इस लेख में आप M.A Kya Hai Details in Hindi – M.A Course Kaise Kare एमए कोर्स करने के लिए क्या है? – इससे संबंधित जानेंगे.
जैसे एम.ए क्या है? एम.ए कोर्स कैसे करें? इसके लिए क्या योग्यता (Eligibility) होनी चाहिए? साथ ही एम.ए कोर्स के विषय (Subject) और फीस (Fees) कितनी है. इसके अलावा कोर्स के लिए कॉलेज (College) तथा जॉब स्कोप (Job Scope) क्या है? साथ ही सैलरी (Salary) कितनी होती है. इससे जुड़ी जानकारी विस्तार से बताने जा रहे है.
यदि आप भी एम.ए कोर्स (MA Course) करने की सोच रहे है, या एम.ए कोर्स करके अपना करियर बनाना चाहते है, तो यह लेख केवल आपके लिए ही लिखा जा रहा है, तो इस लेख को अंत तक जरुर पढ़े –
दोस्तों अगर हम बात करे एम.ए कोर्स की, तो एम.ए कोर्स बहुत ही प्रसिद्ध कोर्स है. जीसे करने के पश्चात नौकरी मिलने के चांस अधिक होते हैं. इसलिए अधिकतर छात्र एम.ए कोर्स करके अच्छी नौकरी पाना चाहता है. और अपना करियर बनाना चाहता है.
क्योंकि एम.ए कोर्स बहुत ही लोकप्रिय पोस्ट ग्रेजुएशन डिग्री कोर्स है. जिसे बीए करने के पश्चात छात्र इस कोर्स को करने के बारे में सोचते हैं. क्योंकि इस कोर्स को करने के बाद आपको बहुत अच्छी नौकरी के साथ-साथ सैलरी भी अधिक मिलने की संभावना होती है.
इसलिए इस डिग्री को करने से पहले आपको इस कोर्स के बारे में पूरी जानकारी होना बेहद जरूरी है. ताकि आप सरलता से एम.ए का कोर्स कर सकें.
तो दोस्तों चलिए अधिक समय न लेते हुए आगे बढ़ते है, और जानते है, की M.A Kya Hai Details in Hindi एमए कोर्स कैसे करे? इसके लिए क्या क्वालिफिकेशन (Qualification) होनी चाहिए? इससे जुड़ी जानकारियों से परिचित कराने वाले है. हिंदी में
एम.ए का फुल फॉर्म (M.A Full Form)
- English – Master of Arts
- Hindi – मास्टर ऑफ आर्ट्स/कलाओ का गुरु
एम.ए क्या है? (M.A Kya Hai Details in Hindi)
यदि हम एम.ए की बात करें, तो एम.ए का मतलब मास्टर ऑफ आर्ट्स (Master of Arts) होता है. और साथ ही यह एक शीर्ष शिक्षा स्तर का कोर्स है. और इस कोर्स में आर्ट्स के सभी विषय पढ़ाए जाते हैं. और यह दो वर्ष का कोर्स है, जिसमें 4 सेमेस्टर शामिल हैं.
इस एम.ए कोर्स को पूरा करने के लिए बीए ग्रेजुएशन की डिग्री पूरी करनी होती है. अगर आपने बीए ग्रेजुएशन की डिग्री पूरी कर ली है, तो आप अपना एंट्रेंस एग्जाम देकर एम.ए कोर्स में एडमिशन ले सकते है.
इसके अलावा अगर आप बिना एंट्रेंस एग्जाम दिए एम.ए कोर्स में एडमिशन लेना चाहते हैं, तो अपने उच्चतम अंकों के आधार पर एम.ए कोर्स में एडमिशन ले सकते हैं.
देश के सभी विश्वविद्यालयों और कॉलेजों में एम.ए कोर्स उपलब्ध है. इसकी फीस अन्य पोस्ट ग्रेजुएट कोर्सेज से कम है, जिसका भुगतान आप आसानी से कर सकते हैं. एम.ए कोर्स पूरा करने के पश्चात आप पीएचडी करके प्रोफेसर या टीचर बन सकते हैं. तो आइए जानते हैं, आगे MA कोर्स करने के लिए योग्यता (Eligibility) क्या होनी चाहिए?
योग्यता (Eligibility)
- सर्वप्रथम आप अच्छे अंकों से 12वीं कक्षा उत्तीर्ण करे.
- उसके बाद आपको एम.ए कोर्स करने के लिए तीन वर्ष का बीए ग्रेजुएशन पूरा करना होगा.
- साथ ही आपके बीए ग्रेजुएशन में कम से कम 50% से 55% अंक होना अनिवार्य है.
यह भी पढ़े
- एनसीसी क्या है? ज्वाइन कैसे करे
- बीएड कोर्स क्या है? कैसे करे
- डीएड कोर्स क्या है? कैसे करे
- पीएचडी कैसे करे
एम.ए कोर्स कैसे करे? (How to do MA Course In Hindi)
यदि आप एम.ए कोर्स (MA Course) करना चाहते हैं, तो सबसे पहले आपको किसी भी मान्यता प्राप्त हाई स्कूल से अच्छे अंकों के साथ 12वीं कक्षा उत्तीर्ण करनी होगी.
12वीं कक्षा उत्तीर्ण करने के पश्चात आपको बीए में एडमिशन लेना होता है. जो तीन वर्ष का होता है. यदि आप तीन वर्ष का बीए ग्रेजुएशन सफलतापूर्वक पूरा कर लेते है, तो आपको एम.ए कोर्स के लिए एंट्रेंस एग्जाम देनी होती है.
यदि आप एंट्रेंस एग्जाम उत्तीर्ण करते हैं, तो आपको एम.ए कोर्स के लिए प्रवेश दिया जाता है. इसके अलावा अगर आप बिना एंट्रेंस एग्जाम दिए एम.ए कोर्स करना चाहते हैं, तो कर सकते हैं. लेकिन उसके लिए आपको बीए ग्रेजुएशन में अधिक अंक लाने होंगे.
अगर आपको कॉलेज में एम.ए कोर्स करने के लिए एडमिशन मिल जाता है, तो आपको 2 वर्ष तक एम.ए कोर्स की पढ़ाई करनी होगी. और साथ ही आपको एम.ए कोर्स की परीक्षा उत्तीर्ण करने के लिए कड़ी मेहनत करने की आवश्यकता होती है.
यदि आप एम.ए कोर्स की परीक्षा सफलतापूर्वक पास कर लेते हैं, तो आपको एम.ए की डिग्री मिल जाती है. जिसके पश्चात आप सरकारी नौकरी या किसी प्राइवेट नौकरी के लिए आवेदन कर सकते हैं.
एम.ए कोर्स के सब्जेक्ट (M.A Course Subjects)
- कला
- अंग्रेजी भाषा
- हिन्दी
- प्राचीन इतिहास
- अर्थशास्त्र
- नागरिक शास्त्र
- भूगोल
- राजनीतिक
- मनोविज्ञान
- शिक्षा
- दर्शन
- पुरातत्व
- खेल प्रबंधन
एम.ए कोर्स की फीस (M.A Course Fees)
अगर आप एम.ए कोर्स करना चाहते हैं, तो एम.ए कोर्स की फीस के बारे में जानना बेहद जरूरी है. साथ ही एम.ए कोर्स की फीस सभी कॉलेजों में अलग-अलग होती है. फिर भी देखा जाए तो एम.ए कोर्स की वार्षिक फीस 20,000 से 30,000 तक हो सकती है. लेकिन समय के अनुसार एम.ए कोर्स की फीस इससे अधिक भी हो सकती है.
इसके अलावा आपकी जानकारी के लिए बता दें की प्राइवेट कॉलेजों की फीस इससे कहीं अधिक होती है. इसलिए ध्यान रखें कि एडमिशन लेने से पहले फीस की जानकारी पता कर लें.
यह भी पढ़े
एम.ए के लिए बेस्ट कॉलेज (Best Colleges for M.A)
- राष्ट्रसंत तुकड़ोजी महाराज नागपुर विश्वविद्यालय
- मणिपुर विश्वविद्यालय
- असम विश्वविद्यालय
- कर्नाटक विश्वविद्यालय
- गोहाटी विश्वविद्यालय
- बनारस हिंदू विश्वविद्यालय
- पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय
- हैदराबाद विश्वविद्यालय
- कश्मीर विश्वविद्यालय
- ओडिशा का केंद्रीय विश्वविद्यालय
एम.ए के बाद जॉब स्कोप (Job Scope after M.A)
- प्रोफ़ेसर
- शिक्षा सलाहकार
- वाइस प्रिंसिपल
- व्याख्याता
- जनसंपर्क अधिकारी
- कृषि विभाग अधिकारी
- कार्यक्रम प्रबंधक
- आशुलिपिक
- छात्र के डीन
- मानव संसाधन सामान्यज्ञ
- विपणन निदेशक
- अनुसंधान एजेंट
एम.ए के बाद सैलरी (Salary after M.A)
यदि हम एम.ए के बाद सैलरी की बात करें, तो सैलरी आपके पद और अनुभव के अनुसार दी जाती है. क्योंकि एमए के बाद नौकरी के कई विकल्प होते है. इसलिए सैलरी अलग-अलग जॉब के हिसाब से दी जाती है. फिर भी शुरुआत में आप सालाना 4-5 लाख तक कमा सकते हैं. और अधिक अनुभव प्राप्त करने के पश्चात आपके वेतन में वृद्धि होती है. और आप सालाना लगभग 10 लाख तक कमा सकते हैं.
एम.ए से संबंधित FAQs
Question – MA कितने साल में कंप्लीट होती है?
Answer – 2 वर्ष में एम ए कंप्लीट होती है. जिसमें 4 सेमेस्टर शामिल होते हैं.
Question – M.A करने के लिए कितने परसेंट चाहिए?
Answer – अगर आप एम.ए करना चाहते है, तो सबसे पहले बीए ग्रेजुएशन पूरा करना होगा। साथ ही बीए ग्रेजुएशन में कम से कम 50% से 55% अंक होना अनिवार्य है.
Question – M.A का फुल फॉर्म क्या है?
Answer – फुल फॉर्म इंग्लिश में Master of Arts तथा हिंदी में मास्टर ऑफ आर्ट्स/ कलाओ का गुरु होता है.
Question – एम.ए कोर्स कितने साल का होता है?
Answer – यह कोर्स कुल दो वर्ष के अवधि का होता है.
Question – एम.ए की फीस कितनी है?
Answer – MA कोर्स की फीस सभी कॉलेजों में अलग-अलग होती है. फिर भी देखा जाए तो एम.ए कोर्स की वार्षिक फीस 20,000 से 30,000 तक हो सकती है. लेकिन समय के अनुसार इस कोर्स की फीस इससे अधिक भी हो सकती है.
Question – MA में कितने सेमेस्टर होते हैं?
Answer – कुल चार सेमेस्टर MA में होते है.
Question – MA करने के लिए क्या करना पड़ता है?
Answer – सर्वप्रथम एमए करने के लिए तीन साल का बीए ग्रेजुएशन कम से कम 50% से 55% अंकों के साथ पास होना जरूरी है. इसके बाद एंट्रेंस एग्जाम दें और क्लियर करें. कुछ कॉलेज ऐसे हैं जहां सीधे प्रवेश मिलता है. जहां आप 2 साल की पढ़ाई पूरी करने के बाद अपना MA कोर्स पूरा कर सकते हैं.
Question – एमए के बाद क्या करना चाहिए?
Answer – अगर आप एम.ए के बाद आगे की पढाई करना चाहते है, तो आप B.Ed, M.Phil, PhD, B.S.W की पढ़ाई कर सकते हैं. इसके अलावा बहुत से सर्टिफिकेट, डिप्लोमा तथा डिग्री कोर्स हैं, जिसे M.A. के बाद कर सकते हैं.
Question – MA करने के लिए सबसे अच्छा सब्जेक्ट कौन सा है?
Answer – हिस्ट्री/इतिहास एमए करने के लिए सबसे अच्छा सब्जेक्ट है.
Question – एमए के बाद कौन सी नौकरी कर सकता हूं?
Answer – प्रोफ़ेसर, जनसंपर्क अधिकारी, कृषि विभाग अधिकारी, कार्यक्रम प्रबंधक, शिक्षा सलाहकार, मानव संसाधन सामान्यज्ञ, वाइस प्रिंसिपल, विपणन निदेशक, व्याख्याता, अनुसंधान एजेंट, आशुलिपिक आदि जैसे नौकरियां एमए के बाद कर सकते है.
निष्कर्ष
दोस्तों, इस लेख में M.A Kya Hai Details in Hindi एम.ए कोर्स (M.A Course) कैसे करे? इससे जुड़ी जानकारी बताई गई है. जो इस प्रकार है –
- एम.ए क्या है?
- M.A के लिए योग्यता
- एम.ए कोर्स कैसे करे?
- एम.ए कोर्स के सब्जेक्ट
- M.A कोर्स की फीस
- एम.ए के लिए बेस्ट कॉलेज
- एम.ए के बाद जॉब स्कोप
- M.A के बाद सैलरी
- M.A से जुड़े FAQs
दोस्तों, इस लेख में मैंने M.A Kya Hai Details in Hindi | M.A Course Kaise Kare इससे संबंधित जानकारियों से परिचित कराया है. आशा है आपको यह लेख पसंद आया होगा.
अगर आपको यह लेख पसंद आया है. और आप आगे एमए कोर्स करने की सोच रहे हैं, तो यह लेख आपके के लिए उपयोगी साबित होगा. अगर हां, तो इस लेख को अपने दोस्तों तथा अन्य लोगों के साथ जितना हो सके जरूर शेयर करें. धन्यवाद.
यह भी पढ़े
- सॉफ्टवेयर इंजीनियर कैसे बने
- फॉरेस्ट ऑफिसर कैसे बने
- डीएसपी ऑफिसर कैसे बने
- तहसीलदार कैसे बने
- इंडियन नेवी ऑफिसर कैसे बने
- इनकम टैक्स ऑफिसर कैसे बने
- सीए चार्टर्ड अकाउंटेंट कैसे बने
- आरएएस ऑफिसर कैसे बनें
- आईएफएस ऑफिसर कैसे बने
- पायलट कैसे बने
- डीजीपी ऑफिसर कैसे बने
- लेखक कैसे बने
- बॉडी बिल्डर कैसे बने
- डॉक्टर कैसे बने
- रेलवे ट्रेन ड्राइवर कैसे बने
- सरकारी बस ड्राइवर कैसे बने
- बैंक क्लर्क कैसे बने
- रेलवे क्लर्क कैसे बने
- आर्मी ड्राइवर कैसे बने
- बैंक पीओ कैसे बने
- आरपीएफ पुलिस कांस्टेबल कैसे बने
- एक्टर कैसे बने
- पीसीएस अधिकारी कैसे बने
- एमएससी क्या है? कैसे करे
- बीसीए क्या है? कैसे करे
Leave a Reply