M Phil Course Kya Hai Details in Hindi | M Phil Course Kaise Kare – दोस्तों इस लेख में आप एम फिल कोर्स क्या है? एम फिल कोर्स कैसे करें (How To Do M Phil Course) इससे जुड़ी जानकारी डिटेल्स से जानेंगे.
दोस्तों जीवन में बहुत से लोग ऐसे होते हैं जो अच्छी शिक्षा करके उच्च डिग्री प्राप्त करना चाहते हैं. और अपने जीवन में एक सफल व्यक्ति बनना चाहते हैं. ऐसे कई छात्र हैं जो शिक्षा के क्षेत्र में अपना भविष्य बनाना चाहते हैं, और अपने विषय में उच्च स्तरीय डिग्री प्राप्त करना चाहते हैं.
उनके लिए एम फिल कोर्स एक अच्छा विकल्प है. क्योंकि एम फिल एक हायर डिग्री कोर्स है. जिसकी जानकारी हम आपको इस लेख में देने जा रहे हैं.
जिसमें आप जानेंगे कि एमफिल कोर्स क्या है? (M Phil Course Kya Hai Details in Hindi) एमफिल कोर्स कैसे करें? इसके लिए क्या योग्यता होनी चाहिए? और इसकी फीस कितनी है. इस कोर्स को करने के बाद करियर स्कोप क्या है? साथ ही उनका वेतन कितना होता है. इससे संबंधित सभी जानकारी से वाकिफ होंगे.
अगर आप भी एमफिल कोर्स (Phil Course) करने की सोच रहे हैं, या एमफिल कोर्स करके अपना भविष्य बनाना चाहते हैं, तो यह लेख सिर्फ आपके लिए ही प्रस्तुत किया जा रहा है, तो इस लेख को अंत तक जरूर पढ़ें –
एमफिल का फुल फॉर्म (M Phil Ka Full Form)
- M Phil Full Form in English – Master Of Philosophy
- एम फिल फुल फॉर्म हिंदी में – मास्टर ऑफ़ फ़िलॉसफ़ी / दर्शनशास्त्र निष्णात
एमफिल क्या है? (M Phil Course Kya Hai Details in Hindi)
M Phil यानी “Master Of Philosophy” जिसे हिंदी में मास्टर ऑफ़ फ़िलॉसफ़ी / दर्शनशास्त्र निष्णात भी कह सकते है. यह एक पोस्ट ग्रेजुएशन डिग्री कोर्स है, जिसे पूरा करने में 2 वर्ष का समय लगता है.
एम फिल (M Phil) एक ऐकडेमिक रिसर्च कोर्स है. जिसमें आपने जो भी विषय चुना है. उसमें आपको कई तरह से गहरा ज्ञान दिया जाता है. साथ ही एमफिल कोर्स में थ्योरी के साथ-साथ छात्रों को प्रैक्टिकल की जानकारी भी बखूबी दी जाती है. और आप चाहें तो अपने विषय से पीएचडी (PhD) भी कर सकते हैं.
क्योंकि एमफिल और पीएचडी जैसे कोर्स करने वाले छात्रों की देश-विदेश में मांग कुछ अधिक होती है. जिसमें छात्र आसानी से अपना भविष्य बना सकते हैं.
तो आइए आगे जानते हैं कि एमफिल कोर्स (MPhil Course) करने के लिए क्या योग्यता (Qualification) होनी चाहिए.
एमफिल कोर्स के लिए योग्यता (Eligibility for MPhil Course)
- अगर आप एमफिल कोर्स करना चाहते हैं, तो आपको सर्वप्रथम ग्रेजुएशन के बाद पोस्ट ग्रेजुएशन पूरा करना होगा.
- पोस्ट ग्रेजुएशन में आपको कम से कम 55% से 60% अंक होना चाहिए.
- लेकिन ध्यान रहे कि पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री उसी सब्जेक्ट में हो, जिससे आप एमफिल कोर्स करना चाहते हैं. वैसे आप किसी भी स्ट्रीम से एमफिल कोर्स कर सकते है.
- आपकी जानकारी के लिए बता दे कि आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 5% की छूट दी गई है.
- इसके लिए अगर आपने NET, SET या GATE जैसी परीक्षाएं पास कर ली हैं तो भी न्यूनतम अंकों में कुछ छूट दी गई है.
- M Phil करने के लिए उम्र की कोई सीमा नहीं है.
Entrance Exam for M Phil
- जेएनयूईई (JNUEE)
- सीयूसीईटी (CUCET)
- गेट (GATE)
- UGC नेट
- बीएचयू आरईटी (BHU RET)
- क्यूसैट कैट (CUSAT CAT)
- VITMEE
एम फिल के लिए आवश्यक कौशल (Skills Required for M Phil)
- तर्क कौशल
- महत्वपूर्ण सोच
- खेल का कौशल
- नेतृत्व परिपूर्ण
- परिजन पर्यवेक्षक
- अनुसंधान कौशल
- गुड विश्लेषणात्मक कौशल
- बेहतर लेखन कौशल
- परियोजना प्रबंधन कौशल
M Phil कोर्स की फीस
अगर एमफिल कोर्स (M Phil Course) की फीस की बात करें, तो सरकारी कॉलेज तथा प्राइवेट कॉलेज में एम फिल कोर्स की फीस अलग-अलग होती है. फिर भी सरकारी कॉलेज में एम फिल कोर्स की सालाना फीस औसतन 20 हजार से 60 हजार के आसपास होती है. वही अगर प्राइवेट कॉलेज की बात करें, तो प्राइवेट कॉलेज की फीस 2 से 3 लाख तक हो सकती है.
M Phil Admission Process
एमफिल प्रवेश प्रक्रिया की बात करें तो आपको बता दें कि कई यूनिवर्सिटी लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के जरिए एमफिल में प्रवेश देती हैं. हालाँकि, कुछ विश्वविद्यालय केवल साक्षात्कार के आधार पर उन उम्मीदवारों को प्रवेश देते हैं जिन्होंने NET, GATE जैसी परीक्षा उत्तीर्ण की है.
वही कुछ कॉलेज पोस्ट ग्रेजुएशन के उच्चतम अंको के आधार पर प्रवेश देती है. तो आइए जानते हैं एमफिल के लिए कॉलेज में ऑनलाइन एडमिशन प्रक्रिया के बारे में?
- एमफिल के लिए कॉलेज में एडमिशन लेने के लिए सबसे पहले आपको अपनी मनपसंद यूनिवर्सिटी का चुनाव करना होगा.
- अपनी पसंद का विश्वविद्यालय चुनने के बाद इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं और पंजीकरण करें.
- रजिस्ट्रेशन के बाद आपको यूजरनेम और पासवर्ड मिलेगा.
- उसके बाद वेबसाइट पर साइन करें और अपने द्वारा चुने गए कोर्स का चुनाव करें.
- कोर्स चुनने के बाद आपको अपनी शैक्षिक योग्यता के अनुसार आवेदन पत्र भरना होगा.
- आवेदन पत्र सही-सही जानकारी के साथ भरकर जमा कर दे.
- आवेदन पत्र जमा करने के बाद आवेदन शुल्क का भुगतान करें, जिसे आप गूगल पे, फोन पे या नेट बैंकिंग के माध्यम से कर सकते हैं.
- यदि प्रवेश परीक्षा के माध्यम से विश्वविद्यालय में प्रवेश की पेशकश की जाती है, तो आपको प्रवेश परीक्षा के लिए पंजीकरण करना होगा.
- उसके बाद एंट्रेंस एग्जाम देकर काउंसलिंग का इंतजार करें.
- एंट्रेंस एग्जाम काउंसलिंग हो जाने के बाद एंट्रेंस एग्जाम के उच्चतम अंको के आधार पर प्रवेश दिया जायेगा.
एमफिल कोर्स कैसे करें? (How to do M Phil Course in Hindi)
अगर आप एमफिल कोर्स (M Phil Course) करना चाहते हैं, तो आपको पहले किसी भी मान्यता प्राप्त कॉलेज से किसी भी स्ट्रीम से ग्रेजुएशन पूरा करना होगा. और ग्रेजुएशन में कम से कम 55% अंक होने चाहिए.
ग्रेजुएशन के बाद आपको पोस्ट ग्रेजुएशन पूरा करना होगा. जिसमें आपको अपने मनचाह सब्जेक्ट चुनना होता है. ताकि आप इसी विषय से एमफिल का कोर्स कर सकें. लेकिन ध्यान रहे कि पोस्ट ग्रेजुएशन में कम से कम 55% से 60% अंक प्राप्त करना बहुत जरूरी है.
जैसे ही आप अपना पोस्ट ग्रेजुएशन पूरा करते हैं, आपको एमफिल कोर्स के लिए एंट्रेंस एग्जाम फॉर्म भरना होता है. और एंट्रेंस एग्जाम अच्छे अंकों से पास करनी होती है.
क्योंकि अक्सर देखा गया है कि प्रवेश परीक्षा में सबसे अधिक अंकों के आधार पर सरकारी कॉलेज में एमफिल कोर्स करने के लिए एडमिशन दिया जाता है.
लेकिन कुछ कॉलेज ऐसे भी हैं जहां आपके पोस्ट ग्रेजुएशन के अंकों के आधार पर एमफिल कोर्स करने के लिए एडमिशन दिया जाता है. साथ ही कुछ कॉलेज ऐसे भी जहां एंट्रेंस एग्जाम तथा इंटरव्यू क्लियर करने के बाद एडमिशन दिया जाता है.
कॉलेज में एमफिल कोर्स करने के लिए एडमिशन लेने के बाद आपको 2 साल तक कड़ी मेहनत तथा लगन से एमफिल कोर्स की पढ़ाई करनी होती है.
क्योंकि एमफिल कोर्स (M Phil Course) पूरा करने के बाद आपके लिए नौकरी के कई विकल्प उपलब्ध होते हैं. जहां आप अपना करियर बनाकर एक सफल व्यक्ति बन सकते हैं.
एमफिल करने के लिए कोर्स (Course For M Phil)
आपकी जानकारी के लिए बता दे कि एमफिल कोर्स किसी भी स्ट्रीम के छात्र कर सकते हैं. क्योंकि एमफिल एक स्पेशलाइज्ड सब्जेक्ट में किया जाता है. तो आइए जानते हैं उन विषयों के बारे में जो निम्नलिखित है.
मानविकी में एमफिल कोर्स (M Phil Course in Humanities)
- M Phil अंग्रेजी
- एम.फिल हिंदी
- एम.फिल भूगोल
- राजनीति विज्ञान में एम.फिल
- M Phil इतिहास
- एम.फिल अर्थशास्त्र
- एम.फिल सामाजिक कार्य
- M Phil भाषाई
- एम.फिल समाजशास्त्र
- एम.फिल लोक प्रशासन
- मानविकी और सामाजिक विज्ञान में एम.फिल
विज्ञान में एमफिल कोर्स (M Phil courses in Science)
- एम.फिल बायोलॉजी
- एम.फिल लाइफ साइंस
- भौतिकी में एम फिल
- एम.फिल जूलॉजी
- रसायन विज्ञान में एमफिल
- वनस्पति विज्ञान में एम.फिल
- कंप्यूटर विज्ञान में एम.फिल
- एम.फिल गणितीय विज्ञान
- जैव प्रौद्योगिकी में एम.फिल
नैदानिक मनोविज्ञान में एमफिल (M Phil in Clinical Psychology)
- शिक्षा में एम फिल
- वाणिज्य में एम फिल
- एम फिल इन लॉ
MPhil Specialization & Subject List
एमफिल इंग्लिश में
- Mechanics of Research
- Important Essay
- Documentation and List of Seated Works
- Research Identification of Types and Problems
एमफिल प्रबंधन में
- Research Methodology
- Strategic Management
- Advances in Management
- Latest Trends in OB & HRM
- Essay
- Financial Markets & Derivatives
- International Human Resource Management
मनोविज्ञान में एमफिल
- Psychotherapy
- Research Method A
- Psychological Test A
- Research Method B
- Psychological Test B
- Research Dissertation
- Qualitative Research Methods
- Biological Basis of Mental Health
अर्थशास्त्र में एमफिल
- Econometric Methods
- Understanding Research
- Business and Development Dynamics
- Essay
- Advances in Microeconomic Theory
- Advances in Macroeconomic Theory
- Data and Its Collection and Sampling Considerations
एम फिल के लिए भारत में शीर्ष विश्वविद्यालय (Top Universities in India for M Phil)
- Tata Institute of Social Sciences, Mumbai
- Guru Gobind Singh Indraprastha University, Delhi
- Gujarat Forensic Sciences University, Gandhinagar
- Shri Guru Gobind Singh Tricentenary University, Gurgaon
- Jain University, Bangalore
- Utkal University, Bhubaneswar
- Christ University, Bangalore
- NIMS University, Jaipur
- IIT Hyderabad
- Annamalai University, Annamalai Nagar
एमफिल के बाद नौकरी (Job after M Phil)
- असिस्टेंट प्रोफेसर (Assistant Professor)
- साइंटिस्ट (Scientist)
- कंसलटेंट (Consultant)
- लेक्चरर (Lecturer)
- टीचर (Teacher)
- ह्यूमन सर्विसेज वर्कर (Human Services Worker)
- सोशल सर्विस वर्कर्स (Social Service Workers)
- स्पीकर (Speaker)
रोजगार क्षेत्र (Employment Sector)
- रिसर्च एंड डेवलपमेंट इंस्टीटूट्स (Research and Development Institutes)
- पब्लिशिंग हाउसेस (Publishing Houses)
- ह्यूमन सर्विसेज इंडस्ट्री (Human Services Industry)
- कंसल्टेंसी (Consultancy)
- लॉ फर्म्स (Law Firms)
- मैगजीन्स (Magazines)
- नेव्स्पपेर्स (Navspars)
- एजुकेशनल इंस्टीटूट्स (Educational Institutes)
MPhil और PhD में क्या अंतर है?
PhD तीन या चार साल का होता है, जो छात्रों को कुछ नए कौशल और ज्ञान प्राप्त करने का अवसर देता है, साथ ही इसमें 2-3 सिद्धांत विषयों के साथ प्रयोग और शोध पद्धति भी होती है. इसमें प्रवेश प्रवेश परीक्षा या मेरिट के आधार पर होता है.
वही एमफिल दो साल का होता है, जो छात्रों को एक विषय में महारत हासिल करने या शोध करने की अनुमति देता है साथ ही इसमें एमफिल कोर्सवर्क में सिद्धांत विषयों और प्रयोगों का संतुलन होता है. इसमें प्रवेश परीक्षा या मेरिट सूची के अनुसार प्रवेश दिया जाता है.
एमफिल करने के फायदे (Benefits of doing M Phil)
- एमफिल एक उच्चतम डिग्री है जिसे करने के बाद काफी मान सम्मान का दर्जा प्राप्त होता है.
- किसी भी क्षेत्र में एमफिल करियर मौजूदा समय में सबसे आकर्षक विकल्पों में से एक है.
- M Phil करने के बाद आपको विदेश में काम करने का मौका मिलता है. क्योंकि विदेशों में एमफिल कोर्स करने वाले स्टूडेंट्स की डिमांड अधिक है.
- M Phil करने के बाद आप टीचर्स या रिसर्च फील्ड में जा सकते हैं.
- आप सरकारी या निजी जगहों पर काम कर सकते हैं.
एमफिल के बाद वेतन (Salary after MPhil)
अगर एमफिल के बाद सैलरी की बात करें तो आपकी सैलरी आपकी नौकरी तथा अनुभव पर निर्भर करती है. फिर भी शुरुआत में आपको आसानी से 35 हजार से 40 हजार के आसपास सैलरी मिल जाएगी. और जैसे-जैसे आपका अनुभव बढ़ता जाएगा, वैसे-वैसे आपकी सैलरी भी बढ़ती जाएगी.
एम फिल संबंधित अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न (FAQs Related to M Phil)
Question – एम फिल कोर्स क्या है?
Answer – M Phil यानी Master Of Philosophy यह एक पोस्ट ग्रेजुएशन डिग्री कोर्स है, जिसे पूरा करने में 2 वर्ष का समय लगता है. यह एक एकेडमिक रिसर्च कोर्स है, जिसमें छात्रों को थ्योरी के साथ-साथ प्रैक्टिकल डीप नॉलेज भी दी जाती है.
Question – एम फिल कोर्स कितने साल में पूरा होता है?
Answer – यह कोर्स दो साल में पूरा होता है
Question – एम फिल का मतलब क्या होता है?
Answer – M Phil का मतलब Master Of Philosophy होता है.
Question – एम फिल के लिए योग्यता क्या है?
Answer – एम फिल के लिए ग्रेजुएशन के बाद पोस्ट ग्रेजुएशन अच्छे अंको के साथ पूरा करना बेहद जरुरी है.
Question – एम फिल की फीस कितनी है?
Answer – सरकारी कॉलेज में एम फिल कोर्स की सालाना फीस 20 हजार से 60 हजार के आसपास होती है. वही अगर प्राइवेट कॉलेज की बात करें, तो प्राइवेट कॉलेज की फीस 2 से 3 लाख तक करीब- करीब हो सकती है.
Question – एम फिल को हिंदी में क्या कहते हैं?
Answer – मास्टर ऑफ़ फ़िलॉसफ़ी या दर्शनशास्त्र निष्णात कहते है.
Question – एम फिल के लिए आयु सीमा क्या है?
Answer – M Phil करने के लिए उम्र की कोई सीमा नहीं है.
Question – मैं एम फिल के बाद कौन सी नौकरी कर सकता हूं?
Answer – M Phil के बाद आप असिस्टेंट प्रोफेसर, साइंटिस्ट, कंसलटेंट, लेक्चरर, टीचर , ह्यूमन सर्विसेज वर्कर, सोशल सर्विस वर्कर्स, स्पीकर आदि जैसे नौकरी कर सकते है.
निष्कर्ष
दोस्तों इस लेख में M Phil Course Kya Hai Details in Hindi | M Phil Course Kaise Kare इससे जुड़ी जानकारी बताई गई है. जो इस प्रकार है –
- M Phil Ka Full Form
- एमफिल क्या है
- एमफिल कोर्स के लिए योग्यता
- Entrance Exam for M Phil
- एम फिल के लिए आवश्यक कौशल
- M Phil कोर्स की फीस
- M Phil Admission Process
- एमफिल कोर्स कैसे करें
- M Phil करने के लिए कोर्स
- MPhil Specialization & MPhil Subject List
- एम फिल के लिए भारत में शीर्ष विश्वविद्यालय
- एमफिल के बाद नौकरी
- रोजगार क्षेत्र
- MPhil और PhD में क्या अंतर है?
- एमफिल करने के फायदे
- एमफिल के बाद वेतन
- एम फिल संबंधित अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न (FAQs Related to M Phil)
दोस्तों इस लेख में मैंने M Phil Course Kya Hai Details in Hindi | M Phil Course Kaise Kare इससे संबंधित जनारियो से परिचित कराया है. मुझे उम्मीद है कि आपको यह जानकारी पसंद आई होगी.
अगर आपको यह जानकारी एमफिल कोर्स क्या है? और इसे कैसे करे इसके बारे में जानने के लिए उपयोगी लगती है, तो इस लेख को अपने दोस्तों तथा अन्य लोगों के साथ जितना हो सकें अधिक से अधिक शेयर करें. धन्यवाद.
यह भी पढ़े
- एनसीसी क्या है? ज्वाइन कैसे करे
- बीएड कोर्स क्या है? कैसे करे
- डीएड कोर्स क्या है? कैसे करे
- पीएचडी कैसे करे
- बैंक क्लर्क कैसे बने
- रेलवे क्लर्क कैसे बने
- आर्मी ड्राइवर कैसे बने
- बैंक पीओ कैसे बने
- आरपीएफ पुलिस कांस्टेबल कैसे बने
- एक्टर कैसे बने
- पीसीएस अधिकारी कैसे बने
- एमएससी क्या है? कैसे करे
- बीसीए क्या है? कैसे करे
Leave a Reply