Kiss Day Din Kaise Manaya Jata Hai – When And How Kiss Day is Celebrated – इस साल 13 फरवरी को किस डे मनाया जाएगा. लवर्स के लिए यह लव वीक खास दिन होता है. और यह वैलेंटाइन वीक का आखिरी दिन भी है. इस किस डे पर खासतौर पर अपने चाहने वालों को बॉयफ्रेंड या गर्लफ्रेंड किस करते. इसलिए प्रेमियों के लिए यह दिन खास और महत्वपूर्ण होता है.
किस डे (Kiss Day) सभी प्रेमियों के लिए एक रोमांटिक दिन होता है. इसलिए हर प्रेमी या प्रेमिका हर साल इस दिन का बड़े बेसब्री से इंतजार करते हैं.
वैसे देखा जाये तो किस अपने भाई-बहन, माता-पिता सहित अपने जीवन में विशेष स्थान रखने वाले किसी भी व्यक्ति को कर सकते है. लेकिन किस डे (Kiss Day) वेलेंटाइन वीक (Valentine’s Week) में पड़ता है, इसलिए ऐसे में दो प्रेमियों के लिए किस डे की अहमियत दूसरे लोगों से कई गुन्हा अधिक होती है.
अगर इस दिन दो प्रेमी किस करते हैं तो एक अलग ही अहसास होता है. क्यूंकि जिस व्यक्ति से हम प्यार करते हैं उसे अपने प्यार का एहसास कराने के लिए किस किया जाता है, तो चलिए हम आपको आगे बताते कि Kiss Day Din Kaise Manaya Jata Hai साथ ही कब और कैसे किस डे मनाया जाता है.
किस डे कब मनाया जाता है 2023 (When is Kiss Day Celebrated 2023 in Hindi)
किस डे (Kiss Day) कब मनाया जाता है, तो आपकी जानकारी के लिए बता दे कि किस डे यह दिन वैलेंटाइन वीक का सातवां दिन होता है. और हर साल यह किस डे 13 फरवरी को मनाया जाता है. और इस साल 2023 में 13 February को किस डे मनाया जाएगा. क्योंकि इसकी शुरुआत 7 फरवरी रोज डे से होती है और इसका आखिरी दिन 14 फरवरी वैलेंटाइन्स डे का होता है. इसमें Rose Day, Hug Day, Chocolate Day और अन्य खास दिन आते हैं जिनमें से एक दिन Kiss Day का होता है.
क्या होता है किसिंग डे दिन (What is Kissing Day)
किसिंग डे (Kissing Day) हर बॉयफ्रेंड या गर्लफ्रेंड के लिए एक अहम दिन होता है. क्योंकि इस दिन प्रेमी या प्रेमिका एक दूसरे को किस करते हैं. और अपने प्यार के रिश्ते को आगे बढ़ाते है. इस दिन प्रेमी अपनी प्रेमिका को अपने प्यार का विश्वास दिलाने के लिए किस करते हैं. यानी प्यार का इजहार करने का यह एक खास तरीका होता है. क्योंकि इस दिन प्यार करने वाले एक-दूसरे को बड़े प्यार से किस करते हैं और एक-दूसरे के प्रति अपने अटूट प्यार का इजहार करते हैं. माना गया है कि इस दिन किस करने से आपका प्यार आपकी प्रेमिका के लिए पहले से अधिक बढ़ जाता है.
किस डे दिन कैसे मनाया जाता है (How Kiss Day is Celebrated)
चुबंन डे (Kiss Day) पर सभी चाहने वालों या प्रेमी या प्रेमिका के लिए एक अनजान जगह की जरूरत होती है. क्योंकि कई प्रेमी दुनिया के सामने किस करने से डरते हैं तो कुछ प्रेमी सबके सामने किस करने से कतराते हैं. इसलिए ज्यादातर प्रेमी अजनबी जगहों पर जाना पसंद करते हैं. लेकिन ऐसी जगह हर किसी को नहीं मिल पाती है. इसलिए हम आपको बताने जा रहे हैं कि Kiss Day Din Kaise Manaya Jata Hai.
1. Long Drive पर जाएं
अगर आप किस डे (Kiss Day) को खास बनाना चाहते हैं तो लॉन्ग ड्राइव पर जाएं और अपने पार्टनर की पसंद की ड्रेस पहनें और ड्राइव के दौरान जहां कहीं भी सुनसान और खूबसूरत जगह मिले वहां रुक जाएं. और अपने घुटने पर बैठकर अपनी प्रेमिका को लाल गुलाब दें और उसका हाथ चूमें, फिर खड़े होकर अपनी प्रेमिका को चूमें. ऐसा करने से आपकी गर्लफ्रेंड बहुत खुश होगी. और आपको पहले से भी ज्यादा प्यार करने लगेगी.
2. किस डे के लिए सबसे अच्छी जगह है पार्क (The Best Place for Kiss Day is the Park)
आज के समय में हर शहर में कई बेहतरीन-बेस्ट पार्क हैं. जहां सिर्फ कपल ही जाते हैं. अगर आप भी किस डे (Kiss Day) को सबसे अच्छा दिन बनाना चाहते हैं तो आपको अपने पार्टनर के साथ पार्क जाना चाहिए और ऐसी जगह का चुनाव करना चाहिए जहां आपको किस करने में किसी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े. जहां आप आराम से किस कर सकते हैं. लेकिन ध्यान रहे कि आप ज्यादा देर तक किस करें.
3. अच्छे रेस्टोरेंट में जाएँ (Go to a Nice Restaurant)
किस डे (Kiss Day) को खास बनाने के लिए आप किसी अच्छे रेस्टोरेंट में जा सकते हैं. क्योंकि किस डे के दिन हर जगह बहुत भीड़ होती है. इसलिए अगर आप किसी अच्छे रेस्टोरेंट में जाने का प्लान कर रहे हैं तो एक अच्छी लोकेशन वाली टेबल बुक कर लें. ताकि आप अपने पार्टनर के साथ अच्छा समय बिता सकें. रेस्टोरेंट में जाने के बाद अपने पार्टनर की पसंद का खाना ऑर्डर करें. अगर आप अपने पार्टनर को कुछ गिफ्ट करना चाहते हैं तो गुलाब या चॉकलेट या फिर अंगूठी भेंट कर सकते हैं. जिससे आपका पार्टनर काफी इंप्रेस होगी.
4. किस डे पर अपने पार्टनर के साथ केक काटें (Cut Cake with your Partner on Kiss Day)
इस दौर में किसी खास दिन पर केक काटना एक फैशन बन गया है. अगर आप भी अपने पार्टनर के साथ केक काटकर इस दिन को सेलिब्रेट करना चाहते हैं तो कर सकते हैं. जिसके लिए आप अपने पार्टनर की पसंद का केक ऑर्डर करें. और दोनों को एक साथ केक काट कर एक दूसरे को खिलाएं और उसके बाद एक प्यारा सा लॉन्ग किस करें.
5. चुंबन के दिन पर अपने पार्टनर को प्यारा सा तोहफा दें
किस डे (Kiss Day) पर आप अपने पार्टनर को कोई प्यारा सा तोहफा यानि दिल के आकार का कुशन गिफ्ट कर सकते हैं, जिस पर लव लाइन लिखी हो. इसके अलावा बाजार में गिफ्ट करने के लिए कई आइटम होते हैं, जैसे टेडी, हार्ट हैंडल मग, रंग-बिरंगे फूलों का उपहार, फोटो फ्रेम, चॉकलेट, अंगूठी, पर्स आदि जो किस डे के खास दिन आप अपने पार्टनर को गिफ्ट दे सकते हैं. और किस कर इस दिन को स्पेशल बना सकते है.
किस करने के फायदे (Benefits of Kissing)
Kiss करना हमारी सेहत के लिए काफी फायदेमंद साबित होता है. कहा जाता है कि 10 सेकेंड में 80 मिलियन बैक्टीरिया ट्रांसफर हो जाते हैं जो हमारे शरीर के लिए जरूरी है. साथ ही यह हमारे शरीर को बीमारियों से लड़ने की ताकत भी देता है. तो आइए जानते हैं किस करने के क्या फायदे होते हैं.
किसिंग हार्मोन को बढ़ाता है (Kissing Increases Hormone)
किस स्नेह और बंधन की भावनाओं को प्रोत्साहित करके मस्तिष्क के आनंद केंद्र को प्रज्वलित करता है. जिससे ये हार्मोन रिलीज हो सकते हैं. और यह आपके तनाव हार्मोन कोर्टिसोल के स्तर को भी कम करता है. क्योंकि इसमें ऑक्सीटोसिन, डोपामाइन, और सेरोटोनिन के रूप में रिलीज रसायन होता हैं.
Kissing तनाव दूर करता है
Kissing तनाव दूर करने में काफी लाभदायक है. क्योंकि किसिंग से ऑक्सीटोसिन का स्तर बढ़ता है. जिससे शांति और आरामदायक फिल होता है.
किस कामेच्छा को बढ़ाता है
रोमांटिक किसिंग को अक्सर कामोत्तेजना के लिए फायदेमंद माना जाता है. ऐसा कहा जाता है कि लार में टेस्टोस्टेरोन भी होता है, एक यौन हार्मोन जो कामोत्तेजना में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है.
एलर्जी प्रतिक्रिया कम कर देता है
किसिंग पित्ती और पराग कीटाणुओं से जुड़ी अन्य एलर्जी प्रतिक्रियाओं से काफी राहत प्रदान कर सकता है. साथ ही तनाव को एलर्जी को और खराब करने के लिए भी जाना जाता है, इसलिए तनाव पर चुंबन के प्रभाव से एलर्जी की प्रतिक्रिया को कम करने में मदद मिल सकती है.
Conclusion
दोस्तों इस लेख में Kiss Day Din Kaise Manaya Jata Hai 2023 – किस डे दिन कब और कैसे मनाया जाता है? इस जुड़ी कुछ विशेष जानकारी पेश की है. जो इस प्रकार है –
- किस डे कब मनाया जाता है
- क्या होता है इस दिन
- किस डे दिन कैसे मनाया जाता है
- 1. Long Drive पर जाएं
- 2. किस डे के लिए सबसे अच्छी जगह है पार्क
- 3. अच्छे रेस्टोरेंट में जाएँ
- 4. किस डे पर अपने पार्टनर के साथ केक काटें
- 5. चुंबन के दिन पर अपने पार्टनर को प्यारा सा तोहफा दें
- किस करने के फायदे
- 1. किसिंग हार्मोन को बढ़ाता है
- 2. Kissing तनाव दूर करता है
- 3. किस कामेच्छा को बढ़ाता है
- 4. एलर्जी प्रतिक्रिया कम कर देता है
दोस्तों इस लेख में मैंने Kiss Day Din Kaise Manaya Jata Hai 2023 – किस डे दिन कब और कैसे मनाया जाता है? इससे जुड़ी विशेष जानकारी आपके सामने प्रस्तुत की है. मुझे उम्मीद है की आपको यह जानकारी पसंद आई होगी.
अगर आपको यह जानकारी Kiss Day Din Kaise Manaya Jata Hai इसके लिए उपयोगी साबित हो सकती है, तो इस लेख को अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करे. धन्यवाद.
यह भी पढ़े
- प्रॉमिस डे कोट्स
- वेलेंटाइन डे पर शायरी 2023
- होली पर शायरी 2022 in Hindi
- महाशिवरात्रि कैसे मनाये 2022 में
- 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस पर नारे
- Hug Day कैसे मनाया जाता है
Leave a Reply