारी नौकरी दी जाती है? इस प्रश्न का उत्तर बताया है. हमें पूरी उम्मीद है कि यह लेख आपको अच्छा लगा होगा. ऐसी ही ज्ञानवर्धक जानकारी पाने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल को ज्वाइन अवश्य करे. मिलते है अगले लेख में, तब तक gkhindigyan.in के साथ जुड़े रहे.
इन्हें भी पढ़े
- पैसे को दोगुना करने का सबसे आसान तरीका क्या है?
- कौन सी जगह है जहाँ पर आदमी गरीब हो या अमीर कटोरी लेकर खड़ा किया जाता है?
- वह क्या है जो हमेशा आपके सामने होता है लेकिन देखा नहीं जा सकता?
- किस जीव का दूध पीने से दिमाग तेज होता है?
Leave a Reply