LLB Kya Hai | LLB Kaise Kare एलएलबी करने के लिए क्या करे? – नमस्कार दोस्तों, इस लेख में LLB क्या है? एलएलबी कैसे करें? इससे जुड़ी जानकारी देने जा रहे हैं.
जैसा कि हम इस लेख में जानेंगे कि LLB क्या है? एलएलबी कैसे करें? इसके लिए क्या योग्यता होनी चाहिए? साथ ही इसके लिए कोर्स तथा सब्जेक्ट क्या है? इसके अलावा इसके क्या फायदे हैं. इससे संबंधित जानकारी से आप परिचित होने वाले हैं.
दोस्तों आज के समय में अधिकांस छात्र एक अच्छा वकील बनकर लोगों की मदद करना चाहते हैं. क्योंकि वकील अपराधी को सजा दिलाने और निर्दोष को न्याय दिलाने का काम करते हैं. इसलिए वकील को समाज में या अपने क्षेत्र में अधिक सम्मान दिया जाता है. ज्यादातर छात्र अच्छा वकील बनने के लिए LLB कोर्स तथा LLM जैसे कोर्स करना अधिक पसंद करते है.
अगर आप भी एलएलबी कोर्स (LLB Course) करने की सोच रहे हैं. या फिर आप एलएलबी कोर्स करके एक अच्छा वकील बनकर करियर बनाना चाहते हैं, तो आप बिल्कुल सही लेख पढ़ रहे हैं. क्योंकि इस लेख में हम आपको LLB Kya Hai | LLB Kaise Kare इसकी पूरी जानकारी रूबरू कराने जा रहे है. तो इस लेख को अंत तक जरुर पढ़ें –
LLB फुल फॉर्म
- LLB Full Form in English – Bachelor of Laws
- एलएलबी फुल फॉर्म in Hindi – विधि स्नातक
एलएलबी क्या है? (LLB Kya Hai Details in Hindi)
एलएलबी को Bachelor of Laws तथा हिंदी में विधि स्नातक कहा जाता है. और यह एक बैचलर डिग्री कोर्स है, जो ग्रेजुएशन पूरा करने के बाद किया जाता है. जो कि तीन साल का होता है. और साथ ही इस LLB कोर्स को 6 सेमेस्टर में विभाजित किया गया है.
इसके अलावा, बार काउंसिल ऑफ इंडिया (BCI) द्वारा अनिवार्य दिशा-निर्देशों के अनुसार भारत के कई प्रसिद्ध लॉ कॉलेजों में एलएलबी पाठ्यक्रम की पेशकश की जाती है. क्योंकि बीसीआई (Bar Council of India) भारत में कानूनी शिक्षा और कानूनी पेशे को नियंत्रित करता है. इसलिए हर साल कई छात्र एलएलबी की पढ़ाई शुरू करते हैं. और कई छात्र अपनी मेहनत और लगन से तथा सही मार्गदर्शन की वजह से अच्छे वकील बन पाते हैं.
क्योंकि बैचलर ऑफ लॉ डिग्री में निर्देश सामग्री में सेमिनार, ट्यूटोरियल वर्क, मूट कोर्ट तथा व्यावहारिक प्रशिक्षण कार्यक्रम शामिल हैं. इसलिए तो भारत में ऐसे कई संस्थानों द्वारा बैचलर ऑफ लॉ डिस्टेंस एजुकेशन पाठ्यक्रम भी प्रदान किए जाते हैं.
इसलिए तो एलएलबी कानून की डिग्री (LLB Law Degree) छात्र को वकील बनने या कानूनी विभाग में काम करने के लिए योग्य बनाती है. तभी तो एलएलबी की डिग्री 3 साल में 6 सेमेस्टर को पूरा करने के बाद ही प्रदान कि जाती है.
तो आइए आगे जानते हैं, कि एलएलबी कोर्स (LLB Course) करने के लिए क्या योग्यता (Qualification) होनी चाहिए.
योग्यता (Eligibility)
अगर आप एलएलबी कोर्स (LLB Course) करना चाहते हैं, तो इस कोर्स को करने के लिए आपके पास आवश्यक योग्यताएं होना बेहद जरूरी है. जो निम्नलिखित है.
- एलएलबी कोर्स करने के लिए आपको सर्वप्रथम किसी भी मान्यता प्राप्त हाई स्कूल से 12वीं कक्षा उत्तीर्ण करना होगा.
- आपके 12वीं कक्षा में कम से कम 50% से 55% अंक होने चाहिए.
- इसके अलावा अगर आप 12वीं के बाद एलएलबी कोर्स करना चाहते हैं, तो कर सकते हैं. जो की 5 साल के लिए होता है.
- इसके अतिरिक्त अगर आप तीन साल के लिए एलएलबी कोर्स करना चाहते हैं, तो उसके लिए आपके पास ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए.
- LLB कोर्स करने के लिए ग्रेजुएशन में कम से कम 50% से 55% अंक होने चाहिए.
Entrance Exams for Admission to LLB
- क्लैट
- एआईएलईटी
- एलएसएटी
- डीयू इंट्रेंस
- एआईबीई
- इलसैट
- आईएलआई कैट
यह भी पढ़े
- एनसीसी क्या है? ज्वाइन कैसे करे
- बीएड कोर्स क्या है? कैसे करे
- डीएड कोर्स क्या है? कैसे करे
- पीएचडी कैसे करे
एलएलबी कैसे करे? (How to do LLB Information in Hindi)
अगर आप LLB कोर्स करना चाहते हैं, तो LLB कोर्स के लिए आपको 12वीं या फिर ग्रेजुएशन के बाद CLAT (कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट) की एंट्रेंस परीक्षा देनी होगी. जिसे पास करने के बाद ही आप लॉ कॉलेज में एडमिशन ले सकते हैं. तो आइए आगे विस्तार से जानते हैं, एलएलबी कोर्स कैसे करें ( LLB Course Kaise Kare in Hindi)
12वीं कक्षा पास करे
एलएलबी कोर्स करने के लिए किसी भी मान्यता प्राप्त हाई स्कूल से किसी भी स्ट्रीम से 12वीं कक्षा पास होना जरूरी है. और साथ ही आपको 12वीं कक्षा में कम से कम 50% अंक प्राप्त करने होंगे. तभी आप 12वीं के बाद 5 साल तक एलएलबी कोर्स कर सकते हैं. इसके अलावा अगर आप ग्रेजुएशन के बाद एलएलबी कोर्स करना चाहते हैं, तो 3 साल तक कर सकते हैं.
Entrance Exam की तैयारी करें
LLB कोर्स में प्रवेश पाने के लिए आपको CLAT एंट्रेंस एग्जाम देनी होती है. इसलिए आपको CLAT एंट्रेंस एग्जाम के लिए अच्छी तैयारी करनी होगी. क्योंकि यह CLAT एंट्रेंस एग्जाम वही छात्र दे सकते हैं. जिसने 12वीं कक्षा पास कर ली हो या फिर ग्रेजुएशन की डिग्री पूरी कर ली हो. यदि आप CLAT एंट्रेंस एग्जाम को अच्छे अंकों के साथ सफलतापूर्वक पास कर लेते हैं, तो आपके उच्चतम अंकों के आधार पर, आपको एक अच्छे कॉलेज में LLB कोर्स के लिए प्रवेश दिया जाता है.
LLB की पढ़ाई पूरी करें और डिग्री हासिल करें
अगर आप 12वीं के बाद 5 साल का एलएलबी कोर्स करना चाहते हैं या ग्रेजुएशन के बाद 3 साल का एलएलबी कोर्स करना चाहते हैं. यह आप पर निर्भय करता है. उसके बाद अगर आपको एलएलबी कोर्स करने के लिए पूर्ण रूप से कॉलेज में एडमिशन मिल जाता है, तो आपको कड़ी मेहनत और पुरे लगन के साथ इसका अध्ययन करना होगा. क्योंकि इसमें आपको कोर्ट के बारे में सब कुछ सिखाया जाता है.
और साथ ही इसे पूरा करने के बाद आपको इंटर्नशिप करनी होती है. और इंटर्नशिप में आपको व्यावहारिक रूप से बताया जाता है कि कैसे दो वकील किसी भी पक्ष के लिए एक-दूसरे का केस लड़ते हैं.
यदि आप सफलतापूर्वक एलएलबी इंटर्नशिप पूरा करते हैं, तो आपको अभ्यास का प्रमाण पत्र दिया जाता है. और इस तरह आप अपनी एलएलबी की पढ़ाई पूरी कर सकते हैं. इसके अलावा अगर आप आगे कुछ करना चाहते है, तो आप LLB के बाद LLM कोर्स कर सकते है.
एलएलबी के कोर्स (LLB Courses)
* इंटरनेशनल लॉ
* क्रिमिनल लॉ
* कारपोरेशन लॉ
* सिविल लॉ
* टैक्स लॉ
* लेबर लॉ
* पेटेंट लॉ
* फॅमिली लॉ
LLB के सब्जेक्ट
अगर आप LLB कोर्स करना चाहते है, तो आपको LLB के विषय के बारे में जानकारी होना बहुत जरुरी है. तो आइए जानते हैं एलएलबी कोर्स के कुछ मुख्य विषयों के बारे में. जो इस प्रकार है –
- पोलिटिकल साइंस
- लीगल मेथड्स
- कोड ऑफ़ क्रिमिनल प्रोसीजर
- लिटिगेशन एडवोकेसी
- कॉन्ट्रैक्ट्स
- जुरीसप्रूडेंस
- सिविल प्रक्रिया संहिता
- मध्यस्थता, वैकल्पिक और सुलह
- क्राइम
- लीगल राइटिंग
- एनवायर्नमेंटल लॉ
- फैमिली लॉ
- बैंकिंग लॉ
- एडमिनिस्ट्रेटिव लॉ
- ह्यूमन राइट्स एंड इंटरनेशनल लॉ
इसके अलावा और भी कई विषय होते हैं, जो एलएलबी कोर्स में आपको पढ़ाए जाते हैं. और जिसमें आपको अपनी रुचि के अनुसार विषय का चयन करना होता है.
एलएलबी करने के बेस्ट कॉलेज (Best colleges to do LLB)
- एनआईएमएस यूनिवर्सिटी, जयपुर
- गवर्नमेंट लॉ कॉलेज, मुंबई
- नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी, जोधपुर
- डॉ राम मनोहर लोहिया नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी, लखनऊ
- राष्ट्रीय विधि संस्थान विश्वविद्यालय, भोपाल मध्य प्रदेश
- राजीव गांधी नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ लॉ, पटियाला
- एमिटी लॉ यूनिवर्सिटी, लखनऊ, नॉएडा
यह भी पढ़े
एलएलबी के बाद जॉब (Jobs after LLB)
- नोटरी
- मजिस्ट्रेट
- सॉलिसिटर्स
- डिस्ट्रिक्ट एंड सेशंस जज
- अटॉर्नी जनरल
- लॉ रिपोर्टर्स
- टीचर्स
- मुंसिफस (सुब – मजिस्ट्रेट)
- लीगल एडवाइजर
- Oath कमिश्नर
- पब्लिक प्रासीक्यूटर
रोजगार क्षेत्र (Employment Sector)
- एजुकेशनल इंस्टीटूट्स
- बिज़नेस हाउसेस
- बैंक्स
- प्राइवेट प्रैक्टिस
- लीगल कॉन्स्टांइस
- जुडिशरी
- न्यूज़ चैनल्स
- सेल्स टैक्स एंड एक्साइज डिपार्टमेंट्स
LLB करने के फायदे
- एलएलबी करने के बाद आप कोई भी मुश्किल केस लड़ सकते हैं.
- एलएलबी करने के बाद आप एक जानकार और विशेषज्ञ वकील बन जाते हैं.
- साथ ही आप इस कोर्स के बाद एक ग्रेजुएट कहलाते है.
- LLB के बाद आप कानून की किताब के लेखक बन सकते है.
- आप चाहें तो लीगल एडवाइजर बन सकते हैं.
- इसके अलावा आप कानूनी शोधकर्ता के रूप में अपना करियर बना सकते हैं.
- एलएलबी करने के बाद आप रिपोर्टर या फिर पत्रकार भी बन सकते हैं.
लॉ में करियर विकल्प (Career Options in Law)
- वरिष्ठ कानूनी अधिकारी
- कानूनी अधिकारी
- वरिष्ठ आयुक्त
- कनिष्ठ न्यायिक सहायक
- सहायक न्यायालय सचिव
- सहायक अभियोजन
- क्लर्क
- अन्य कानून संबंधित पोस्ट
- उप कानूनी प्रबंधक
- क़ानूनी सलाहकार
- बोर्ड पर कानूनी अधिकारी
- वरिष्ठ विधि अधिकारी
- Legal महाप्रबंधक
- क़ानूनी सलाहकार
- Legal मुख्य महाप्रबंधक
- बैंक अधिवक्ता
- विधि विभाग
- कार्यालय लिपिक
- व्याख्याता
- दावा प्रबंधक
- आपराधिक वकील
- सिविल वकील
- परिवार वकील
- बीमा वकील
LLB FAQs
Question – LLB कोर्स कितने साल का होता है?
Answer – एल. एल. बी यह एक बैचलर डिग्री कोर्स है, जो ग्रेजुएशन के बाद किया जाता है. जिसकी अवधि तीन साल की होती है.
Question – 12वीं के बाद एलएलबी के लिए पात्रता क्या है?
Answer – 12th के बाद एलएलबी के लिए ग्रेजुएशन पूरा होना चाहिए और हो सकें तो ग्रेजुएशन में अधिक अंक प्राप्त करने का प्रयास करना चाहिए.
Question – एलएलबी की फीस कितनी होती है?
Answer – एलएलबी की फीस हर कॉलेजों में अलग-अलग होती है. फिर भी LLB की फीस अनुमानित वार्षिक फीस 2 लाख करीबन होती है.
Question – क्या 12वीं के बाद LLB कर सकते हैं?
Answer – जी हाँ, बिल्कुल कर सकते है. लेकिन 12वीं के बाद LLB 5 वर्ष के लिए होता है.
Question – LLB का फुल फॉर्म क्या है?
Answer – एल.एल.बी का फुल फॉर्म “Bachelor of Laws” होता है, जिसे हिंदी में “विधि स्नातक” कहते है.
Question – एल.एल.बी को कितने सेमेस्टर में विभाजित किया गया है?
Answer – LLB कोर्स को 6 सेमेस्टर में विभाजित किया गया है.
Question – भारत में कानूनी शिक्षा और कानूनी पेशे को नियंत्रित कौन करता है?
Answer – बीसीआई यानी (Bar Council of India) भारत में कानूनी शिक्षा और कानूनी पेशे को नियंत्रित करता है.
निष्कर्ष
दोस्तों, इस लेख में LLB Kya Hai | LLB Kaise Kare और इस कोर्स को करने के लिए क्या करना चाहिए? इससे जुड़ी जानकारी बताई गई है. जो इस प्रकार है –
- LLB फुल फॉर्म
- एलएलबी क्या है?
- LLB Course के लिए योग्यता
- Entrance Exams for Admission to LLB
- एलएलबी कैसे करे
- एलएलबी के कोर्स
- LLB के सब्जेक्ट
- एलएलबी करने के बेस्ट कॉलेज
- एलएलबी के बाद जॉब
- रोजगार क्षेत्र
- LLB के फायदे
- लॉ में करियर विकल्प
- LLB FAQs
दोस्तों, इस लेख में मैंने LLB Kya Hai | LLB Kaise Kare इससे संबंधित जानकारियों से रूबरू कराया है. मुझे उम्मीद है कि आपको यह जानकारी पसंद आई होगी.
अगर आपको LLB कैसे करें यह जानकारी अच्छी लगी है. और आपको एलएलबी कोर्स करने में यह जानकारी उपयोगी साबित हो सकती हैं. यदि हाँ, तो इस लेख को अपने दोस्तों तथा अन्य लोगों के साथ जितना हो सके शेयर करें. धन्यवाद.
यह भी पढ़े
- सॉफ्टवेयर इंजीनियर कैसे बने
- फॉरेस्ट ऑफिसर कैसे बने
- डीएसपी ऑफिसर कैसे बने
- तहसीलदार कैसे बने
- इंडियन नेवी ऑफिसर कैसे बने
- इनकम टैक्स ऑफिसर कैसे बने
- सीए चार्टर्ड अकाउंटेंट कैसे बने
- आरएएस ऑफिसर कैसे बनें
- आईएफएस ऑफिसर कैसे बने
- पायलट कैसे बने
- डीजीपी ऑफिसर कैसे बने
- लेखक कैसे बने
- बॉडी बिल्डर कैसे बने
- डॉक्टर कैसे बने
- रेलवे ट्रेन ड्राइवर कैसे बने
- सरकारी बस ड्राइवर कैसे बने
- बैंक क्लर्क कैसे बने
- रेलवे क्लर्क कैसे बने
- आर्मी ड्राइवर कैसे बने
- बैंक पीओ कैसे बने
- आरपीएफ पुलिस कांस्टेबल कैसे बने
- एक्टर कैसे बने
- पीसीएस अधिकारी कैसे बने
- एमएससी क्या है? कैसे करे
- बीसीए क्या है? कैसे करे
Leave a Reply