Interesting GK Questions: दोस्तों यह एक जनरल एवं सामान्य ज्ञान प्रश्न है, जो अक्सर प्रतियोगी परीक्षाओं और IAS इंटरव्यू में पूछा जाता है। जिसका उत्तर हर कोई नहीं दे सकता है.
अगर आप भी अपना GK मजबूत करना चाहते हैं तो इस साइट्स पर आपको GK के ऐसे कई सवाल-जवाब मिल जाएंगे जिससे आप अपने GK में काफी सुधार कर किसी भी प्रतियोगी परीक्षा और IAS इंटरव्यू में सफलता प्राप्त कर सकते हैं.
तो चलिए अब आपको, आज का सवाल – किस दिन श्रीयंत्र का पूजन करने से लक्ष्मी जी प्रसन्न होती है? इस अजब-गजब सवाल का जवाब बताते है. (इस दिलचस्प सवाल का जवाब आपको प्रत्येक्ष रूप से प्रश्न क्रं.10 में मिलेगा)
GK Trending Quiz: किस दिन श्रीयंत्र का पूजन करने से देवी लक्ष्मी जी प्रसन्न होती है?
आज के सवाल का जवाब सबसे निचे दिया गया है-
दिलचस्प सवाल और जवाब हिंदी में
1. नील नदी के किनारे कौन सी सभ्यता का विकास हुआ था?
जवाब : मिश्र सभ्यता
2. “ए मेरे वतन के लोगो” देशभक्ति गीत किसने लिखा है?
जवाब : प्रदीप
3. प्रथम भारतीय फ़िल्म ‘राजा हरिश्चंद्र’ के निर्माता कौन थे?
जवाब : दादा साहेब फाल्के थे
4. राजस्थान के किस जिले में “एयर कार्गो कॉम्पलेक्स” स्थित है?
जवाब : राजस्थान के जयपुर जिले में “Air Cargo Complex” स्थित है.
5. रावण के पिता का नाम क्या था?
जवाब : विश्ववा
यह भी पढ़े : अंबाजी माता मंदिर कौन से पर्वत पर स्थित है?
6. जनसंख्या प्रतिशत के आधार पर किस देश में हिंदू धर्म के अनुयाई सबसे ज्यादा है?
जवाब : नेपाल देश में
7. श्रीमद्भागवत गीता में कितने अध्याय और श्लोक हैं?
जवाब : 18 अध्याय और 720 श्लोक हैं
8. वैदिक परंपरा के 6 दर्शन कौन-कौन से हैं?
जवाब : मीमांसा, न्याय, वैशेषिक, सांख्य, योग, वेदांत
9. हिंदू धर्म की पौराणिक कथाओं में किसे मिहिर कहा जाता है?
जवाब : सूर्य देव
10. किस दिन श्रीयंत्र का पूजन करने से लक्ष्मी जी प्रसन्न होती है?
जवाब : नवरात्रि, धनतेरस के दिन श्रीयंत्र का पूजन करने से देवी लक्ष्मी जी प्रसन्न होती है.
अंतिम शब्द
दोस्तों यहाँ पर हमने GK के 10 प्रश्न उत्तर सहित बताये, जिसमे हमने प्रत्येक्ष रूप से 10वें प्रश्न क्रं पर किस दिन श्रीयंत्र का पूजन करने से लक्ष्मी जी प्रसन्न होती है? इस प्रश्न का उत्तर बताया है.
हमें पूरी उम्मीद है कि यह लेख आपको अच्छा लगा होगा. ऐसी ही ज्ञानवर्धक जानकारी पाने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल को ज्वाइन अवश्य करे. मिलते है अगले लेख में, तब तक gkhindigyan.in के साथ जुड़े रहे.
इन्हें भी पढ़े
- नागिन झील (Nagin Jheel) कहाँ पर स्थित हैं?
- हजारों वर्षों से जीवित सात चिरंजीवी कौन-कौन हैं?
- वह कौन सी गुफा है जहाँ त्रिमूर्ति के मुखमण्डल की मूर्ति स्थित है?
- धन की देवी लक्ष्मी जी का वाहन क्या है?
Leave a Reply