महात्मा गांधी को अधनंगा फकीर किसने कहा था?
Interesting GK Questions : दोस्तों आज के तकनीकी युग में लोग दिलचस्प जीके प्रश्न पढ़ना पसंद करते हैं, आज का युग प्रतिस्पर्धा का युग बन गया है, आज के समय में जीके का ज्ञान होना बहुत जरूरी है. यह एक सामान्य ज्ञान प्रश्न है, जो अक्सर प्रतियोगी परीक्षाओं या IAS इंटरव्यू में पूछा जाता है. जिसका उत्तर देने में कई के पछिने छुट जाते है.
अगर आप भी अपना GK मजबूत करना चाहते हैं तो इस साइट्स पर आपको GK के ऐसे कई महत्वपूर्ण सवाल-जवाब मिल जाएंगे जिससे आप अपने GK में काफी सुधार कर किसी भी प्रतियोगी परीक्षा में सफलता प्राप्त कर सकते हैं.
तो चलिए अब आपको, हाल ही में ‘BharatPe’ का सीईओ किसे नियुक्त किया गया है? इस अजब-गजब सवाल का जवाब बताते है. (इस दिलचस्प सवाल का जवाब आपको प्रत्येक्ष रूप से प्रश्न क्रं.10 में मिलेगा)
जीके न्यू महत्वपूर्ण सवाल जवाब
1. भारत ने जून 2024 तक किस देश से आलू आयात की अनुमति हाल ही में दी है?
जवाब : भूटान
2. कौन सी राज्य सरकार कार्यालयों, मॉलों में डिफाइब्रिलेटर लगाएगी?
जवाब : उत्तर प्रदेश
3. हाल ही में भारत और किस देश ने स्थानीय मुद्राओं में व्यापार समझौते शुरू किये हैं?
जवाब : तंजानिया
4. हाल ही में किसने कनाडा ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट का पुरुष एकल ख़िताब जीता है?
जवाब : लक्ष्य सेन
5. कौन पेरिस में बैस्टिल डे परेड में भारतीय वायुसेना दल की कमान संभालेगी?
जवाब : सिंधु रेड्डी
6. ब्रिटिश ग्रैंड प्रिक्स 2023 हाल ही में किसने जीता?
जवाब : मैक्स वर्स्टप्पन
7. हाल ही में तीसरा विश्व हिन्दू सम्मलेन कहाँ होने जा रहा है?
जवाब : बैंकॉक में होने जा रहा है
8. एडगर रिन्केविक्स ने हाल ही में किस देश के समलैंगिक राष्ट्रपति के रूप में शपथ ली है?
जवाब : लातविया
9. मुखरा किस राज्य का पहला बीमित गांव बना है?
जवाब : तेलंगाना
10. महात्मा गांधी को अधनंगा फकीर किसने कहा था?
जवाब : चर्चील ने महात्मा गांधी को अधनंगा फकीर कहा था.
अंतिम शब्द
दोस्तों यहाँ पर हमने GK के 10 प्रश्न उत्तर सहित बताये, जिसमे हमने प्रत्येक्ष रूप से 10वें प्रश्न क्रं पर महात्मा गांधी को अधनंगा फकीर किसने कहा था? इस प्रश्न का उत्तर बताया है.
हमें पूरी उम्मीद है कि यह लेख आपको अच्छा लगा होगा. ऐसी ही ज्ञानवर्धक जानकारी पाने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल को ज्वाइन अवश्य करे. मिलते है अगले लेख में, तब तक gkhindigyan.in के साथ जुड़े रहे.
इन्हें भी पढ़े
- लड़कियां 18 साल के पहले क्या नहीं दे सकती है?
- हाल ही में ‘BharatPe’ का सीईओ किसे नियुक्त किया गया है?
- हाल ही में किसने अपनी कॉफी टेबल बुक ‘द बैंकर टू एवरी इंडियन’ लांच की है?
Leave a Reply