मनुष्य का कौन सा अंग बिजली पैदा करता है? जानिए जवाब
Interesting GK Questions : दोस्तों यह एक जनरल एवं सामान्य ज्ञान प्रश्न है, जो अक्सर प्रतियोगी परीक्षाओं और IAS इंटरव्यू में पूछा जाता है। जिसका उत्तर हर कोई नहीं दे सकता है। अगर आप भी अपना GK मजबूत करना चाहते हैं तो इस साइट्स पर आपको GK के ऐसे कई सवाल-जवाब मिल जाएंगे जिससे आप अपने GK में काफी सुधार कर किसी भी प्रतियोगी परीक्षा और IAS इंटरव्यू में सफलता प्राप्त कर सकते हैं। तो चलिए अब आपको, मनुष्य का कौन सा अंग बिजली पैदा करता है? इस अजब-गजब सवाल का जवाब बताते है. (इस दिलचस्प सवाल का जवाब आपको प्रत्येक्ष रूप से प्रश्न क्रं.10 में मिलेगा)
जनरल नॉलेज के महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर
1. विश्व में सबसे ज्यादा मोबाइल बनाने वाला देश कौन सा है?
जवाब : चीन देश
2. भारत की ज्यादातर फिल्में किस दिन रिलीज होती है?
जवाब : शुक्रवार के दिन अधिकतर फिल्मे रिलीज होती है.
3. शुद्ध जल का पीएच मान कितना होता है?
जवाब : 7
4. ऐसा कौन सा देश है जिसके पास एक भी आर्मी सेना नहीं है?
जवाब : आइसलैंड
5. संसार का सबसे बड़ा फूल कौन सा है?
जवाब : रेफ्लेसिया
6. महात्मा गांधी से पहले भारतीय नोट पर किसकी तस्वीर छपी थी?
जवाब : अशोक स्तंभ
7. सबसे पहले जीएसटी चालू करने वाला देश कौन सा है?
जवाब : फ्रांस देश
8. कौन सी धातु बिजली की सबसे अधिक सुचालक है?
जवाब : चांदी
9. दुनिया में एक शक्ल के कितने लोग होते हैं?
जवाब : 7 लोग होते है
10. मनुष्य का कौन सा अंग बिजली पैदा करता है?
जवाब : इस प्रश्न का उत्तर है, दिमाग
अंतिम शब्द
दोस्तों यहाँ पर हमने GK के 10 प्रश्न उत्तर सहित बताये, जिसमे हमने प्रत्येक्ष रूप से 10वें प्रश्न क्रं पर मनुष्य का कौन सा अंग बिजली पैदा करता है? इस प्रश्न का उत्तर बताया है. हमें पूरी उम्मीद है कि यह लेख आपको अच्छा लगा होगा. ऐसी ही ज्ञानवर्धक जानकारी पाने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल को ज्वाइन अवश्य करे. मिलते है अगले लेख में, तब तक gkhindigyan.in के साथ जुड़े रहे.
इन्हें भी पढ़े
- विश्व की सबसे बड़ी दीवार कौन सी है?
- बाल विवाह की प्रथा किस काल में आरम्भ हुई थी?
- मानव द्वारा उपयोग में ली गई सबसे पहली फसल कौन सी थी?
- रिंग ऑफ फायर किसे कहा जाता है?
- आदिमानव ने सबसे पहले किस जानवर को पालतू पशु बनाया था?
Leave a Reply