Mind Blowing Questions and Answers in Hindi
Interesting Intelligent GK Questions : दोस्तों यहाँ हम कुछ सामान्य ज्ञान प्रश्न देने जा रहे है, जिसका उत्तर हर कोई नहीं दे सकता है. अगर आप भी अपना GK मजबूत करना चाहते हैं तो इस साइट्स पर आपको GK के ऐसे कई सवाल-जवाब मिल जाएंगे जिससे आप अपने GK में काफी सुधार कर सकते हैं.
तो चलिए हम आपको Mind Blowing Questions and Answers यानी दिमाग को हिला देने वाले अजब गजब सवाल जवाब से रूबरू कराने जा रहे है. जिनक जवाब साएद ही किसी को पता हो.
जीके के दिमाग घुमाने वाले प्रश्न उत्तर
सवाल : वो क्या है जो ब्रेकफास्ट से पहले नहीं खाया जा सकता है?
जवाब : लंच और डिनर यानी दोपहर का भोजन और रात का खाना
सवाल : आप सिर्फ 2 का उपयोग करते हुए 23 कैसे लिख सकते है? बताएं
जवाब : 22+2/2
सवाल : कौन है वो जो पूरे एक महीने के बाद आपके पास आती है। और आपके साथ सिर्फ 24 घंटे बिताकर चली जाती है?
जवाब : तारीख, क्योंकि कोई भी तारीख एक महीने के बाद ही आती है। लेकिन यह 24 घंटे के बाद चली जाती है.
सवाल : जुड़वां बच्चे दो अमन और मयंक का जन्म अगस्त में हुआ है लेकिन उनका जन्मदिन सितंबर में है, यह कैसे संभव है?
जवाब : क्योंकि अगस्त एक स्थान का नाम है.
सवाल : एक पक्षी के 7 अंडे थे, जिनमें से एक डायनासोर ने खा लिया, अब कितने अंडे बचे?
जवाब : आज के समय में डायनासौर है ही नहीं, तो अंडा कहा से खा
सवाल : वह कौन सी चीज है जो हमेशा ऊपर जाती है और कभी नीचे नहीं आती?
जवाब : मनुष्य की आयु, जो सदैव बढ़ती है, घटती नहीं.
सवाल : उप-राष्ट्रपति का निधन होने पर देश का राष्ट्रपति कौन बनेगा?
जवाब : राष्ट्रपति का निधन थोड़े ही हुआ है.
सवाल : सोने की उस वस्तु का नाम बताओ जो सुनार की दुकान पर नहीं मिलती?
जवाब : खटिया जो सोने के लिए होती है पर सुनार उसे नहीं बेचता। यह भी एक अनोखा सवाल है जिसके लिए आपको थोड़ी सी दिमागी ताकत की जरूरत है.
सवाल : दो घरों में आग लगी है। जिसमे एक घर अमीर का होता है और दूसरा गरीब का तो पुलिस किस घर में लगी आग को पहले बुझायेगी?
जवाब : किसी भी घर में लगी आग को पुलिस नहीं बुझायेगी, लेकिन फायर ब्रिगेड उस आग को बुझा देगी. है न चौकाने वाला सवाल है.
सवाल : एक लड़का एक लड़की के साथ ऐसा क्या करता है जिससे लड़की रोने लगती है?
जवाब : विवाह
सवाल : वह क्या है जो एक पिता अपनी बेटी को उसके जन्म पर देता है और उसकी शादी के बाद ले लेता है?
जवाब : उपनाम (Surname)
सवाल : ऐसी कौन सी चीज है जो पानी पीने के बाद मर जाती है?
जवाब : प्यास
सवाल : विश्व में ऐसा कौन सा देश है जहां के राष्ट्रपति का कार्यकाल एक वर्ष का होता है?
जवाब : स्विट्जरलैंड है जहां राष्ट्रपति का कार्यकाल एक वर्ष का होता है.
सवाल : औरत का ऐसा कौन सा रूप है जिसे हर कोई देख सकता है लेकिन उसका पति खुद कभी नहीं देख सकता?
जवाब : स्त्री का विधवा रूप उसका पति कभी नहीं देख सकता.
सवाल : एक हत्यारे को मौत की सजा दी गई। उन्हें तीन कमरे दिखाए गए। पहले कमरे में आग लगी हुई है, दूसरे कमरे में बंदूकों से लैस हत्यारे हैं और तीसरे कमरे में शेर हैं जिन्होंने 3 साल से कुछ नहीं खाया है। उसे कौन सा कमरा चुनना चाहिए?
जवाब : कमरा नंबर-3, क्योंकि 3 साल से भूखे शेर अब तक मर चुके होंगे.
सवाल : एक टेबल पर प्लेट में दो सेब है और उसे खाने वाले 3 आदमी तो कैसे खायेंगे?
जवाब : Mind Blowing Questions ध्यान से पढ़ियें यहाँ 1 टेबल पर है और 2 प्लेट में है तो हो गये न तीन सेब। तो सबके हिस्से में एक-एक सेब आएगा.
सवाल : नर से मादा में बदलने वाला जीव कौन सा है?
जवाब : ऑक्टोपस और छिपकली
सवाल : कौन सा जीव कभी पानी नहीं पीता?
जवाब : चूहा और कंगारू
सवाल : 2 कंपनी है और 3 भीड़ है, तो 4 और 5 क्या हैं?
जवाब : 4 और 5 हमेशा 9 होते हैं.
सवाल : मोर एक ऐसा पक्षी है जो अंडे नहीं देता तो मोर के बच्चे कैसे पैदा होते हैं?
जवाब : मोर अंडे नहीं देता, लेकिन मोरनी तो अंडे देती है.
अंतिम शब्द
दोस्तों इस लेख में हमने 20 Mind Blowing Questions and Answers – दिमाग को हिला देने वाले अजब गजब सवाल जवाब बताए है. हमें पूरी उम्मीद है कि यह लेख आपको अच्छा लगा होगा.
ऐसी ही ज्ञानवर्धक जानकारी पाने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल को ज्वाइन अवश्य करे. मिलते है अगले लेख में, तब तक gkhindigyan.in के साथ जुड़े रहे.
इन्हें भी पढ़े
- सामान्य ज्ञान से जुड़े प्रश्न उत्तर
- जनरल नॉलेज से संबंधित 100 महत्वपूर्ण जानकारियां
- मानव शरीर से जुड़े प्रश्न उत्तर
Leave a Reply