List of Prime Ministers of India – List of all Prime Ministers of India Since 1947 – इस लेख में आप 1947 से अब तक भारत के सभी प्रधानमंत्रियों की सूची के बारे में डिटेल्स से जानेंगे.
भारत का प्रधानमंत्री देश का लोकतांत्रिक रूप से निर्वाचित नेता होता है. हालाँकि, अनुच्छेद 75 के तहत, प्रधान मंत्री को भारत के राष्ट्रपति द्वारा ही नियुक्त किया जाएगा. इसलिए भारत के संविधान में प्रधानमंत्री के चुनाव और नियुक्ति के लिए किसी भी प्रकार की कोई प्रक्रिया नहीं दी गई है.
भारत के राष्ट्रपति द्वारा ही प्रधानमंत्री को पद ग्रहण करने से पूर्व सपथ दिलाई जाती है. हालांकि प्रधानमंत्री द्वारा ही किस मंत्री को कौनसा मंत्रालय दिया जायेगा इसका फैसला करता है.
तो आइए जानते हैं कि भारत में 1947 से लेकर अब तक प्रधानमंत्री का पद किसने संभाला है और कितने समय तक शासन किया है. अगर आप भी इसके बारे में जानना चाहते हैं तो हम आपके लिए ही यह लेख पेश कर रहे हैं.
क्योंकि इस लेख में हम आपको 1947 से अब तक के भारत के सभी प्रधानमंत्रियों की सूची (List of Prime Ministers of India) तथा नाम, कार्यकाल आरंभ और समाप्ति तथा राजनैतिक दल के बारे में बताएंगे, तो बने रहिए इस लेख के साथ –
भारत के सभी प्रधानमंत्रियों की सूची (List of Prime Ministers of India in Hindi)
यहां हम आपको भारत के सभी प्रधानमंत्रियों की सूची (List of Prime Ministers of India) और उनके नाम, कार्यकाल की शुरुआत और समाप्ति और राजनीतिक दल की जानकारी देने जा रहे हैं, जिनकी सूची नीचे दी गई है, जिसे आप देख सकते हैं.
1947 से अब तक प्राइम मिनिस्टर की लिस्ट
भारत के सभी प्रधानमंत्री के नाम और कार्यकाल आरंभ और समाप्ति तथा राजनैतिक दल
- नाम – पंडित जवाहरलाल नेहरू (Pandit Jawaharlal Nehru) – कार्यकाल आरंभ – 15 अगस्त 1947 – समाप्ति – 27 मई 1964 – राजनैतिक दल – भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस
पंडित जवाहरलाल नेहरू सबसे अधिक समय तक प्रधानमंत्री रहने वाले प्रथम पुरुष थे
- नाम – गुलजारी लाल नंदा (Gulzari Lal Nanda) – कार्यकाल आरंभ – 27 मई 1964 – समाप्ति – 9 जून 1964 – राजनैतिक दल – भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस
गुलजारी लाल नंदा सबसे कम समय तक रहने वाले प्रथम कार्यवाहक प्रधानमंत्री है
- नाम – लाल बहादुर शास्त्री (Lal Bahadur Shastri) – कार्यकाल आरंभ – 9 जून 1964 – समाप्ति – 11 जनवरी 1966 – राजनैतिक दल – भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस
“जय जवान जय किसान” का नारा 1965 में भारत एवं पाकिस्थान युद्ध के समय लाल बहादुर शास्त्री ने पेश किया था
- नाम – गुलजारी लाल नंदा (Gulzari Lal Nanda) – कार्यकाल आरंभ -11 जनवरी 1966 – समाप्ति – 24 जनवरी 1966 – राजनैतिक दल – भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस
- नाम – इंदिरा गांधी (Indira Gandhi) – कार्यकाल आरंभ – 24 जनवरी 1966 – समाप्ति – 24 मार्च 1977 – राजनैतिक दल – भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस
उस समय इंदिरा गांधी भारत की सबसे पहली महिला प्रधानमंत्री बनी थी
- नाम – मोरारजी देसाई (Morarji Desai) – कार्यकाल आरंभ – 24 मार्च 1977 – समाप्ति – 28 जुलाई 1979 – राजनैतिक दल – जनता पार्टी
मोरारजी देसाई प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा देने वाले प्रथम पुरुष थे
- नाम – चौधरी चरण सिंह (Chaudhary Charan Singh) – कार्यकाल आरंभ – 28 जुलाई 1979 – समाप्ति – 14 जनवरी 1980 – राजनैतिक दल – जनता पार्टी
चौधरी चरण सिंह यह ऐसे प्रधानमंत्री है जिन्होंने कभी सांसद का सामना नही किया
- नाम – इंदिरा गांधी (Indira Gandhi) – कार्यकाल आरंभ – 14 जनवरी 1980 – समाप्ति – 31 अक्टूबर 1984 – राजनैतिक दल – भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस
इंदिरा गांधी भारत की ऐसी पहली महिला है, जिन्होंने प्रधानमंत्री का पद दोबारा संभाला है
- नाम – राजीव गांधी (Rajiv Gandhi) – कार्यकाल आरंभ – 31 अक्टूबर 1984 – समाप्ति – 2 दिसंबर 1989 – राजनैतिक दल – भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस
राजीव गांधी भारत के युवा प्रधानमंत्री बने जिनकी आयु 40 वर्ष थी
- नाम – विश्वनाथ प्रताप सिंह (Vishwanath Pratap Singh) – कार्यकाल आरंभ – 2 दिसंबर 1989 – समाप्ति – 10 नवंबर 1990 – राजनैतिक दल – जनता दल
विश्वनाथ प्रताप सिंह यह ऐसे प्रधान मंत्री है, जिन्होंने अविश्वास प्रस्ताव पास होने से प्रधान मंत्री का पद छोड़ दिया था
- नाम – चंद्रशेखर (Chandrashekhar) – कार्यकाल आरंभ – 10 नवंबर 1990 – समाप्ति – 21 जून 1991 – राजनैतिक दल – जनता दल
चंद्रशेखर प्रधानमंत्री का पद 223 दिन संभाल कर समाजवादी जनता पार्टी से ही जुड़े थे
- नाम – नरसिंह राव (Narasimha Rao) – कार्यकाल आरंभ – 21 जून 1991 – समाप्ति – 16 मई 1996 – राजनैतिक दल – भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस
नरसिंह राव दक्षिण भारत के प्रथम प्रधानमंत्री जिन्होंने 4 साल 330 दिन प्रधानमंत्री का पद संभाला
- नाम – अटल बिहारी वाजपेयी (Atal Bihari Vajpayee) – कार्यकाल आरंभ – 16 मई 1996 – समाप्ति – 1 जून 1996 – राजनैतिक दल – भारतीय जनता पार्टी
अटल बिहारी वाजपेयी ने 16 दिनों तक प्रधानमंत्री के पद पर रहे
- नाम – एच डी देव गौडा (H D Deve Gowda) – कार्यकाल आरंभ – 1 जून 1996 – समाप्ति – 21 अप्रैल 1997 – राजनैतिक दल – जनता दल
एच डी देव गौडा जिन्होंने जनता दल से जुड़कर 324 दिनों तक प्रधानमंत्री पद का कार्यभार संभाला
- नाम – इंद्रकुमार गुजराल (Indrakumar Gujral) – कार्यकाल आरंभ – 21 अप्रैल 1997 – समाप्ति – 19 मार्च 1998 – राजनैतिक दल – जनता दल
इंद्रकुमार गुजराल, जो जनता दल में शामिल होकर और 332 दिनों के लिए व्यक्तिगत रूप से भारत के 13वें प्रधान मंत्री के रूप में पदभार संभाला
- नाम – अटल बिहारी वाजपेयी (Atal Bihari Vajpayee) – कार्यकाल आरंभ – 19 मार्च 1998 – समाप्ति – 19 अक्टूबर 1999 – राजनैतिक दल – भारतीय जनता पार्टी
- नाम – अटल बिहारी वाजपेयी (Atal Bihari Vajpayee) – कार्यकाल आरंभ – 19 अक्टूबर 1999 – समाप्ति – 22 मई 2004 – राजनैतिक दल – भारतीय जनता पार्टी
अटल बिहारी वाजपेयी, जो राजनैतिक दल भारतीय जनता पार्टी से 6 साल 64 दिनों तक प्रधान मंत्री के रूप में पदभार संभाला
- नाम – मनमोहन सिंह (Manmohan Singh) – कार्यकाल आरंभ – 22 मई 2004 – समाप्ति – 22 मई 2009 – राजनैतिक दल – भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस
- नाम – मनमोहन सिंह (Manmohan Singh) – कार्यकाल आरंभ – 22 मई 2009 – समाप्ति – 17 मई 2014 – राजनैतिक दल – भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस
मनमोहन सिंह, जो राजनैतिक दल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस से 10 साल 2 दिनों तक प्रधानमंत्री के रूप में पदभार संभाला
- नाम – नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) – कार्यकाल आरंभ – 26 मई 2014 – समाप्ति – 30 मई 2019 – राजनैतिक दल – भारतीय जनता पार्टी
- नाम – नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) – कार्यकाल आरंभ – 30 मई 2019 – समाप्ति – पदस्थ है – राजनैतिक दल – भारतीय जनता पार्टी
नरेंद्र मोदी भारत के चौथे ऐसे प्रधानमंत्री होंगे, जो भारतीय जनता पार्टी से प्रधानमंत्री के रूप में 2 कार्यकाल पूरा करेंगे
भारत के प्रधानमंत्रियों की सूची – List of Prime Ministers of India FAQs
Question – भारत के वर्तमान प्रधान मंत्री कौन हैं?
Answer – नरेंद्र मोदी भारत के वर्तमान प्रधानमंत्री है
Question – भारत के प्रथम प्रधान मंत्री कौन थे?
Answer – पंडित जवाहरलाल नेहरू भारत के प्रथम प्रधानमंत्री थे
Question – भारत के कौनसे प्रधानमंत्री है जो दो कार्यकाल पूरा करेंगे?
Answer – नरेंद्र मोदी भारत के चौथे ऐसे प्रधानमंत्री होंगे, जो प्रधानमंत्री के रूप में 2 कार्यकाल पूरा करेंगे
Question – भारत की प्रथम महिला प्रधानमंत्री कौन थी?
Answer – इंदिरा गांधी भारत की सबसे पहली महिला प्रधानमंत्री बनी थी
Question – भारत का वह कौनसे व्यक्ति हैं जो कम समय तक प्रधानमंत्री के पद पर थे?
Answer – गुलजारी लाल नंदा जो 13 दिनों तक प्रधानमंत्री के पद पर रहे
Question – 1965 में भारत-पाकिस्तान युद्ध के दौरान किस प्रधान मंत्री ने “जय जवान जय किसान” का नारा दिया था?
Answer – लाल बहादुर शास्त्री जी ने
Question – राजीव गांधी ने प्रधानमंत्री का पद कब और कितने समय तक संभाला?
Answer – 31 अक्टूबर 1984 से 2 दिसंबर 1989 तक राजीव गांधी ने प्रधानमंत्री का पद संभाला
Question – इंद्रकुमार गुजराल ने प्रधानमंत्री का पद कब और कितने समय तक संभाला?
Answer – 21 अप्रैल 1997 से 19 मार्च 1998 तक इंद्रकुमार गुजराल ने प्रधानमंत्री का पद संभाला
Question – भारत के 14वें प्रधानमंत्री कौन हैं?
Answer – नरेंद्र मोदी जी भारत के 14वें प्रधानमंत्री है
Question – भारत के 13वें प्रधानमंत्री कौन हैं?
Answer – मनमोहन सिंह भारत के 13वें प्रधानमंत्री है
निष्कर्ष
दोस्तों इस लेख में मैंने List of Prime Ministers of India – List of all Prime Ministers of India Since 1947 से संबंधित जानकारियों से रूबरू कराया है. मुझे उम्मीद है की आपको यह जानकारी 1947 से अब तक भारत के सभी प्रधानमंत्रियों नाम, कार्यकाल आरंभ और समाप्ति तथा राजनैतिक दल के बारे में जानने के लिए उपयोगी साबित होगी. अगर हाँ, तो इस लेख को अपने दोस्तों तथा अन्य लोगों के साथ जितना हो सके अधिक से अधिक शेयर करे. धन्यवाद.
यह भी पढ़े
- राष्ट्रपति से जुड़े प्रश्न उत्तर
- आरबीआई बैंक से जुड़े प्रश्न उत्तर
- प्रधानमंत्री से जुड़े प्रश्न उत्तर
- रेलवे से जुड़े प्रश्न उत्तर
- नीति आयोग से संबंधित प्रश्न उत्तर
- सविधान से संबंधित प्रश्न उत्तर
- लोकसभा से संबंधित प्रश्न उत्तर
Leave a Reply