किस देश ने अपना कम्प्यूटर ऑपरेटिंग सिस्टम Open Kylin लॉन्च किया है?
GK Quiz in Hindi : दोस्तों आज के तकनीकी युग में लोग दिलचस्प जीके प्रश्न पढ़ना पसंद करते हैं, आज का युग प्रतिस्पर्धा का युग बन गया है, आज के समय में जीके का ज्ञान होना बहुत महत्वपूर्ण हो गया है. यह एक सामान्य ज्ञान प्रश्न है, जो अक्सर प्रतियोगी परीक्षाओं या IAS इंटरव्यू में पूछा जाता है. जिसका उत्तर देने में कई के पछिने छुट जाते है.
अगर आप भी अपना GK मजबूत करना चाहते हैं तो इस साइट्स पर आपको GK के ऐसे कई महत्वपूर्ण सवाल-जवाब मिल जाएंगे जिससे आप अपने GK में काफी सुधार कर किसी भी प्रतियोगी परीक्षा में सफलता प्राप्त कर सकते हैं.
तो चलिए अब आपको, किस देश ने अपना कम्प्यूटर ऑपरेटिंग सिस्टम Open Kylin लॉन्च किया है? इस अजब-गजब सवाल का जवाब बताते है. (इस दिलचस्प सवाल का जवाब आपको प्रत्येक्ष रूप से प्रश्न क्रं.10 में मिलेगा)
जीके न्यू महत्वपूर्ण सवाल जवाब
1. यूथ वर्ल्ड तीरंदाजी चैम्पियनशिप की रिकर्व कैटेगरी में गोल्ड जितने वाले पहले भारतीय कौन बनें हैं?
जवाब : पार्थ सालुंके
2. UNHRC ने यूक्रेन जाँच आयोग का सदस्य किसे नियुक्त किया है?
जवाब : वृंदा ग्रोवर
3. हाल ही में किस राज्य के मुख्यमंत्री ने गारंटी बजट पेश किया है?
जवाब : बिहार
4. तमिलनाडु को पीछे छोड़कर भारत का कौन सा राज्य सबसे बड़ा MFI बाजार बना है?
जवाब : कर्नाटक राज्य
5. हाल ही में SpaceX को किस देश ने इंटरनेट सेवा देने के लिए लाइसेंस दिया है?
जवाब : मंगोलिया देश ने
6. किस बैंक ने प्रोजेक्ट वेव के लिए NESL के साथ समझौता किया है?
जवाब : इंडियन बैंक ने
7. हाल ही में रूस की ऑयल कम्पनी रॉसनेफ्ट में निदेशक मंडल में शामिल होने वाले पहले भारतीय कौन है?
जवाब : जी के सतीश (G K Satish)
8. NGT का कार्यवाहक अध्यक्ष किसे नियुक्त किया गया है?
जवाब : एस के सिंह
9. DGCA ने ड्रोन टेक्नोलॉजी के लिए किसके साथ समझौता किया है?
जवाब : EASA
10. किस देश ने अपना कम्प्यूटर ऑपरेटिंग सिस्टम Open Kylin लॉन्च किया है?
जवाब : चीन देश ने अपना कम्प्यूटर ऑपरेटिंग सिस्टम Open Kylin लॉन्च किया है.
अंतिम शब्द
दोस्तों यहाँ पर हमने GK के 10 प्रश्न उत्तर सहित बताये, जिसमे हमने प्रत्येक्ष रूप से 10वें प्रश्न क्रं पर किस देश ने अपना कम्प्यूटर ऑपरेटिंग सिस्टम Open Kylin लॉन्च किया है? इस प्रश्न का उत्तर बताया है.
हमें पूरी उम्मीद है कि यह लेख आपको अच्छा लगा होगा. ऐसी ही ज्ञानवर्धक जानकारी पाने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल को ज्वाइन अवश्य करे. मिलते है अगले लेख में, तब तक gkhindigyan.in के साथ जुड़े रहे.
इन्हें भी पढ़े
- महात्मा गांधी को अधनंगा फकीर किसने कहा था?
- हाल ही में ‘BharatPe’ का सीईओ किसे नियुक्त किया गया है?
- हाल ही में किसने अपनी कॉफी टेबल बुक ‘द बैंकर टू एवरी इंडियन’ लांच की है?
Leave a Reply