इस लेख में आप M Pharma Kya Hai | M Pharma Kaise Kare एम फार्माकरने के लिए क्या करना होता है? इससे संबंधित सभी आवश्यक जानकारी जानेंगे.
जैसे कि आप इसमें एम फार्मा क्या है? एम फार्मा कैसे करें? इसके लिए क्या योग्यता (Eligibility) होनी चाहिए? साथ ही इस कोर्स की फीस कितनी है. इसके लिए सबसे अच्छा कॉलेज तथा जॉब फील्ड क्या है? इसके अलावा इसकी सैलरी (Salary) कितनी होती है. इससे जुड़ी जानकारीयों से परिचित होंगे.
अगर आप भी एम फार्मा करने की सोच रहे हैं. या एम फार्मा कोर्स कर मेडिकल फील्ड में करियर बनाना चाहते हैं. और साथ ही एम फार्मा कोर्स के बारे में जानकारी तलाश कर रहे हैं, तो आप बिल्कुल सही जगह पर आए हैं.
क्योंकि इस लेख में हम आपको बताएंगे कि M Pharma Kya Hai | M Pharma Kaise Kare इसकी जुडी पूरी जानकारी डिटेल्स में बताने जा रहे हैं, तो इस लेख के साथ अंत तक बने रहे –
एम फार्मा फुल फॉर्म इंग्लिश & हिंदी (M Pharma Full Form English & Hindi)
- M Pharma Full Form in English – Master Of Pharmacy
- M Pharma Full Form in Hindi – फार्मेसी के मास्टर
एम फार्मा क्या है? (M Pharma Kya Hai Details in Hindi)
एम फार्मा की बात करें, तो एम फार्मा को अंग्रेजी में “Master of Pharmacy” तथा हिंदी में “मास्टर ऑफ फार्मेसी” या फिर “फार्मेसी के मास्टर” कहा जाता है. और यह फार्मेसी क्षेत्र में एक पोस्ट ग्रेजुएशन कोर्स होता है. जो 2 साल का होता है.
और इस कोर्स में आपको दवाई बनाना सिखाया जाता है. और साथ ही आपको रिसर्च करने का भी मौका मिलता है. इसके अलावा आपको बीमारियों के बारे में भी सिखाया जाता है. और रोगों पर शोध करके इसकी दवा बनाने के बारे में भी पढ़ाया जाता है. यही कारण है कि एम फार्मा कोर्स फार्मेसी क्षेत्र में बहुत ही लोकप्रिय हो गया है.
क्योंकि इस कोर्स को करने के बाद मेडिकल क्षेत्र में करियर बनाने के कई विकल्प होते हैं. जिसमे आप अपने पसंदीदा क्षेत्र को चुन सकते हैं और आसानी के साथ अपना करियर बना सकते हैं. तो आइए आगे जानते हैं, M Pharma करने के लिए क्या योग्यता (Qualification) होनी चाहिए.
Master Of Pharmacy के लिए योग्यता
अगर आप एम फार्मा करना चाहते हैं, तो उसके लिए आपके पास जरूरी योग्यताएं होना बेहद जरूरी है. तो आइए आगे योग्यता के बारे में जानते हैं.
- आपको सर्वप्रथम किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से 12वीं कक्षा उत्तीर्ण करनी होगी.
- साथ ही एम फार्मा कोर्स करने के लिए आपको किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से बैचलर इन फार्मेसी (Bachelor in Pharmacy) कोर्स करना होगा. तभी आप एम फार्मा कोर्स कर पाएंगे.
- एम फार्मा कोर्स करने के लिए आपको बैचलर इन फार्मेसी कोर्स में कम से कम 50% से 55% अंक प्राप्त करने होंगे.
यह भी पढ़े
Entrance Exam for M Pharma Course
अगर आप किसी सरकारी कॉलेज से एम फार्मा कोर्स करना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको एंट्रेंस एग्जाम पास करना बेहद जरूरी है. यदि आप उच्चतम अंकों के साथ प्रवेश परीक्षा उत्तीर्ण करते हैं, तो आपके एंट्रेंस एग्जाम के उच्चतम अंकों के आधार पर ही आपको एम फार्मा कोर्स करने के लिए सर्वश्रेष्ठ कॉलेज दिया जाता है. और इसके लिए आप एंट्रेंस एग्जाम कुछ इस प्रकार दे सकते है. जैसे की GPAT, AL PGECET, NIPER JEE, HPCET, OJEE, BITS HD, TS PGECET आदि.
इसके अलावा अगर आप किसी प्राइवेट कॉलेज से बिना एंट्रेंस एग्जाम दिए एम फार्मा कोर्स करना चाहते हैं, तो बेशक कर सकते हैं. और आप इस कोर्स को करने के लिए प्राइवेट कॉलेज में डायरेक्ट एडमिशन ले सकते हैं.
एम फार्मा कोर्स फीस (M Pharma Course Fees)
एम फार्मा कोर्स फीस की बात करे, तो एम फार्मा कोर्स की फीस सरकारी कॉलेजो में तथा प्राइवेट कॉलेजो में अलग-अलग होती है. और आपको सरकारी कॉलेज में आपके एंट्रेंस एग्जाम के उच्चतम अंको के आधार पर अच्छे सरकारी कॉलेज में एम फार्मा कोर्स करने के लिए प्रवेश मिल जाता है. साथ ही आप एम फार्मा कोर्स सरकारी कॉलेज से कम फीस में पूरा कर सकते है.
वही अगर प्राइवेट कॉलेज की फीस की बात करें, तो प्राइवेट कॉलेज की फीस 30,000 से 1,75,000 तक सालाना देनी पड़ सकती है. क्योंकि निजी कॉलेजों की फीस सरकारी कॉलेजों की तुलना में काफी अधिक होती है.
एम फार्मा कोर्स कैसे करें? (How to do M Pharma Course in Hindi)
अगर आप एम फार्मा कोर्स करना चाहते हैं, तो आपको 12वीं कक्षा पास करने के बाद किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से बैचलर ऑफ फार्मेसी कोर्स पूरा करना होगा. साथ ही बैचलर ऑफ फार्मेसी कोर्स में आपको कम से कम 50% से 55% अंक अर्जित करने होंगे. तभी आप M Pharma कोर्स कर पाएंगे.
किसी सरकारी कॉलेज से एम फार्मा कोर्स करने के लिए आपको एंट्रेंस एग्जाम देना अनिवार्य है. क्योंकि आपकी एंट्रेंस एग्जाम के मेरिट मार्क्स के आधार पर ही किसी अच्छे कॉलेज में एडमिशन दिया जाता है. इसलिए आपको कोशिश करनी चाहिए कि प्रवेश परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त करें. क्योंकि सरकारी कॉलेज में एम फार्मा कोर्स की फीस कम होती है.
इसके अलावा अगर आप बिना एंट्रेंस एग्जाम के एम फार्मा कोर्स करना चाहते हैं तो प्राइवेट कॉलेज से कर सकते हैं. क्योंकि आप प्राइवेट कॉलेज में डायरेक्ट एडमिशन ले सकते हैं. लेकिन प्राइवेट कॉलेजों की फीस सरकारी कॉलेजों की फीस से कई अधिक होती है.
अगर आपका एम फार्मा कोर्स करने के लिए एडमिशन पूरी तरह से कॉलेज में हो जाता है, तो आपको इस कोर्स कि पढ़ाई 2 वर्ष तक करनी होती है. क्योंकि इस कोर्स को पूरा करने के लिए आपको मेहनत और लगन से पढ़ाई करनी होगी. और इस दो वर्ष में आपको चार सेमेस्टर की परीक्षा पास करनी होती है. इसलिए आपको इस कोर्स कि पढाई ध्यानपूर्वक करनी होंगी.
यदि आप एम फार्मा कोर्स (M Pharma Course) के चार सेमेस्टर की परीक्षा सफलतापूर्वक पास कर लेते हैं, तो आपको एम फार्मा की डिग्री प्रदान की जाती है.
एम फार्मा सिलेबस (M Pharma Syllabus)
यदि आप एम फार्मा कोर्स करना चाहते है, तो आपके जानकारी के लिए बता दू की M Pharma कोर्स को 4 Syllabus में बाँटा गया है. जिनमें प्रत्येक सेमेस्टर में अलग-अलग सिलेबस होते है.
जैसे की हम सिलेबस में बता दे की 1 और 2 सेमेस्टर में आपको Modern Analytical Techniques, Chemistry of Medical Natural Products, Organic Chemistry, Stabilization Method of Herbal Formulation, Advances in Pharmaceutical Technology के बारे में जानकारी प्रधान की जाती है.
वहीं 3 सेमेस्टर के सिलेबस में Pharmaceutical Science के सेमिनार के बारे में जानकारी दी जाती है और अंत में 4 सेमेस्टर में थिसिस और वाइवा के अंतर्गत अध्ययन किया जाता है.
Best Colleges for M.Pharma Course
- दिल्ली इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मास्युटिकल साइंस एंड रिसर्च
- मणिपाल कॉलेज ऑफ फार्मास्युटिकल साइंस अन्नामलाई विश्वविद्यालय
- बॉम्बे कॉलेज ऑफ फार्मेसी
- बिरला इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, रांची
- फार्मेसी के पूना कॉलेज
- फार्मेसी के सीएमआर कॉलेज
- नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मास्युटिकल एजुकेशन एंड रिसर्च, मोहाली, पंजाब
- लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी, जालंधर
- निरमा विश्वविद्यालय, अहमदाबाद, गुजरात
- चंडीगढ़ विश्वविद्यालय
यह भी पढ़े
- एनसीसी क्या है? ज्वाइन कैसे करे
- बीएड कोर्स क्या है? कैसे करे
- डीएड कोर्स क्या है? कैसे करे
- पीएचडी कैसे करे
M Pharma कोर्स करने के लाभ (Benefits of doing M Pharma Course)
- इसके जरिए आप दवाओं के बारे में विशेष जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.
- कई लोगों द्वारा फार्मेसी की जा रही है, जिसके माध्यम से नए शोध करते हुए दवाओं का विकास किया जाता है, ऐसे में यह कोर्स निश्चित रूप से फायदेमंद साबित हो सकता है.
- यदि आप किसी अस्पताल में काम करते हैं, तो आपको आपात स्थिति में भी दिन-रात काम करने की आवश्यकता नहीं है.
- आपको इस काम का अच्छा अनुभव है तो आपकी सैलरी भी अच्छी दी जाती है.
- इस कोर्स को पूरा करने के बाद आपको फार्मेसी के मास्टर कहा जाता है.
एम फार्मा के बाद रोजगार क्षेत्र (Employment Sector after M Pharma)
- विश्लेषणात्मक
- रसायनज्ञ अनुसंधान
- शिक्षक और व्याख्याता
- ड्रग अनालीसिस्ट
- चिकित्सा विज्ञान
- मेडिकल ट्रांसक्रिप्शनिस्ट
- फार्मेसिस्ट
- ड्रग कंट्रोल डायरेक्टर
- चिकित्सक प्रतिनिधि
- नैदानिक शोधकर्ता
M Pharma के बाद सैलरी
एम फार्मा के बाद सैलरी की बात करें, तो उनकी सैलरी उनके अनुभव तथा उनकी प्रतिभा पर निर्भर करती है. फिर भी शुरुआती दौर में इनकी सैलरी 25 हजार से 30 हजार के आसपास होती है. और समय बीतने के साथ-साथ अनुभव बढ़ने पर उनका वेतन भी बढ़ते जाता है.
एम फार्मा से जुड़े FAQs
Question – एम फार्मा कितने साल का होता है?
Answer – M Pharma यह फार्मेसी क्षेत्र में एक पोस्ट ग्रेजुएशन कोर्स होता है. जो 2 साल का होता है.
Question – एम फार्मा की फीस कितनी है?
Answer – एम फार्मा कोर्स सरकारी कॉलेज से कम फीस में पूरा कर सकते है. जिसमे आपको सालाना 20 हजार से 80 हजार ताल खर्चा लग सकता है. वही अगर प्राइवेट कॉलेज की फीस की बात करें, तो प्राइवेट कॉलेज की फीस 30,000 से 1,75,000 तक सालाना देनी पड़ सकती है. क्योंकि निजी कॉलेजों की फीस सरकारी कॉलेजों की तुलना में काफी अधिक होती है.
Question – एम फार्मा को क्या कहते है?
Answer – Master Of Pharmacy कहते है.
Question – एम फार्मा के बाद क्या करें?
Answer – फार्मेसी में मास्टर डिग्री प्राप्त करने वाले छात्रों के लिए नौकरी के सैकड़ों दरवाजे खुल जाते हैं, इसके अलावा आप चाहें तो सरकार, उद्योग, सार्वजनिक कंपनी आदि में नौकरी कर सकते हैं, अन्यथा आप उच्च अध्ययन भी कर सकते हैं.
Question – एम फार्मा के लिए योग्यता क्या है?
Answer – सर्वप्रथम किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से 12वीं कक्षा उत्तीर्ण करे, उसके बाद किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से बैचलर इन फार्मेसी (Bachelor in Pharmacy) कोर्स करे. ध्यान रहे बैचलर इन फार्मेसी कोर्स में कम से कम 50% से 55% अंक होने चाहिए.
Question – M Pharma को हिंदी में क्या कहते है?
Answer – फार्मेसी के मास्टर कहते है.
निष्कर्ष
दोस्तों, इस लेख में M Pharma Kya Hai | M Pharma Kaise Kare इससे जुड़ी जानकारी बताई गई है. जो इस प्रकार है –
- M Pharma Full Form
- एम फार्मा क्या है?
- M Pharma के लिए योग्यता
- Entrance Exam for M Pharma Course
- एम फार्मा कोर्स फीस
- एम फार्मा कोर्स कैसे करें
- M Pharma Syllabus
- Best Colleges for M Pharma Course
- एम फार्मा कोर्स करने के लाभ
- M Pharma के बाद रोजगार क्षेत्र
- M Pharma के बाद सैलरी
- एम फार्मा से जुड़े FAQs
दोस्तों, इस लेख में मैंने M Pharma Kya Hai | M Pharma Kaise Kare इससे संबंधित जानकारियों से अवगत कराया है. मुझे उम्मीद है कि आपको यह जानकारी पसंद आई होगी.
यदि आपको यह जानकारी अच्छी लगी है, तो इस लेख को अपने दोस्तों तथा अन्य लोंगो के साथ जितना हो सके अधिक से अधिक शेयर करे. धन्यवाद.
यह भी पढ़े
- सॉफ्टवेयर इंजीनियर कैसे बने
- फॉरेस्ट ऑफिसर कैसे बने
- डीएसपी ऑफिसर कैसे बने
- तहसीलदार कैसे बने
- इंडियन नेवी ऑफिसर कैसे बने
- इनकम टैक्स ऑफिसर कैसे बने
- सीए चार्टर्ड अकाउंटेंट कैसे बने
- आरएएस ऑफिसर कैसे बनें
- आईएफएस ऑफिसर कैसे बने
- पायलट कैसे बने
- डीजीपी ऑफिसर कैसे बने
- लेखक कैसे बने
- बॉडी बिल्डर कैसे बने
- डॉक्टर कैसे बने
- रेलवे ट्रेन ड्राइवर कैसे बने
- सरकारी बस ड्राइवर कैसे बने
- बैंक क्लर्क कैसे बने
- रेलवे क्लर्क कैसे बने
- आर्मी ड्राइवर कैसे बने
- बैंक पीओ कैसे बने
- आरपीएफ पुलिस कांस्टेबल कैसे बने
Leave a Reply