Interesting Intelligence GK Questions : दोस्तों यह एक जनरल एवं सामान्य ज्ञान प्रश्न है, जो अक्सर प्रतियोगी परीक्षाओं और IAS इंटरव्यू में पूछा जाता है। जिसका उत्तर हर कोई नहीं दे सकता है।
अगर आप भी अपना GK मजबूत करना चाहते हैं तो इस साइट्स पर आपको GK के ऐसे कई सवाल-जवाब मिल जाएंगे जिससे आप अपने GK में काफी सुधार कर किसी भी प्रतियोगी परीक्षा और IAS इंटरव्यू में सफलता प्राप्त कर सकते हैं।
तो चलिए अब आपको, वो कौन सा पक्षी है, जो दूध से पानी को अलग कर सकता है? इस सवाल का जवाब बताते है. (इस दिलचस्प सवाल का जवाब आपको प्रत्येक्ष रूप से प्रश्न क्रं.10 में मिलेगा)
Trending Quiz: वो कौन-सा पक्षी है, जो दूध से पानी को अलग कर सकता है?
आज के इस सवाल का जवाब सबसे नीचे दिया गया है –
Interesting Quiz: Overview
- Name of post :- GK Quiz: आखिर वो कौन-सा पक्षी है, जो दूध से पानी को अलग कर सकता है?
- Location :- India
1. दुनिया में कहां सबसे सस्ता सोना मिलता है?
जवाब : दुनिया में हांगकांग वो एकमात्र ऐसी जगह है, जहां सबसे सस्ता सोना मिलता है.
2. सबसे जहरीली मछली कौन सी होती है?
जवाब : विश्व में पाई जाने वाली सबसे जहरीली मछली स्टोनफिश होती है.
3. किस देश में जेल से भागना अपराध नहीं माना जाता है?
जवाब : यूरोप में स्थित जर्मनी वो एकमात्र ऐसा देश है, जहां जेल से भागने वाले अपराधी को सजा नहीं दी जाती है, क्योंकि वहां जेल से भागना अपराध नहीं माना जाता है.
4. सबसे सस्ता पेट्रोल किस देश में मिलता है?
जवाब : वेनेजुएला ही वो देश है, जहां सबसे सस्ता पेट्रोल मिलता है.
5. दुनिया में परीक्षाओं का शुरुआत करने वाला सबसे पहला देश कौन सा है?
जवाब : दुनिया में सबसे पहले परीक्षा लेने की शुरुआत चीन (China) में हुई थी.
यह भी पढ़े : आखिर वो कौन सा जानवर है, जिसके पास 9 दिमाग होते हैं?
6. दुनिया का सबसे महंगा फल कौन सा है, जिसके एक पीस की कीमत 15 लाख रुपये है?
जवाब : दुनिया का सबसे महंगा फल बीजिन हाइम स्ट्रॉबेरी (Bijin Hime Strawberry) है, इसके एक पीस की कीमत तकरीबन 3.28 लाख रुपये है.
7. मछली नाक के बजाय किसकी सहायता से सांस लेती है?
जवाब : मछलियां सांस लेने के लिए अपनी गिल्स (Gills) का इस्तेमाल करती हैं.
8. सिनेमा का उद्योग भारत के किस शहर में है?
जवाब : सिनेमा का उद्योग मुंबई में सबसे ज्यादा होता है. भारत सिनेमा इंडस्ट्री Bollywood भी वहीं बसी हुई है.
9. किस फल को पकने में करीब 2 साल का समय लगता है?
जवाब : अनानास (Pineapple) को पकने में करीब 2 साल का समय लग जाता है.
10. बताएं आखिर वो कौन-सा पक्षी है, जो दूध से पानी को अलग कर सकता है?
जवाब : दरअसल, हंस के पास ऐसी क्षमता है, जिससे वह दूध में मिले पानी को अलग कर सकता है.
अंतिम शब्द
दोस्तों यहाँ पर हमने GK के 10 प्रश्न उत्तर सहित बताये, जिसमे हमने प्रत्येक्ष रूप से 10वें प्रश्न क्रं पर आखिर वो कौन-सा पक्षी है, जो दूध से पानी को अलग कर सकता है? (Aakhir Wo Konsa Pakshi Hai Jo Dudh Se Pani Ko Alag Kar Sakta Hai) इस प्रश्न का उत्तर बताया है.
हमें पूरी उम्मीद है कि यह लेख आपको अच्छा लगा होगा. ऐसी ही ज्ञानवर्धक जानकारी पाने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल को ज्वाइन अवश्य करे. मिलते है अगले लेख में, तब तक gkhindigyan.in के साथ जुड़े रहे.
इन्हें भी पढ़े
- रोजाना दूध रोटी खाने से हमारे शरीर में क्या तेजी से बढ़ता है?
- दुनिया के किस देश में नीले रंग के केले पाए जाते हैं?
- दुनिया का सबसे बड़ा 250 साल से भी पुराना बरगद का पेंड़ कहाँ है?
- वह कौनसा देश है, जहां पर पेड़ों का कोई नामोनिशान नही है?
Leave a Reply