हवा में उड़ने वाला लंकापति रावण के पास कौन सा वाहन था? जानिए नाम
Interesting GK Questions : दोस्तों यह एक जनरल एवं सामान्य ज्ञान प्रश्न है, जो अक्सर प्रतियोगी परीक्षाओं और IAS इंटरव्यू में पूछा जाता है। जिसका उत्तर हर कोई नहीं दे सकता है। अगर आप भी अपना GK मजबूत करना चाहते हैं तो इस साइट्स पर आपको GK के ऐसे कई सवाल-जवाब मिल जाएंगे जिससे आप अपने GK में काफी सुधार कर किसी भी प्रतियोगी परीक्षा और IAS इंटरव्यू में सफलता प्राप्त कर सकते हैं। तो चलिए अब आपको, हवा में उड़ने वाला लंकापति रावण के पास कौन सा वाहन था? इस अजब-गजब सवाल का जवाब बताते है. (इस दिलचस्प सवाल का जवाब आपको प्रत्येक्ष रूप से प्रश्न क्रं.10 में मिलेगा)
परीक्षा में पूछे जाने वाले जीके महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर
1. विश्व का सबसे बड़ा मंदिर कौनसा है?
जवाब : अंगकोर वाट
2. दुनिया की सबसे लंबी रेलवे पटरी कौनसी है?
जवाब : ट्रांस-साइबेरियन रेलवे पटरी
3. भारत का सबसे बड़ा पुल कौनसा है?
जवाब : भक्रीड़ा जंक्शन पुल
4. सबसे अधिक जल धारण क्षमता किसमें होती है?
जवाब : चिकनी मिट्टी में
5. मीनाक्षी मन्दिर कहाँ पर स्थित है?
जवाब : मदुराई में
यह भी पढ़े : किस दिन श्रीयंत्र का पूजन करने से लक्ष्मी जी प्रसन्न होती है?
6. नेपाल की कुल संख्या में कितने प्रतिशत हिंदू धर्मी है?
जवाब : 86.5%
7. हिंदू धर्म शास्त्र के चार वेद कौन-कौन से हैं?
जवाब : ऋग्वेद, सामवेद,अर्थर्ववेद, यजुर्वेद
8. वह कौन-सी सबसे बड़ी धारा है जिसे उसके काले पानी के कारण ‘काली धारा’ भी कहा जाता है?
जवाब : कुरोशिया धारा
9. विश्व का सबसे बड़ा नदी द्वीप ‘माजुली’ असम के किस जिले में स्थित है?
जवाब : पाताल पूरी में स्थित है.
10. हवा में उड़ने वाला लंकापति रावण के पास कौन सा वाहन था?
जवाब : पुष्पाक विमान लंकापति रावण के पास था.
अंतिम शब्द
दोस्तों यहाँ पर हमने GK के 10 प्रश्न उत्तर सहित बताये, जिसमे हमने प्रत्येक्ष रूप से 10वें प्रश्न क्रं पर हवा में उड़ने वाला लंकापति रावण के पास कौन सा वाहन था? इस प्रश्न का उत्तर बताया है. हमें पूरी उम्मीद है कि यह लेख आपको अच्छा लगा होगा. ऐसी ही ज्ञानवर्धक जानकारी पाने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल को ज्वाइन अवश्य करे. मिलते है अगले लेख में, तब तक gkhindigyan.in के साथ जुड़े रहे.
इन्हें भी पढ़े
- नागिन झील (Nagin Jheel) कहाँ पर स्थित हैं?
- हजारों वर्षों से जीवित सात चिरंजीवी कौन-कौन हैं?
- वह कौन सी गुफा है जहाँ त्रिमूर्ति के मुखमण्डल की मूर्ति स्थित है?
- धन की देवी लक्ष्मी जी का वाहन क्या है?
- अंबाजी माता मंदिर कौन से पर्वत पर स्थित है?
Leave a Reply