महाराणा प्रताप “बुलबुल” किसे कहते थे? जानिए
दोस्तों यह एक जनरल एवं सामान्य ज्ञान प्रश्न है, जो अक्सर प्रतियोगी परीक्षाओं और IAS इंटरव्यू में पूछा जाता है। जिसका उत्तर हर कोई नहीं दे सकता है। अगर आप भी अपना GK मजबूत करना चाहते हैं तो इस साइट्स पर आपको GK के ऐसे कई सवाल-जवाब मिल जाएंगे जिससे आप अपने GK में काफी सुधार कर किसी भी प्रतियोगी परीक्षा और IAS इंटरव्यू में सफलता प्राप्त कर सकते हैं। तो चलिए अब आपको, महाराणा प्रताप “बुलबुल” किसे कहते थे? इस अजब-गजब सवाल का जवाब बताते है. (इस दिलचस्प सवाल का जवाब आपको प्रत्येक्ष रूप से प्रश्न क्रं.10 में मिलेगा)
जीके सामान्य ज्ञान महत्वपूर्ण प्रश्न और उत्तर
1. भारत में कितने राज्य और कितनी यून्यन टेरिटॉरी है?
उत्तर : 29 राज्य और 7 यून्यन टेरिटॉरी
2. गुप्त काल में कौन सी गुफाएँ निर्मित की गयी थी?
उत्तर : अजंता गूफ़ाए
3. सह्याद्रि को और किस नाम से जाना जाता है?
उत्तर : द वेस्टर्न घाट्स
4. भारत के 14th प्रधानमंत्री कौन है?
उत्तर : नरेंद्र मोदी
5. अजूबों में से कौन सा अजूबा आगरा में स्थित है?
उत्तर : ताजमहल
यह भी पढ़े : किस शहर को सात पहाड़ियों का नगर कहा जाता है?
6. ट्विन सिटीज कौन से दो शहरों को कहा जाता है?
उत्तर : हैदराबाद और सेकंदराबाद
7. तमिलनाडु के शासक कौन है?
उत्तर : बनवारीलाल पुरोहित
8. दुनिया में 2020 से कौन सी वैश्विक महामारी चल रही है?
उत्तर : करोना वाइरस
9. तमिलनाडु और आंध्रप्रदेश के तट को क्या कहा जाता है?
उत्तर : कोरोमंडल तट
10. महाराणा प्रताप “बुलबुल” किसे कहते थे?
उत्तर : अपने घोड़े को महाराणा प्रताप “बुलबुल” कहते है.
अंतिम शब्द
दोस्तों यहाँ पर हमने GK के 10 प्रश्न उत्तर सहित बताये, जिसमे हमने प्रत्येक्ष रूप से 10वें प्रश्न क्रं पर महाराणा प्रताप “बुलबुल” किसे कहते थे? इस प्रश्न का उत्तर बताया है. हमें पूरी उम्मीद है कि यह लेख आपको अच्छा लगा होगा. ऐसी ही ज्ञानवर्धक जानकारी पाने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल को ज्वाइन अवश्य करे. मिलते है अगले लेख में, तब तक gkhindigyan.in के साथ जुड़े रहे.
इन्हें भी पढ़े
- भारत में पशुओं का सबसे बड़ा मेला कहाँ लगता है?
- 2050 में क्या होगा और कैसी होगी 2050 में दुनिया?
- भारतीय रेलवे का सबसे ऊँचा रेलवे स्टेशन कौनसा हैं?
- अबूजा (Abuja) किसे देश की नई राजधानी है?
- 2030 में पृथ्वी का क्या होगा?
Leave a Reply