MDCA Kya Hai Details in Hindi – MDCA Full Form, Eligibility, Fees, Syllabus – इस लेख में आप एमडीसीए क्या है? इसके बारे में जानेंगे.
दोस्तों इस वर्तमान समय में हर युवा पीढ़ी कंप्यूटर के क्षेत्र में अधिकतर अपना करियर चुनते है. क्योंकि सभी जानते हैं कि यह डिजिटल का जमाना है. इसलिए युवा पीढ़ी कंप्यूटर के क्षेत्र में अपना भविष्य बनाना चाहते है, वैसे तो कंप्यूटर के क्षेत्र में जाने के लिए कई कोर्स उपलब्ध हैं, लेकिन उनमें से एक कोर्स एमडीसीए कंप्यूटर कोर्स (MDCA Computer Course) है.
अगर आप भी कंप्यूटर फील्ड में जाने के लिए एमडीसीए कोर्स करना चाहते हैं और इसके बारे में जानकारी ढूंढ रहे हैं तो आप बिल्कुल सही जगह पर आए हैं.
क्योंकि इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि MDCA Kya Hai Details in Hindi – MDCA Computer Course details in hindi इसके लिए योग्यता क्या है? साथ ही फीस, सिलेबस, नौकरी, सैलरी आदि की भी जानकारी देने जा रहा हूं तो इस लेख के साथ अंत तक बने रहें –
MDCA Full Form in Hindi & English
- English – Master Diploma in Computer Application
- Hindi – कंप्यूटर एप्लीकेशन में मास्टर डिप्लोमा
- M – Master
- D – Diploma
- C – Computer
- A – Application
- एम – मास्टर
- डी – डिप्लोमा
- सी – कंप्यूटर
- ए – आवेदन
एमडीसीए क्या है (MDCA Kya Hai Details in Hindi)
MDCA का मतलब (Meaning of MDCA) “Master Diploma in Computer Application” होता है. जिसका हिंदी अर्थ “कंप्यूटर एप्लीकेशन में मास्टर डिप्लोमा” होता है. जिसकी अवधि 1 वर्ष से 2 वर्ष होती है. लेकिन अधिकतर कॉलेज या इंस्टिट्यूट में यह कोर्स 1 वर्ष का ही होता है.
वैसे तो कंप्यूटर डिप्लोमा कई प्रकार के होते है. जिसमे DCA, ADCA, DFA, ADFA, DCTT आदि आते है. लेकिन देखा जाए तो कुछ डिप्लोमा ऐसे हैं जिनका सिलेबस बिल्कुल समान है.
आप कॉलेज या किसी नजदीकी संस्थान से एमडीसीए मास्टर डिप्लोमा कोर्स कर सकते हैं. इस कोर्स में आपको कई कंप्यूटर एप्लीकेशन पर काम करने के बारे में सिखाया जाता है.
अगर आप इस कोर्स को पूरा कर लेते हैं तो आपको आपके अच्छे अनुभव के अनुसार कंप्यूटर के क्षेत्र में अच्छी सैलरी वाली नौकरी मिल सकती है. आप चाहें तो कंप्यूटर में मास्टर डिग्री करने के बाद सरकारी दफ्तर या निजी क्षेत्र में नौकरी के लिए आवेदन कर सकते हैं.
एमडीसीए कंप्यूटर कोर्स के लिए योग्यता (Eligibility for MDCA Computer Course)
जो छात्र एमडीसीए कंप्यूटर कोर्स करने के इच्छुक हैं उन छात्रों के पास कुछ आवश्यक योग्यता होनी चाहिए. जो इस प्रकार है –
- MDCA कोर्स करने के लिए छात्रों को सबसे पहले 10वीं पास होना जरूरी है.
- इच्छुक छात्र जो एमडीसीए में कंप्यूटर कोर्स करना चाहते हैं, उन छात्रों को किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं कक्षा अच्छे अंकों के साथ उत्तीर्ण होना चाहिए.
एमडीसीए कंप्यूटर कोर्स फीस (MDCA Computer Course Fees)
एमडीसीए में कंप्यूटर डिप्लोमा कोर्स की फीस की बात करें तो यह अलग-अलग कॉलेज या संस्थान से संस्थान में अलग-अलग होती है. तो यह आप पर निर्भर करता है कि आप इसे किस कॉलेज या संस्थान से करते हैं. फिर भी देखा जाए तो इस कोर्स की फीस करीब-करीब 5 हजार से लेकर 20 हजार तक है और यह कोर्स 1 वर्ष का है, तो कम से कम इस कोर्स को करने में लगभग इतना पैसा खर्च होता है.
एमडीसीए कोर्स सिलेबस (MDCA Course Syllabus)
- कंप्यूटर संगठन और वास्तुकला (Computer Organization and Architecture)
- माइक्रोप्रोसेसर और असेंबली भाषा (Microprocessors and Assembly Language
- सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग (Software Engineering)
- डेटाबेस प्रबंधन तंत्र (Database Management Systems)
- आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और एप्लीकेशन (Artificial Intelligence and Application)
- वेब टेक्नोलॉजीज (Web Technologies)
MDCA कोर्स में क्या सीखते हैं? (What do you learn in MDCA Course)
- कंप्यूटर का मौलिक (Fundamental of Computer)
- माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस (Microsoft Office)
- इंटरनेट प्रौद्योगिकी की मूल बातें (Basics of Internet Technology)
- संपादन और रूपरेखा उपकरण (Editing and Profiling Tools)
- एचटीएमएल प्रोग्रामिंग की मूल बातें (Basics of HTML Programming)
- आईटी उपकरण और ऑपरेटिंग सिस्टम (IT Tools and Operating System)
- एडोब फोटोशॉप (Adobe Photoshop)
- कोरल ड्रा (CorelDRAW)
- एडोब पेजमेकर (Adobe PageMaker)
- वित्तीय लेखांकन के मूल तत्व (Fundamentals of Financial accounting)
- लेखा और टैली ईआरपी (Accounting and Tally ERP)
- इंटरएक्टिव टूल्स जैसे एएसपी, जावा, वीबी स्क्रिप्ट आदि (Interactive Tools like ASP, JAVA, VB Script etc.)
एमडीसीए कंप्यूटर कोर्स विवरण हिंदी में (MDCA Computer Course Details in Hindi)
अगर आप एमडीसीए में कंप्यूटर डिप्लोमा कोर्स करना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको 10वीं और 12वीं कक्षा अच्छे अंकों से पास करनी होगी. उसके बाद ही आप एमडीसीए में कंप्यूटर डिप्लोमा कोर्स के लिए आवेदन कर सकते हैं.
एमडीसीए का यह कोर्स आप कॉलेज या अपने नजदीकी किसी संस्थान से कर सकते हैं. क्योंकि यह कोर्स 1 साल का होता है, जिसमें आपको कंप्यूटर एप्लीकेशन के बारे में हर तरह की जानकारी सिखाई जाती है. जिसमें आपको करीब 5 हजार से लेकर 20 हजार तक खर्च करने पड़ सकते हैं.
आपको बता दें कि इस कोर्स की परीक्षा ऑनलाइन होती है, जो एक घंटे की होती है. जिसमें आपसे बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जाते हैं और इस मॉड्यूल में कोई नेगेटिव मार्किंग नहीं है.
यदि आप इस पाठ्यक्रम की परीक्षा सफलतापूर्वक उत्तीर्ण कर लेते हैं, तो आपको कंप्यूटर डिप्लोमा प्रदान किया जाता है. जिसके बाद आप कई पर डाटा एंट्री ऑपरेटर या कंप्यूटर ऑपरेटर की नौकरी कर सकते हैं या सरकारी कार्यालय या निजी क्षेत्र में नौकरी कर सकते हैं.
MDCA ऑनलाइन परीक्षा विवरण (Online Examination Detail)
- अवधि – 60 मिनट
- प्रश्नों की संख्या – 30 Multiple Choice Questions)
- अधिकतम अंक – 600, Passing Marks – 40%
- इस मॉड्यूल में कोई नकारात्मक अंकन नहीं है
MDCA Computer Course के बाद जॉब
- IT सलाहकार
- सूचना प्रणाली प्रबंधक
- मल्टीमीडिया प्रोग्रामर
- सिस्टम विश्लेषक
- गेम डेवलपर
- तकनीकी लेखक
- या अन्य सरकारी नौकरियों के लिए भी अप्लाई कर सकते हैं.
एमडीसीए कंप्यूटर कोर्स के बाद सैलरी (Salary after MDCA Computer Course)
कंप्यूटर एप्लीकेशन में मास्टर डिप्लोमा करने के बाद मिलने वाली सैलरी की बात करें तो सैलरी आपके जॉब पोस्ट पर ज्यादा निर्भर करती है. क्योंकि इसमें अलग-अलग जॉब सेक्टर होते हैं तो यह आप पर निर्भर करता है कि आप कहां जॉब करते हैं. फिर भी कंप्यूटर एप्लीकेशन में मास्टर डिग्री करने के बाद शुरुआती सैलरी 15 हजार से 25 हजार तक होती है. और जैसे-जैसे समय के साथ अनुभव बढ़ता है, वेतन भी बढ़ता जाता है.
एमडीसीए कोर्स से जुड़े FAQs
Question – एमडीसीए कोर्स के लिए योग्यता क्या है?
Answer – इच्छुक छात्र जो एमडीसीए में कंप्यूटर कोर्स करना चाहते हैं, उन छात्रों को किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं और 12वीं कक्षा अच्छे अंकों के साथ उत्तीर्ण होना चाहिए. उसके बाद ही एमडीसीए कोर्स के लिए आवेदन कर सकते है.
Question – MDCA का फुल फॉर्म क्या है?
Answer – एमडीसीए का फुल फॉर्म “Master Diploma in Computer Application” होता है.
Question – एमडीसीए कोर्स की अवधि क्या है?
Answer – एमडीसीए में कंप्यूटर कोर्स की अवधि 1 वर्ष से 2 वर्ष होती है. लेकिन अधिकतर कॉलेज या इंस्टिट्यूट में यह कोर्स 1 वर्ष का ही होता है.
Question – एमडीसीए का फुल फॉर्म हिंदी में क्या है?
Answer – एमडीसीए का फुल फॉर्म हिंदी में “कंप्यूटर एप्लीकेशन में मास्टर डिप्लोमा” होता है.
Question – एमडीसीए कोर्स की फीस क्या है?
Answer – एमडीसीए कोर्स की फीस अधिकतर कॉलेज या इंस्टिट्यूट में अलग -अलग होती है. फिर भी देखा जाए तो इस कोर्स की फीस करीब-करीब 5 हजार से लेकर 20 हजार तक है.
Question – मैं एमडीसीए कोर्स कब कर सकता हूं?
Answer – आप 10+2 के बाद एमडीसीए कोर्स कर सकते हैं.
निष्कर्ष
दोस्तों इस लेख में MDCA Kya Hai Details in Hindi – MDCA Computer Course details in hindi इससे जुडी जानकारी बताई है. जो इस प्रकार है –
- MDCA Full Form in Hindi & English
- एमडीसीए क्या है?
- एमडीसीए कंप्यूटर कोर्स के लिए योग्यता
- MDCA कंप्यूटर कोर्स फीस
- एमडीसीए कोर्स सिलेबस
- MDCA कोर्स में क्या सीखते हैं?
- एमडीसीए कंप्यूटर कोर्स विवरण हिंदी में
- MDCA ऑनलाइन परीक्षा विवरण
- MDCA Computer Course के बाद जॉब
- एमडीसीए कंप्यूटर कोर्स के बाद सैलरी
- एमडीसीए कोर्स से जुड़े FAQs
दोस्तों इस लेख में मैंने MDCA Kya Hai Details in Hindi – MDCA Computer Course details in hindi इससे संबंधित जानकारी पेश की है. मुझे उम्मीद है की आपको यह जानकारी पसंद आई होगी.
अगर आपको यह जानकारी MDCA Kya Hai इसके बारे में विस्तारपूर्वक जानने के लिए यह लेख उपयुक्त लगता है, तो इस लेख को अपने दोस्तों तथा अन्य लोगों के साथ जितना हो सकें अधिक से अधिक शेयर करे. धन्यवाद.
यह भी पढ़े
- ECC कोर्स क्या है
- DCA कोर्स क्या है
- CCC कोर्स क्या है? कैसे करे
- MSCIT कोर्स क्या है? कैसे करे
- ADFA कोर्स क्या है
- DFA कोर्स क्या है
Leave a Reply