List of Nationalized Banks of India and Their Chairman – Nationalized Banks & Chairman – इस लेख में आप भारत के राष्ट्रीयकृत बैंक एवं अध्यक्ष तथा उनके मुख्यालयों की सूची के बारे में जानेंगे.
दोस्तों अगर आप किसी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं या बैंकिंग में नौकरी पाने के लिए बैंक की तैयारी कर रहे हैं तो यह लेख आपके बहुत उपयोगी साबित होने वाला है.
क्योंकि अक्सर सरकारी नौकरी के लिए प्रतियोगी परीक्षाओं में या किसी भी बैंकिंग परीक्षा में भारत के राष्ट्रीयकृत बैंकों और उनके अध्यक्षों तथा उनके मुख्यालय से संबंधित प्रश्न पूछे जाते हैं.
इसलिए आपको भारत के राष्ट्रीयकृत बैंक एवं अध्यक्ष तथा उनके मुख्यालयों (List of Nationalized Banks of India and Their Chairman) के बारे में जानकारी होना आवश्यक है.
तो आइये इस लेख में हम आपको भारत के राष्ट्रीयकृत बैंकों और अध्यक्षों तथा उनके मुख्यालयों की सूची (List of Nationalized Banks of India and their Head Offices) के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं, तो इस लेख के साथ अंत तक बने रहें –
भारत के राष्ट्रीयकृत बैंक एवं अध्यक्ष की सूची (List of Nationalized Banks of India and Their Chairman in Hindi)
- बैंक का नाम : – भारतीय रिजर्व बैंक (Reserve Bank of India)
अध्यक्ष का नाम : – शक्तिकांत दास (Shaktikanta Das)
मुख्यालय नाम : – मुंबई (Mumbai)
- बैंक का नाम : – भारतीय स्टेट बैंक (State Bank of India)
अध्यक्ष का नाम : – दिनेश कुमार खारा (Dinesh Kumar Khara)
मुख्यालय नाम : – मुंबई (Mumbai)
भारतीय स्टेट बैंक भारत का सबसे बड़ा बैंक है। जिसकी स्थापना 1955 में हुई थी. और इसका मुख्यालय मुंबई में स्थित है.
- बैंक का नाम : – यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया (Union Bank Of India)
अध्यक्ष का नाम : – मणिमेखलाई (Manimekhalai)
मुख्यालय नाम : – मुंबई (Mumbai)
यूनियन बैंक ऑफ इंडिया भारत के सबसे बड़े सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों में से एक है, जिसकी स्थापना 1919 में हुई थी और इसका मुख्यालय मुंबई में है.
- बैंक का नाम : – बैंक ऑफ़ इंडिया (Bank Of India)
अध्यक्ष का नाम : – अतनु कुमार दास (Atanu Kumar Das)
मुख्यालय नाम : – मुंबई (Mumbai)
- बैंक का नाम : – सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया (Central Bank Of India)
अध्यक्ष का नाम : – माटम वेंकट राव (Matam Venkata Rao)
मुख्यालय नाम : – मुंबई (Mumbai)
सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया यह सार्वजनिक क्षेत्र के अठारह बैंकों में से एक है, इसकी स्थापना 1911 में हुई थी और इसका मुख्यालय मुंबई में है.
- बैंक का नाम : – आईडीबीआई बैंक (IDBI Bank)
अध्यक्ष का नाम : – राकेश शर्मा (Rakesh Sharma)
मुख्यालय नाम : – मुंबई (Mumbai)
- बैंक का नाम : – यूको बैंक (UCO Bank)
अध्यक्ष का नाम : – सोमा शंकर प्रसाद (Soma Shankar Prasad)
मुख्यालय नाम : – कोलकाता (Kolkata)
यूको बैंक भारत के प्रमुख राज्य के स्वामित्व वाले वाणिज्यिक बैंकों में से एक है. इसकी स्थापना 1943 में हुई थी और इसका मुख्यालय कोलकाता में स्थित है.
- बैंक का नाम : – पंजाब नेशनल बैंक (Punjab National Bank)
अध्यक्ष का नाम : – ए के गोएल (A K Goel)
मुख्यालय नाम : – नई दिल्ली (New Delhi)
पंजाब नेशनल बैंक भारत सरकार के स्वामित्व वाले बैंकों और वित्तीय सेवा बैंक में से एक है. इसकी स्थापना 1894 में हुई थी और इसका मुख्यालय नई दिल्ली में स्थित है.
- बैंक का नाम : – पंजाब एंड सिंध बैंक (Punjab and Sind Bank)
अध्यक्ष का नाम : – चरण सिंह (Charan Singh)
मुख्यालय नाम : – राजेन्द्र प्लेस नई दिल्ली (New Delhi)
पंजाब एंड सिंध बैंक भारत के सार्वजनिक क्षेत्र के तकनीकी बैंक के रूप में उभर रहा है. इसकी स्थापना 1908 में हुई थी और इसका मुख्यालय राजेंद्र प्लेस, नई दिल्ली में स्थित है.
- बैंक का नाम : – केनरा बैंक (Canara Bank)
अध्यक्ष का नाम : – लिंगम वेंकट प्रभाकर (Lingam Venkata Prabhakar)
मुख्यालय नाम : – बंगलोर (Bangalore)
केनरा बैंक भारत के सबसे पुराने सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों में से एक है, यह बैंक 1906 में केनरा हिंदू परमानेंट फंड (Canara Hindu Permanent Fund) के नाम से स्थापित किया गया था, लेकिन बाद में 1910 में इसका नाम बदलकर Canara Bank Limited कर दिया गया. हालांकि, देश में चौथा सबसे बड़ा सार्वजनिक क्षेत्र का बैंक बनाने के लिए केनरा बैंक को सिंडिकेट बैंक के साथ विलय कर दिया जाएगा. इसका मुख्यालय बैंगलोर में स्थित है.
- बैंक का नाम : – इंडियन बैंक (Indian Bank)
अध्यक्ष का नाम : – शांति लाल जैन (Shanti Lal Jain)
मुख्यालय नाम : – चेन्नई (Chennai)
इंडियन बैंक की कोलंबो और सिंगापुर में विदेशी शाखाएं हैं। इस बैंक की स्थापना 1907 में हुई थी, जिसका मुख्यालय चेन्नई में है.
- बैंक का नाम : – इंडियन ओरसिस बैंक (Indian Orissa Bank)
अध्यक्ष का नाम : – पार्थ प्रतिम सेनगुप्ता (Partha Pratim Sengupta)
मुख्यालय नाम : – चेन्नई (Chennai)
इंडियन ओवरसीज बैंक की 6 विदेशी शाखाएं और एक प्रतिनिधि कार्यालय है. इस इंडियन ओवरसीज बैं की स्थापना 1937 में हुई थी और इसका मुख्यालय चेन्नई में स्थित है.
- बैंक का नाम : – बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank of Baroda)
अध्यक्ष का नाम : – संजीव चड्ढा (Sanjeev Chadha)
मुख्यालय नाम : – गुजरात (Gujarat)
बैंक ऑफ बड़ौदा यह एक बहुराष्ट्रीय बैंक है और यह देश का तीसरा सबसे बड़ा सार्वजनिक क्षेत्र का बैंक है, इसकी स्थापना 1908 में हुई थी और इसका मुख्यालय गुजरात में है.
- बैंक का नाम : – बैंक ऑफ महाराष्ट्र (Bank of Maharashtra)
अध्यक्ष का नाम : – ए एस राजीव (A S Rajeev)
मुख्यालय नाम : – पुणे (Pune)
बैंक ऑफ महाराष्ट्र का टोल फ्री नंबर :- 1800 233 4526, 1800 102 2636
बैंक ऑफ महाराष्ट्र एक प्रमुख सार्वजनिक क्षेत्र का बैंक है, इस बैंक की स्थापना 1935 में हुई थी, इस बैंक का मुख्यालय पुणे में स्थित है.
यह भी पढ़े
- भारत के मुख्य चुनाव आयुक्त की सूची
- भारत के सभी लोकसभा अध्यक्ष की सूची
- इंडिया के सभी उपराष्ट्रपति की सूची
राष्ट्रीयकृत बैंक (Nationalized Banks)
- आईडीबीआई बैंक
- यूको बैंक
- पंजाब नेशनल बैंक
- इंडियन ओरसिस बैंक
- बैंक ऑफ बड़ौदा
- बैंक ऑफ महाराष्ट्र
- भारतीय रिजर्व बैंक
- भारतीय स्टेट बैंक
- यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया
- बैंक ऑफ़ इंडिया
- सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया
- पंजाब एंड सिंध बैंक
- केनरा बैंक
- इंडियन बैंक
- विजया बैंक
- सिंडिकेट बैंक
- यूनाइटेड बैंक ऑफ़ इंडिया
- इलाहाबाद बैंक
- आन्ध्र बैंक
- कार्पोरेशन बैंक
- देना बैंक
प्राइवेट बैंक एवं उनके अध्यक्ष
- ICICI Bank – संदीप बख्शी
- HDFC Bank – शशिधर जगदीशन
- Yes Bank – प्रशांत कुमार
- Lakshmi Vilas Bank – एस. सुंदर
- Karur Vysya Bank – रमेश बाबू बोद्दू
- DCB Bank – मुरली एम. नटराजन
- IDFC First Bank – वी. वैद्यनाथन
- RBL Bank – R. Subramanya Kumar
- Axis Bank – अमिताभ चौधरी
- Bandhan Bank – चंद्रशेखर घोष
- Kotak Mahindra Bank – उदय कोटक
- IndusInd Bank – सुमंत कठपालिया
- City Union Bank – एनके कामाकोडी
- Dhanlaxmi Bank – शिवन जेके
- Federal Bank – श्याम श्रीनिवासन
FAQs Related to Nationalized Banks of India and Presidents and their Headquarters
Question – भारतीय रिजर्व बैंक के अध्यक्ष कौन हैं?
Answer – शक्तिकांत दास है
Question – भारतीय स्टेट बैंक का मुख्यालय कहा है?
Answer – मुंबई में
Question – बैंक ऑफ महाराष्ट्र के अध्यक्ष कौन हैं?
Answer – ए एस राजीव है
Question – Bank of Maharashtra का मुख्यालय कहा है?
Answer – पुणे शहर में
Question – पंजाब नेशनल बैंक का मुख्यालय कहा है?
Answer – नई दिल्ली शहर में
Question – State Bank of India के अध्यक्ष कौन हैं?
Answer – दिनेश कुमार खारा है
Question – बैंक ऑफ़ इंडिया का मुख्यालय कहा है?
Answer – मुंबई शहर में
अंतिम शब्द
इस लेख में मैंने List of Nationalized Banks of India and Their Chairman – Nationalized Banks & Chairman इससे जुडी जानकारी दी है. मुझे उम्मीद है की आपको यह जानकारी भारत के राष्ट्रीयकृत बैंक एवं अध्यक्ष तथा उनके मुख्यालयों के बारे में जानने के लिए उपयोगी साबित होगी. अगर हाँ, तो इस लेख को अपने दोस्तों तथा अन्य लोगों के साथ जितना हो सकें अधिक से अधिक शेयर करे. धन्यवाद.
यह भी पढ़े
- राष्ट्रपति से जुड़े प्रश्न उत्तर
- आरबीआई बैंक से जुड़े प्रश्न उत्तर
- प्रधानमंत्री से जुड़े प्रश्न उत्तर
- रेलवे से जुड़े प्रश्न उत्तर
- नीति आयोग से संबंधित प्रश्न उत्तर
- सविधान से संबंधित प्रश्न उत्तर
- लोकसभा से संबंधित प्रश्न उत्तर
- भारत के सभी प्रधानमंत्रियों की सूची
- इंडिया के सभी गृहमंत्रीयों की सूची
- भारत के सभी रक्षा मंत्रियों की सूची
- इंडिया के सभी रेलमंत्रियों की सूचि
Leave a Reply