Lineman Kaise Bane | Lineman Banne Ke Liye Kya Kare – नमस्कार दोस्तों, इस लेख में आप लाइनमैन कैसे बने? इससे संबंधित जानकारी जानेंगे.
जैसे कि लाइनमैन क्या है? लाइनमैन कैसे बनें? इसके लिए क्या पात्रता और आयु सीमा होनी चाहिए? साथ ही बिजली विभाग में लाइनमैन की चयन प्रक्रिया और उनके कार्य तथा उनका वेतन आदि. से संबंधित सभी आवश्यक जानकारी जानेंगे. यदि आप भी लाइनमैन बनने के बारे में सोच रहे है, या लाइनमैन की नौकरी प्राप्त करना चाहते हैं, तो इस लेख को पूरा पढ़े –
दोस्तों, अधिकांश छात्र 10 वीं कक्षा पास करने के बाद बिजली विभाग में लाइनमैन बनने के सपना देखते है. लेकिन बन नही पाते है. इसका अर्थ यह है की वे मेहनत नही करते है.
आप भी अगर लाइनमैन बनना चाहते है, तो इसके लिए कड़ी मेहनत करने की आवश्यकता होती है. साथ ही बिजली से जुड़ी सभी जरूरी जानकारी प्राप्त करनी करनी होती है, जिसके लिए आपको आईटीआई कोर्स (ITI course) में इलेक्ट्रीशियन ट्रेड या वायरमैन ट्रेड करने की जरूरत होती है.
यदि आप 10वीं कक्षा उत्तीर्ण करने के बाद इलेक्ट्रीशियन ट्रेड से आईटीआई कोर्स करते हैं, और साथ ही लाइनमैन बनने की अच्छी तैयारी करते हैं, तो आप बेशक लाइनमैन बन सकते हैं.
तो चलिए अधिक समय न लेते हुए आगे बढ़ते है, और जानते है, लाइनमैन क्या है? Lineman Kaise Bane इसके लिए क्या योग्यता होनी चाहिए? इससे जुड़ी सभी आवश्यक जानकारी से परिचित कराने वाले हैं.
लाइनमैन क्या है? (What is a Lineman in Hindi)
अगर हम लाइनमैन के बारे में बात करे, तो लाइनमैन वह है, जो गांव, तहसील या शहर में होता है. जिसे क्षेत्र के अनुसार नियुक्त किया जाता है. जिसका काम बिजली से संबंधित होता है. और साथ ही उन्हें तारों और केबलों का रखरखाव या देखरेख करना होता है.
यदि किसी क्षेत्र में बिजली की समस्या उत्पन्न होती है, तो उसे ठीक करना उस क्षेत्र के लाइनमैन का काम होता है. इसके अलावा, अगर हम लाइनमैन के काम के बारे में बात करे, तो उनके ऐसे कई कार्य (work) हैं, जिन्हें अपनी जिम्मेदारी के साथ पूरे करने होते है.
जैसे की बिजली के किसी भी समस्या का निवारण करना, मीटर लगाना , यदि कोई मीटर ख़राब हो तो उसे ठीक करना, बिजली तारो का रखरखाव करना, अगर किसी तारो में या वायरिंग में समस्या है, तो उसे पोल पर चढ़ कर ठीक करना, ऐसे कई अन्य कार्यं उन्हें करने होते है.
तो चलिए आगे जानते हैं, लाइनमैन कैसे बने? इसके लिए क्वालिफिकेशन (Qualification) कितनी होनी जरूरी है, जिसकी जानकारी नीचे दी जा रही है.
Lineman बनने के लिए क्या करे?
लाइनमैन बनने के लिए योग्यता
- यदि आप लाइनमैन बनना चाहते हैं, तो आपको किसी मान्यता प्राप्त हाई स्कूल या बोर्ड से 10वीं तथा 12वीं कक्षा पास करनी होगी.
- आप 10 वीं कक्षा के बाद इलेक्ट्रीशियन ट्रेड या वायरमैन ट्रेड से आईटीआई (ITI) कोर्स से डिप्लोमा प्राप्त करते हैं, तो लाइनमैन के पद के लिए आपकी संभावना बढ़ जाती है.
Lineman के लिए आयु सीमा (Age limit)
- लाइनमैन बनने के लिए आपकी आयु कम से कम 18 वर्ष से अधिकतम 35 वर्ष होनी चाहिए.
- आप ओबीसी वर्ग या एससी / एसटी वर्ग के उम्मीदवार हैं, तो आपको कुछ वर्ष की छूट दी गई है. जैसे की ओबीसी श्रेणी के लिए 3 वर्ष छूट और एससी / एसटी श्रेणी के लिए 5 वर्ष की छूट निर्धारित की गई है.
लाइनमैन कैसे बने पूरी जानकारी इन हिंदी (How to Become a Lineman Complete Information in Hindi)
अगर आप लाइनमैन बनना चाहते हैं, या बिजली विभाग में लाइनमैन की नौकरी प्राप्त करना चाहते हैं, तो 10वीं कक्षा उत्तीर्ण करने के बाद, आपके लिए इलेक्ट्रीशियन से आईटीआई कोर्स करना बेहतर होगा. क्योंकि इसमें बिजली से संबंधित सभी आवश्यक जानकारी सिखाई जाती है. जिसके बाद बिजली विभाग में लाइनमैन बनने की संभावना बढ़ जाती है.
लाइनमैन (Lineman) की भर्ती विद्युत विभाग (Electricity Department) द्वारा प्रतिवर्ष जारी की जाती है. जिसकी अधिसूचना ऑफ़लाइन या आधिकारिक वेबसाइट पर दी जाती है. जिसके लिए आपको निर्धारित तिथि के अनुसार लाइनमैन के पद के लिए आवेदन करना होता है.
जो उम्मीदवार लाइनमैन के पद के लिए आवेदन करते हैं, विद्युत विभाग उन आवेदकों के लिए लिखित परीक्षा आयोजित करता है, इस लिखित परीक्षा में आवेदक को अच्छे अंकों के साथ पास होना होता है.
जो उम्मीदवार अच्छे अंकों के साथ लिखित परीक्षा उत्तीर्ण करता है, उसे दस्तावेज सत्यापित के लिए बुलाया जाता है. जिसमें उम्मीदवार के डॉक्यूमेंट वेरीफाई किये जाते है. अगर जो उम्मीदवार डॉक्यूमेंट वेरीफाई उत्तीर्ण करता है, उसे नियुक्त पत्र के साथ लाइनमैन (Lineman) के पद के लिए नियुक्त किया जाता है.
जब आप लाइनमैन बन जाते हैं, तो बिजली विभाग द्वारा क्षेत्र दिया जाता हैं. और क्षेत्र के अनुसार आपकी पोस्टिंग लाइनमैन के रूप में की जाती है. जिसके बाद लाइनमैन की जिम्मेदारियां बढ़ जाती हैं. यदि उस क्षेत्र में किसी प्रकार की बिजली की समस्या है, तो समस्या को हल करना लाइनमैन की जिम्मेदारी होती है.
लाइनमैन के लिए चयन प्रक्रिया (Selection Procedure for Lineman)
जो इच्छुक उम्मीदवार लाइनमैन बनना चाहते हैं, उन्हें विद्युत विभाग द्वारा आयोजित परीक्षा उत्तीर्ण करनी होती है. जो लिखित परीक्षा (Written Examination) और डॉक्यूमेंट वेरीफाई (Document Verification) के रूप में होती हैं.
लिखित परीक्षा (Written Examination)
लाइनमैन बनने के लिए विद्युत विभाग द्वारा आयोजित परीक्षा उत्तीर्ण करना चाहते हैं, तो सबसे पहले आपको लिखित परीक्षा से गुजरना होगा. इस लिखित परीक्षा में आपसे बिजली विभाग जुड़े और कुछ जनरल विषयों से संबंधित प्रश्न पूछे जाते हैं. जिनको आपको हल करना होता है और अच्छे अंकों के साथ इस परीक्षा को पास करना होता है.
डॉक्यूमेंट वेरीफाई (Document Verification)
जैसे ही लाइनमैन बनने के लिए लिखित परीक्षा पास करते हैं, आपकी मेरिट लिस्ट तैयार की जाती है. और उस मेरिट सूची के अनुसार उच्चतम अंक प्राप्त करने वाले उम्मीदवार को दस्तावेज सत्यापन के लिए बुलाया जाता है. जिसमें उम्मीदवार के दस्तावेजों की जांच की जाती है. यदि उम्मीदवार इसमें सफल हो जाता है, तो उसे नियुक्ति पत्र के साथ लाइनमैन के पद पर चयनित किया जाता है.
लाइनमैन भर्ती
लाइनमैन बनना चाहते हैं, तो हर वर्ष बिजली विभाग लाइनमैन के पद के लिए भर्त्ती की अधिसूचना (Notification) जारी करता है, जिसकी जानकारी आधिकारिक वेबसाइट या अखबार के माध्यम से दी जाती है. जिसके लिए आपको आवेदन करना होता है.
यदि आप चाहें तो बिजली विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं, या फिर किसी ऑनलाइन सेंटर से इस पद के लिए आवेदन कर सकते हैं.
साथ ही आप जरुरी बात का ध्यान रखें कि आवेदन करते समय, अपना स्वयं का जीमेल आईडी और मोबाइल नंबर दर्ज करें. यदि किसी भी प्रकार की जानकारी देनी होती है, तो यह आपके जीमेल या नंबर द्वारा सूचित करते है.
लाइनमैन के लिए तैयारी कैसे करें? (How to Prepare for Lineman)
* लाइनमैन की तैयारी के लिए टाइम टेबल निर्धारित करें.
* बिजली विभाग में लाइनमैन बनने के लिए एक लक्ष्य निर्धारित करें और उसके अनुसार लगन से पढ़ाई करें.
* आपको कुछ पुराने प्रश्न पत्र इकट्ठा करने चाहिए, और उसे हल करने का प्रयास करना चाहिए.
* बिजली से संबंधित अधिक से अधिक जानकारी प्राप्त करने की कोशिश करें, क्योंकि परीक्षा में बिजली से रिलेटेड अधिक प्रश्न पूछे जाते हैं.
* यदि आप लाइनमैन बनने के लिए कड़ी मेहनत करते हैं और सही सोच के साथ योजना बनाकर तैयारी करते है, तो आप येकिनन लाइनमैन परीक्षा कर सकते हैं.
लाइनमैन की सैलरी (Lineman Salary)
यदि हम लाइनमैन के वेतन के बारे में बात करें, तो उनका वेतन उनके काम के अनुसार काफी अच्छा होता है. इसलिए लाइनमैन का वेतन 20 हजार रुपये से लेकर 35 हजार रुपये तक होता है. अगर देखा जाए तो उनका वेतन पद के अनुसार या गाँव, तहसील या शहर के अनुसार कम या ज्यादा हो सकता है.
लाइनमैन से जुड़े FAQ
Question – लाइनमैन का क्या काम होता है?
Answer – बिजली से जुड़े किसी भी समस्या का निवारण करना, मीटर लगाना , यदि कोई मीटर ख़राब हो तो उसे ठीक करना, बिजली तारो का रखरखाव करना, अगर किसी तारो में या वायरिंग में समस्या है, तो उसे पोल पर चढ़ कर ठीक करना आदि काम लाइनमैन का होता है.
Question – विद्युत विभाग में योग्यता क्या है?
Answer – विद्युत विभाग में 10वीं या 12वीं कक्षा के साथ इलेक्ट्रीशियन ट्रेड या वायरमैन ट्रेड से आईटीआई (ITI) कोर्स से डिप्लोमा प्राप्त होना अनिवार्य है.
Question – बिजली विभाग के अधिकारी को क्या कहते है?
Answer – जूनियर इंजीनियर
Question – बिजली विभाग के जेई को हिंदी में क्या कहते हैं?
Answer – कनीय अभियंता
Question – ऊर्जा मंत्री का क्या नाम है?
Answer – पीयूष गोयल
Question – लाइनमैन की सैलरी कितनी होती है?
Answer – एक लाइनमैन का वेतन 20,000 रुपये से लेकर 35,000 रुपये तक होता है. लेकिन देखा जाए तो इनका वेतन पद के अनुसार या गांव, तहसील या शहर के अनुसार कम या ज्यादा हो सकता है.
निष्कर्ष
दोस्तों इस लेख में Lineman Kaise Bane – लाइनमैन बनने के लिए क्या करे? इससे संबंधित सभी आवश्यक जानकारी बताई है. जो इस प्रकार है –
- लाइनमैन क्या है?
- लाइनमैन कैसे बने पूरी जानकारी
- Lineman के लिए योग्यता
- आयु सीमा
- लाइनमैन के लिए चयन प्रक्रिया
- Lineman भर्ती
- लाइनमैन के लिए तैयारी कैसे करें
- Lineman का वेतन
- लाइनमैन FAQs
दोस्तों इस लेख में मैंने Lineman Kya Hai | Lineman Kaise Bane | लाइनमैन बनने के लिए क्या करे? इससे संबंधित जानकारियों से रूबरू कराया है. मुझे उम्मीद है कि आपको यह जानकारी पसंद आई होगी.
अगर आप लाइनमैन बनने के बारे में सोच रहे हैं, तो यह लेख आपके लिए उपयोगी साबित हो सकता है. अगर हाँ, तो इस लेख को अपने दोस्तों तथा अन्य लोगों को जितना हो सके अधिक से अधिक शेयर करना न भूलें. धन्यवाद.
यह भी पढ़े
- RC Book क्या है? Duplicate RC Book ऑनलाइन कैसे बनाये
- IBPS क्या है? IBPS Banking परीक्षा की तैयारी कैसे करे
- पैरा कमांडो क्या है? Para Commando कैसे बने
- मोबाइल इंजीनियर (Mobile Engineer) कैसे बने
- सरकारी बस कंडक्टर कैसे बने
- रेलवे में टीसी या टिकिट कलेक्टर कैसे बने
- बैंक मैनेजर कैसे बने
- CBI क्या है. CBI ऑफिसर कैसे बने
- स्टेनोग्राफर कैसे बने
- पुलिस इंस्पेक्टर कैसे बने
- वेब डेवलपर कैसे बने
- पत्रकार कैसे बने
- सीआईडी ऑफिसर कैसे बने
- सिविल इंजीनियर कैसे बने
- कलेक्टर कैसे बने
- आरटीओ ऑफिसर कैसे बने
- बीडीओ ऑफिसर कैसे बने
- बैंक कैशियर कैसे बने
- आईएएस अधिकारी कैसे बने
- सॉफ्टवेयर इंजीनियर (Software Engineer) कैसे बने
Leave a Reply