Mechanical Engineer Kya Hai | Mechanical Engineer Kaise Bane | Qualification, Course, Salary for मैकेनिकल इंजीनियर – दुनिया में हर कोई कुछ न कुछ बनने का सपना देखता है. लेकिन सपने ऐसे ही सच नहीं होते, इसके लिए कड़ी मेहनत करनी पड़ती है.
अगर आप भी कुछ बनने का सपना देख रहे हैं तो आप अपनी रुचि के अनुसार अपने सपने को साकार कर सकते हैं. क्योंकि किसी भी नौकरी को पाने के लिए मेहनत के साथ-साथ टैलेंट का होना भी बहुत जरूरी है.
वैसे आज के समय में ज्यादातर युवा इंजीनियर फील्ड में जाने का सपना देखते हैं, और इंजीनियर फील्ड में कई तरह के इंजीनियर होते हैं. जिसमें कोई सॉफ्टवेयर इंजीनियर, सिविल इंजीनियर, मोबाइल इंजीनियर या फिर मैकेनिकल इंजीनियर बनना चाहता है.
यदि आपका भी मैकेनिकल इंजीनियर बनने का सपना है और इसके बारे में जानकारी जानना चाहते हैं, तो यह लेख आपके लिए बहुत ही उपयोगी साबित होने वाला है.
क्योंकि इस लेख में हम आपको बताएंगे कि मैकेनिकल इंजीनियर क्या है? मैकेनिकल इंजीनियर (Mechanical Engineer) कैसे बनें? इसके लिए क्या योग्यता होनी चाहिए? साथ ही, इसके लिए कोर्स तथा उनके क्या कार्य हैं? इसके अलावा इनकी सैलरी कितनी है? इससे जुड़ी तमाम जानकारी से आप परिचित होने वाले हैं.
अगर आप भी मैकेनिकल इंजीनियर (Mechanical Engineer) बनने का सपना देख रहे हैं या मैकेनिकल इंजीनियर के बारे में जानकारी जुटाना चाहते हैं तो इस लेख के माध्यम से आपको सारी जानकारी मिल जाएगी, इसलिए इस लेख के साथ अंत तक बने रहें –
मैकेनिकल इंजीनियर क्या है? (What is a Mechanical Engineer in Hindi)
अगर हम मैकेनिकल इंजीनियर की बात करें तो हम आपकी जानकारी के लिए आसान शब्दों में बता दें कि मैकेनिकल इंजीनियर का मतलब किसी भी तरह की मशीनों को बनाना तथा खराब होने पर उनकी मरम्मत करना है.
क्योंकि मैकेनिकल इंजीनियर एक बहुत ही पुराने और जाने-माने इंजीनियर की एक शाखा है, जिसके तहत आपको मशीन से जुड़ी हर चीज की जानकारी प्रदान की जाती है. जिसके माध्यम से आप किसी भी प्रकार के असीमित कोट डिजाइन विकसित कर सकते हैं यानी की आप विभिन्न तरह के मशीनों का निर्माण कर सकते है.
मैकेनिकल इंजीनियरिंग में, आपको यांत्रिकी, थर्मोडायनामिक्स, किनेमेटिक्स, भौतिक विज्ञान जैसे भौतिकी की मूल अवधारणाओं के बारे में पढ़ाया जाता है. जिसके तहत आप इन मूल अवधारणाओं का उपयोग करके आप मशीनों को अधिक कुशल यानी कम ऊर्जा हानि और अधिक उत्पादन मशीनें बनाते हैं.
इतना ही नहीं, इसमें आपको विमान, वाहनों, ट्रेनों और भारी वाहनों तथा मोटरसाइकिल में इस्तेमाल होने वाले इंजन और अन्य सभी मशीनों की डिजाइनिंग और काम करने के बारे में भी सिखाया जाता है.
तो आइए आगे जानते हैं कि मैकेनिकल इंजीनियर (Mechanical Engineer) बनने के लिए क्या योग्यता (Qualification) होनी चाहिए.
मैकेनिकल इंजीनियर के लिए योग्यता (Eligibility)
अगर आप मैकेनिकल इंजीनियर बनना चाहते हैं तो आपको 10वीं कक्षा अच्छे अंकों से पास कर पॉलिटेक्निक में प्रवेश लेना होगा. और पॉलिटेक्निक में मैकेनिकल ब्रांच से 3 साल का डिप्लोमा हासिल करना होगा.
यदि आप 3 वर्ष का डिप्लोमा सफलतापूर्वक प्राप्त करते है, तो आप जूनियर इंजीनियर कहलाते हैं. उसके बाद अगर आप सीनियर इंजीनियर बनना चाहते हैं तो मैकेनिकल ब्रांच से बीई (BE) या बीटेक (B Tech) में 3 साल का डिग्री कोर्स कर सकते हैं.
इसके अलावा अगर आप 12वीं के बाद Polytechnic करना चाहते हैं तो आप 12वीं क्लास में सबसे ज्यादा अंक लेकर पॉलिटेक्निक में एडमिशन ले सकते हैं. जिसमें आप Mechanical Engineer Course में 2 साल का Diploma कर सकते हैं. या उसके बाद आप मैकेनिकल ब्रांच से BE या B Tech में 3 साल का डिग्री कोर्स कर सकते हैं.
आप चाहें तो साइंस मैथ स्ट्रीम से अच्छे अंकों से 12वीं पास करके मैकेनिकल फील्ड में एडमिशन ले सकते हैं. उसके बाद आपको मैकेनिकल ब्रांच से 4 साल की बैचलर डिग्री करनी होगी.
अगर आप मैकेनिकल ब्रांच से 4 साल की बैचलर डिग्री पूरी करते हैं तो आप किसी भी कंपनी में मैकेनिकल इंजीनियर के तौर पर काम कर सकते हैं.
यह भी पढ़े
मैकेनिकल इंजीनियर कैसे बने (How to become a Mechanical Engineer Information in Hindi)
मैकेनिकल इंजीनियर बनने के लिए आपको 10वीं कक्षा अच्छे अंकों से पास करनी होती है और पॉलिटेक्निक में प्रवेश लेना होता है. और उसके बाद आपको पॉलिटेक्निक में मैकेनिकल शाखा से 3 साल का डिप्लोमा प्राप्त करना होगा. या 12वीं के बाद साइंस मैथ्स स्ट्रीम का अभ्यर्थी मैकेनिकल इंजीनियरिंग में बी.टेक या डिप्लोमा कोर्स करके मैकेनिकल इंजीनियर बनने का सपना पूरा कर सकते हैं.
इसके अलावा आपको बता दें कि सरकारी कॉलेज में मैकेनिकल इंजीनियर कोर्स में प्रवेश पाने के लिए राज्य स्तरीय या विश्वविद्यालय स्तर की प्रवेश परीक्षा की प्रक्रिया से गुजरना पड़ता है.
अगर आप भारत के सबसे लोकप्रिय इंजीनियरिंग कॉलेज IIT से मैकेनिकल इंजीनियरिंग में B.Tech कोर्स करना चाहते हैं तो आपको ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जाम (JEE) पास करना होगा. बी.टेक के बाद आप 2 साल के मैकेनिकल इंजीनियरिंग में एम.टेक भी कर सकते हैं.
यदि आप किसी प्राइवेट कॉलेज से मैकेनिकल इंजीनियरिंग कोर्स करना चाहते हैं तो कुछ प्राइवेट कॉलेज और यूनिवर्सिटी में सीधे मैकेनिकल इंजीनियरिंग कोर्स में एडमिशन मिल जाता है.
आपको बता दें कि अब आप Government Polytechnic College से भी मैकेनिकल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा कोर्स कर सकते हैं. लेकिन आजकल ज्यादातर प्राइवेट इंजीनियरिंग कॉलेजों में डिप्लोमा कोर्स कराया जाता है, जिसमें डिप्लोमा कोर्स की अवधि 3 साल की होती है, जबकि बीटेक कोर्स की अवधि 4 साल है. अगर आप इन कोर्स को पूरा कर लेते है, तो आप मैकेनिकल इंजीनियर बन कर अपना करियर बेहतर बना सकते है.
Entrance Test for Mechanical Engineering
- JEE Main
- JEE Advanced
- UPSEE
- MHCET
- VITEEE
- Wbjee
- Comdek
Course for Mechanical Engineer
- Maintenance Engineer
- Aerospace engineer
- Vehicle Engineer
- Technical Engineer
- Civil Engineer
इनके अलावा और भी कोर्स हैं जो Mechanical Engineer के अंतर्गत आते हैं. जिसमें मैकेनिकल इंजीनियर बनने वाला उम्मीदवार इंजीनियर के अधीन कोई एक कोर्स करके मैकेनिकल इंजीनियर बन सकता है.
मैकेनिकल इंजीनियरिंग विषय (Mechanical Engineering Subject)
- Industrial Engineering and Operation Research
- Principle of Vibration Control
- Modelling and Turbulent Combustion
- Fundamental of Casting and Solidification
- Computer Aided Design of Thermal System
- Robot Manipulator Dynamics and Control
- Railroad Vehicle Dynamics
- Communicational Fluid Dynamic and Heat Transfer
- Transition and Turbulence
- Wave Propagation in Solids
- Auto CAD
- Mechanical Engineering Course
- B.tech in Mechanical Engineering
- Diploma in Mechanical Engineering
- Masters in Mechanical Engineering
- Integrated Programme for Mechanical Engineering
मैकेनिकल इंजीनियरिंग में करियर स्कोप (Career Scope in Mechanical Engineering)
मैकेनिकल इंजीनियरिंग कोर्स में आज के समय में छात्र इस क्षेत्र में अपना भविष्य काफी उज्जवल बना रहे हैं. क्योंकि इंजीनियरिंग में स्नातक डिग्री या डिप्लोमा प्राप्त करने के बाद, छात्रों के लिए विनिर्माण, उत्पादन, सेवाओं और विकास के विभिन्न क्षेत्रों में नौकरी के बहुत सारे अवसर हैं, चाहे वह सरकारी हो या निजी क्षेत्र मैकेनिकल इंजीनियरिंग पूरा करने के बाद आप विभिन्न पदों पर कार्य कर सकते है.
जैसे एयरोस्पेस इंजीनियर, मेंटेनेंस इंजीनियर, नियंत्रण और इंस्ट्रूमेंटेशन इंजीनियर, मोटर वाहन इंजीनियर, मैकेनिकल इंजीनियरिंग, टेकनीशियन्स परमाणु इंजीनियर, सिविल इंजीनियर को अनुबंध करना, ड्राफ्टर्स मैटेरियल इंजीनियर, यांत्रिक इंजीनियर, आर्किटेक्चरल और इंजीनियरिंग, सेल्स इंजीनियर्स न्यूक्लियर इंजीनियर, पेट्रोलियम इंजीनियर आदि.
सरकारी क्षेत्र में मैकेनिकल इंजीनियरिंग नौकरियां (Machenical Engineering jobs in Government Sector)
यदि आप मैकेनिकल इंजीनियरिंग का कोर्स सफलतापूर्वक पूरा कर लेते है, तो आप सरकारी क्षेत्र (Government Sector) की विभिन्न कंपनियों में नौकरी पा सकते हैं. जो निम्नलिखित है.
- भारतीय रेल (Indian railways)
- हवाई अड्डा प्राधिकरण (Airport authority)
- एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (Aeronautics Limited)
- कोल इंडिया (Coal India)
- ऑयल इंडिया (OIL INDIA)
- डीआरडीओ (DRDO)
- एनटीपीसी (NTPC)
- इसरो (ISRO)
- BHEL
- SAIL
प्राइवेट क्षेत्र में मैकेनिकल इंजीनियरिंग नौकरियां (Machenical Engineering jobs in Private Sector)
- टाटा मोटर्स (Tata Motors)
- हौंडा मोटर्स (Honda Motors)
- हीरो मोटोकॉर्प (Hero Motocorp)
- बजाज ऑटो भाभा एटॉमिक रिसर्च सेटर लेलैंड मोटर्स (Bajaj Auto Bhabha Atomic Research Setter Leyland Motors)
- फोर्ड मोटर कंपनी (Ford Motor Company)
- किर्लोस्कर ग्रुप (Kirloskar Group)
- गोजरेज ग्रुप (Gojrej Group)
- लार्सन एंड टुब्रो ग्रुप (Larsen & Toubro Group)
- थिसेन क्रुप (Thyssen Krupp)
मैकेनिकल इंजीनियरिंग के लिए बेस्ट कॉलेज (Best College for Mechanical Engineering)
- Indian Institute of Technology मद्रास, मद्रास
- इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी खड़गपुर, खड़गपुर
- Indian Institute of Technology बॉम्बे, बॉम्बे
- बिरला इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, और साइंस, पिलानी (बिट्स पिलानी)
- इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी दिल्ली
- जादवपुर यूनिवर्सिटी, कोलकाता
- इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी रुड़की, रुड़की
- इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी गुवाहाटी, गुवाहाटी
- अन्ना यूनिवर्सिटी, चेन्नई
मैकेनिकल इंजीनियर के लिए तैयारी (Preparation for Mechanical Engineer)
इंजीनियर के इस क्षेत्र में जाने के लिए सबसे पहले आपको 10वीं कक्षा में अच्छे अंक प्राप्त करने होंगे. उसके बाद ही आप पॉलिटेक्निक में प्रवेश ले सकते है.
12वीं पास करने के बाद भी किसी अच्छे इंजीनियरिंग संस्थान से पॉलिटेक्निक कर सकते है.
आप अधिक से अधिक परिश्रम कर मैकेनिकल इंजीनियर को चुनकर पॉलिटेक्निक में अच्छे रैंक के साथ सफलता प्राप्त कर सकते हैं.
इसके बाद आप इंस्टिट्यूट ऑफ मैकेनिकल इंजीनियरिंग से 4 साल का BE या B.Tech कोर्स करें. लेकिन हाँ चार साल का कोर्स करने के लिए कठिन परिश्रम करना होगा.
इसमें आपको सभी विषयों का अच्छी तरह से अध्ययन करना होगा और अच्छे अंक प्राप्त करने होंगे, साथ ही आपको इसके सभी प्रैक्टिकल भी देने होंगे, तभी आप अच्छा अनुभव प्राप्त कर पाएंगे.
मैकेनिकल इंजीनियर सैलरी (Mechanical Engineer Salary)
Mechanical Engineer को प्रति माह लगभग 30 से 35,000 रुपये वेतन के रूप में प्रदान किया जाता है. इसके साथ ही जैसे-जैसे काम के साथ इंजीनियर का अनुभव बढ़ता है, वैसे-वैसे उसकी तनख्वाह भी बढ़ती जाती है.
इसके अलावा विदेशों में भी मैकेनिकल इंजीनियरों की मांग काफी अधिक है, जहां उन्हें अच्छा वेतन के साथ-साथ रहने की सुविधा और अन्य सुविधाएं भी दी जाती है.
Conclusion
दोस्तों इस लेख में Mechanical Engineer Kya Hai | Mechanical Engineer Kaise Bane | Qualification, Course, Salary for मैकेनिकल इंजीनियर इससे जुडी जानकारी बताई है. जो इस प्रकार है –
- मैकेनिकल इंजीनियर क्या है?
- Eligibility for Mechanical Engineer
- मैकेनिकल इंजीनियर कैसे बने
- Entrance Test for Mechanical Engineering
- Course for Mechanical Engineer
- मैकेनिकल इंजीनियरिंग विषय
- मैकेनिकल इंजीनियरिंग में करियर स्कोप
- सरकारी क्षेत्र में मैकेनिकल इंजीनियरिंग नौकरियां
- प्राइवेट क्षेत्र में मैकेनिकल इंजीनियरिंग नौकरियां
- मैकेनिकल इंजीनियरिंग के लिए बेस्ट कॉलेज
- मैकेनिकल इंजीनियर के लिए तैयारी
- Mechanical Engineer Salary
दोस्तों इस लेख में मैंने उपरोक्त दिए गए Mechanical Engineer Kya Hai | Mechanical Engineer Kaise Bane | Qualification, Course, Salary for मैकेनिकल इंजीनियर इससे संबंधित जानकारी से परिचित कराया है.
मुझे उम्मीद है की आपको यह जानकारी पसंद आई होगी. अगर आपको यह जानकारी मैकेनिकल इंजीनियर बनने के लिए उपयोगी लगती है, तो इस लेख को अपने दोस्तों तथा अन्य लोगो के साथ जितना हो सकें अधिक से अधिक शेयर करे. धन्यवाद.
यह भी पढ़े
- इंडियन नेवी ऑफिसर कैसे बने
- इनकम टैक्स ऑफिसर कैसे बने
- सीए चार्टर्ड अकाउंटेंट कैसे बने
- आरएएस ऑफिसर कैसे बनें
- आईएफएस ऑफिसर कैसे बने
- वकील कैसे बने
- आईपीएस ऑफिसर कैसे बने
- फॉरेस्ट ऑफिसर कैसे बने
- डीएसपी ऑफिसर कैसे बने
- आईएएस अधिकारी कैसे बने
Leave a Reply