LEET Exam Kya Hai Details in Hindi – Eligibility, Admission Process, Exam Pattern – इस लेख में आप एलईईटी एग्जाम क्या है? इसके बारे में जानेंगे.
दोस्तों कई एंट्रेंस एग्जाम हैं जिनके बारे में आपने जरूर सुना होगा, जिन्हें कई तरह के कोर्स करने के लिए देना होता है. उन परीक्षाओं में से एक एलईईटी परीक्षा है, जो छात्र दूसरे वर्ष में इंजीनियरिंग पाठ्यक्रम में सीधे प्रवेश लेना चाहते हैं, ऐसे छात्रों को LEET परीक्षा उत्तीर्ण करनी होती है.
यह लेख उन छात्रों के लिए बहुत उपयोगी होने वाला है जो एलईईटी प्रवेश परीक्षा के बारे में नहीं जानते हैं. क्योंकि इस लेख में हम आपको LEET Exam Kya Hai Details in Hindi योग्यता, एडमिशन प्रोसेस, परीक्षा पैटर्न आदि के बारे में बताएंगे, तो इस लेख के साथ अंत तक बने रहें –
LEET Full Form in Hindi & English
- English – Lateral Entry Entrance Test
- Hindi – पार्श्व प्रवेश प्रवेश परीक्षा
- L – Lateral
- E – Entry
- E – Entrance
- T – Test
- एल – पार्श्व
- ई – प्रवेश
- ई – प्रवेश
- टी – टेस्ट
एलईईटी एग्जाम क्या है (LEET Exam Kya Hai Details in Hindi)
LEET का मतलब (Meaning of LEET) “Lateral Entry Entrance Test” होता है जिसका हिंदी अर्थ “पार्श्व प्रवेश प्रवेश परीक्षा” होता है. यह परीक्षा उन छात्रों के लिए है जिन्होंने Polytechnic से कोई Engineering Diploma किया है और अब वह उम्मीदवार B.Tech करना चाहता है ऐसे उम्मीदवार लीट परीक्षा देकर सीधे बीटेक के दूसरे वर्ष में प्रवेश ले सकता है.
एलईईटी के लिए योग्यता (Eligibility for LEET)
जो इच्छुक छात्र LEET परीक्षा देना चाहते हैं, ऐसे छात्रों के लिए 10वीं और 12वीं के बाद डिप्लोमा इंजीनियरिंग पूरा करना बहुत जरूरी है, अगर आपने डिप्लोमा इंजीनियरिंग सफलतापूर्वक पूरा किया है, तो आप यह LEET प्रवेश परीक्षा दे सकते हैं और हायर इंजीनियरिंग डिग्री कॉलेज में सीधे 2nd ईयर में प्रवेश ले सकते हैं.
एलईईटी परीक्षा प्रक्रिया (LEET Exam Process)
जो छात्र LEET परीक्षा देना चाहते हैं, वे इस परीक्षा के लिए एलईईटी परीक्षा आवेदन पत्र डाउनलोड करके आवेदन कर सकते हैं. अगर आप भी इसमें आवेदन करना चाहते हैं तो यह LEET परीक्षा हर साल आयोजित की जाती है. आप चाहें तो इसमें भाग ले सकते हैं.
यदि आपने इंजीनियरिंग में डिप्लोमा कोर्स किया है तो आप इस परीक्षा को देकर सीधे द्वितीय वर्ष में प्रवेश ले सकते हैं और साथ ही प्रवेश परीक्षा उत्तीर्ण करके आप उच्च इंजीनियरिंग डिग्री कॉलेज में द्वितीय वर्ष में प्रवेश ले सकते हैं.
इस परीक्षा का एकमात्र फायदा यह है कि आप अपना व्यर्थ समय आसानी से बचा सकते हैं. साथ ही साल भर में होने वाले खर्चे भी बचाए जा सकते हैं.
एलईईटी परीक्षा पैटर्न (LEET Exam Pattern)
LEET परीक्षा पैटर्न की बात करें तो यह परीक्षा ऑनलाइन और अंग्रेजी में होती है, साथ ही आपको बता दें कि यह परीक्षा चार वर्गों में विभाजित है, जैसे A (बेसिक साइंस), B (इलेक्ट्रॉनिक्स स्ट्रीम कोर्स), C (मैकेनिकल स्ट्रीम) कोर्स) , D (अन्य इंजीनियरिंग कोर्स) आदि और इन सभी पेपर में कुल 90 प्रश्न पूछे जाते हैं, जो ऑब्जेक्टिव टाइप होते है.
इसमें आपको बता दें कि 25 – 25 प्रश्न बेसिक साइंस एंड इलेक्ट्रॉनिक्स स्ट्रीम कोर्स के सेक्शन से आते हैं. वही मैकेनिकल स्ट्रीम कोर्स और अन्य इंजीनियरिंग कोर्स से 20 – 20 प्रश्न पूछे जाते हैं. जिसके लिए आपको 1.5 घंटे का समय दिया जाता है.
एलईईटी परीक्षा अनुभाग (LEET Exam Section)
LEET Exam में चार Section होते है, जो विषय के साथ इस प्रकार है –
A Section – Basic Science – Physics, Chemistry, Maths, General Awareness and Communication Skills
B Section – Electronics Supreme Course – Elements of Electrical Engineering, Elements of Electronics Engineering, Elements of Computer Engineering
C Section – Mechanical Stream Course – Elements of Electrical Engineering, Elements of Production Engineering or Manufacturing Process, Auto Engineering
D Section – Engineering Stream – Civil Engineering Courses, Textile Engineering, Chemical / Printing Engineering, Ceramic Engineering, Food Technology आदि.
लेटरल एंट्री के लिए स्टेट वाइज एलईईटी परीक्षा (State Wise LEET Exam for Lateral Entry)
लीट प्रवेश परीक्षा प्रत्येक राज्य द्वारा प्रतिवर्ष आयोजित की जाती है, राज्य अपने स्तर पर प्रवेश परीक्षा आयोजित कर छात्रों को सरकारी और गैर सरकारी संस्थानों में प्रवेश लेने का अवसर देता है. हमने निचे कुछ लेटरल एंट्री के लिए स्टेट वाइज एलईईटी परीक्षा लिस्ट बताई है, जो आप देख सकते है.
- Kerala University Lateral Entry Entrance Exam
- Mumbai University Lateral Entry Entrance Exam
- Uttar Pradesh Straight Entrance Examination
- Calicut University Lateral Entry Entrance Exam
- UPSEE lateral entry entrance exam
- Delhi Technical University Lateral Entry Entrance Examination
- Punjab Technical University Lateral Entry Entrance Exam
एलईईटी परीक्षा कौन दे सकता है?
इच्छुक छात्र LEET परीक्षा देना चाहते हैं, उन छात्रों ने इंजीनियरिंग में डिप्लोमा कोर्स किया हो यानी Polytechnic में. अगर आपने 10वीं के बाद Polytechnic Diploma किया है तो भी आप Lateral Entry Entrance Exam दे सकते हैं. वहीं अगर आपने 12वीं के बाद डिप्लोमा इन इंजीनियरिंग (Polytechnic) किया है तो आप लेटरल एंट्री एंट्रेंस एग्जाम दे सकते हैं.
LEET एग्जाम से जुड़े FAQs (FAQs Related to LEET Exam)
Question – LEET का फुल फॉर्म क्या है? (What is the full form of LEET)
Answer – एलईईटी का फुल फॉर्म इन इंग्लिश Lateral Entry Entrance Test होता है.
Question – LEET को हिंदी में क्या कहते है?
Answer – LEET को हिंदी में “पार्श्व प्रवेश प्रवेश परीक्षा” कहते है.
Question – एलईईटी परीक्षा के लिए योग्यता क्या है?
Answer – जिन छात्रों ने 10वीं और 12वीं के बाद डिप्लोमा इंजीनियरिंग पूरा किया है, वे छात्र LEET प्रवेश परीक्षा दे सकते हैं और हायर इंजीनियरिंग डिग्री कॉलेज में सीधे 2nd ईयर में प्रवेश ले सकते हैं.
Question – LEET परीक्षा में कितने सेक्शन होते हैं?
Answer – A, B, C, D यह चार Section LEET Exam में होते है.
Question – एलईईटी परीक्षा कैसे होती है?
Answer – LEET परीक्षा कंप्यूटर बेस्ड ऑनलाइन और इंग्लिश में होती है.
Question – एलईईटी परीक्षा में कुल कितने प्रश्न पूछे जाते हैं?
Answer – एलईईटी परीक्षा में कुल 90 प्रश्न पूछे जाते हैं.
Question – एलईईटी परीक्षा कितने घंटे का होता है?
Answer – LEET एग्जाम 1.5 घंटे का होता है.
Question – एलईईटी परीक्षा का क्या फायदा है?
Answer – एलईईटी एग्जाम उन छात्रों के लिए फायदेमंद है, जिन्होंने Polytechnic से कोई Engineering Diploma किया है और अब वह उम्मीदवार B.Tech करना चाहता है ऐसे उम्मीदवार लीट परीक्षा देकर सीधे बीटेक के दूसरे वर्ष में प्रवेश ले सकता है.
निष्कर्ष
दोस्तों इस लेख में LEET Exam Kya Hai Details in Hindi – Eligibility, Exam Process, Exam Pattern आदि से जुडी जानकारी के बारे में रूबरू कराया है, जो इस प्रकार है –
- LEET Full Form in Hindi & English
- एलईईटी एग्जाम क्या है?
- एलईईटी के लिए योग्यता
- LEET Exam Process
- एलईईटी परीक्षा पैटर्न
- LEET Exam Section
- लेटरल एंट्री के लिए स्टेट वाइज एलईईटी परीक्षा
- एलईईटी परीक्षा कौन दे सकता है?
- LEET एग्जाम से जुड़े FAQs
दोस्तों इस लेख में मैंने LEET Exam Kya Hai Details in Hindi – एलईईटी एग्जाम के लिए Eligibility, Exam Process, Exam Pattern आदि से जुडी जानकारी बताई है. मुझे उम्मीद है की आपको यह जानकारी पसंद आई होगी.
अगर आपको यह जानकारी LEET Exam Kya Hai इसके बारे में जानने के लिए यह लेख उपयोगी साबित होता है, तो इस लेख को अपने दोस्तों तथा अन्य लोगों को अधिक से अधिक शेयर करे. धन्यवाद.
यह भी पढ़े
- SSC क्या है? SSC एग्जाम की तैयारी कैसे करें
- UGC Net परीक्षा की तयारी कैसे करे
- NCC क्या है? NCC ज्वाइन कैसे करें
- इंडियन नेवी ऑफिसर कैसे बने
- आर्मी ऑफिसर कैसे बने
- SSC MTS क्या है? SSC MTS की तैयारी कैसे करें
Leave a Reply