General Knowledge Quiz : प्रश्नों के उत्तर ऐसे नहीं हैं कि आप नहीं जानते, लेकिन हाँ, आप इसका अनुमान नहीं लगा सकते हैं.
General Knowledge Trending Quiz: किसी भी परीक्षा को पास करने के लिए जनरल नॉलेज और करेंट अफेयर्स (Current Affairs) की बेहद जरूरत होती है. इनसे जुड़े कई सवाल एसएससी, बैंकिग, रेलवे व अन्य कॉम्पिटेटिव एग्जाम की परीक्षाओं के दौरान पूछे जाते हैं. जिनका जवाब देना आप सभी के लिए काफी मुश्किल हो जाता है, ऐसे में हम आपके लिए कुछ ऐसे सवाल लेकर आए हैं, जिन्हें जानकर आपका GK ओर भी मजबूत हो जायेगा.
तो चलिए अब आपको, आज का सवाल – मिस वर्ल्ड बनने के बाद कितने पैसे मिलते है? इस सवाल का जवाब बताते है. (इस दिलचस्प सवाल का जवाब आपको प्रत्येक्ष रूप से प्रश्न क्रं.10 में मिलेगा)
GK Trending Quiz: मिस वर्ल्ड (Miss World) बनने के बाद कितने पैसे मिलते है?
आज के इस सवाल का जवाब सबसे नीचे दिया गया है –
रोचक जीके सामान्य ज्ञान प्रश्न एवं उत्तर
1. गुप्त काल में कौन सी गुफाएँ निर्मित की गयी थी?
जवाब : अजंता गूफ़ाए
2. माचिस का आविष्कार किस देश में हुआ था?
जवाब : ब्रिटेन देश में
3. 7 अजूबों में से कौन सा अजूबा आगरा में स्थित है?
जवाब : ताजमहल
4. पेड़ पर लगने वाला सबसे बड़ा फल कौन सा है?
जवाब : कटहल है
5. सीता माता लंका में कितने दिनों तक रही थी?
जवाब : 435 दिन
यह भी पढ़े : किस देश में मोटापा बढ़ाना गैर क़ानूनी माना जाता है?
6. भारत की सबसे पुरानी पर्वत श्रृंखला कौन सी है?
जवाब : अरावली पर्वत
7. लाल केला कहां पाया जाता है?
जवाब : ऑस्ट्रेलिया में
8. भारत के किस राज्य में सांप के तेल से सब्जी बनाई जाती है?
जवाब : सिक्किम
9. आंध्र प्रदेश का लोक नृत्य क्या है ?
जवाब : कुचिपूडी
10. मिस वर्ल्ड बनने के बाद कितने पैसे मिलते है?
जवाब : मिस वर्ल्ड (Miss World) बनने के बाद 10 करोड़ रूपये मिलते है.
अंतिम शब्द
दोस्तों यहाँ पर हमने GK के 10 प्रश्न उत्तर सहित बताये, जिसमे हमने प्रत्येक्ष रूप से 10वें प्रश्न क्रं पर मिस वर्ल्ड (Miss World) बनने के बाद कितने पैसे मिलते है? इस प्रश्न का उत्तर बताया है.
हमें पूरी उम्मीद है कि यह लेख आपको अच्छा लगा होगा. ऐसी ही ज्ञानवर्धक जानकारी पाने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल को ज्वाइन अवश्य करे. मिलते है अगले लेख में, तब तक gkhindigyan.in के साथ जुड़े रहे.
इन्हें भी पढ़े
- किसकी कार पर नंबर प्लेट नहीं होती?
- अशोक चक्र (Ashoka Chakra) में कितनी तिलिया होती है?
- भारत का सर्वाधिक शिक्षित राज्य कौन सा है?
- समोसा खाने से कौन सी बीमारी होती है?
- देश की दूसरी सबसे ज्यादा बोली जाने वाली भाषा कौन सी है?
Leave a Reply