MCH Medical Course Kya Hai Details in Hindi – MCH Medical Course Karne Ke Liye Kya Kare – इस लेख में आप एमसीएच मेडिकल कोर्स क्या है? इसके बारे में जानेंगे.
दोस्तों मेडिकल फील्ड में डॉक्टर बनना और सर्जन में बड़ा पद पाना ज्यादातर कैंडिडेट्स का सपना होता है. जिसके लिए वे तरह-तरह के कोर्स करते हैं. उन्हीं में से एक कोर्स है एमसीएच मेडिकल कोर्स, जिसे करने के बाद कोई भी सर्जन डॉक्टर बन सकता है.
आपको बता दें कि एम.सीएच कोर्स मेडिकल स्टडीज में सबसे एडवांस लेवल का पोस्ट ग्रेजुएशन कोर्स है. M.ch कोर्स मेडिकल सर्जरी के क्षेत्र में सर्वोच्च डिग्री है, यह कोर्स उन छात्रों के लिए बहुत अच्छा विकल्प है जो मेडिकल क्षेत्र में बहुत अच्छा करियर बनाना चाहते हैं, जिसके तहत वे एक सफल डॉक्टर सर्जन बन सकता है.
अगर आप भी मेडिकल क्षेत्र में एक सफल डॉक्टर सर्जन बनना चाहते हैं और एमसीएच मेडिकल कोर्स क्या है, इसकी जानकारी तलाश रहे हैं तो आपको कई जाने की जरूरत नहीं है.
क्योंकि इस लेख में हम आपको बताएंगे कि MCH Medical Course Kya Hai Details in Hindi – MCH Medical Course Karne Ke Liye Kya Kare इसके लिए क्या योग्यता है? साथ ही फीस, सिलेबस, कॉलेज, नौकरी, वेतन आदि से जुड़ी जानकारी देने जा रहे हैं, तो इस लेख के साथ अंत तक बने रहें –
MCH Full Form in Hindi & English
- English – Master of Chirurgiae
- Hindi – चिरुर्गिया के मास्टर
एमसीएच कोर्स क्या है (MCH Medical Course Kya Hai Details in Hindi)
MCH का पूर्ण नाम “Master of Chirurgiae” होता है. जिसे हिंदी में “चिरुर्गिया के मास्टर” कहा जाता है. यह शब्द Magister Chirugiae लेटिन शब्द से लिया गया है. यह कोर्स मेडिकल स्टडीज में सबसे एडवांस लेवल का पोस्ट ग्रेजुएशन कोर्स है जो 3 से 5 साल का होता है.
इस कोर्स की परीक्षा सेमेस्टर वाइज होती है और इस कोर्स को केवल वही उम्मीदवार करते है, जो मेडिकल क्षेत्र में सर्जन डॉक्टर बनना चाहते हैं, जैसे Thoracic Surgeon, Pediatric Surgeon, Clinical Hematology Surgeon, General Surgeon, Medical Genetics Surgeon आदि.
क्योंकि यह कोर्स मेडिकल साइंस के भीतर एक एडवांस कोर्स है, जिसमें एनाटॉमी, फिजियोलॉजी, बायो, केमिस्ट्री, माइक्रोबायोलॉजी जैसे विषय पढ़ाए जाते हैं और इस कोर्स को करने के बाद उम्मीदवार को पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री मिल जाती है.
एमसीएच कोर्स के लिए योग्यता (Eligibility)
इस एमसीएच कोर्स को ज्यादातर जूनियर डॉक्टर, प्रोफेशनल डॉक्टर और सर्जन डॉक्टर बनने के लिए किया जाता है. ताकि वह सीनियर डॉक्टर के पद पर काम कर सकें. लेकिन इस कोर्स को करने के लिए आपके पास कुछ जरूरी योग्यताएं होनी चाहिए. जो निम्नलिखित है.
एमसीएच कोर्स के लिए किसी भी मान्यता प्राप्त Medical Science University, Diplomate of National Board या फिर Medical Council of India (MCI) द्वारा मान्यता प्राप्त एमएस, जनरल सर्जरी, डॉक्टर ऑफ मेडिसिन (एमडी), MBBS या मेडिकल साइंस के अन्दर यदि मास्टर डिग्री है, तो आप इस MCH कोर्स को कर सकते है.
इसके अलावा आपको बता दें कि इस कोर्स को करने के लिए सबसे पहले आपको एक एंट्रेंस टेस्ट NEET PG क्वालिफाई करना होता है और इसके अलावा जिस संस्थान में आप एडमिशन ले रहे हैं, उसके मुताबिक एंट्रेंस टेस्ट आपको अच्छे नंबर से पास करना होगा.
अगर आप एमबीबीएस करने के बाद एमसीएच कोर्स करते हैं तो इसमें आपको 5 साल लगेंगे जबकि एमएस और एमडी करने के बाद अगर आप एमसीएच कोर्स करते हैं तो इसमें आपको 3 साल लगेंगे.
यह भी पढ़ें
Entrance Exam for MCh Course
- NEET (National Eligibility cum Entrance Test)
- AIIMS (All India Institute of Medical Science)
- JIPMER (Jawaharlal Institute of Postgraduate Medical Education & Research)
- PGIMER (Post Graduate Institute of Medical Education and Research)
एमसीएच कोर्स में एडमिशन (Admission in MCh Course)
जो उम्मीदवार एमसीएच कोर्स में प्रवेश लेना चाहते हैं, उन्हें पहले प्रवेश परीक्षा पास करनी होगी. इसमें नीट एसएस और नीट सुपर स्पेशियलिटी के जरिये ले सकते हैं. लेकिन अगर आप एम्स और जिपमर में एमसीएच करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको एम्स और जिपमर का एंट्रेंस एग्जाम क्लियर करना होगा.
अगर आप M.Ch में एडमिशन लेना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको एंट्रेंस एग्जाम की पूरी तैयारी करनी होगी. क्योंकी भारत के कई कॉलेजों में M.Ch के लिए प्रवेश मिल रहा है.
दिल्ली का एम्स कॉलेज, क्रिश्चियन मेडिकल कॉलेज, मौलाना आजाद मेडिकल कॉलेज आदि जैसे कॉलेजों में ऑनलाइन या ऑफलाइन आवेदन कर एंट्रेंस एग्जाम पास करके प्रवेश ले सकते है.
M.Ch कोर्स की फीस (M.Ch Course Fees)
सरकारी कॉलेज और निजी कॉलेज में एमसीएच कोर्स की फीस अलग-अलग होती है, तो यह आप पर निर्भर करता है कि आप यह कोर्स किस कॉलेज से करना चाहते हैं. फिर भी सरकारी कॉलेजों में इसकी फीस 20 हजार से लेकर 50 तक होती है. जबकि निजी कॉलेजों में इसकी फीस 1 लाख से 1.5 लाख तक होती है.
M.Ch कोर्स में स्पेशलाइजेशन (Specialization in M.Ch Course)
- Cardiac Anaesthesiology
- Cardiology
- Surgery
- Neurology
- Nephrology
- Hematology Clinical
- Hematology Mematopath
- Endocrinology
- Neurosurgery
- Pediatric Surgery
- Neonatology
- Cardiothoracic Vascular
- Gastroneterology
- Medical Oncology
एमसीएच कोर्स सिलेबस (MCh Course Syllabus)
- Gross Anatomy (स्थूल शरीर वाला)
- Practical (व्यावहारिक)
- Dissection of entire body (पूरे शरीर का विच्छेदन)
- Anatomical Techniques (शारीरिक तकनीक)
- Immunology (इम्मुनोलोगि)
- Histology and Hito Chemistry (हिस्टोलॉजी और हिटो केमिस्ट्री)
- Genetics (आनुवंशिकी)
- Neuroanatomy (न्यूरोएनाटॉमी)
आपको बता दें कि इस कोर्स की ट्रेनिंग में इसके सिलेबस में प्रैक्टिकल ट्रेनिंग, सर्जिकल ट्रेनिंग, रिसर्च ट्रेनिंग, टीचिंग वार्ड राउंड जैसे अहम कॉम्पोनेंट्स आते हैं.
एमसीएच कोर्स के लिए बेस्ट कॉलेज (Best College for MCh Course)
- अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान दिल्ली
- सीएमसी वेल्लोर
- सशस्त्र बल मेडिकल कॉलेज
- मद्रास मेडिकल कॉलेज चेन्नई
- श्री रामचंद्र मेडिकल कॉलेज चेन्नई
- गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज नागपुर
- गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज कोट्टायम
- सरकारी टी.डी मेडिकल कॉलेज
- सरकारी चेंगलपट्टू मेडिकल कॉलेज
- एमएस रमैया मेडिकल कॉलेज
- कोयंबटूर मेडिकल कॉलेज
- इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस मैंगलोर
- सेठ गोर्धनदास सुंदरदास मेडिकल कॉलेज मुंबई
- संजय गांधी स्नातकोत्तर आयुर्विज्ञान संस्थान लखनऊ
- डेक्कन कॉलेज ऑफ मेडिकल साइंस हैदराबाद
- राजेंद्र इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस रांची
- जवाहरलाल इंस्टीट्यूट ऑफ पोस्टग्रेजुएट मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च
- स्नातकोत्तर चिकित्सा शिक्षा और अनुसंधान संस्थान कोलकाता
एम.सीएच.पाठ्यक्रम की विभिन्न शाखाएं (Various Branches of M.Ch. Courses)
मेडिकल क्षेत्र में यह कोर्स छात्रों को कार्डियोलॉजी, न्यूरोलॉजी, नेफ्रोलॉजी, ऑन्कोलॉजी आदि जैसे विभिन्न क्षेत्रों में अपना करियर बनाने का अवसर प्रदान करता है.
MCH विभिन्न शाखाएं
- प्रजनन चिकित्सा
- एंडोक्राइन सर्जरी
- स्त्री रोग ऑन्कोलॉजी
- न्यूरो सर्जरी
- कैंसर विज्ञान
- बाल चिकित्सा सर्जरी
- सर्जिकल ऑन्कोलॉजी
- उरोलोजि
- संवहनी सर्जरी
- हाथ और सूक्ष्म सर्जरी
- हाथ की सर्जरी
- बर्न्स और प्लास्टिक सर्जरी
- हेपाटो पैनक्रिएटो पित्त सर्जरी
- यूरोलॉजी/जेनिटोयूरिनरी सर्जरी
- बाल चिकित्सा कार्डियोथोरेसिक संवहनी सर्जरी
- प्लास्टिक सर्जरी/प्लास्टिक और पुनर्निर्माण सर्जरी
- सर्जिकल गैस्ट्रोएंटरोलॉजी/जी.आई. शल्य चिकित्सा
- थोरैसिक सर्जरी/कार्डियो थोरैसिक सर्जरी/कार्डियो वैस्कुलर और थोरैसिक सर्जरी
M.Ch के बाद रोजगार के क्षेत्र (Sectors of Employment after M.Ch)
- Hospitals
- Govt. And Private Jobs
- Healthcare Centres
- Kidney & Uro stone Clinics
- Research & Medical Schools and Colleges
Job Profile After M.Ch
- रजिस्ट्रार
- उरोलोजिस्त
- यूरोलॉजी सलाहकार
- क्षेत्र बिक्री प्रबंधक
- वर्तमान सलाहकार
- सलाहकार चिकित्सक
- सलाहकार माइक्रोबायोलॉजिस्ट
- एसोसिएट प्रोफेसर और लेक्चरर
एमसीएच करने के बाद जॉब पोस्ट
- जनरल सर्जन
- थोरैसिक सर्जन
- बाल रोग सर्जन
- नैदानिक रुधिर विज्ञान
- अंतःस्त्राविका
- इम्मुनोलोगि
- मेडिकल गैस्ट्रोएंटरोलॉजी
- चिकित्सा आनुवंशिकी
- नेफ्रोलॉजी
- एंडोक्राइन सर्जन विशेषज्ञता कार्डियोलॉजी
एमसीएच कोर्स के बाद सैलरी (Salary after MCh Course)
एमसीएच कोर्स के बाद सैलरी की बात करें तो इनका न्यूनतम मासिक वेतन 25 हजार से 45 हजार तक हो सकता है. इस क्षेत्र में आपके अनुभव के आधार पर आपका वेतन बढ़ता रहता है. जो 3 से 4 साल बाद इस क्षेत्र में आपकी सैलरी 60,000 से 1 लाख तक पहुंच जाती है.
MCH Course से जुड़े FAQs
Question – MCH का फुल फॉर्म क्या है?
Answer – एमसीएच का फुल फॉर्म “Master of Chirurgiae” होता है.
Question – एमसीएच कोर्स कितने साल का होता है?
Answer – यह कोर्स मेडिकल स्टडीज में सबसे एडवांस लेवल का पोस्ट ग्रेजुएशन कोर्स है जो 3 से 5 साल का होता है.
Question – एमसीएच कोर्स की फीस कितनी है?
Answer – सरकारी कॉलेजों में एमसीएच कोर्स फीस 20 हजार से लेकर 50 तक होती है. जबकि निजी कॉलेजों में इसकी फीस 1 लाख से 1.5 लाख तक होती है. लेकिन आपके लिए यह अच्छा होगा की आप इस कोर्स फीस की सही जानकारी कॉलेज के आधिकारिक वेबसाइट पर या सीधे कॉलेज जाकर पता कर ले.
Question – MCH फुल फॉर्म इन हिंदी क्या है?
Answer – एमसीएच फुल फॉर्म इन हिंदी “चिरुर्गिया के मास्टर” कहा जाता है.
Question – एमसीएच कोर्स के बाद क्या बना जा सकता है?
Answer – MCh कोर्स मेडिकल स्टडीज में सबसे एडवांस लेवल का पोस्ट ग्रेजुएशन कोर्स है. जिसे करने के बाद मेडिकल क्षेत्र में सर्जन डॉक्टर में थोरैसिक सर्जन, पीडियाट्रिक सर्जन, क्लिनिकल हेमेटोलॉजी सर्जन, जनरल सर्जन, मेडिकल जेनेटिक्स सर्जन आदि बना जा सकता है.
Conclusion
दोस्तों इस लेख में MCH Medical Course Kya Hai Details in Hindi – MCH Medical Course Karne Ke Liye Kya Kare इससे जुडी जानकारी बताई है. जो इस प्रकार है –
- MCH Full Form in Hindi & English
- एमसीएच कोर्स क्या है?
- एमसीएच कोर्स के लिए योग्यता
- Entrance Exam for MCh Course
- एमसीएच कोर्स में एडमिशन
- M.Ch कोर्स की फीस
- M.Ch कोर्स में स्पेशलाइजेशन
- एमसीएच कोर्स सिलेबस
- एमसीएच कोर्स के लिए बेस्ट कॉलेज
- एम.सीएच.पाठ्यक्रम की विभिन्न शाखाएं
- M.Ch के बाद रोजगार के क्षेत्र
- Job Profile After M.Ch
- एमसीएच करने के बाद जॉब पोस्ट
- एमसीएच कोर्स के बाद सैलरी
- MCH Course से जुड़े FAQs
दोस्तों इस लेख में मैंने MCH Medical Course Kya Hai Details in Hindi – MCH Medical Course Karne Ke Liye Kya Kare इससे संबंधित जानकारियों से रूबरू कराया है. मुझे उम्मीद है की आपको यह जानकारी अच्छी लगी होगी.
अगर आपको यह जानकारी MCH Medical Course Kya Hai इसके बारे में विस्तारपूर्वक जानने के लिए यह लेख उपयोगी लगता है, तो इस लेख को अपने दोस्तों तथा अन्य लोगो के साथ जितना हो सकें अधिक से अधिक शेयर करे. धन्यवाद.
यह भी पढ़ें
- बीएड कोर्स क्या है? कैसे करे
- डीएड कोर्स क्या है? कैसे करे
- पीएचडी कैसे करे
- बीसीए क्या है? कैसे करे
- एम.कॉम क्या है? कैसे करे
- एम.ए क्या है? कैसे करे
- बीबीए कोर्स क्या है? कैसे करे
- एम टेक कोर्स क्या है? कैसे करे
- B.P.Ed कोर्स क्या है? कैसे करे
- M.P.ED Course क्या है
- फारेस्ट ऑफिसर कैसे बने
- B.Sc Forestry Course क्या है
- BSc जूलॉजी कोर्स क्या है
- BNYS कोर्स क्या है? कैसे करे
- BVOC कोर्स क्या है
- CA कोर्स क्या है
Leave a Reply