किस पेड़ को छूते ही आदमी आत्महत्या कर लेता हैं?
दोस्तों यह एक सामान्य ज्ञान प्रश्न है, जो अक्सर प्रतियोगी परीक्षाओं या IAS इंटरव्यू में पूछा जाता है. जिसका उत्तर देने में कई के पछिने छुट जाते है. अगर आप भी अपना GK मजबूत करना चाहते हैं तो इस साइट्स पर आपको GK के ऐसे कई महत्वपूर्ण सवाल-जवाब मिल जाएंगे जिससे आप अपने GK में काफी सुधार कर किसी भी प्रतियोगी परीक्षा में सफलता प्राप्त कर सकते हैं.
तो चलिए अब आपको, किस पेड़ को छूते ही आदमी आत्महत्या कर लेता हैं? इस अजब-गजब सवाल का जवाब बताते है. (इस दिलचस्प सवाल का जवाब आपको प्रत्येक्ष रूप से प्रश्न क्रं.10 में मिलेगा)
1. तम्बाकू का पौधा किनके द्वारा भारत लाया गया था?
जवाब : पुर्तगालियों द्वारा लाया गया था
2. बल्लभ भाई पटेल को सरदार की उपाधि किस आंदोलन के बाद प्रदान की थी?
जवाब : बारदोली सत्याग्रह के बाद प्रदान की थी.
3. ‘भारत का भूगोल’ नामक पुस्तक किसने लिखी?
जवाब : टॉलमी ने लिखी
4. सूर साम्राज्य का संस्थापक कौन था?
जवाब : शेरशाह सूरी ने
5. सुभाष चंद्र बोस का सर्वप्रथम नेताजी किसने कहा था?
जवाब : एडोल्फ हिटलर ने सुभाष चंद्र बोस का सर्वप्रथम नेताजी कहा था.
6. जय हिंद का नारा किसने दिया था?
जवाब : सुभाष चंद्र बोस
7. मराठा साम्राज्य का संस्थापक कौन था?
जवाब : शिवाजी महाराज
8. महात्मा गांधी को अधनंगा फकीर किसने कहा था?
जवाब : चर्चील ने महात्मा गांधी को अधनंगा फकीर कहा था.
9. बहमनी राज्य की स्थापना किसने की?
जवाब : हसनगंगू ने की थी
10. किस पेड़ को छूते ही आदमी आत्महत्या कर लेता हैं?
जवाब : जिम्पी का पेड़
अंतिम शब्द
दोस्तों यहाँ पर हमने GK के 10 प्रश्न उत्तर सहित बताये, जिसमे हमने प्रत्येक्ष रूप से 10वें प्रश्न क्रं पर किस पेड़ को छूते ही आदमी आत्महत्या कर लेता हैं? इस प्रश्न का उत्तर बताया है.
हमें पूरी उम्मीद है कि यह लेख आपको अच्छा लगा होगा. ऐसी ही ज्ञानवर्धक जानकारी पाने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल को ज्वाइन अवश्य करे. मिलते है अगले लेख में, तब तक gkhindigyan.in के साथ जुड़े रहे.
इन्हें भी पढ़े
- वह कौनसी पवित्र जलधारा है जो पापियों के पाप हरती है?
- किसके काल में सबसे पहले दिल्ली राजधानी बनी?
- गीता में कुल कितने अध्याय और श्लोक है?
- कुतुबमीनार का निर्माण किसने आरंभ किया?
Leave a Reply