Major Valleys of India – नमस्कार दोस्तों, जीकेहिंदीज्ञान.इन पर आपका तहे दिल से स्वागत है. दोस्तों इस लेख में भारत की प्रमुख घाटियों से जुड़ी जानकारी देने जा रहे है.
दोस्तों हमारे भारत देश में ऐसी कई खूबसूरत झीलें, मंदिर, पहाड़ियां और कई प्रसिद्ध पर्यटन स्थल हैं. जहां रोजाना लाखों लोग घूमने जाते हैं. लेकिन उसी तरह अगर हम भारत में घाटियों की बात करें, तो भारत में बहुत ही खूबसूरत प्रमुख घाटियां (Major Valleys) पाई जाती हैं. जिन्हें देखते ही मन मंत्रमुग्ध हो जाता है.
क्योंकि हमारा भारत देश अपनी समृद्ध सांस्कृतिक विरासत के लिए जाना जाता है. इसलिए हमारा भारत देश प्रसिद्ध स्थानों में से एक माना जाता है. क्योंकि हमारे भारत देश में हजारों फीट की ऊंचाई पर स्थित घाटियां पाई जाती हैं. और उन घाटियों की मनमोहक सुंदरता पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र बनी हुई है.
तो आइए आगे जानते हैं, बेहद खूबसूरत और आकर्षक घाटियों के बारे में जहाँ अक्सर लोग हजारों की संख्या में घुमने के लिए जाते है. तो चलिए उन प्रसिद्ध भारतीय प्रमुख घाटियों (Major Valleys of India) के साथ कुछ विशेष जानकारी भी बताने जा रहे है, तो बने रहे इस लेख के साथ –
भारत की फेमस प्रमुख घाटियाँ (Famous Major Valleys of India in Hindi)
दिबांग घाटी – अरुणाचल प्रदेश
आपकी जानकारी के लिए बता दे कि दिबांग घाटी अरुणाचल प्रदेश में स्थित है. जो अपने भारत की सबसे आकर्षक घाटियों में से एक है. जिसकी प्राकृतिक सुंदरता लोगों के दिलों को मंत्रमुग्ध कर देती है. क्योंकि यह घाटी नदियाँ, झीलें तथा झरनों से भरा हुई है. इसलिए यह पर्यटकों के लिए एक लुभावनी दृश्य प्रस्तुत करता है. साथ ही इसका नाम दिबांग नदी के नाम पर पड़ा है जो पहाड़ों से शुरू होकर पूरी घाटी से होकर बहती है. इसके अलावा आपकी जानकारी के लिए बता दे कि इसे दो भागों में बांटा गया है. जिसमें ऊपर का हिस्सा कुछ खास नहीं है. लेकिन घाटी का निचला हिस्सा बेहद आकर्षक है. इसलिए दिबांग घाटी भारतीय प्रमुख घाटियों (Major Valleys of India) में एक है.
पार्वती घाटी – Parvati Valley
पार्वती घाटी भारत की प्रमुख घाटियों (Major Valleys of India) में से एक है. जिसे हिमालय क्षेत्र में सबसे चुनौतीपूर्ण ट्रेक में से एक माना जाता है. और इस पार्वती घाटी में घने जंगल, हरे भरे घास के मैदान और इसके आसपास की नदियां आपको अपने आकर्षण से मोहित करने वाली हैं. क्योंकि इसका नजारा अपने आप में काफी अद्भुत होता है. और इसके चारों ओर का मनमोहक दृश्य आपको इसकी सुंदरता से मंत्रमुग्ध कर देता है.
बेताब घाटी – Desperate Valley
बेताब घाटी भारत की प्रमुख घाटियों में से एक है. जो जम्मू-कश्मीर के पहलगाम से सात किलोमीटर की दूरी पर स्थित है. और यह स्थान प्रसिद्ध शेषनाग झील का जन्म स्थान है. जो प्राकृतिक सुंदरता की मिसाल है. इसलिए पूरे कश्मीर में बेताब घाटी की पहचान कुछ अनोखी है.
कश्मीर घाटी – Kashmir Valley
भारत का सबसे पसंदीदा कश्मीर जिसे हम जन्नत की हुर कहते हैं. वही कश्मीर घाटी हमारे भारत देश की प्रसिद्ध प्रमुख घाटियों में से एक है. और साथ ही कश्मीर घाटी हरे भरे जंगल पर्वत श्रृंखलाओं तथा बर्फ से ढकी पहाड़ियों, नदियों और चरागाहों से ढके अपने पहाड़ों के लिए जानी जाती है. इसके अलावा जम्मू-कश्मीर में सबसे खूबसूरत पर्वत चोटियों, विशाल हिमनदों, शानदार मठों, नदियों, जंगलों, नीली झीलों, ऊंचे देवदार तथा बरामदों के लिए जाना जाता है.
क्योंकि हमारा कश्मीर दुनिया में बहुत खूबसूरत है. और साथ ही मंत्रमुग्ध कर देने वाली खूबसूरत घाटियां भी हमारे कश्मीर में पाई जाती हैं. और ये ही नही जम्मू-कश्मीर स्कीइंग, गोल्फ, ट्रेकिंग, रिवर राफ्टिंग, पैराग्लाइडिंग, कैंपिंग जैसे खेल खेलने के लिए काफी मशहूर है. इसलिए कश्मीर घाटी भारत देश में सबसे लोकप्रिय है.
साइलेंट घाटी – Silent Valley
हमारे भारत देश में दक्षिण भारत के केरल राज्य में स्थित साइलेंट वैली, जो बेहद खूबसूरत हरे भरे जंगलों में स्थित है. जो अपने सुंदर दृश्यों तथा समृद्ध वनस्पतियों के साथ, यह दुनिया भर में प्रकृति के साथ-साथ वन्यजीव प्रेमियों के लिए एक लोकप्रिय गंतव्य है. जहां हजारों की संख्या में लोग घूमने आते हैं. इसलिए केरल राज्य के कई स्थान प्रमुख पर्यटन स्थलों के लिए जाने जाते हैं. अगर आप घूमना-फिरना चाहते हैं, तो अपने पार्टनर और परिवार के साथ सुकून के पल बिताने के लिए साइलेंट वैली प्लेस पर जाकर कुछ शांति के पल बिता सकते हैं.
सांगला घाटी – Sangla Valley
भारत की प्रमुख घाटियों (Major Valleys of India) में से एक सांगला घाटी है, जो हिमाचल प्रदेश के किन्नौर जिले में है. और यह सांगला घाटी अपने पहाड़ी ढलानों, सदाबहार जंगलों और बर्फ से ढकी चोटियों से लेकर अपने लाल सेब के बागों और स्वादिष्ट चेरी के पेड़ों के लिए प्रसिद्ध है. इसे देखने के लिए पर्यटकों की भीड़ उमड़ती रहती है.
युमथांग घाटी – Yumthang Valley
युमथांग घाटी भारत की प्रमुख घाटियों में से एक है. जो उत्तरी सिक्किम में मौजूद है. और यह सौन्दर्य का भण्डार है. जिसे फूलों की घाटी के नाम से जाना जाता है. और यह 3564 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है. जहां का दृश्य घास के मैदानों की प्राकृतिक सुंदरता, झरने आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं. इसलिए युमथांग घाटी भारत की प्रसिद्ध प्रमुख घाटियों में से एक है.
फ्लावर्स घाटी – Flowers Valley
फ्लावर्स वैली भारत के उत्तराखंड राज्य के चमोली जिले में स्थित है. जिनकी खूबसूरती काफी निराली है. और पश्चिमी हिमालय में स्थित फूलों की यह घाटी एक प्राकृतिक और सुंदर राष्ट्रीय उद्यान के रूप में जानी जाती है. और फूलों की घाटी में भी कई तरह के फूल पाए जाते हैं. जहां पर्यटकों को स्वर्ग जैसा अहसास होता है. फूलों की घाटी इतनी अनोखी है कि यह किसी को भी मंत्रमुग्ध कर देती है.
इसके अलावा फूलों की घाटी को वर्ष 2005 में यूनेस्को द्वारा विश्व धरोहर स्थलों की सूची में भी शामिल किया गया है. फूलों की घाटी राष्ट्रीय उद्यान को शुरू में भुइन्दर घाटी के नाम से जाना जाता था. लेकिन बाद में ब्रिटिश पर्वतारोही फ्रैंक एस स्मिथ ने वर्ष 1931 में इसका नाम बदलकर वैली ऑफ फ्लावर्स कर दिया. इसलिए यह घाटी खूबसूरती के साथ-साथ भारत में प्रसिद्ध प्रमुख घाटियों से फ्लावर्स वैली को लोकप्रिय घाट के रूप में जाना जाता है.
कांगड़ा घाटी (Kangra Valley)
भारत की प्रमुख घाटियों में से एक कांगड़ा घाटी है जो बेहद खूबसूरत हिमाचल प्रदेश में स्थित है. और यह घाटी सुंदर देवदार के जंगलों, बागों तथा बारहमासी बर्फीले पहाड़ों से बहने वाली नदियों से शामिल है. इसके अलावा 15,956 फीट की ऊंचाई वाली कांगड़ा घाटी धौलाधार श्रेणी की घाटी में सबसे ऊंची है. और यह प्राकृतिक सौन्दर्य का अद्भुत उदाहरण है. और यह बर्फ से ढके पहाड़ देखने लायक होते हैं. आप यहां घूमने के लिए कांगड़ा किला और मसरूर रॉक कट मंदिर भी जा सकते हैं. इसलिए प्रसिद्ध घाटियों में से एक कांगड़ा घाटी काफी प्रसिद्ध है.
अराकू घाटी – Araku Valley
अगर अराकू घाटी की बात करें, तो अरकू घाटी भारत की प्रमुख घाटी है, जो विशाखापत्तनम से 114 किमी की दूरी पर स्थित है. और यह अपने हरे भरे जंगलों और कॉफी के बागानों से आच्छादित सुंदर परिदृश्य के लिए प्रसिद्ध है. क्योंकि अरकू घाटी का मौसम इतना प्यारा होता है कि मन को मोह लेता है. साथ ही इसमें जलप्रपात तथा रहने वाले निवासी हस्तशिल्प का प्रदर्शन करते हैं. इसके अलावा अराकू घाटी के अद्भुत दृश्यों के साथ यह एक पर्यटन स्थल भी है. इसलिए अरकू घाटी भारत में बहुत प्रसिद्ध है.
तो आइए आगे जानते हैं कुछ और अन्य भारत के प्रमुख घाटियों के बारे में जो निम्नलिखित है.
प्रमुख घाटिया उत्तराखंड
- धर्मा घाटी
- दून घाटी
- सोर घाटी
- नेलांग घाटी
- जोहार घाटी
प्रमुख घाटियाँ जम्मू कश्मीर
- सुरु घाटी
- नुब्रा घाटी
- बेताब घाटी
प्रमुख घाटियाँ हिमाचल प्रदेश
- कुल्लू घाटी
- मालना घाटी
- चुंबी घाटी
- पांगी घाटी
- किन्नौर घाटी
अगर आपको भी कई अच्छी जगहों या घाटों पर घूमना पसंद है, तो आप ऊपर बताए गए भारत की प्रमुख घाटियों में जा सकते हैं. क्योंकि ये घाटियां भारत की प्रसिद्ध घाटियां हैं. जहां पर बेहद खूबसूरत नज़ारे और आकर्षक दृश्य हैं.
भारत के सभी प्रमुख घाटियों की सूची (List of all Major Valleys of India)
- तोसा मैदान – जम्मू और कश्मीर
- ज़ांस्कर घाटी – लद्दाख
- त्लावंग घाटी – मिजोरम
- फूलों की घाटी – पश्चिम हिमालय, उत्तराखंड
- विशालाक्षी नगर – विशाखापत्तनम
- लेटलम घाटी – शिलांग (मेघालय)
- तोसा मैदान – जम्मू और कश्मीर
- टोंस घाटी, – उत्तराखंड
- युमथांग घाटी – सिक्किम
- ज़ोजी ला वैली – जम्मू और कश्मीर
- बासपा घाटी – हिमाचल प्रदेश
- भिलंगना घाटी – गढ़वाल हिमालय
- चंबा घाटी – हिमाचल प्रदेश
- अराकू घाटी – विशाखापट्टनम आंध्र प्रदेश
- भैरथी घाटी – उत्तरकाशी जिला, उत्तराखंड
- ब्रह्मपुत्र घाटी – असम
- बराक घाटी – असम
- भाखड़ा नांगल घाटी – बिलासपुर, हिमाचल प्रदेश
- बंगस वैली – जम्मू और कश्मीर
- बीटा घाटी – जम्मू एंड कश्मीर
- ब्रेंग वैली – जम्मू और कश्मीर
- साइलेंट वैली – केरल
- स्पीति घाटी – हिमाचल प्रदेश और तिब्बत (चीन)
- सतलुज घाटी – हिमाचल प्रदेश
- सिंध घाटी – जम्मू और कश्मीर
- सुरू घाटी – लद्दाख क्षेत्र, जम्मू और कश्मीर
- सांगला घाटी – किन्नौर हिमाचल प्रदेश
- शिमला घाटी – हिमाचल प्रदेश
- सौर घाटी – पिथौरागढ़ उत्तराखंड
- तीर्थन घाटी – चंबा, हिमाचल प्रदेश
- शिलादेश – हिमाचल प्रदेश
- सोलंग वैली – हिमाचल प्रदेश
- सीमब घाटी – जम्मू और कश्मीर
- सून घाटी – पंजाब और जम्मू कश्मीर
- नंद्याल घाटी – आंध्र प्रदेश
- चंबल घाटी – मध्य प्रदेश
- दामोदर घाटी – पश्चिम बंगाल
- नेलंग घाटी – उत्तराखंड
- ऊपरी दिबांग घाटी – अरुणाचल प्रदेश
- गोदावरी घाटी – महाराष्ट्र – तेलंगाना और आंध्र प्रदेश
- नीलम घाटी – जम्मू और कश्मीर
- दून घाटी – उत्तराखंड
- डेज़डू घाटी – नागालैंड
- पार्वती घाटी – हिमाचल प्रदेश
- नर्मदा घाटी – मध्य प्रदेश
- दारमा घाटी – उत्तराखंड
- नीरा घाटी – दार्जिलिंग
- निचला दिबांग घाटी – अरुणाचल प्रदेश
- नुब्रा वैली – एनई ऑफ लद्दाख घाटी
- पांगी घाटी – हिमाचल प्रदेश
- चिनाब घाटी – जम्मू और कश्मीर
- मार्खा घाटी – लद्दाख – जम्मू और कश्मीर
- निति घाटी – उत्तराखंड
- दिहिंग घाटी – अरुणाचल प्रदेश
- मुश्कोह घाटी – जम्मू और कश्मीर
- मंदाकिनी घाटी – केदारनाथ
- दाह हनु घाटी – जम्मू और कश्मीर
- पतरातू घाटी – झारखंड
- गुरिस घाटी – जम्मू और कश्मीर
भारत की प्रमुख घटिया से जुड़े FAQs (Major Valleys of India FAQs)
Question – भारत की सबसे बड़ी घाटी कौनसी है?
Answer – डोंग वैली भारत की सबसे बड़ी घाटी है, जो उत्तर में महाभारत रेंज और दक्षिण में चुरिया रेंज के मध्य स्थित है.
Question – विश्व की सबसे बड़ी घाटी का नाम क्या है?
Answer – ग्रेट रिफ्ट घाटी (Great Rift Valley) विश्व की सबसे बड़ी घाटी है.
Question – चुंबी घाटी कहाँ स्थित है?
Answer – हिमाचल प्रदेश में चुंबी घाटी स्थित है.
Question – दून घाटी कहाँ स्थित है?
Answer – उत्तराखंड में दून घाटी स्थित है.
Question – कुल्लू घाटी कहाँ स्थित है?
Answer – हिमाचल प्रदेश में कुल्लू घाटी स्थित है.
Question – दिबांग घाटी कहाँ स्थित है?
Answer – अरुणाचल प्रदेश में दिबांग घाटी स्थित है, जो अपने भारत की सबसे आकर्षक घाटियों में से एक है.
Question – पार्वती घाटी कहाँ स्थित है?
Answer – हिमाचल प्रदेश में पार्वती घाटी स्थित है, जिसे हिमालय क्षेत्र में सबसे चुनौतीपूर्ण ट्रेक में से एक माना जाता है.
Question – बेताबी घाटी कहाँ स्थित है?
Answer – Betabi Valley भारत की प्रमुख घाटियों में से एक है. जो जम्मू-कश्मीर के पहलगाम से सात किलोमीटर की दूरी पर स्थित है.
Question – साइलेंट घाटी कहाँ स्थित है?
Answer – भारत देश में दक्षिण भारत के केरल राज्य में स्थित साइलेंट वैली, जो बेहद खूबसूरत हरे भरे जंगलों में स्थित है.
Question – कांगड़ा घाटी कहाँ स्थित है?
Answer – हिमाचल प्रदेश में स्थित है.
निष्कर्ष
दोस्तों इस लेख में Major Valleys of India – भारत के प्रमुख घाटियों के नाम एंव स्थान इससे जुडी जानकारी आपके सामने पेश की है. जो इस प्रकार है –
- भारत की फेमस प्रमुख घाटियाँ
- दिबांग घाटी – अरुणाचल प्रदेश
- पार्वती घाटी – Parvati Valley
- बेताब घाटी – Desperate Valley
- कश्मीर घाटी – Kashmir Valley
- साइलेंट घाटी – Silent Valley
- सांगला घाटी – Sangla Valley
- युमथांग घाटी – Yumthang Valley
- फ्लावर्स घाटी – Flowers Valley
- कांगड़ा घाटी (Kangra Valley)
- अराकू घाटी – Araku Valley
- प्रमुख घाटिया उत्तराखंड
- Major Ghatiya जम्मू कश्मीर
- प्रमुख घाटियाँ हिमाचल प्रदेश
- भारत के सभी प्रमुख घाटियों की सूची
- भारत की प्रमुख घटिया से जुड़े FAQs
दोस्तों इस लेख में मैंने Major Valleys of India – भारत के प्रमुख घाटियों के नाम एंव स्थान के बारे में विस्तुत जानकारी बताई है. मुझे आशा है कि आपको यह जानकारी भारत के प्रमुख घाटियों के बारे में जानने के लिए उपयोगी साबित होगी. अगर हाँ, तो इस लेख को अपने दोस्तों, रिश्तेदारों तथा अन्य लोंगो के साथ जितना हो सकें अधिक से अधिक शेयर जरूर करें. धन्यवाद.
Leave a Reply