मेरे पास गला है सिर नहीं, बाजु है पर हाँथ नहीं, बताइये मैं कौन हूँ : GK Challenge
GK Interesting Questions : दोस्तों यह एक जनरल एवं सामान्य ज्ञान प्रश्न है, जो अक्सर प्रतियोगी परीक्षाओं और IAS इंटरव्यू में पूछा जाता है। जिसका उत्तर हर कोई नहीं दे सकता है। अगर आप भी अपना GK मजबूत करना चाहते हैं तो इस साइट्स पर आपको GK के ऐसे कई सवाल-जवाब मिल जाएंगे जिससे आप अपने GK में काफी सुधार कर किसी भी प्रतियोगी परीक्षा और IAS इंटरव्यू में सफलता प्राप्त कर सकते हैं.
तो चलिए अब आपको, मेरे पास गला है सर नहीं, बाजु है पर हाँथ नहीं, बताइये मैं कौन हूँ? इस अजब-गजब सवाल का जवाब बताते है. (इस दिलचस्प सवाल का जवाब आपको प्रत्येक्ष रूप से प्रश्न क्रं.10 में मिलेगा)
दिलचस्प ट्रिकी जीके प्रश्न
1. वह कौन सी चीज है जो सिर्फ बोलने से टूट जाती है?
सवाल : ख़ामोशी
2. वह कौन है जो आपका माल भी रख लेता है और पैसे भी नहीं देता?
सवाल : नाई
3. ऐसी कौन सी चीज है, जिसके पास रिंग तो है लेकिन पहनने के लिए ऊँगली नहीं है?
सवाल : मोबाइल
4. एक अंडा बनने में 10 मिनट का समय लगता है तो 10 अंडे को बनने में कितना समय लगेगा?
सवाल : 10 मिनट
5. वह कौन सी चीज है जिसके फटने पर बिल्कुल भी आवाज नहीं होती है?
सवाल : इसका सही जवाब है, दूध जिसके फटने पर बिल्कुल भी आवाज नहीं होती है.
यह भी पढ़े : कौन सी चीज है, जो मरते दम तक हमारा पीछा नहीं छोड़ती है?
6. काला घोड़ा सफेद सवारी,एक उतरा दूसरे की बारी..बोलो क्या..?
सवाल : तवा-रोटी
7. उस पक्षी का नाम बताइए जिसका मतलब अंग्रेजी में ज्यादा होता है?
सवाल : इस प्रश्न का सही उत्तर है, मोर (More=ज्यादा)
8. किस पक्षी के सिर पर पैर होते हैं?
सवाल : सभी पक्षी के सिर पर(पंख) पैर होते हैं.
9. ऐसा कौन सा वाहन है,जो आपके ऊपर से चला जाता है, फिर भी आपको कुछ नही होता है?
सवाल : हवाई जहाज, जो आपके ऊपर से चला जाता है, फिर भी आपको कुछ नही होता है.
10. मेरे पास गला है सर नहीं, बाजु है पर हाँथ नहीं, बताइये मैं कौन हूँ? इस पहेली का जवाब बताओ
सवाल : कमीज़
अंतिम शब्द
दोस्तों यहाँ पर हमने GK के 10 प्रश्न उत्तर सहित बताये, जिसमे हमने प्रत्येक्ष रूप से 10वें प्रश्न क्रं पर मेरे पास गला है सर नहीं, बाजु है पर हाँथ नहीं, बताइये मैं कौन हूँ? इस प्रश्न का उत्तर बताया है.
हमें पूरी उम्मीद है कि यह लेख आपको अच्छा लगा होगा. ऐसी ही ज्ञानवर्धक जानकारी पाने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल को ज्वाइन अवश्य करे. मिलते है अगले लेख में, तब तक gkhindigyan.in के साथ जुड़े रहे.
इन्हें भी पढ़े
- किसकी मदद से मछली सांस लेती है?
- वह कौन सा चीज है जिसे खाने के लिए खरीदा जाता है परंतु खाया नहीं जाता हैं?
- किस जीव का दिल उसके सिर पर होता है?
- हमारे देश में मानव का सर्वप्रथम साक्ष्य कहां से मिलता है?
- कौन सा पक्षी खुद को आईने में पहचान सकता है?
Leave a Reply