MD Course Kya Hai | MD Course Kaise Kare एमडी बनने के लिए क्या करना चाहिए? (What Should I do to Become an MD) – नमस्कार दोस्तों इस लेख में हम आपको एमडी कोर्स कैसे करें? इससे संबंधित जानकारी जानेंगे.
जैसे एमडी आप इसमें क्या है? एमडी कोर्स कैसे करें? इसके लिए क्या योग्यता (Eligibility) होनी चाहिए? साथ ही इसके कोर्स क्या है? इसके अलावा इस कोर्स की फीस (Fees) तथा फायदे क्या हैं? साथ ही इस कोर्स के लिए बेस्ट कॉलेज तथा जॉब स्कोप (Job Scope) क्या है? इसके अतिरिक्त इनकी सैलरी (Salary) कितनी होती है. इससे जुड़ी तमाम जानकारी से रूबरू होंगे.
अगर आप भी एमडी कोर्स (MD Course) करने की सोच रहे हैं, या एमडी कोर्स कर मेडिसिन के क्षेत्र में करियर बनाना चाहते हैं, तो यह लेख केवल आपके लिए है, तो इस लेख को अंत तक पढ़ें –
दोस्तों अगर आप अपने जीवन में अपने नाम के आगे डॉ. लगाना चाहते हैं, या डॉक्टर बनकर करियर बनाना चाहते हैं, तो एमडी कोर्स करना आपके लिए एक बेहतर विकल्प साबित हो सकता है.
क्योंकि मेडिकल क्षेत्र बहुत तेजी से आगे बढ़ रहा है, ऐसे में अगर आप एमडी का कोर्स करते हैं, तो आपको बहुत ही जल्द सफलता मिल सकती है.
हालांकि एमडी बनना इतना सरल नहीं है. लेकिन अगर आप अपने लक्ष्य और जुनून के साथ एमडी बनने के लिए कड़ी मेहनत और लगन से इसका अध्ययन करेंगे, तो आप अपने सपने को जरूर पूरा कर पाएंगे.
तो चलिए आगे बढ़ते हैं, और जानते हैं, MD क्या है? एमडी कोर्स (MD Course) कैसे करें? इसके लिए क्या क्वालिफिकेशन (Qualification) होनी चाहिए? इससे जुड़ी जानकारी बताने जा रहे हैं. हिंदी में.
एमडी फुल फॉर्म (MD Full Form English & Hindi)
- English – Doctor Of Medicine
- Hindi – आयुर्विज्ञान चिकित्सक / डॉक्टर ऑफ मेडिसिन
एमडी क्या है? (What is MD Course Details in Hindi)
यदि हम एमडी की बात करें, तो एमडी को डॉक्टर ऑफ़ मेडिसिन (Doctor of Medicine) तथा हिंदी में इन्हें आयुर्विज्ञान चिकित्सक भी कहा जाता है. और साथ ही एमडी कोर्स मेडिकल क्षेत्र में पोस्ट ग्रेजुएशन कोर्स है. जो तीन वर्ष का होता है. जिसमें आपको दवा के बारे में सारी जानकारी बताई जाती है. जैसे कि दवा बनाना, चिकित्सा करना, रिसर्च करना, आदि से संबंधित पूरी जानकारी के बारे में सिखाया जाता है.
यदि आप एमडी कोर्स करने की सोच रहे हैं, तो डॉक्टर ऑफ मेडिसिन कोर्स करने में 3 वर्ष का समय लगता है. जिसमें सैद्धांतिक और व्यावहारिक दोनों चीजें शामिल हैं. और साथ ही एमडी कोर्स की परीक्षा में आपको थ्योरी पेपर, क्लिनिकल/प्रैक्टिकल, मौखिक परीक्षा, सेमिनार, जर्नल क्लब, ग्रुप डिस्कशन, लैबोरेटरी पार्टिसिपेशन और प्रैक्टिकल वर्क आदि शामिल हैं.
और साथ ही एमडी कोर्स देश में सर्वाधिक लोकप्रिय कोर्स है. इसलिए इस कोर्स को करने के लिए आपको बीएचएमएस या एमबीबीएस किया हुवा होना चाहिए, तभी आप एमडी कोर्स कर सकेंगे. तो आइए आगे जानते हैं, कि एमडी कोर्स (MD Course) के लिए योग्यता क्या होनी चाहिए?
एमडी कोर्स के लिए शैक्षिक योग्यता (Educational Qualification)
- सर्वप्रथम आपको फिजिक्स, केमिस्ट्री, बायोलॉजी और अंग्रेजी विषय के साथ 12वीं कक्षा उत्तीर्ण करनी होगी.
- साथ ही आपके 12वीं कक्षा में कम से कम 50% से 55% अंक होने चाहिए.
- इसके अलावा एमडी कोर्स करने के लिए आपके पास एमबीबीएस (MBBS) या बीएचएमएस (BHMS) की डिग्री होनी चाहिए.
- एमडी कोर्स में प्रवेश पाने के लिए आपको एनईईटी प्रवेश परीक्षा (NEET Entrance Exam) उत्तीर्ण करना अनिवार्य है. और आपकी जानकारी के लिए बता दे कि सभी कॉलेजों में प्रवेश परीक्षा अलग-अलग होती है.
यह भी पढ़े
- एनसीसी क्या है? ज्वाइन कैसे करे
- बीएड कोर्स क्या है? कैसे करे
- डीएड कोर्स क्या है? कैसे करे
- पीएचडी कैसे करे
एमडी कोर्स कैसे करें? (How to do MD Course In Hindi)
12वीं कक्षा उत्तीर्ण करें
अगर आप एमडी कोर्स (MD Course) करना चाहते हैं, तो आपको सबसे पहले 12वीं कक्षा फिजिक्स, केमिस्ट्री, बायोलॉजी और अंग्रेजी विषयों के साथ उत्तीर्ण करनी होगी. साथ ही आपकी 12वीं कक्षा में कम से कम 50% से 55% अंक होना बहुत जरूरी है.
एमबीबीएस और बीएचएमएस की पढ़ाई पूरी करें
जैसे ही आप 12वीं कक्षा उत्तीर्ण करते हैं, तो आपको एमबीबीएस और बीएचएमएस की पढ़ाई पूरी करनी होती है. जो पूरे 5 वर्ष 6 महीने का होता है. और साथ ही इसमें 1 वर्ष की इंटर्नशिप भी शामिल होती है. इसके अलावा आपकी जानकारी के लिए बता दे कि यह दोनों कोर्स बहुत ही कठिन है. जिसके लिए आपको कड़ी मेहनत और लगन से पढ़ाई करनी होती है. यदि आप सफलतापूर्वक एमबीबीएस (MBBS) और बीएचएमएस (BHMS) की पढ़ाई पूरी कर लेते हैं, तो आपको एमडी कोर्स के लिए एंट्रेंस एग्जाम उत्तीर्ण करनी होगी.
एमडी कोर्स के लिए एंट्रेंस एग्जाम क्लियर करें (Clear Entrance Exam for MD Course)
जैसे ही आप एमडी कोर्स (MD Course) के लिए एमबीबीएस और बीएचएमएस की पढ़ाई पूरी करते हैं, तो आपको एमडी कोर्स करने हेतु एंट्रेंस एग्जाम देकर उत्तीर्ण करनी होती है. यदि आप एमडी कोर्स के लिए एंट्रेंस एग्जाम अच्छे अंकों के साथ उत्तीर्ण करते हैं, तो आपको आपके उच्चतम अंकों के आधार पर सर्वश्रेष्ठ कॉलेज दिया जाता है. जिसके पश्चात आप एमडी कोर्स करने के लिए कॉलेज में एडमिशन ले सकते हैं.
एमडी कोर्स (MD Course) की पढ़ाई पूरी करें
एमडी कोर्स करने के लिए जैसे ही आप एंट्रेंस एग्जाम अच्छे अंकों से उत्तीर्ण करते हैं, तो आपको आपके उच्चतम अंकों के आधार पर कॉलेज दिया जाता है. जिसके बाद आपको एमडी कोर्स करने हेतु कॉलेज में एडमिशन लेना होता है. जैसे ही आप कॉलेज में एमडी कोर्स करने के लिए पूर्ण रूप से एडमिशन ले लेते है, तो आपको इस कोर्स की पढ़ाई तीन वर्ष तक कड़ी मेहनत और लगन के साथ करनी होती है.
क्योंकि एमडी कोर्स की परीक्षा कठिन होती है. इसलिए आपको इस परीक्षा को उत्तीर्ण करने के लिए कठिन परिश्रम करने की आवश्यकता होती है. यदि आप एमडी कोर्स की परीक्षा सफलतापूर्वक पास कर लेते हैं, तो आपको एमडी की डिग्री प्रदान की जाती है.
यह भी पढ़े
एमडी कोर्स की फीस (MD Course Fees)
यदि आप एमडी कोर्स करना चाहते है, तो आपको एमडी कोर्स के फीस के बारे में जानकारी होना बेहद जरूरी है. क्योकि एमडी कोर्स की फीस सभी कॉलेजों में अलग-अलग होती है. इसलिए आप किस कॉलेज से एमडी कोर्स करना चाहते हैं. उस कॉलेज की फीस के बारे में जानकारी प्राप्त करें.
फिर भी एमडी कोर्स की फीस की बात करें, तो अनुमान के मुताबिक एमडी कोर्स की फीस 1 लाख से 12 लाख तक हो सकती है. और यह आपके College And University पर निर्भर करता है.
एमडी के कोर्स (MD Course)
यदि आप एमडी कोर्स करना चाहते हैं, तो आप अलग-अलग विषयों पर एमडी कोर्स की डिग्री हासिल कर सकते हैं. क्योंकि एमडी कोर्स में कई सब्जेक्ट होते हैं. इसलिए आपको अपनी रुचि के अनुसार कोर्स का चयन करना होगा. जो निम्नलिखित है.
* एमडी – Clinical Pharmacology
* MD – Medical Gastroenterology
* MD – Neurology
* MD – Medical Oncology
* एमडी – Clinical हेमटोलॉजी
* MD – Nephrology
* MD – Cardiology
* एमडी – Gastroenterology
* MD – Medical Gastroenterology
* एमडी – NEURO Radiology
* MD – Rheumatology
* एमडी – Endocrinology
* MD – Pulmonary Medicine
* MD – Neonatology
एमडी कोर्स करने के लिए बेस्ट कॉलेज (Best College to do MD Course)
- अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS), दिल्ली
- आर्म्ड फोर्सेस मेडिकल कॉलेज (एएफएमसी), पुणे
- श्री रामचंद्र मेडिकल कॉलेज एंड रिसर्च इंस्टीट्यूट (SRMC), चेन्नई
- सेठ जी एस मेडिकल कॉलेज, मुंबई
- क्रिश्चियन मेडिकल कॉलेज (CMC), वेल्लोर
- इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (बीएचयू), वाराणसी
एमडी कोर्स करने के फायदे (Benefits of doing MD Course)
- एमडी कोर्स के बाद आप सर्जरी के विशेषज्ञ बन जाते हैं.
- आप चाहें तो अपना खुद का अस्पताल खोल सकते हैं.
- एमडी बन जाने के पश्चात आप किसी भी अस्पताल में डॉक्टर की नौकरी प्राप्त कर सकते हैं.
- MD कोर्स के बाद आपको पोस्ट ग्रेजुएट कहा जाता है.
- एमडी बन जाने के पश्चात आप आसानी से विदेश में नौकरी कर सकते हैं.
एमडी कोर्स के बाद जॉब स्कोप (Job Scope after MD Course)
- अस्पताल प्रशासक
- नैदानिक प्रयोगशाला वैज्ञानिक
- चिकित्सक
- मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ)
- स्त्री रोग विशेषज्ञ
- ईएनटी विशेषज्ञ*
- एनेस्थेटिस्ट या एनेस्थिसियोलॉजिस्ट
- वैज्ञानिक
- सामान्य चिकित्सक
- हृदय रोग विशेषज्ञ
- त्वचा विशेषज्ञ
- गैस्ट्रोएंटेरोलॉजिस्ट
- बैक्टीरियोलॉजिस्ट
- यूनिवर्सल सर्जन
- चिरोपोडिस्ट
एमडी कोर्स के बाद सैलरी (Salary after MD Course)
एमडी की सैलरी की बात करें, तो एमडी की सैलरी उनके टैलेंट और अनुभव पर निर्भर करती है. फिर भी यदि हम बात करे एमडी की सैलरी की तो वे प्रतिवर्ष 11 लाख से लेकर 14 लाख तक कमा सकते हैं. क्योंकि एमडी की डिग्री उच्च डिग्री होती है. इसलिए उनकी तनख्वाह भी अधिक होती है.
MD कोर्स से जुड़े FAQs
Question – MD कोर्स कितने साल का होता है?
Answer – एमडी कोर्स मेडिकल क्षेत्र में पोस्ट ग्रेजुएशन कोर्स है. जो तीन वर्ष का होता है.
Question – MD का मतलब क्या होता है?
Answer – एमडी का मतलब Doctor Of Medicine होता है.
Question – MD कोर्स फीस कितनी है?
Answer – एमडी कोर्स की फीस की बात करें, तो अनुमान के मुताबिक एमडी कोर्स की फीस 1 लाख से 12 लाख तक हो सकती है. यह आपके College And University पर निर्भर करता है. क्योकि एमडी कोर्स की फीस सभी कॉलेजों में अलग-अलग होती है.
Question – एमडी कोर्स के लिए योग्यता क्या होनी चाहिए?
Answer – MD Course के लिए आपको फिजिक्स, केमिस्ट्री, बायोलॉजी और अंग्रेजी विषय के साथ कम से कम 50% से 55% अंको से 12वीं कक्षा उत्तीर्ण करनी होगी. इसके अलावा आपके पास एमबीबीएस (MBBS) या बीएचएमएस (BHMS) की डिग्री होनी चाहिए.
Question – एमडी को हिंदी में क्या कहते है?
Answer – एमडी को हिंदी में आयुर्विज्ञान चिकित्सक या फिर डॉक्टर ऑफ मेडिसिन कहते है.
निष्कर्ष
दोस्तों इस आर्टिकल में MD क्या है? एमडी कोर्स (MD Course) कैसे करें? इससे जुड़ी जानकारी बताई गई है. जो इस प्रकार है –
- एमडी क्या है?
- MD Course के लिए शैक्षिक योग्यता
- एमडी कोर्स कैसे करें?
- MD Course की फीस
- एमडी के कोर्स
- एमडी कोर्स करने के लिए बेस्ट कॉलेज
- MD Course करने के फायदे
- एमडी कोर्स के बाद जॉब स्कोप
- MD Course के बाद सैलरी
- MD कोर्स से जुड़े FAQs
दोस्तों इस आर्टिकल में मैंने MD Course Kya Hai | MD Course Kaise Kare इससे संबंधित जानकारियों से अवगत कराया है. मुझे उम्मीद है, कि आपको यह जानकारी पसंद आई होगी.
अगर आपको यह जानकारी एमडी कोर्स के बारे में जानने के लिए उपयोगी लगती है, तो इस लेख को अपने दोस्तों तथा अन्य लोगों के साथ जितना हो सकें अधिक से अधिक शेयर करें. धन्यवाद.
यह भी पढ़े
- सॉफ्टवेयर इंजीनियर कैसे बने
- फॉरेस्ट ऑफिसर कैसे बने
- डीएसपी ऑफिसर कैसे बने
- तहसीलदार कैसे बने
- इंडियन नेवी ऑफिसर कैसे बने
- इनकम टैक्स ऑफिसर कैसे बने
- सीए चार्टर्ड अकाउंटेंट कैसे बने
- आरएएस ऑफिसर कैसे बनें
- आईएफएस ऑफिसर कैसे बने
- पायलट कैसे बने
- डीजीपी ऑफिसर कैसे बने
- लेखक कैसे बने
- बॉडी बिल्डर कैसे बने
- डॉक्टर कैसे बने
- रेलवे ट्रेन ड्राइवर कैसे बने
- सरकारी बस ड्राइवर कैसे बने
- बैंक क्लर्क कैसे बने
- रेलवे क्लर्क कैसे बने
- आर्मी ड्राइवर कैसे बने
- बैंक पीओ कैसे बने
- आरपीएफ पुलिस कांस्टेबल कैसे बने
- एक्टर कैसे बने
- पीसीएस अधिकारी कैसे बने
- एमएससी क्या है? कैसे करे
- बीसीए क्या है? कैसे करे
- एम.कॉम क्या है? कैसे करे
- एम.ए क्या है? कैसे करे
- बीबीए कोर्स क्या है? कैसे करे
- CSC Center क्या है? CSC Center कैसे खोलें
Leave a Reply