किस जानवर की जीभ काले रंग की होती है?
Ajab-Gajab Quiz : दोस्तों यह युग प्रतिस्पर्धा का युग बन गया है, आज के समय में जीके का ज्ञान होना बहुत महत्वपूर्ण हो गया है. आज कल सरकारी नौकरियों के इंटरव्यू के समय कई ऐसे सवाल पूछे जाते हैं, जिनका जवाब देना आप सभी के लिए काफी मुश्किल हो जाता है, ऐसे में हम आपके लिए कुछ ऐसे सवाल लेकर आए हैं, जिन्हें जानकर आप हैरान हो जायेंगे.
अगर आप भी अपना GK मजबूत करना चाहते हैं तो इस साइट्स पर आपको GK के ऐसे कई महत्वपूर्ण सवाल-जवाब मिल जाएंगे जिससे आप अपने GK में काफी सुधार कर किसी भी प्रतियोगी परीक्षा या इंटरव्यू में सफलता प्राप्त कर सकते हैं.
तो चलिए अब आपको, किस जानवर की जीभ काले रंग की होती है? इस Ajab-Gajab सवाल का जवाब बताते है. (इस दिलचस्प सवाल का जवाब आपको प्रत्येक्ष रूप से प्रश्न क्रं.10 में मिलेगा)
जीके सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी
1. किसकी पुस्तक ‘गट्स ए अमाइट ब्लडबाथ:द अंशुमान गायकवाड नैरेटिव’ का विमोचन हुआ है?
उत्तर : आदित्य भूषण
2. हाल ही में कहाँ अरब लीग का ’32वां शिखर सम्मलेन’ आयोजित किया गया है?
उत्तर : जेद्दा
3. वर्ष 2024 में ‘क्वॉड लीडर्स समिट’ की मेजबानी कौन करेगा?
उत्तर : भारत
4. कर्तव्य पथ के ‘पॉकेट मैप’ का अनावरण हाल ही में किसके द्वारा किया गया है?
उत्तर : नरेंद्र मोदी
5. ‘सागर परिक्रमा’ का पांचवां चरण महाराष्ट्र के किस शहर में शुरू हुआ है?
उत्तर : रायगढ़
यह भी पढ़े : कौन सा जानवर है जो काला दूध देता है?
6. हाल ही में शैली सिंह ने ‘गोल्डन ग्रांड प्रिक्स 2023’ में कौनसा पदक जीता है?
उत्तर : कांस्य
7. प्रधानमंत्री मोदी को हाल ही में किस देश के ‘सर्वोच्च सम्मान’ से सम्मानित किया गया है?
उत्तर : फिजी
8. वह कौनसी पहाड़ी है जो रोज अपना रंग बदलती है?
उत्तर : आयर्स
9. वह फूल कौनसा है जिसका वजन 10 किलो तक होता है?
उत्तर : रेफ्लेसिया
10. किस जानवर की जीभ काले रंग की होती है?
उत्तर : जिराफ वह जानवर है जिसकी जीभ काले रंग की होती है.
अंतिम शब्द
दोस्तों यहाँ पर हमने GK के 10 प्रश्न उत्तर सहित बताये, जिसमे हमने प्रत्येक्ष रूप से 10वें प्रश्न क्रं पर किस जानवर की जीभ काले रंग की होती है? इस प्रश्न का उत्तर बताया है.
हमें पूरी उम्मीद है कि यह लेख आपको अच्छा लगा होगा. ऐसी ही ज्ञानवर्धक जानकारी पाने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल को ज्वाइन अवश्य करे. मिलते है अगले लेख में, तब तक gkhindigyan.in के साथ जुड़े रहे.
इन्हें भी पढ़े
- आखिर किस देश के गांव में बिना कपड़े रहती है महिलाएं
- हाल ही में कहाँ उड़ने वाली छिपकली की नई प्रजाति मिली है?
- आखिर भारत में ऐसी कौनसी जगह है जहाँ नाचने वाले हिरण पाए जाते है?
Leave a Reply