इस लेख में आप MOT Course Kya Hai Details in Hindi – MOT Course Karne Ke Liye Kya Kare – Jane Yhan Eligibility, Admission Process, Course, Syllabus, Jobs, Salary – इससे संबंधित जानकारी जानेगे.
दोस्तों ऐसे बहुत से छात्र हैं जो मेडिकल के क्षेत्र में जाने के लिए BOT कोर्स या फिर MOT कोर्स को चुनते हैं. क्योंकि आज के समय में MOT कोर्स करके छात्र दिन-ब-दिन तरक्की कर रहे हैं. इस कोर्स को करने के बाद करियर के बेहतर विकल्प देखने को मिल रहे हैं. अगर आप भी एमओटी कोर्स करने की सोच रहे हैं, तो यह आपके लिए एक अच्छा विकल्प साबित हो सकता है.
तो चलिए हम आपको इस लेख में बताते हैं कि MOT Course Kya Hai Details in Hindi – MOT Course Karne Ke Liye Kya Kare इसके लिए योग्यता क्या होनी चाहिए? साथ ही हम आपको एडमिशन प्रोसेस, कोर्स, सिलेबस, नौकरी, वेतन आदि से संबंधित जानकारी से परिचित कराने जा रहे हैं, तो इस लेख के साथ अंत तक बने रहें –
MOT Ka Full Form Hindi & English
- English – Master of Occupational Therapy
- Hindi – व्यावसायिक चिकित्सा के मास्टर
एमओटी कोर्स क्या है? (MOT Course Kya Hai Details in Hindi)
एमओटी का मतलब Master of Occupational Therapy होता है, जिसे हिंदी में “व्यावसायिक चिकित्सा के मास्टर” या “मास्टर ऑफ ऑक्यूपेशनल थेरेपी” कहा जाता है. जिसे शोर्ट में एमओटी के रूप में जाना जाता है.
आपको बता दें कि यह पोस्ट ग्रेजुएट लेवल की डिग्री है, जिसके लिए आपके पास बैचलर ऑफ ऑक्यूपेशनल थेरेपी की स्नातक स्तर की डिग्री होनी चाहिए. दरअसल एमओटी कोर्स दो साल की अवधि का कोर्स है. जिसमें आपको Evidence, Theory और Critical Thinking स्किल्स के लिए तैयार किया जाता है.
साथ ही बता दे की Master of Occupational Therapy यह चिकित्सा विज्ञान की शाखा है, जो भावनात्मक, मानसिक और शारीरिक विकलांग लोगों के पुनर्वास और उपचार से संबंधित है.
इतना ही नही यह एक Occupational Therapist रोगी की जरूरतों के अनुसार वातावरण को अपनाता है और दैनिक जीवन में आवश्यक विभिन्न दरांतियों को शामिल करता है.
एमओटी कोर्स के लिए योग्यता (Eligibility for MOT Course)
जो छात्र एमओटी कोर्स करना चाहते हैं, उन छात्रों के लिए कुछ महत्वपूर्ण पात्रता मानदंडों को पूरा करना बहुत जरूरी है. जो निम्नलिखित है.
- एमओटी कोर्स करने वाले छात्रों को किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड/संस्थान से 12वीं कक्षा Physics, Chemistry, Biology विषय में न्यूनतम 50% से 55% अंकों के साथ उत्तीर्ण होना चाहिए.
- छात्रों को छह महीने की इंटर्नशिप के साथ ऑक्यूपेशनल थेरेपी में ग्रेजुएशन पूरा किया हुआ होना चाहिए.
Admission Process for MOT Course
जो छात्र एमओटी कोर्स करना चाहते हैं उनकी जानकारी के लिए बता दें कि एमओटी कोर्स में एडमिशन लेने के लिए कोई बड़ी एंट्रेंस एग्जाम आयोजित नहीं किया जाता है. प्रवेश के लिए केवल छात्रों के स्नातक अंकों के आधार पर मेरिट सूची तैयार की जाती है. और उस मेरिट लिस्ट के अनुसार छात्रों को प्रवेश दिया जाता है.
मास्टर ऑफ ऑक्यूपेशनल थेरेपी के लिए कोर्स (Courses for Master of Occupational Therapy)
मास्टर ऑफ ऑक्यूपेशनल थेरेपी कोर्स में आप अपने पसंद अनुसार किसी एक स्पेशलाइजेशन को चुनकर उस सब्जेक्ट में Master of Occupational Therapy का कोर्स कर सकते हैं.
- MSc (Master of Science) Occupational Therapy
- MA (Master of Arts) Occupational Therapy
- MRes (Master in Rehabilitation Science) Occupational Therapy
- MOT (Master of Occupational Therapy)
MOT Specialization Course
- एमओटी Neuro Rehabilitation
- MOT developmental disability
- MOT Hand and Musculoskeletal Condition
- एमओटी Mental Health and Psychosocial Rehabilitation
एमओटी कोर्स के सिलेबस (MOT Course Syllabus)
MOT Course Syllabus First Year
- OT Clinic-I
- Assessment and Management-I
- Research Methodology and Biostatistics
- Role of Occupational Therapy in Mental Health
- Application of Occupational Therapy in Rehabilitation
- Role of Occupational Therapy in Physics Dysfunction
MOT Course Syllabus Second Year
- Dissertation
- Pedagogy in Occupational Therapy Education
- Occupational Therapy in Musculoskeletal Disorders-I
- Occupational Therapy in Musculoskeletal Disorders-II
- OT Clinic-II
- Assessment and Management-II
- Administration, Management and Ethical Issues
एमओटी कोर्स के लिए बेस्ट कॉलेज (Best College for MOT Course)
- Jamia Hamdard, New Delhi
- Maharaj Vinayak Global University, Jaipur
- ISIC Institute of Rehabilitation Science, New Delhi
- MCHP Manipal – Manipal College of Health Profession
- KMCH College of Occupational Therapy, Coimbatore
- Indian Institute of Health Education and Research, Patna
- GGSIPU Delhi – Guru Gobind Singh Indraprastha University
- AIIPMR Mumbai – All India Institute of Physical Medicine and Rehabilitation
- HIMSR New Delhi – Hamdard Institute of Medical Sciences and Research
Career Scope after MOT Course
- Research Institution
- Consultation Service
- Industrial medical facility
- Psychiatric clinic
- Special school
- Rehabilitation unit
- Private practice
- De-addiction center
- Public And Private Hospital
- Workplace health and safety unit
एमओटी कोर्स के बाद जॉब विकल्प (Job Options after MOT Course)
- Researcher
- Professor
- Teacher
- Osteopathy
- Therapy Manager
- Occupational therapist
- Physiotherapist Assistant
- Sports Physio Rehabilitator
- Medical Record Manager
MOT कोर्स के बाद टॉप रिक्रूटर्स
- Help Age India
- Hosmat Hospital
- Apollo Hospital
- Fortis Hospital
- Medibiz Private Limited
- Talkwalkers Pantaloons Fitness Pvt Ltd
Salary after MOT Course
एमओटी कोर्स के बाद सैलरी की बात करें तो एमओटी कोर्स की डिग्री पूरी होने के बाद यह विभिन्न जॉब प्रोफाइल और उनकी स्थिति पर निर्भर करता है, साथ ही वेतन पद के साथ-साथ अनुभव पर भी निर्भर करता है. फिर भी इस कोर्स को पूरा करने के बाद जो छात्र नौकरी करते हैं, उनकी सैलरी कम से कम 3 लाख से 8 लाख सालाना होती है.
एमओटी कोर्स से जुड़े FAQs
Question – एमओटी का मतलब क्या होता है?
Answer – MOT का मतलब Master of Occupational Therapy होता है.
Question – Master of Occupational Therapy यानी MOT कोर्स कितने वर्ष का होता है?
Answer – एमओटी कोर्स दो साल की अवधि का कोर्स होता है, जो पोस्ट ग्रेजुएट लेवल की डिग्री है.
Question – एमओटी कोर्स के लिए योग्यता क्या है?
Answer – छात्रों को किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड या संस्थान से 12वीं कक्षा Physics, Chemistry, Biology विषय से कम से कम 50% से 55% अंकों के साथ उत्तीर्ण हो. साथ ही छात्रों को छह महीने की इंटर्नशिप के साथ ऑक्यूपेशनल थेरेपी में ग्रेजुएशन पूरा किया हो.
Question – एमओटी को हिंदी में क्या कहते है?
Answer – व्यावसायिक चिकित्सा के मास्टर एमओटी को हिंदी में कहते है.
Question – Master of Occupational Therapy की सैलरी कितनी होती है?
Answer – मास्टर ऑफ ऑक्यूपेशनल थेरेपी का वेतन पद के साथ-साथ उनके अनुभव पर भी निर्भर करता है. फिर भी इस कोर्स को पूरा करने के बाद जो छात्र जॉब करते हैं, उनकी सैलरी कम से कम 3 लाख से 8 लाख सालाना होती है. जॉब प्रोफाइल के अनुसार सैलरी कम या ज्यादा हो सकती है.
Conclusion
दोस्तों इस लेख में MOT Course Kya Hai Details in Hindi – MOT Course Karne Ke Liye Kya Kare इससे जुडी जानकारी दी है. जो इस प्रकार है –
- 1. MOT Ka Full Form Hindi & English
- 2. एमओटी कोर्स क्या है?
- 3. एमओटी कोर्स के लिए योग्यता
- 4. Admission Process for MOT Course
- 5. मास्टर ऑफ ऑक्यूपेशनल थेरेपी के लिए कोर्स
- 6. MOT Specialization Course
- 7. एमओटी कोर्स के सिलेबस
- 7. 1 – MOT Course Syllabus First Year
- 7. 2 – MOT Course Syllabus Second Year
- 8. एमओटी कोर्स के लिए बेस्ट कॉलेज
- 9. Career Scope after MOT Course
- 10. एमओटी कोर्स के बाद जॉब विकल्प
- 11. MOT कोर्स के बाद टॉप रिक्रूटर्स
- 12. Salary after MOT Course
- 13. एमओटी कोर्स से जुड़े FAQs
दोस्तों इस लेख में मैंने MOT Course Kya Hai Details in Hindi – MOT Course Karne Ke Liye Kya Kare इससे संबंधित जानकारियों से रूबरू कराया है. मुझे उम्मीद है की आपको यह जानकारी पसनद आई होगी.
अगर आपको यह जानकारी एमओटी कोर्स क्या है? इसके बारे में जानने के लिए उपयुक्त लगती है, तो इस लेख को अपने दोस्तों तथा अन्य लोगो के साथ जितना हो सकें अधिक से अधिक शेयर करे. धन्यवाद.
यह भी पढ़े
- एनसीसी क्या है? ज्वाइन कैसे करे
- बीएड कोर्स क्या है? कैसे करे
- डीएड कोर्स क्या है? कैसे करे
- पीएचडी कैसे करे
- बीसीए क्या है? कैसे करे
- एम.कॉम क्या है? कैसे करे
- एम.ए क्या है? कैसे करे
- बीबीए कोर्स क्या है? कैसे करे
- एम टेक कोर्स क्या है? कैसे करे
- B.P.Ed कोर्स क्या है? कैसे करे
- फारेस्ट ऑफिसर कैसे बने
- B.Sc Forestry Course क्या है
- BSc जूलॉजी कोर्स क्या है
Leave a Reply