MDS Kya Hai | MDS Kaise Kare – नमस्कार दोस्तों, इस लेख में आपका तहे दिल से स्वागत है. दोस्तों इस लेख में MDS क्या है? एमडीएस कोर्स कैसे करें? इससे जुड़ी जानकारी देने जा रहे हैं.
दोस्तों आज के समय में अधिकांश छात्र एमडीएस (MDS) के माध्यम से अपना बेहतरीन करियर बनाना चाहते हैं. क्योंकि इस एमडीएस की सहायता से बेहतरीन करियर बनाने का मौका आपको भी मिल सकता है.
क्योंकि अधिकांश छात्र अपने जीवन में एक अच्छा करियर बनाकर सफल व्यक्ति बनना चाहते हैं. ताकि जीवन में किसी भी प्रकार की कमी को न महसूस कर अपने सभी सपनों को पूरा कर सकें.
अगर आप एमडीएस कोर्स (MDS Course) करने की सोच रहे हैं, तो यह आपके करियर के लिए सबसे बेहतरीन विकल्प है. यह आपके लिए एक बढ़िया विकल्प इसलिए है क्योंकि अगर आप एमडीएस कोर्स (MDS Course) करते हैं, तो आप डेंटिस्ट के डॉक्टर बनकर डेंटिस्ट के क्षेत्र में बहुत अच्छा करियर बना सकते हैं.
तो चलिए अधिक समय न लेते हुए आगे बढ़ते हैं और जानते हैं, कि एमडीएस क्या है? MDS Course Kaise Kare इसके लिए योग्यता (Eligibility) क्या होनी चाहिए? साथ ही इसके कोर्स तथा सब्जेक्ट क्या है? इसके अलावा करियर के क्या विकल्प हैं और उनकी सैलरी कितनी होती है. इससे संबंधित जानकारी से परिचित होने जा रहे है.
अगर आप भी एमडीएस करने की सोच रहे हैं, या एमडीएस कोर्स (MDS Course) करके डेंटिस्ट डॉक्टर के क्षेत्र में करियर बनाना चाहते हैं, तो यह लेख केवल आपके लिए ही लिखा जा रहा है, तो इस लेख को अंत तक जरूर पढ़ें –
MDS Full Form English & Hindi
- MDS Full Form in English – Master of Dental Surgery
- MDS Full Form in Hindi – दंत शल्य चिकित्सा के मास्टर / मास्टर ऑफ डेंटल सर्जरी
एमडीएस क्या है (What is MDS in Hindi)
अगर हम एमडीएस की बात करे, तो एमडीएस को इंग्लिश में “Master of Dental Surgery” तथा हिंदी में इसे “दंत शल्य चिकित्सा के मास्टर / मास्टर ऑफ डेंटल सर्जरी” कहा जाता है. और यह पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री कोर्स है. जो 2 से 3 वर्ष का होता है. जिसमें 1 वर्ष का प्रशिक्षण शामिल है.
और इस एमडीएस कोर्स में छात्रों को डेंटल से जुड़ी सारी जानकारी जैसे दांत, जबड़े और मसूड़ों से संबंधित सभी बीमारियों तथा सर्जरी एवं कॉस्मेटिक उपचार के बारे में भी पढ़ाया जाता है. और साथ ही यह MDS Course सिर्फ डेंटल साइंस विषय में स्पेशलाइजेशन के लिए किया जाता है. ताकि छात्र डेंटल साइंस का विशेषज्ञ बन सके.
क्योंकि एमडीएस कोर्स एक जाना माना लोकप्रिय कोर्स है. यही कारण है कि दंत चिकित्सा विज्ञान के क्षेत्र में अधिक मांगे जाने वाली डिग्री है. इसलिए जो छात्र मेडिकल के क्षेत्र में अपना करियर बनाना चाहते हैं, लेकिन किसी कारणवश वे एमबीबीएस कोर्स (MBBS Course) नहीं कर पाते हैं. उन छात्रों के लिए एमडीएस कोर्स (MDS Course) एक बहुत ही बेहतरीन कोर्स है. जिसके माध्येम से वह एक एक्सपर्ट डेंटिस्ट बनकर आसानी से अपना करियर बना सकते हैं.
तो आइए आगे जानते हैं एमडीएस कोर्स (MDS Course) के लिए क्या योग्यताएं (Qualifications) होनी चाहिए
योग्यता (Eligibility)
अगर आप एमडीएस कोर्स की पढ़ाई करना चाहते हैं तो आपके पास निम्नलिखित योग्यताएं होनी चाहिए.
- सर्वप्रथम आप 12वीं कक्षा साइंस सब्जेक्ट से अच्छे अंकों के साथ पास करें और ध्यान रहे की आपके 12वीं कक्षा में जीवविज्ञान (Biology) विषय होना बहुत जरूरी है.
- आपको डेंटल काउंसिल ऑफ इंडिया द्वारा मान्यता प्राप्त किसी भी डेंटल कॉलेज से बीडीएस की डिग्री पूरी करनी चाहिए.
- बीडीएस में आपके कम से कम 50% से 55% अंक होने चाहिए.
- एमडीएस में प्रवेश पाने हेतु प्रवेश परीक्षा (Entrance Exam) उत्तीर्ण करें.
Entrance Exam for MDS
- NEET MDS
- AIIMS MDS
- JIPMER MDS
- PGIMER MDS
एमडीएस कोर्स कैसे करें / एमडीएस कोर्स करने के लिए क्या करे? (How to do MDS Course in Hindi)
अगर आप एमडीएस कोर्स (MDS Course) करना चाहते हैं, तो आपको निम्नलिखित बातों को ध्यान में रखना होगा. तभी आप एमडीएस का कोर्स आसानी से कर पाएंगे.
बारहवीं कक्षा पास करे
एमडीएस करने के लिए आपको साइंस सब्जेक्ट तथा जीव विज्ञान विषय से बारहवीं कक्षा पास होना जरूरी है. साथ ही आपको 12वीं कक्षा अच्छे अंको से उत्तीर्ण करनी चाहिए. तभी आप आगे बीडीएस कोर्स कर पाएंगे.
MDS के लिए BDS Course पूरा करें
MDS की पढ़ाई के लिए 12वीं पास के बाद आपको बीडीएस कोर्स करना अनिवार्य है. हालांकि बीडीएस कोर्स कठिन है. लेकिन अगर आप BDS Course की पढ़ाई पूरी मेहनत तथा लगन से करते हैं और अच्छे अंकों से सफलतापूर्वक पास हो जाते हैं, तो आप आसानी से आगे एमडीएस की पढ़ाई कर सकते है.
एमडीएस में प्रवेश पाने के लिए प्रवेश परीक्षा (Entrance Test) पास करें
जैसे ही आप बीडीएस कोर्स की पढ़ाई पूरी करते हैं, तो आपको MDS कोर्स की पढ़ाई के लिए एंट्रेंस एग्जाम देना होता है. और आपको इस एंट्रेंस एग्जाम को अच्छे अंकों के साथ पास करना होगा. क्योंकि आपकी एंट्रेंस एग्जाम के उच्चतम अंकों के आधार पर आपको एमडीएस कोर्स का अध्ययन करने के लिए सर्वश्रेष्ठ कॉलेज दिया जाता है. जहां पर आपको दिए गए कॉलेज के अनुसार एडमिशन लेना होता है.
एमडीएस कोर्स की पढ़ाई पूरी करें (Complete MDS Course)
दिए गए कॉलेज में एडमिशन के बाद आपको 2 से 3 साल तक कड़ी मेहनत तथा पुरे लगन से MDS Course की पढ़ाई करनी होगी. और जैसे ही आप एमडीएस कोर्स की पढ़ाई पूरी करते हैं. आपको 1 साल का प्रशिक्षण पूरा करना होगा. क्योंकि आपको ट्रेनिंग में प्रैक्टिकल के साथ-साथ अच्छा नॉलेज भी मिलता है. यदि आप सफलतापूर्वक 1 वर्ष का प्रशिक्षण पूरा कर लेते है, तो आपको एमडीएस की डिग्री प्रदान कि जाती है. जिसके बाद आप आसानी से डेंटिस्ट डॉक्टर बन सकते हैं.
एमडीएस के सब्जेक्ट (Subjects of MDS)
आपकी जानकारी के लिए बता दे कि एमडीए कोर्स (MDA Course) की पढ़ाई करने के लिए आपको स्पेशलाइजेशन का चयन करना होता है. और इसमें आपको चयनित के अनुसार विषय दिए जाते हैं. इसलिए आपको अपनी इच्छा के अनुसार विशेषज्ञताओं का चयन करना होगा. जो निम्नलिखित है.
- Specialisation
- Oral Maxillofacial Surgery
- Operative dentistry
- Orthodontics
- Prosthodontics
- Periodontics
- Pedodontics Preventive Dentistry
MDS कोर्स के लिए बेस्ट कॉलेज (Best Colleges for MDS Course)
- Government Dental College and Hospital, Nagpur
- Nair Dental College and Hospital, Mumbai
- Government Dental College, Kottayam
- Faculty of Dental Sciences King George’s Medical University
- Government Dental College and Research Institute, Bangalore
- Raja Muthiah Dental College and Hospital
- Maulana Azad Institute of Dental Sciences
- Faculty of Dental Sciences, Banaras Hindu University, Varanasi
- Post Graduate Institute of Dental Sciences Rohtak
- Mahatma Gandhi PG Institute of Dental Sciences, Puducherry
एमडीएस करने के बाद जॉब (Jobs after doing MDS)
एमडीएस पूरा करने के बाद जॉब के कई बेहतर विकल्प होते हैं. क्योंकि डेंटिस्ट डॉक्टर बनने के बाद आपके लिए कई सरकारी या प्राइवेट रोजगार के अवसर उपलब्ध होते हैं. आइए जानते हैं आगे कुछ बेहतरीन नौकरियों के बारे में जो निम्नलिखित है.
- डेंटल असिस्टेंट (Dental Assistant)
- ओरल पैथोलोजिस्ट (Oral Pathologist)
- फोरेंसिक (Forensics)
- कंसलटेंट (Consultant)
- Dental सर्जन (Dental Surgeon)
- डेंटल हीगेनिस्ट (Dental Hygienist)
- मेडिकल रिप्रेजेन्टेटिव / सेल्स रिप्रेजेन्टेटिव (Medical Representative / Sales Representative)
- प्राइवेट प्रैक्टिशनर्स (Private Practitioners)
- पब्लिक हेल्थ स्पेशलिस्ट्स (Public Health Specialists)
- प्रोफेसर (Professor)
एमपोलीमेन्ट क्षेत्र
- Dental क्लीनिक (Dental Clinic)
- Dental इक्विपमेंट मनुफक्चरर्स (Dental Equipment Manufacturers)
- डेंटल प्रोडक्ट्स मनुफक्चरर्स (Dental Products Manufacturers)
- फार्मास्यूटिकल कम्पनीज (Pharmaceutical Companies)
- प्राइवेट प्रैक्टिस (Private Practice)
- रिसर्च इंस्टीटूट्स (Research Institutes)
- एजुकेशनल इंस्टीटूट्स (Educational Institutes)
- हॉस्पिटल्स (Hospitals)
MDS के बाद सैलरी
अगर एमडीएस के बाद सैलरी की बात करें, तो सैलरी आपके अनुभव तथा आपके फील्ड पर निर्भर करती है. क्योंकि एमडीएस के बाद आप अपने अनुभव के अनुसार किसी भी सरकारी या किसी निजी क्षेत्र में नौकरी पा सकते हैं. इसलिए सैलरी आप पर निर्भर करती है कि आप किस फील्ड में काम कर रहे हैं.
फिर भी एमडीएस करने के बाद शुरुआती सैलरी 35 हजार से 50 हजार तक हो सकती है. इसके अलावा अगर आप एमडीएस करने के बाद डेंटिस्ट डॉक्टर बनकर अपना खुद का क्लीनिक खोलते हैं, तो आप लाखों तक कमा सकते हैं.
Benefits of doing MDS
- एमडीएस करने के बाद आपको विदेश में नौकरी मिल सकती है. क्योंकि विदेशों में एमडीएस की डिग्री हासिल करने वाले छात्रों की मांग कुछ अधिक होती है.
- एमडीएस करने के बाद आप अपना खुद का डेंटिस्ट क्लिनिक खोल सकते हैं.
- एक अच्छे दंत चिकित्सा में विशेषज्ञ बन जाते हैं.
- आप अस्पताल, हेल्थ क्लब, स्कूल, चाइल्ड केयर यूनिट, प्राइवेट क्लिनिक, डेंटल कॉलेज, नर्सिंग होम आदि जैसे बड़े स्थानों में नौकरी पा सकते हैं.
- आप किसी भी अच्छे कॉलेज में प्रोफेसर बन सकते हैं.
FAQs Related to MDS
Question – एमडीएस का फुल फॉर्म क्या है? इन हिंदी (MDS full form In Hindi)
Answer – MDS का फुल फॉर्म “दंत शल्य चिकित्सा के मास्टर” / “मास्टर ऑफ डेंटल सर्जरी” होता है.
Question – एमडीएस कोर्स कितने साल का होता है?
Answer – MDS course यह पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री कोर्स है. जो 2 से 3 वर्ष का होता है. जिसमें 1 वर्ष का प्रशिक्षण शामिल है.
Question – एमडीएस कोर्स में छात्रों को क्या पढ़ाया जाता है?
Answer – MDS course में छात्रों को डेंटल से जुड़ी सभी प्रकार की जानकारी पढाई जाती है, जैसे दांत, जबड़े और मसूड़ों से संबंधित सभी बीमारियों तथा सर्जरी एवं कॉस्मेटिक उपचार के बारे में भी पढ़ाया जाता है. साथ ही यह MDS Course सिर्फ डेंटल साइंस विषय में स्पेशलाइजेशन के लिए किया जाता है. ताकि छात्र डेंटल साइंस का विशेषज्ञ बन सके.
Question – 12वीं के बाद एमडीएस का कोर्स कैसे करें?
Answer – अगर आप 12वीं के बाद MDS Course करना चाहते है, तो आप सबसे पहले 12वीं कक्षा साइंस सब्जेक्ट से अच्छे अंकों के साथ पास करें और ध्यान रहे की आपके 12वीं कक्षा में जीवविज्ञान (Biology) विषय होना बहुत जरूरी है. उसके बाद आपको डेंटल काउंसिल ऑफ इंडिया (Dental Council of India) द्वारा मान्यता प्राप्त किसी भी डेंटल कॉलेज से बीडीएस की डिग्री पूरी करे. ध्यान रहे BDS में आपके कम से कम 60 फीसदी अंक हो, उसके बाद एमडीएस में प्रवेश पाने हेतु Entrance Exam उत्तीर्ण कर MDS Course कर सकते है.
Question – MDS Full Form in English क्या है?
Answer – अंग्रेजी में एमडीएस का फुल फॉर्म Master of Dental Surgery होता है.
निष्कर्ष
दोस्तों इस लेख में MDS Kya Hai | MDS Course Kaise Kare इससे जुड़ी जानकारी बताई गई है. जो इस प्रकार है –
- MDS Full Form English & Hindi
- एमडीएस क्या है
- MDS कोर्स के लिए योग्यता
- Entrance Exam for MDS
- एमडीएस कोर्स कैसे करें
- MDS के सब्जेक्ट
- MDS कोर्स के लिए बेस्ट कॉलेज
- एमडीएस करने के बाद जॉब
- एमपोलीमेन्ट क्षेत्र
- MDS के बाद सैलरी
- Benefits of doing MDS
- FAQs Related to MDS
दोस्तों इस लेख में मैंने MDS Kya Hai | MDS Course Kaise Kare इससे संबंधित जानकारी से परिचित कराया है. मुझे आशा है कि आपको यह जानकारी पसंद आई होगी.
अगर आपको यह जानकारी अच्छी लगी है. और यह जानकारी एमडीएस कोर्स करने में आपके लिए उपयोगी हो सकती है, तो इस लेख को अपने दोस्तों तथा लोगों के साथ जितना हो सके शेयर करें. धन्यवाद.
यह भी पढ़े
- चीफ मेडिकल ऑफिसर कैसे बने
- एमडी क्या है? कैसे करे
- DNYS कोर्स क्या है? कैसे करे
- डॉक्टर कैसे बने
- एम फार्मा क्या है कैसे करे
- GNM कोर्स क्या है कैसे करे
- बी फार्मा क्या है कैसे करे
- नर्स कैसे बने
- डी फार्मा क्या है कैसे करे
Leave a Reply