Medical Representative Kaise Bane | MR Banne Ke Liye Kya Kare – दोस्तों इस लेख में आप जानेंगे कि मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव / MR कैसे बनें से संबंधित जानकारी.
दोस्तों आज के दौर में चिकित्सा क्षेत्र सबसे बड़ा और बढ़ता उद्योग बन गया है. इसलिए इस मेडिकल फील्ड में करियर बनाने के लिए ढेरों विकल्प मौजूद हो गए हैं. आपको बता दे की इस बढ़ते उद्योग को देखते हुए इस दौर में अधिकांश युवा मेडिकल फील्ड में करियर बनाने का सपना देखते हैं, जिसमें वे मेडिकल क्षेत्र में मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव/एमआर (Medical Representative/ MR) बनने की ख्वाहिश रखते हैं. क्योंकि आज के समय में कई युवाओं ने MR के क्षेत्र में अपना करियर बनाया है.
अगर आपका भी मेडिकल क्षेत्र में मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव/एमआर बनने का सपना है, तो इस लेख में हम आपको बताएंगे कि मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव/एमआर कैसे बनें (Medical Representative | MR Kaise Bane) इसके लिए योग्यता और कोर्सेस क्या है? इससे जुड़ी जानकारी से परिचित होने वाले हैं. अगर आप मेडिकल क्षेत्र में करियर बनाना चाहते है, तो इस लेख को अंत तक जरूर पढ़ें –
MR फुल फॉर्म
English – Medical Representative
Hindi – चिकित्सा प्रतिनिधि
- M – Medical – चिकित्सा
- R – Representative – प्रतिनिधि
मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव/एमआर क्या है (What is Medical Representative/MR in Hindi)
MR वह होता है जो किसी फार्मेसी कंपनी के उत्पाद की मार्केटिंग करता है. जिसे हम एमआर या चिकित्सा प्रतिनिधि (Medical Representative) कहते हैं. क्योंकि फार्मेसी कंपनी के उत्पादों कि सेलिंग का काम एकमात्र चिकित्सा प्रतिनिधि का होता है.
इसलिए उन्हें अस्पताल या नर्सिंग होम में डॉक्टरों से मिलना होता है. और अपनी फार्मेसी कंपनी के प्रोडक्ट की जानकारी देनी होती है. डॉक्टर उन कंपनी की दवाओं को निर्धारित करता है और उन्हें रोगियों के लिए उपयुक्त बनाता है. इसलिए MR को डॉक्टरों और केमिस्ट से अच्छे संबंध बनाए रखना होता है. और मेडिकल में दवाइयों को उपलब्ध कराना होता है.
चिकित्सा प्रतिनिधि बनने के लिए क्या करे?
चिकित्सा प्रतिनिधि के लिए योग्यता
अगर आप मेडिकल या फार्मा मार्केटिंग के क्षेत्र में अपना करियर बनाना चाहते हैं, तो सबसे पहले आपको बारहवीं कक्षा साइंस सब्जेक्ट से अच्छे अंकों के साथ पास करना होगा.
उसके बाद B. Sc बायोलॉजी से ग्रेजुएशन पूरा करने के बाद आप इस मेडिकल या फार्मा मार्केटिंग फील्ड में कदम रख सकते हैं. या फिर आप पोस्ट ग्रेजुएशन पूरा करने के बाद भी इस मेडिकल फील्ड में करियर बना सकते हैं.
मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव/एमआर कैसे बने (How to Become a Medical Representative/MR in Hindi)
अगर आप मेडिकल क्षेत्र में मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव या एमआर बनना चाहते हैं तो आप डी फार्मा, बी फार्मा या फिर मार्केटिंग जैसे कोर्स करके इस फील्ड में प्रवेश कर सकते हैं. लेकिन अगर आपने बी.एससी ग्रेजुएशन पूरा कर लिया है तो भी आप इस फील्ड में नौकरी पा सकते हैं.
लेकिन कुछ फार्मा कंपनियां एमआर या मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव के लिए डी फार्मा या बी फार्मा जैसे कोर्स करने वाले उम्मीदवारों को ही नियुक्त करती हैं. लेकिन आप चाहें तो बीएससी ग्रेजुएशन के बाद भी मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव बन सकते हैं.
बस इसके लिए आपकी इंग्लिश परफेक्ट होने के साथ-साथ कम्युनिकेशन स्किल्स और प्रेजेंटेशन स्किल्स तथा मार्केटिंग स्किल्स भी बेहतर होनी चाहिए. यदि आपमें ये सभी गुण हैं, तो आप इस चिकित्सा क्षेत्र में मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव के रूप में नौकरी पा सकते हैं.
इसमें मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव की नौकरी पाने के लिए आप फार्मा वेकेंसी के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं. या आप इस पद की वैकेंसी के लिए अखबार के माध्यम से या फिर फार्मा कंपनियों की वेबसाइट पर जाकर एचआर विभाग की ईमेल आईडी पर भी अपना सीवी भेज सकते हैं.
अगर फार्मा कंपनियों में मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव के रिक्त पद हैं, तो फार्मा कंपनियों के एचआर विभाग आपको इंटरव्यू के लिए बुलाते हैं. यदि आप इंटरव्यू को सफलतापूर्वक पास कर लेते हैं, तो आप चिकित्सा प्रतिनिधि (Medical Representative) या एमआर (MR) के पद के लिए चुने जाते हैं.
मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव/एमआर से जुड़े कुछ कोर्स (Some Courses Related to Medical Representative /MR)
जो उम्मीदवार मेडिकल या फार्मा मार्केटिंग के क्षेत्र में करियर बनाना चाहते हैं, उन उम्मीदवारों को नीचे बताए गए कोर्स में से किसी एक कोर्स का चुनाव कर उस कोर्स को पूरा करके मेडिकल या फार्मा मार्केटिंग के क्षेत्र में कदम रख सकते हैं. निचे कोर्स की सूचि दी गई है, जो आप देख सकते है.
- D.फार्मा – डिप्लोमा इन फार्मेसी
- B.फार्मा – बैचलर ऑफ फार्मेसी
- M.फार्मा – मास्टर ऑफ फार्मेसी
- BPT – बैचलर ऑफ फिजियोथेरेपी
- एमफार्मा इन फार्मेकॉलजी
- PG डिप्लोमा इन फार्मासूटिकल वंए हेल्थ केयर मार्केटिंग
- PG डिप्लोमा इन फार्मा मार्केटिंग
- फार्मासूटिकल केमिस्ट्री,
- Diploma इन फार्मा मार्केटिंग
- अडवांस डिप्लोमा इन फार्मा मार्केटिंग
- मास्टर इन पब्लिक हेल्थ, हॉस्पिटल मैनेजमेंट
- क्लिनिकल रिसर्च, क्वॉलिटी एश्योरेंस
मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव/एमआर कोर्स के लिए कुछ मुख्य संस्थान संस्थान (Institutes for Medical Representative / MR Courses)
- कॉलेज ऑफ फार्मेसी, दिल्ली विश्वविद्यालय, दिल्ली
- नैशनल इंस्टिटयूट ऑफ फॉर्मासूटिकल एजुकेशन ऐंड रिसर्च, मोहाली
- यूनिवर्सिटी इंस्टिट्यूट ऑफ फार्मासूटिकल साइंसेस, चंडीगढ़
- बॉम्बे कॉलेज ऑफ फार्मेसी, मुंबई
- इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मेसी, सी.एस.जे.एम. यूनिवर्सिटी, कानपुर
- गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज, तिरुवनन्तपुरम, केरल
- जेएसएस कॉलेज ऑफ फार्मेसी, द नीलगिरिस, तमिलनाडु
- मनिपाल कॉलेज ऑफ फार्मासूटिकल साइंसेज, मनिपाल
- कॉलेज ऑफ फार्मासूटिकल साइंसेज, विशाखापट्टनम्
- एल.एम. कॉलेज ऑफ फॉर्मेसी, अहमदाबाद
Skills for Medical Representative
- आपकी कंम्यूनकेशन स्किल अच्छी होनी चाहिए
- इस फील्ड में आपकी इंग्लिश परफेक्ट होनी चाहिए
- प्रेजेंटेशन स्किल बेहतर हो
- व्यक्तित्व, बॉडी लैंग्वेज के साथ अंग्रेजी हिंदी की बुनियादी समझ होनी चाहिए
- उचित मार्केटिंग कौशल हो
- अपने प्रोडक्ट तथा दवाइयों की अच्छी जानकारी होनी चाहिए
- बातचीत करने का सही ढंग होना चाहिए
- डॉक्टर और केमिस्ट से अच्छे संबंध बनाए रखें
एमआर के लिए साक्षात्कार (Interview for MR /Medical Representative Interview)
अगर आप मेडिकल क्षेत्र में फ्रेशर हैं और मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव की नौकरी पाना चाहते हैं तो आपको पहले इंटरव्यू की तैयारी करनी होगी. आपके जानकारी के लिए बता दें कि इंटरव्यू में जाने से पहले कंपनी की प्रोफाइल तथा उस कंपनी के उत्पाद और बीमारी के बारे में जितना हो सके जानकारी हासिल कर लें.
क्योंकि इंटरव्यू में आपसे दवाओं से जुड़े कई सवाल भी पूछे जा सकते हैं. इसलिए आपको इंटरव्यू से पूर्व ही तैयारी कर लेनी चाहिए. और बिना किसी डर के इंटरव्यू में पूछे गए सवालों के सही जवाब दें.
यदि आप इंटरव्यू में पूछे गए सवालों के सही जवाब देते हैं, तो आपके मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव (Medical Representative) के पद पर चयनित होने की संभावना अधिक बढ़ जाती है.
चिकित्सा प्रतिनिधि प्रशिक्षण (Medical Representative Training)
यदि आप फार्मेसी कंपनियों में कार्यरत होते हैं, तो आपको कौशल विकास प्रशिक्षण प्रदान करता है. और प्रशिक्षण में आपको एनाटॉमी, फिजियोलॉजी, फार्माकोलॉजी, सेल्समैनशिप आदि का प्रशिक्षण मिलता है. इसके साथ ही आपको डॉक्टरों की प्रोफाइल, उत्पादों की जानकारी और फील्ड ट्रेनिंग भी दी जाती है.
प्रशिक्षण में आपको बिक्री तकनीक, क्षेत्र प्रशिक्षण के बारे में जानकारी दी जाती है. लेकिन आपको शुरुआत में इस क्षेत्र में वरिष्ठ चिकित्सा प्रतिनिधि के अधीन काम करना होगा.
मेडिकल फार्मा मार्केटिंग में नौकरी के अवसर (Job Opportunities in Medical Pharma Marketing)
- मार्किट रिसर्च एनालिस्ट
- सेल्स ऐंड मार्केटिंग डिपार्टमेंट
- हॉस्पिटल फार्मेसी
- मेडिकल डिस्पेंसिंग स्टोर
- ऐनालिटिकल केमिस्ट
- रिसर्च एजेंसीज
- फार्मासिस्ट
- क्लिनिकल फार्मेसी
- टेक्निकल फार्मेसी
- मेडिकल रिप्रेजेन्टेटिव
- क्लिनिकल रिसर्चर
- एजुकेशन इंस्टिट्यूट
- मेडिकल राइटर
- रेग्युलेटरी मैनेजर
- हेल्थ सेंटर्स
Major Companies for Medical Pharma Marketing
- Cipla
- Glaxo
- Ranbaxy
- Sun Pharma
- pfizer
- Piramal
- Nicolas etc.
इन कंपनियों के अलावा भी कई ऐसी कंपनियां हैं जहां आप फार्मा मार्केटिंग के क्षेत्र में करियर बना सकते हैं.
मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव/एमआर की सैलरी (Salary of Medical Representative/MR)
चिकित्सा प्रतिनिधि/एमआर के वेतन की बात करें तो चिकित्सा प्रतिनिधि/एमआर का प्रारंभिक वेतन आज के दौर में 15 हजार से 20 हजार प्रति माह तक आसानी से मिल जाता है.
लेकिन अगर आपको कुछ सालों का अनुभव मिलता है, तो अनुभव के तौर पर 25 हजार से 30 हजार तक का सेल्स टारगेट पूरा करने पर आपको इंसेंटिव टीए डीए कट कर मिल जाता है.
MR से जुड़े FAQs
Question – MR का मतलब क्या होता है?
Answer – एम आर का मतलब “Medical Representative” होता है.
Question – एम आर के लिए योग्यता क्या है?
Answer – MR के लिए सबसे पहले आपको बारहवीं कक्षा साइंस सब्जेक्ट से कम से कम 60% अंकों के साथ उत्तीर्ण करना होगा. उसके बाद B. Sc बायोलॉजी से ग्रेजुएशन पूरा करने के बाद आप इस मेडिकल या फार्मा मार्केटिंग फील्ड में कदम रख सकते हैं.
Question – एम आर की सैलरी कितनी होती है?
Answer – MR की सुरुआती सैलरी आज के दौर में 15 हजार से 20 हजार प्रति माह तक होती है. और अनुभव के तौर पर 25 हजार से 30 हजार तक का सेल्स टारगेट पूरा करने पर आपको इंसेंटिव TA, DA कट कर मिल जाता है.
निष्कर्ष – Conclusion
दोस्तों इस लेख में Medical Representative Kaise Bane | MR Banne Ke Liye Kya Kare इससे जुड़ी जानकारी बताई गई है. जो इस प्रकार है –
- मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव/एमआर क्या है
- चिकित्सा प्रतिनिधि के लिए योग्यता
- मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव/एमआर कैसे बने
- Medical Representative/एमआर से जुड़े कुछ कोर्स
- मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव/एमआर कोर्स के लिए कुछ मुख्य संस्थान संस्थान
- Skills for Medical Representative
- Interview for MR
- चिकित्सा प्रतिनिधि प्रशिक्षण
- मेडिकल फार्मा मार्केटिंग में नौकरी के अवसर
- Major Companies for Medical Pharma Marketing
- मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव/एमआर की सैलरी
- MR से जुड़े FAQs
दोस्तों इस लेख में मैंने Medical Representative Kaise Bane | MR Banne Ke Liye Kya Kare इससे संबंधित जानकारियों से रूबरू कराया है. मुझे उम्मीद है कि आपको यह जानकारी पसंद आई होगी.
अगर आप भी मेडिकल क्षेत्र में मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव/एमआर (Medical Representative/MR) बनने का सपना देखते हैं, तो यह जानकारी आपके लिए उपयोगी साबित होगी, अगर हाँ, तो इस लेख को अपने दोस्तों तथा अन्य लोगों के साथ जितना हो सके शेयर करें. धन्यवाद.
यह भी पढ़े
- बैंक मैनेजर कैसे बने
- CBI क्या है. CBI ऑफिसर कैसे बने
- स्टेनोग्राफर कैसे बने
- पुलिस इंस्पेक्टर कैसे बने
- वेब डेवलपर कैसे बने
- पत्रकार कैसे बने
- ग्राम विकास अधिकारी कैसे बने
- सीआईडी ऑफिसर कैसे बने
- सिविल इंजीनियर कैसे बने
- कलेक्टर कैसे बने
- पटवारी कैसे बने
- आरटीओ ऑफिसर कैसे बने
- बीडीओ ऑफिसर कैसे बने
- बैंक कैशियर कैसे बने
- रेलवे इंजीनियर कैसे बने
- लाइनमैन कैसे बने
- आईएएस अधिकारी कैसे बने
- बिजनेसमैन कैसे बने
Leave a Reply