किस जीव का दूध पीने से दिमाग तेज होता है? इस सवाल का जवाब देने में 50% लोग फेल
Interesting GK Questions : दोस्तों यह एक जनरल एवं सामान्य ज्ञान प्रश्न है, जो अक्सर प्रतियोगी परीक्षाओं और IAS इंटरव्यू में पूछा जाता है। जिसका उत्तर हर कोई नहीं दे सकता है। अगर आप भी अपना GK मजबूत करना चाहते हैं तो इस साइट्स पर आपको GK के ऐसे कई सवाल-जवाब मिल जाएंगे जिससे आप अपने GK में काफी सुधार कर किसी भी प्रतियोगी परीक्षा और IAS इंटरव्यू में सफलता प्राप्त कर सकते हैं.
तो चलिए अब आपको, किस जीव का दूध पीने से दिमाग तेज होता है? इस अजब-गजब सवाल का जवाब बताते है. (इस दिलचस्प सवाल का जवाब आपको प्रत्येक्ष रूप से प्रश्न क्रं.10 में मिलेगा)
अटपटे सवाल चटपटे जवाब – बहुत ही मजेदार सवाल जवाब
1. कुतुबमीनार की सही ऊंचाई बताओ?
जवाब : उसके आधे की ठीक दुगना
2. अगर आपका डॉक्टर आपको इस हिदायत के साथ तीन गोलियां दे कि आपने उन्हें हर आधे घंटे बाद खाना था, तो गोलियां कितनी देर में ख़त्म होगी?
जवाब : एक घंटे में
3. मछुआरे जाल कैसे बनाते हैं?
जवाब : वो ढेर सरे छेद इकट्ठे करते हैं और उन्हें आपस में बांध देते हैं.
4. अगर तुम्हारे मामा की बहन तुम्हारी मौसी नहीं है, तो वह तुम्हारी क्या लगी?
जवाब : माँ
5. एकाएक बारिश होने लगे, तो हाथी क्या करता है?
जवाब : भींगता है, और क्या करता है?
यह भी पढ़े : कागज बनाने के लिए किस पेड़ का उपयोग किया जाता है?
6. ऐसी कौन सी चीज है, जो कि एक ही वक़्त में आप किसी को दे भी सकते हैं और अपने पास भी रख सकते हैं?
जवाब : जुबान
7. शेर के पिंजरे का दरवाजा खुला छोड़ देने से क्या हो सकता है?
जवाब : शेर चोरी हो सकता है.
8. बाल उगने वाला तेल गंजे सिर पर मलने से क्या होता है?
जवाब : उँगलियों पर बाल आते हैं.
9. अगर कोई पाकिस्तान पनडुब्बी को डुबोना हो तो क्या करना चाहिए?
जवाब : उसका दरवाजा खटखटा देना चाहिए.
10. किस जीव का दूध पीने से दिमाग तेज होता है?
जवाब : अगर आपको अपना दिमाग तेज करना है, तो आप रोज गाय का दूध पिए, क्योंकि गाय का दूध पीने से दिमाग काफी तेज होता है.
अंतिम शब्द
दोस्तों यहाँ पर हमने GK के 10 प्रश्न उत्तर सहित बताये, जिसमे हमने प्रत्येक्ष रूप से 10वें प्रश्न क्रं पर किस जीव का दूध पीने से दिमाग तेज होता है (Kis Jeev Ka Dudh Peene Se Dimag Tej Hota Hai), इस प्रश्न का उत्तर बताया है.
हमें पूरी उम्मीद है कि यह लेख आपको अच्छा लगा होगा. ऐसी ही ज्ञानवर्धक जानकारी पाने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल को ज्वाइन अवश्य करे. मिलते है अगले लेख में, तब तक gkhindigyan.in के साथ जुड़े रहे.
इन्हें भी पढ़े
- पैसे को दोगुना करने का सबसे आसान तरीका क्या है?
- कौन सी जगह है जहाँ पर आदमी गरीब हो या अमीर कटोरी लेकर खड़ा किया जाता है?
- वह क्या है जो हमेशा आपके सामने होता है लेकिन देखा नहीं जा सकता?
- तीन पैरों वाली तितली नहा धो के कढ़ाई से निकली, बताओ क्या है?
- ऐसा कौन सा बोर्ड है जिसमे सभी खेल कैरम लूडो चेस खेले जाते हैं
Leave a Reply