LDC Clerk Kaise Bane | Lower Division Clerk Banne Ke Liye Kya Kare – दोस्तों, अधिकांश छात्रों का सपना होता है कि वह अच्छी शिक्षा लेकर एक अच्छी काबिल सरकारी नौकरी प्राप्त करे. ताकि वह आगे चलकर भविष्य में एक अच्छा और सफल जीवन व्यतित कर सके.
जिसमें अधिकतर छात्र LDC यानी लोअर डिवीजन क्लर्क (Lower Division Clerk) बनने की ख्वाहिश रखते हैं. और अपना करियर बनाना चाहते हैं. इसलिए आज इस लेख में हम आपको LDC Clerk Kaise Bane इससे जुड़ी जानकारी देने जा रहे हैं.
जैसा कि आप इस लेख में जानेंगे कि एलडीसी क्लर्क क्या है? एलडीसी क्लर्क (LDC Clerk) कैसे बनें? इसके लिए क्या योग्यता और आयु सीमा होनी चाहिए? इसका फुल फॉर्म तथा इसकी चयन प्रक्रिया क्या है. इससे संबंधित जानकारी से परिचित होने वाले है.
अगर आप भी एलडीसी क्लर्क (LDC Clerk) बनने की सोच रहे हैं या एलडीसी क्लर्क बनकर करियर बनाना चाहते हैं, तो यह लेख केवल आपके लिए ही प्रस्तुत किया जा रहा है, तो इस लेख को अंत तक पढ़ें –
LDC Clerk Full Form
- LDC Full Form in English – Lower Division Clerk
- LDC फुल फॉर्म in Hindi – अवर श्रेणी लिपिक
- L – Lower
- D – Division
- C – Clerk
- एल – निचला
- डी – डिवीजन
- सी – क्लर्क
एलडीसी क्लर्क क्या है (What is LDC Clerk Details in Hindi)
अगर हम एलडीसी क्लर्क की बात करें, तो एलडीसी क्लर्क को अंग्रेजी में लोअर डिवीजन क्लर्क “Lower Division Clerk” कहा जाता है तथा हिंदी में इसे “अवर श्रेणी लिपिक” कहा जाता है.
एलडीसी क्लर्क (LDC Clerk) एक सरकारी संगठन है और इस क्षेत्र में नौकरियां तथा पोस्टिंग के कई अवसर उपलब्ध हैं. जिसमें शैक्षणिक संस्थानों, बैंकों, मंत्रालयों, पुलिस विभागों, केवीएस क्षेत्रों आदि में अलग-अलग पोस्टिंग के लिए छात्रों की भर्ती की जाती है.
जिसमें छात्रों को विभिन्न प्रकार के कार्य सौंपे जाते हैं, जैसे कंप्यूटर टाइपिंग, पोस्टर पंजीकरण, डाटा एंट्री रिकॉर्ड, फाइल मेंटेनेंस, फाइल मोमेंट सेक्शन, डायरी तथा और भी कई अन्य कार्य लोअर डिवीजन क्लर्क को दिए जाते हैं. इसलिए, सरकारी संगठन (government organization) के तहत विभिन्न पदों के लिए क्लर्कों की भर्ती करती है.
तो आइए आगे जानते हैं कि एलडीसी यानी अवर श्रेणी लिपिक (Lower Division Clerk) बनने के लिए क्या योग्यता (Qualification) होनी चाहिए.
Lower Division Clerk बनने के लिए योग्यता (Eligibility)
- एलडीसी क्लर्क के लिए कैंडिडेट को किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान या स्कूल से अच्छे अंकों के साथ 12वीं कक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए.
- उम्मीदवार के पास कंप्यूटर की अच्छी जानकारी के साथ कंप्यूटर डिप्लोमा होना बहुत जरूरी है.
- कैंडिडेट की कंप्यूटर टाइपिंग अंग्रेजी तथा हिंदी परफेक्ट के साथ टाइपिंग स्पीड काफी अच्छी होनी चाहिए.
एलडीसी क्लर्क के लिए आयु सीमा (Age Limit for LDC)
- एलडीसी के लिए उम्मीदवार की उम्र 18 साल से 27 साल के बीच होनी चाहिए.
- उसी तरह, अनुसूचित जाति के उम्मीदवारों तथा जनजाति के उम्मीदवारों के लिए आयु सीमा में 5 वर्ष की छूट है.
- OBC Category 3 साल छूट
- शारीरिक विकलांगता के लिए 10 साल की छूट
- एससी एसटी शारीरिक विकलांग उम्मीदवारों के लिए 15 वर्ष की छूट
एलडीसी क्लर्क कैसे बने (LDC Clerk Kaise Bane in Hindi)
अगर आप एलडीसी क्लर्क (LDC Clerk) बनना चाहते हैं, तो आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस विभाग में एलडीसी क्लर्क के रूप में दो तरह की भर्तीया कि जाती है,
जिसमें केंद्र और राज्य सरकार के विभाग, कर्मचारी चयन आयोग तथा राज्य लोक सेवा आयोग के तहत भर्ती परीक्षा आयोजित की जाती है.
जिसके लिए छात्रों को क्लर्क बनने के लिए कंप्यूटर का अच्छा खासा ज्ञान होना बहुत ही जरुरी है. साथ ही अंग्रेजी तथा हिंदी टाइपिंग कंप्यूटर का भी अच्छा ज्ञान होना चाहिए.
क्योंकि एलडीसी क्लर्क बनने के लिए कंप्यूटर आधारित लिखित परीक्षा और टाइपिंग टेस्ट से गुजरना पड़ता है. जिसके लिए आपके कंप्यूटर की टाइपिंग स्पीड बहुत अच्छी होनी चाहिए.
क्योंकि इस विभाग में समय-समय पर सरकार के माध्यम से राज्य तथा केंद्र के तहत क्लर्क के पदों के लिए विज्ञापन जारी किए जाते हैं. और आप इस विज्ञापन के अनुसार एलडीसी क्लर्क के लिए आवेदन कर सकते हैं.
LDC सिलेबस
- जनरल इंटेलिजेंस (General Intelligence)
- न्यूमेरिकल एबिलिटी (Numerical Ability)
- जनरल अवेयरनेस (General Awareness)
- इंग्लिश (English)
एलडीसी क्लर्क बनने के लिए चयन प्रक्रिया (Selection Process to Become LDC Clerk)
एलडीसी क्लर्क बनने के लिए उम्मीदवार को दो चरणों से गुजरना होता है. पहली लिखित परीक्षा तथा दूसरी टाइपिंग टेस्ट क्योंकि एलडीसी क्लर्क बनने के लिए इन दोनों परीक्षाओं को पास करना अनिवार्य है. तो आइए जानते हैं इन दोनों परीक्षाओं के बारे में विस्तार से.
LDC लिखित परीक्षा
एलडीसी क्लर्क (LDC Clerk) बनने के लिए उम्मीदवार को पहले चरण की लिखित परीक्षा से गुजरना पड़ता है. जिसमें उम्मीदवार से जनरल इंटेलिजेंस, न्यूमेरिकल एबिलिटी, जनरल अवेयरनेस, इंग्लिश आदि विषयों पर आधारित वस्तुनिष्ठ प्रकार के प्रश्न पूछे जाते हैं. यदि उम्मीदवार इस लिखित परीक्षा को अच्छे अंकों के साथ पास करता है, तो उसे आगे टाइपिंग टेस्ट के लिए बुलाया जाता है.
LDC टाइपिंग टेस्ट (LDC Typing Test)
जैसे ही आप एलडीसी लिखित परीक्षा पास करते हैं, आपको एलडीसी टाइपिंग टेस्ट के लिए बुलाया जाता है. जिसमें उम्मीदवार की अंग्रेजी टाइपिंग स्पीड 35 शब्द प्रति मिनट तथा हिंदी टाइपिंग स्पीड 30 शब्द प्रति मिनट होनी चाहिए. यदि जो उम्मीदवार इस टाइपिंग टेस्ट को क्लियर करता है. वही उम्मीदवार एलडीसी क्लर्क के लिए चुना जाता है.
Lower Division Clerk परीक्षा की तैयारी कैसे करे (How to Prepare for LDC Exam)
- LDC Exam की तैयारी के लिए सबसे पहले आपको यह जानना होगा कि इस परीक्षा में कौन से विषय तथा सिलेबस शामिल हैं. उसके अनुसार एलडीसी परीक्षा की तैयारी करें.
- आपको पढ़ाई के लिए एक निर्धारित समय बनाना चाहिए और उसी के अनुसार एलडीसी परीक्षा की तैयारी करनी चाहिए.
- एलडीसी परीक्षा की तैयारी के लिए सही किताबें और सही कोचिंग चुनें
- एलडीसी परीक्षा की तैयारी के लिए आपको अंग्रेजी तथा हिंदी टाइपिंग का अच्छा ज्ञान होने के साथ-साथ कंप्यूटर का भी अच्छा ज्ञान होना चाहिए.
- LDC Exam की तैयारी के लिए आपको प्रतिदिन समाचार पत्र या इंटरनेट के माध्यम से करेंट अफेयर्स से संबंधित जानकारी प्राप्त करते रहना चाहिए. ताकि एलडीसी परीक्षा में यह आपके लिए मददगार हो सके.
- यदि आप सही योजना बनाकर सही तरीके से एलडीसी परीक्षा की तैयारी करते हैं, तो निश्चित रूप से आप इस परीक्षा में सफल हो सकते हैं.
एलडीसी क्लर्क का वेतन (Salary of LDC Clerk)
एलडीसी क्लर्क का वेतन उनके विभाग तथा उनके विभिन्न कार्यों के अनुसार भिन्न-भिन्न होता है. क्योंकि उन्हें राज्य तथा केंद्र के अनुसार सैलरी पैकेज मिलता है. फिर भी एलडीसी क्लर्क का शुरुआती वेतन 5200 से 20200 प्रति माह है. इसके साथ ही उन्हें ग्रेड पे 1900 और महंगाई भत्ता, हाउस रेंट, अलाउंस, ट्रांसपोर्ट अलाउंस आदि जैसी सुविधाएं भी उपलब्ध हैं.
Lower Division Clerk से जुड़े प्रश्न उत्तर (LDC Clerk FAQs)
Question – LDC का फुल फॉर्म क्या है इन इंग्लिश?
Answer – एलडीसी का फुल फॉर्म इन इंग्लिश “Lower Division Clerk” होता है.
Question – एलडीसी क्लर्क के लिए योग्यता क्या होनी चाहिए?
Answer – कैंडिडेट को किसी भी मान्यता बोर्ड से अच्छे अंकों के साथ 12वीं कक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए. उसके बाद कंप्यूटर डिप्लोमा होना बहुत जरूरी है. साथ ही कंप्यूटर टाइपिंग में अंग्रेजी तथा हिंदी परफेक्ट होनि चाहिए और टाइपिंग स्पीड काफी अच्छी होनी चाहिए.
Question – लोअर डिवीजन क्लर्क के कार्य क्या होते है?
Answer – लोअर डिवीजन क्लर्क को विभिन्न प्रकार के कार्य सौंपे जाते हैं, जैसे कंप्यूटर टाइपिंग, पोस्टर पंजीकरण, डाटा एंट्री रिकॉर्ड, फाइल मेंटेनेंस, फाइल मोमेंट सेक्शन, डायरी तथा और भी कई अन्य कार्य लोअर डिवीजन क्लर्क सौंपे जाते हैं.
Question – LDC /लोअर डिवीजन क्लर्क के लिए आयु सीमा क्या होनी चाहिए?
Answer – एलडीसी के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम उम्र 18 साल से 27 साल के बीच होनी चाहिए. और इसमें आरक्षित वर्ग में आने वाले उम्मीदवारों की नियमानुसार आयु में छूट दी गई है.
Question – LDC क्लर्क की भर्ती किन-किन जगहों के लिए होती है?
Answer – एलडीसी क्लर्क एक सरकारी संगठन है इसलिए इस क्षेत्र में नौकरी और पोस्टिंग के कई अवसर उपलब्ध हैं. जिसमें शैक्षणिक संस्थानों, बैंकों, मंत्रालयों, पुलिस विभागों, केवीएस क्षेत्रों आदि में अलग-अलग पोस्टिंग के लिए छात्रों की भर्ती की जाती है.
Question – एलडीसी क्लर्क बनने के लिए किस परीक्षा से गुजरना पड़ता है?
Answer – उम्मीदवार को एलडीसी क्लर्क बनने के लिए कंप्यूटर आधारित लिखित परीक्षा और टाइपिंग टेस्ट से गुजरना पड़ता है. जिसके लिए कंप्यूटर की टाइपिंग स्पीड अच्छी होनी चाहिए.
Question – LDC लिखित परीक्षा में किन विषयों पर प्रश्न पूछे जाते हैं?
Answer – उम्मीदवार को एलडीसी लिखित परीक्षा में जनरल इंटेलिजेंस, न्यूमेरिकल एबिलिटी, जनरल अवेयरनेस, इंग्लिश आदि विषयों पर आधारित वस्तुनिष्ठ प्रकार के प्रश्न पूछे जाते हैं.
Question – एलडीसी टाइपिंग टेस्ट में अंग्रेजी और हिंदी की गति क्या है?
Answer – LDC Typing Test में अंग्रेजी टाइपिंग स्पीड 35 शब्द प्रति मिनट तथा हिंदी टाइपिंग स्पीड 30 शब्द प्रति मिनट है.
Question – एलडीसी /Lower Division Clerk का वेतन कितना होता है?
Answer – एलडीसी क्लर्क का शुरुआती वेतन 5200 से 20200 प्रति माह होता है. इसके साथ ही उन्हें ग्रेड पे 1900 और महंगाई भत्ता, हाउस रेंट, अलाउंस, ट्रांसपोर्ट अलाउंस आदि जैसी सुविधाएं भी उपलब्ध हैं.
Question – एलडीसी का हिंदी फुल फॉर्म क्या है?
Answer – एलडीसी का हिंदी फुल फॉर्म “अवर श्रेणी लिपिक” है.
निष्कर्ष
दोस्तों, इस लेख में LDC Clerk Kaise Bane | Lower Division Clerk Banne Ke Liye Kya Kare इससे जुड़ी जानकारी बताई है. जो इस प्रकार है –
- LDC Clerk Full Form
- एलडीसी क्लर्क क्या है?
- एलडीसी क्लर्क बनने के लिए योग्यता
- Age Limit for LDC
- एलडीसी क्लर्क कैसे बने/
- LDC सिलेबस
- एलडीसी क्लर्क बनने के लिए चयन प्रक्रिया
- Lower Division Clerk परीक्षा की तैयारी कैसे करे?
- एलडीसी क्लर्क का वेतन
- Lower Division Clerk से जुड़े प्रश्न उत्तर (LDC Clerk FAQs)
दोस्तों, इस लेख में मैंने LDC Clerk Kaise Bane | Lower Division Clerk Banne Ke Liye Kya Kare इससे संबंधित जानकारियों से रूबरू कराया है. मुझे उम्मीद है कि आपको यह जानकारी पसंद आई होगी.
अगर आपको यह जानकारी एलडीसी क्लर्क कैसे बने? इसके बारे में जानने के लिए यह लेख उपयोगी साबित होता है, तो इस लेख को अपने दोस्तों तथा अन्य लोगों के साथ जितना हो सके अधिक से अधिक शेयर करें. धन्यवाद.
यह भी पढ़े
- बैंक मैनेजर कैसे बने
- CBI क्या है. CBI ऑफिसर कैसे बने
- स्टेनोग्राफर कैसे बने
- पुलिस इंस्पेक्टर कैसे बने
- वेब डेवलपर कैसे बने
- पत्रकार कैसे बने
- ग्राम विकास अधिकारी कैसे बने
- सीआईडी ऑफिसर कैसे बने
- सिविल इंजीनियर कैसे बने
- कलेक्टर कैसे बने
- पटवारी कैसे बने
- आरटीओ ऑफिसर कैसे बने
- बीडीओ ऑफिसर कैसे बने
- बैंक कैशियर कैसे बने
- रेलवे इंजीनियर कैसे बने
- लाइनमैन कैसे बने
- आईएएस अधिकारी कैसे बने
- बिजनेसमैन कैसे बने
Leave a Reply