इस लेख में आप MBA Course Kya Hai | MBA Course Kaise Kare एमबीए कोर्स करने के लिए क्या करे? इससे सम्बंदित जानकारी स्टेप बाय स्टेप जानेंगे.
अगर हम MBA कोर्स की बात करें, तो MBA यह एक मास्टर डिग्री कोर्स है. इस कोर्स में Business से संबंधित सभी तरह की जानकारी प्रोवाइड की जाती है. अगर आप एमबीए कोर्स करने की सोच रहे हैं, तो इसके लिए आपको तीन वर्ष का ग्रेजुएशन कंप्लीट करना होंगा.
इसके अतिरिक्त अगर आप ग्रेजुएशन के बाद एमबीए पूरा कर लेते हैं, तो आप अपना खुद का बिजनेस आसानी से शुरू कर सकते हैं. या फिर सरकारी नौकरी या प्राइवेट नौकरी के लिए प्रयास कर सकते हैं. जिसमें आपको काफी अच्छी सैलरी मिल सकती है. क्योंकि MBA कोर्स पूरा करने के पश्चात आपके पास रोजगार के कई बेहतर अवसर विकल्प होते हैं. जिसके बाद आप सरलता से अपना करियर Business क्षेत्र में आसानी से बना सकते हैं.
तो चलिए अधिक समय ना लेते हुए आगे बढ़ते हैं. और जानते है, MBA क्या है? एमबीए कोर्स (MBA Course) कैसे करें? इसके लिए क्या क्वालिफिकेशन (Qualification) होनी चाहिए? साथ ही इसके विषय (Subject) और फीस (Fees) कितनी है. इसके अलावा कोर्स के लिए बेस्ट कॉलेज (College) तथा उनकी सैलरी (Salary) कितनी होती है. इससे संबंधित सभी जानकारी से रूबरू कराएँगे.
अगर आप भी एमबीए कोर्स (MBA Course) करने की सोच रहे हैं या MBA कोर्स करके अपने व्यवसाय के क्षेत्र में करियर बनाना चाहते हैं तो यह लेख केवल आपके लिए प्रस्तुत किया जा रहा है. तो बने रहिए इस लेख के साथ अंत तक –
MBA का फुल फॉर्म (MBA Full Form English & Hindi)
- English – Master of Business Administration
- Hindi – व्यवसाय प्रबंधन में स्नातकोत्तर / व्यवसाय प्रशासन निष्णात
MBA क्या है? (What is MBA In Hindi)
एमबीए कोर्स की बात करे, तो MBA को मास्टर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन (Master of Business Administration) तथा हिंदी में व्यवसाय प्रबंधन में स्नातकोत्तर एंवम व्यवसाय प्रशासन निष्णात भी कहा जाता है. यह 2 वर्ष का मास्टर डिग्री कोर्स है. साथ ही यह कोर्स भारत देश में सबसे लोकप्रिय कोर्स में से एक है.
इसलिए अधिकांश छात्र इस कोर्स को करने के लिए अधिक आकर्षित होते हैं. इस कोर्स को व्यवसाय के क्षेत्र में एक नई ऊंचाई देने के लिए डिज़ाइन किया गया है. इसे पूरा करने के बाद उद्योग में नया रिकॉर्ड स्थापित कर सकते है.
क्योंकि MBA कोर्स में आपको बिजनेस से जुड़ी पूरी जानकारी प्रदान की जाती है. अगर आप इसे पूरा कर लेते है तो आप अपना खुद का व्यवसाय शुरु कर सकते हैं. या इसके अतिरिक्त आप सरकारी नौकरी या प्राइवेट नौकरी भी कर सकते हैं. आप बैंकिंग, फाइनेंस, मार्केटिंग, मल्टीनेशनल जैसे अन्य नौकरी भी कर सकते हैं. जिसमें आप अच्छी सैलरी प्राप्त कर सकते है. तो आइए आगे जानते हैं, एमबीए कोर्स (MBA Course) के लिए क्या योग्यता होनी चाहिए?
एमबीए कोर्स के लिए शैक्षणिक योग्यता (Educational Qualification for MBA Course)
- सर्वप्रथम आपको किसी भी मान्यता प्राप्त हाई स्कूल से 12वीं कक्षा उत्तीर्ण करनी होंगी.
- MBA कोर्स करने के लिए आपका ग्रेजुएशन पूरा करना अनिवार्य है.
- साथ ही आपके ग्रेजुएशन में कम से कम 50% से 55% अंक होने चाहिए.
- इसके अलावा आप में अच्छी व्यावसायिक समझ और अच्छी अंग्रेजी कौशल होना बहुत जरूरी है.
- इसी तरह MBA कोर्स में एडमिशन लेने के लिए आपको एंट्रेंस एग्जाम उत्तीर्ण करना बहुत जरूरी है.
एंट्रेंस एग्जाम (Entrance Exam)
यदि आप एमबीए कोर्स (MBA Course) करना चाहते हैं, तो आपको MBA कोर्स के लिए एंट्रेंस एग्जाम उत्तीर्ण करना होगा. इसके अलावा अगर आप बिना एंट्रेंस एग्जाम के MBA कोर्स में एडमिशन लेना चाहते हैं, तो आपको ग्रेजुएशन में अच्छे मार्क्स लाने होंगे. तभी आपको अच्छे मार्क्स के आधार पर MBA कोर्स करने हेतु प्रवेश दिया जाता है.
अगर आप एंट्रेंस एग्जाम पास करके MBA कोर्स करना चाहते हैं, तो सभी कॉलेज या यूनिवर्सिटी में अलग-अलग एंट्रेंस एग्जाम आयोजित किया जाता है. जैसे की कैट, एक्सएटी, सीएमएटी, एटीएमए, एसएनएपी, आईआईएफटी, जीमैट, आईआरएमए आदि. यदि आप बताये गए एंट्रेंस एग्जाम से किसी एक एंट्रेंस एग्जाम सफलतापूर्वक उत्तीर्ण करते है. तो आपको काउंसलिंग के जरिए कॉलेज में एडमिशन मिलता है.
MBA एंट्रेंस एग्जाम के लिए टिप्स
अगर आप एमबीए एंट्रेंस एग्जाम पास करना चाहते है तो नीचे दी गई टिप्स फ़ॉलो करे –
- सबसे पहले MBA एंट्रेंस एग्जाम का चयन करें
- एग्जाम के सिलेबस से अच्छी तरह परिचित हों
- किताबें और स्टडी मटेरियल इकट्ठा करें
- टॉपिक्स को पढ़ें और प्रश्न हल करने का प्रयास करें
- सैंपल पेपर और मॉक टेस्ट प्रैक्टिस करें इससे आपका कॉन्फिडेंस मजबूत हो जायेगा और आप आसानी से
- MBA एंट्रेंस एग्जाम को उत्तीर्ण कर पाएंगे.
MBA कोर्स की फीस (MBA Course Fees)
यदि हम MBA कोर्स की फीस की बात करें, तो MBA कोर्स की फीस सभी कॉलेजों या यूनिवर्सिटी में अलग-अलग होती है. और इसी तरह MBA कोर्स में भी कई कोर्स अलग-अलग होते हैं. इसलिए उसकी फीस भी कोर्स पर तय की गई होती है. इसके अलावा अगर आप एडमिशन लेने से पहले उस कॉलेज की फीस की जानकारी ले लेते हैं. तो यह आपके लिए बेहतर होगा.
एमबीए प्रसिद्ध पाठ्यक्रम (Famous MBA Courses)
नीचे प्रसिद्ध MBA पाठ्यक्रमों की सूची दी गई है. लेकिन इनके अलावा भी कई ऐसे कोर्स हैं जिन्हें आप अपनी रुचि के अनुसार चुन सकते हैं.
- उत्पादन और संचालन प्रबंधन
- संगठनात्मक व्यवहार और मानव संसाधन प्रबंधन
- अर्थशास्त्र और सामाजिक विज्ञान
- फार्मास्युटिकल प्रबंधन
- सामान्य प्रबंधन
- वित्तीय लेखांकन
- विपणन
- अस्पताल और स्वास्थ्य देखभाल प्रबंधन
- आतिथ्य और पर्यटन प्रबंधन
- सार्वजनिक नीति
- रियल एस्टेट निर्माण और प्रबंधन
- कॉर्पोरेट संचार और जनसंपर्क
- डिजिटल और सोशल मीडिया मार्केटिंग
- जानकारी के सिस्टम
- दूरसंचार
- एयरलाइन और हवाई अड्डा प्रबंधन
- रसद और आपूर्ति श्रृंखला प्रबंधन
- खाद्य एवं कृषि व्यवसाय प्रबंधन
- सामाजिक उद्यमिता
एमबीए कोर्स के सब्जेक्ट (MBA Course Subjects)
- लिखित विश्लेषण और संचार
- विपणन और उपभोक्ता व्यवहार
- व्यावसायिक आंकड़े
- उत्कृष्टता के लिए व्यक्तिगत यात्रा
- संकल्प-सामाजिक उद्यमिता परियोजना
- गैर-वित्त के लिए वित्त
- व्यष्टि अर्थशास्त्र
- एक्सेल स्प्रेडशीट मॉडलिंग
- प्रबंधन की खुशी
- वित्त प्रबंधन
- प्रबंधन का विपणन सिद्धांत
- व्यापार संचार
इनके अलावा भी MBA कोर्स में और भी कई सब्जेक्ट होते हैं, जिन्हें आपको अपनी रुचि के अनुसार सब्जेक्ट चुनना होता है.
MBA कोर्स के प्रकार (Types of MBA Courses)
एमबीए कोर्स के प्रकार नीचे दिए हैं. आप अपने रूचि अनुसार जिनका चुनाव कर सकते हैं-
- 2 साल का फुल MBA प्रोग्राम
- पार्ट टाइम MBA
- इवनिंग (Second Shift) MBA प्रोग्राम
- Modular MBA Program
- एग्जीक्यूटिव MBA प्रोग्राम/ EMBA प्रोग्राम
- फुल टाइम एग्जीक्यूटिव MBA प्रोग्राम
- डिस्टेंस लर्निंग MBA प्रोग्राम
- Blended Learning Program
- MBA डुअल डिग्री प्रोग्राम
- मिनी MBA प्रोग्राम
MBA कोर्स के लिए बेस्ट कॉलेज (Best Colleges for MBA Course)
- Indian School of Business Hyderabad (इंडियन स्कूल ऑफ बिजनेस हैदराबाद)
- Indian Institute of Management (भारतीय प्रबंधन संस्थान लखनऊ)
- Indian Institute of Management Indore (भारतीय प्रबंधन संस्थान इंदौर)
- Management and development institute Gurgaon (प्रबंधन और विकास संस्थान गुड़गांव)
- IIM Ahmedabad (आईआईएम अहमदाबाद)
एमबीए कोर्स कैसे करें? (MBA Course Kaise Kare Details In Hindi)
12वीं कक्षा उत्तीर्ण करें?
यदि आप MBA कोर्स करना चाहते हैं, तो आपको पहले किसी भी मान्यता प्राप्त हाई स्कूल से 12वीं कक्षा पास करनी होगी. और साथ ही आपको 12वीं कक्षा में कम से कम 50% अंक प्राप्त करने होंगे. तभी आप ग्रेजुएशन करने के लिए एडमिशन ले पाएंगे.
तीन वर्ष का ग्रेजुएशन पूरा करें?
जैसे आप 12वीं कक्षा उत्तीर्ण करते हैं, तो आपको 3 वर्ष का ग्रेजुएशन पूरा करना होता है. और आप इसे किसी भी विषय से पूरा कर सकते हैं, चाहे वह कला हो, वाणिज्य हो, या विज्ञान हो. इसके अलावा आपके 3 वर्ष के ग्रेजुएशन में कम से कम 50% से 55% अंक होने चाहिए. और साथ ही ग्रेजुएशन डिग्री प्राप्त करने के पश्चात आपको एमबीए कोर्स करने के लिए एंट्रेंस एग्जाम के अप्लाई करना होता है.
एंट्रेंस एग्जाम क्लियर करें?
जैसे ही आप MBA कोर्स के लिए अपनी ग्रेजुएशन की डिग्री पूरी करते हैं, आपको आगे एंट्रेंस परीक्षा क्लियर करनी होती है. और एंट्रेंस एग्जाम सभी कॉलेज या यूनिवर्सिटी में अलग-अलग होती है. जो कठिन होती है. जिसे पास करने के लिए कड़ी मेहनत करनी होती है.
क्योंकि हमारे भारत में कई सर्वश्रेष्ठ प्रवेश परीक्षाएं होती हैं. जैसे CAT, MAT, CMAT ATMA और इसके अलावा भी कई अन्य प्रवेश परीक्षाएं है, जिनमें से आपको प्रवेश परीक्षा अच्छे अंकों से उत्तीर्ण करनी होती है. क्योंकि आपके उच्चतम अंकों के आधार पर कॉलेज दिया जाता है. जिसके पश्चात आप MBA कोर्स में एडमिशन ले सकते हैं. लेकिन कुछ कॉलेज या यूनिवर्सिटी ऐसे भी हैं जहां वे बिना एंट्रेंस एग्जाम दिए आपके ग्रेजुएशन के बेस्ट मार्क्स पर एडमिशन लेते हैं.
एमबीए की पढ़ाई पूरी करें?
जैसे ही आप एंट्रेंस एग्जाम उत्तीर्ण करते है, तो आपको आपके रैंक के अनुसार एमबीए की पढ़ाई पूरी करने के लिए कॉलेज दिया जाता है. जिसके बाद आपको एमबीए कोर्स करने के लिए एडमिशन लेना होता है. और कॉलेज में एडमिशन पूर्ण रूप से हो जाने के पश्चात आपको MBA कोर्स की पढ़ाई 2 वर्ष तक कड़ी मेहनत और लगन के साथ पूरी करनी होती है. यदि आप सफलतापूर्वक MBA कोर्स की पढ़ाई पूरी करते है. तो आपके लिए जॉब के कई बेहतर विकल्प खुल जाते है.
MBA में करियर विकल्प (Career Options in MBA)
- लेखांकन (Accounting)
- विपणन (Marketing)
- वित्त (Finance)
- मानव संसाधन (Human Resources)
- स्वास्थ्य देखभाल (Healthcare)
- बिक्री (Sales)
- प्रबंध (Management)
इनके अलावा भी कई अन्य करियर विकल्प हैं जिन्हें आप चुन सकते हैं.
MBA के बाद Career Industries
- मैन्युफैक्चरिंग
- कंज्यूमर पैक्ड गुड्स
- एनर्जी
- मीडिया
- हेल्थकेयर
- रियल एस्टेट
MBA के बाद टॉप रिक्रूटर्स (Top Recruiters)
- Amazon
- Tesla
- Deloitte
- HDFC Bank
- Nestle
- KPMG
- McKinsey and Company
- SBI
MBA के बाद सैलरी (Salary after MBA)
एमबीए के बाद यदि हम सैलरी की बात करे, तो सैलरी आपके पोस्ट के अनुसार अलग -अलग होती है. फिर भी यदि हम बात करे, सैलरी की तो संचालन प्रबंधन पेशेवरों का औसत शुरुआती वेतन 4 – 7.5 लाख प्रतिवर्ष तक और प्रतिष्ठित बी-स्कूल स्नातकों का वेतन 6 लाख से 10 लाख प्रतिवर्ष तक हो सकता है.
अगर मीडियम लेवल प्रोफेशनल्स की सैलरी की बात करें, तो वे सालाना 15-20 लाख के बीच कमा सकते हैं. उसी प्रकार अगर हम हाई लेवल प्रोफेशनल्स की सैलरी की बात करें, तो वे प्रतिवर्ष 28 से 40 लाख के बीच कमा सकते हैं. क्योंकि आपके अनुभव और कौशल को देखते हुए आपको वेतन दिया जाता है.
MBA FAQs
सवाल : MBA कितने वर्ष का कोर्स होता है?
जवाब : एमबीए 2 वर्ष का मास्टर डिग्री कोर्स है.
सवाल : MBA का फुल फॉर्म क्या है? इन इंग्लिश
जवाब : MBA का फुल फॉर्म Master of Business Administration होता है.
सवाल : MBA कोर्स की फीस कितनी होती है?
जवाब : इस कोर्स की फीस की बात करें, तो MBA कोर्स की फीस सभी कॉलेजों या यूनिवर्सिटी में अलग-अलग होती है. MBA कोर्स में भी कई तरह के कोर्स अलग-अलग होते हैं. इसलिए उनकी फीस भी कोर्स पर तय की गई होती है. आप एडमिशन लेने से पूर्व कॉलेज की फीस की पूरी जानकारी ले लेते हैं. तो यह आपके लिए बेहतर होगा.
सवाल : एमबीए करने से क्या क्या फायदा होता है?
जवाब : MBA डिग्री होल्डर्स के पास मैनेजमेंट से लेकर बिजनेस की समझ अच्छी होती है. मास्टर ऑफ बिजनेस मैनेजमेंट (MBA) की पढ़ाई करके आप किसी भी फील्ड में एक बेहतर करियर बना सकते हैं. किसी भी मल्टीनेशनल कंपनी में आप एक जबरदस्त सैलरी पैकेज और अच्छी पोजिशन पर काम कर सकते हैं.
सवाल : क्या एमबीए भविष्य के लिए अच्छा कोर्स है?
जवाब : जी हाँ बिल्कुल अच्छा कोर्स है, इसमें करियर में बेहतर विकास की संभावनाएँ है. साथ ही एमबीए के महत्वपूर्ण होने का सबसे एक बड़ा कारण यह है कि यह आपके लिए अवसरों की बाढ़ ला सकता है. शीर्ष कंपनियां आमतौर पर प्रबंधकीय पदों के लिए प्रतिष्ठित बी-स्कूलों के प्रबंधन स्नातकों को प्राथमिकता देती हैं. इसलिए एमबीए भविष्य के लिए अच्छा कोर्स है.
निष्कर्ष
दोस्तों इस लेख में MBA क्या है? एमबीए कोर्स (MBA Course) कैसे करें? इससे जुड़ी जानकारी बताई गई है. जो इस प्रकार है –
- MBA क्या है?
- एमबीए कोर्स के लिए शैक्षणिक योग्यता
- एमबीए कोर्स कैसे करें?
- MBA Course की फीस
- एमबीए के प्रसिद्ध पाठ्यक्रम
- एमबीए कोर्स के सब्जेक्ट
- MBA कोर्स के लिए बेस्ट कॉलेज
- एमबीए के बाद Career Industries
- MBA के बाद टॉप रिक्रूटर्स (Top Recruiters)
- MBA के बाद सैलरी
- FAQs
दोस्तों इस लेख में मैंने MBA Course Kya Hai | MBA Course Kaise Kare इससे संबंधित जानकारियों से परिचित कराया है. मुझे उम्मीद है, कि आपको यह जानकारी पसंद आई होगी.
अगर आपको यह जानकारी अच्छी लगी हो और यह लेख एमबीए कोर्स करने में उपयोगी लग रहा है. यदि हाँ, तो इस लेख को अपने दोस्तों तथा अन्य लोगों के साथ जितना हो सके अधिक से अधिक साझा करें. धन्यवाद.
यह भी पढ़े
- सॉफ्टवेयर इंजीनियर कैसे बने
- फॉरेस्ट ऑफिसर कैसे बने
- डीएसपी ऑफिसर कैसे बने
- तहसीलदार कैसे बने
- इंडियन नेवी ऑफिसर कैसे बने
- इनकम टैक्स ऑफिसर कैसे बने
- सीए चार्टर्ड अकाउंटेंट कैसे बने
- आरएएस ऑफिसर कैसे बनें
- आईएफएस ऑफिसर कैसे बने
- पायलट कैसे बने
- डीजीपी ऑफिसर कैसे बने
- लेखक कैसे बने
- बॉडी बिल्डर कैसे बने
- डॉक्टर कैसे बने
- रेलवे ट्रेन ड्राइवर कैसे बने
- सरकारी बस ड्राइवर कैसे बने
- बैंक क्लर्क कैसे बने
- रेलवे क्लर्क कैसे बने
- आर्मी ड्राइवर कैसे बने
- बैंक पीओ कैसे बने
- आरपीएफ पुलिस कांस्टेबल कैसे बने
- एक्टर कैसे बने
- पीसीएस अधिकारी कैसे बने
- एमएससी क्या है? कैसे करे
- बीसीए क्या है? कैसे करे
- एम.कॉम क्या है? कैसे करे
- एम.ए क्या है? कैसे करे
- बीबीए कोर्स क्या है? कैसे करे
- CSC Center क्या है? CSC Center कैसे खोलें
- बीएचएमएस कोर्स क्या है? कैसे करे
- बीडीएस कोर्स क्या है? कैसे करे
- एमडी कोर्स क्या है? कैसे करे
Leave a Reply