इस लेख में आप MPED Course Kya Hai Details in Hindi – MPED Course Karne Ke Liye Kya Kare – Jane Yahan Eligibility, Admission Process, Fees, Syllabus, Colleges, Jobs, Salary – इससे सम्बंदित जानकारी विस्तारपूर्वक जानेंगे.
दोस्तों इस भाग दौड़ भरी जिंदगी में शरीर को स्वस्थ रखना बहुत जरूरी हो गया है. क्योंकि आज के समय में बढ़ती बीमारियों के चलते हर कोई शारीरिक स्वास्थ्य और मानसिक स्वास्थ्य की तरफ ज्यादा ध्यान दे रहा है. ऐसे में अगर आप किसी शैक्षणिक संस्थान में फिजिकल ट्रेनर के तौर पर करियर बनाना चाहते हैं, तो एमपीईडी कोर्स (MPED Course) करना आपके लिए बेहतर विकल्प है.
यदि आप किसी शिक्षण संस्थान में फिजिकल ट्रेनर के रूप में अपना भविष्य बनाने की सोच रहे हैं और MPED Course Kya इस बारे में जानकारी तलाश रहे हैं, तो आप बिल्कुल सही जगह पर आए हैं.
क्योंकि इस लेख में हम आपको बताएंगे कि MPED Course Kya Hai Details in Hindi – MPED Course Karne Ke Liye Kya Kare इसके लिए योग्यता क्या है? साथ ही प्रवेश प्रक्रिया, फीस, सिलेबस, कॉलेज, नौकरी, वेतन आदि से संबंधित जानकारी देने जा रहे हैं तो इस लेख के साथ अंत तक बने रहें –
MPED Full Form in Hindi & English
- English – Master in Physical Education
- Hindi – शारीरिक शिक्षा में मास्टर
एमपीईडी कोर्स क्या है? (MPED Course Kya Hai Details in Hindi)
MPED को “Master in Physical Education” कहा जाता है. जिसे हिंदी में “शारीरिक शिक्षा में मास्टर” कहा जाता है. यह एक पोस्ट ग्रेजुएशन डिग्री कोर्स है, जो 2 वर्ष के अवधि का होता है. जिसे करने के बाद शारीरिक शिक्षा के विषय में मास्टर और पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री प्राप्त होती है.
इस कोर्स में आपको शारीरिक शिक्षा और मानसिक स्वास्थ्य, आयुर्वेद, विभिन्न प्रकार के आसन, शारीरिक खेलकूद आदि विषयों के बारे में पढ़ाया जाता है. आपको बता दें कि एमपीएड कोर्स में आपका मुख्य विषय शारीरिक शिक्षा और खेलकूद है, इस कोर्स के दौरान अपना एक वैकल्पिक विषय भी रख सकते है, जिसमें आपको शारीरिक प्रशिक्षण के बारे में अच्छी तरह से जानकारी दी जाती है.
एमपीएड कोर्स के लिए योग्यता (Eligibility for MPED Course)
M.P.Ed कोर्स में प्रवेश पाने के लिए उम्मीदवार के पास कुछ आवश्यक योग्यताएं होनी चाहिए. जो इस प्रकार है.
- सबसे पहले उम्मीदवार को किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से अच्छे अंकों के साथ 12वीं कक्षा पास करनी होगी.
- एमपीएड एक पोस्ट ग्रेजुएशन डिग्री कोर्स है इसलिए आपके पास स्नातक की डिग्री होनी चाहिए.
- इसके अलावा इस कोर्स को करने के लिए आपका बीएड 55% से ज्यादा अंकों के साथ पास होना जरूरी है, तभी आप एम.पी.एड कोर्स कर सकते हैं.
- M.P.Ed में प्रवेश कुछ कॉलेजों में आपके 12वीं और स्नातक के अंकों के आधार पर दिया जाता है. इसलिए 12वीं और ग्रेजुएशन में कम से कम 55% से 60% अंक होना जरूरी है.
- M.P.Ed कोर्स करने के लिए कोई आयु सीमा नहीं है, M.P.Ed कोर्स किसी भी उम्र का व्यक्ति कर सकता है.
MPED Details
- डीग्री – मास्टर
- फुल फॉर्म – Master of Physical Education
- हिंदी फुल फॉर्म – शारीरिक शिक्षा के मास्टर
- कोर्स की अवधि – 2 Years
- आयु सीमा – कोई आयु सीमा नहीं
- न्यूनतम प्रतिशत – 55% से 60%
- आवश्यक विषय – स्नातकोत्तर के अनुरूप सब्जेक्ट
- औसत शुल्क – Gov – 20 हजार से 50 हजार – priv – 40 हजार से 1 लाख तक
- औसत वेतन – 2 से 3 लाख प्रतिवर्ष
- प्लेसमेंट के अवसर – सरकारी और निजी स्कूल
Entrance Exam for MPED
- MDUCEE
- BHU PET
- MAH CET
- OUCET
- DU
- JUET
एमपीएड कोर्स एडमिशन प्रोसेस (MPED Course Admission Process)
अगर आप MPED कोर्स करना चाहते हैं तो आपको अपनी पसंद के कॉलेज की एंट्रेंस एग्जाम के लिए अप्लाई करना होगा, आप ऑनलाइन या ऑफलाइन अप्लाई कर सकते हैं. अगर आप ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं तो उस कॉलेज की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर कर सकते हैं. अगर आप ऑफलाइन आवेदन करना चाहते हैं तो सीधे कॉलेज जाकर फॉर्म भरकर आवेदन कर सकते हैं.
उसके बाद आपको कॉलेज के आयोजित एंट्रेंस एग्जाम को अच्छे अंको के साथ पास करना होगा. क्योंकि कॉलेज एंट्रेंस एग्जाम के बाद एक मेरिट लिस्ट तैयार करते है और उस मेरिट लिस्ट के अनुसार जिस छात्र का नाम उस सूचि में होता है उस छात्र को MPED कोर्स करने के लिए प्रवेश देते है. कुछ कम कॉलेज ऐसे है जहाँ 12वीं और स्नातक के अंकों के आधार पर प्रवेश देते है. इसलिए 12वीं और ग्रेजुएशन में कम से कम 55% से 60% अंक लेने की कोशिश करे.
एमपीईडी कोर्स की फीस (MPED Course Fees)
MPED कोर्स फीस की बात करें तो सरकारी और प्राइवेट कॉलेजों में इस कोर्स की फीस अलग-अलग होती है, तो यह आप पर निर्भर करता है कि आप किस कॉलेज से कोर्स करना चाहते हैं. क्योंकि सरकारी कॉलेजों की फीस कम होती है, वहीं प्राइवेट कॉलेज की फीस सरकारी कॉलेज से काफी ज्यादा होती है.
अगर आप यह कोर्स किसी सरकारी कॉलेज से करते हैं तो आपको 20 हजार से 50 हजार तक की फीस लग सकती है. वहीं अगर आप इसे किसी निजी कॉलेज से करते हैं तो इसकी फीस आपको 40 हजार से 1 लाख तक लग सकती है.
एमपीईडी कोर्स कैसे करें? (How to do MPED Course)
जो छात्र एमपीईडी कोर्स करना चाहते हैं, उन्हें सबसे पहले किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से किसी भी विषय में 12वीं पास करनी होगी. 12वीं की परीक्षा पास करने के बाद आपको किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या कॉलेज से शारीरिक शिक्षा में स्नातक की डिग्री हासिल करनी होगी. आपको स्नातक की डिग्री कम से कम 55% से 60% अंकों के साथ उत्तीर्ण करनी होगी.
इसलिए आपको अपनी स्नातक की डिग्री के दौरान अच्छी तरह से अध्ययन करना चाहिए ताकि आप अपने शारीरिक शिक्षा विषय में अच्छे अंक प्राप्त कर सकें और आपको एक अच्छे कॉलेज में प्रवेश मिल सके.
अगर आप किसी अच्छे कॉलेज में एडमिशन लेना चाहते हैं तो आपको अपने चुने हुए कॉलेज की एंट्रेंस परीक्षा अच्छे अंकों से पास करनी होगी. क्योंकि मेरिट लिस्ट आपके एंट्रेंस एग्जाम के अंकों के आधार पर जारी की जाती है, उसी के हिसाब से कॉलेज में एडमिशन दिया जाता है. कुछ कॉलेज 12वीं और ग्रेजुएशन के अंकों के आधार पर एडमिशन देते हैं.
एडमिशन के बाद आपको 2 साल तक मेहनत और लगन से पढ़ाई करनी होगी. क्योंकि यह पोस्ट ग्रेजुएशन कोर्स है. अगर आप इस कोर्स को सफलतापूर्वक पूरा कर लेते हैं तो आपको इसमें मास्टर डिग्री मिल जाती है. जिसके बाद आप फिजिकल एजुकेशन टीचर, या फिजिकल ट्रेनर, प्रिंसिपल कंसल्टेंट, बॉडी सिंथेसिस स्पेशलिस्ट आदि पदों पर काम कर सकते हैं.
एमपीईडी कोर्स सिलेबस (MPED Course Syllabus)
सेमेस्टर – I
- शारीरिक शिक्षा में अनुसंधान पद्धति
- व्यायाम शरीर क्रिया विज्ञान
- खेल मनोविज्ञान
- Physical Education और खेल में कंप्यूटर अनुप्रयोग
- शारीरिक शिक्षा में शैक्षिक प्रौद्योगिकी और शैक्षणिक तकनीक
सेमेस्टर – II
- स्ट्रक्चरल काइन्सियोलॉजी
- शारीरिक शिक्षा और खेल का प्रबंधन
- Physical Education में मापन और मूल्यांकन
- Theory गेम-I {फुटबॉल/बास्केटबॉल/जिम्नास्टिक्स}
- थ्योरी ट्रैक एंड फील्ड-I
सेमेस्टर – III
- खेल की दवा
- व्यावसायिक तैयारी और पाठ्यचर्या डिजाइन
- Sports प्रशिक्षण और प्रतिभा पहचान
- शारीरिक शिक्षा और खेल में सांख्यिकी
- वैकल्पिक विषय
- खेल उद्योग और विपणन
- Sports पत्रकारिता
- खेल समाजशास्त्र
सेमेस्टर – IV
- स्वास्थ्य और कल्याण
- खेल बायोमैकेनिक्स
- ऐच्छिक
- निबंध
- योग
- अनुकूलित शारीरिक शिक्षा
- Theory गेम- II (वॉलीबॉल/हॉकी/बैडमिंटन)
- थ्योरी ट्रैक एंड फील्ड-II
Best Colleges for MPED Course
- Amity University
- Puducherry University
- Gujarat University
- Delhi University
- Panjab University
- Lovely Professional University
- Guru Nanak Dev University
- Guru Ghasidas University
- Banaras Hindu University
- Aligarh Muslim University
- Jamia Islamia University
- Dr. Manohar Lal Lohia Avadh University
- Andhra University Devi Ahilya Bai University
- Zakir Hussain College of Engineering and Technology
एमपीईडी कोर्स के बाद रोजगार क्षेत्र (Employment Sectors After MPED Course)
मास्टर ऑफ फिजिकल एजुकेशन कोर्स करने के बाद आपको सरकारी और निजी क्षेत्रों में नौकरी के अवसर मिल सकते हैं. हमने नीचे कुछ रोजगार क्षेत्रों की सूची दी है, जो आप देख सकते हैं.
- Colleges
- Field of Consultation
- Fitness Center
- Sports and Business Marketing
- खेल journalism
- sports equipment industry
- खेल team
- Sports Research and Development Agencies
एमपीईडी कोर्स के बाद जॉब (Jobs after MPED Course)
- Activities Director
- Athletic Coach
- Nutritionist
- Personal Trainer
- Professor
- Social Director
- Teacher
- Corporate Fitness Instructor
- Physical Education Teacher
- Cardiovascular Fitness Instructor
- Community / Commercial Entertainment
- Rehabilitation Specialist / Physical Therapist
Salary after MPED Course
MPED कोर्स के बाद सैलरी उनके जॉब फील्ड और पोस्ट पर ज्यादा निर्भर करती है. क्योंकि इस फील्ड में अलग-अलग पदों के हिसाब से सैलरी तय होती है. फिर भी मास्टर ऑफ फिजिकल एजुकेशन कोर्स करने के बाद आपकी शुरुआती सैलरी 20 हजार से 30 हजार तक हो सकती है. और जैसे-जैसे समय बीतता जाएगा, वैसे-वैसे आपकी सैलरी बढ़ती जाएगी.
MPED कोर्स से जुड़े FAQs
Question – MPED का फुल फॉर्म क्या है?
Answer – एमपीईडी का फुल फॉर्म “Master in Physical Education” होता है.
Question – एमपीईडी कोर्स कितने साल का है?
Answer – MPED कोर्स यह एक पोस्ट ग्रेजुएशन डिग्री कोर्स है, जो 2 वर्ष के अवधि का होता है.
Question – MPED कोर्स के लिए योग्यता क्या है?
Answer – इस कोर्स के लिए सबसे पहले उम्मीदवार को किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से अच्छे अंकों के साथ 12वीं कक्षा पास करनी होगी. एमपीएड एक पोस्ट ग्रेजुएशन डिग्री कोर्स है इसलिए आपके पास स्नातक की डिग्री होनी चाहिए. साथ ही 12वीं और ग्रेजुएशन में कम से कम 55% से 60% अंक होना जरूरी है.
Question – MPED को हिंदी में क्या कहते हैं?
Answer – शारीरिक शिक्षा में मास्टर कहते है.
Question – एमपीईडी और बीपीईडी में क्या अंतर है?
Answer – MPED और BPEd के बीच एकमात्र अंतर यह है कि Bped एक स्नातक डिग्री है और Mped एक मास्टर डिग्री है.
Conclusion
दोस्तों इस लेख में MPED Course Kya Hai Details in Hindi – MPED Course Karne Ke Liye Kya Kare इससे जुडी जानकारी बताई है. जो इस प्रकार है –
- MPED Full Form in Hindi & English
- एमपीईडी कोर्स क्या है
- एमपीएड कोर्स के लिए योग्यता
- MPED Details
- Entrance Exam for MPED
- एमपीएड कोर्स एडमिशन प्रोसेस
- MPED कोर्स की फीस
- एमपीईडी कोर्स कैसे करें
- MPED Course Syllabus
- Best Colleges for MPED Course
- एमपीईडी कोर्स के बाद रोजगार क्षेत्र
- एमपीईडी कोर्स के बाद जॉब
- Salary after MPED Course
- MPED कोर्स से जुड़े FAQs
दोस्तों इस लेख में मैंने MPED Course Kya Hai Details in Hindi – MPED Course Karne Ke Liye Kya Kare इससे संबंधित जानकारियों से रूबरू कराया है. मुझे उम्मीद है की आपको यह जानकारी पसंद आई होगी.
अगर आपको यह जानकारी MPED Course Kya Hai इसके बारे में जानने के लिए यह लेख उपयोगी लगता है, तो इस लेख को अपने दोस्तों तथा अन्य लोगों के साथ जितना हो सकें अधिक से अधिक शेयर करे. धन्यवाद.
यह भी पढ़े
- एनसीसी क्या है? ज्वाइन कैसे करे
- बीएड कोर्स क्या है? कैसे करे
- डीएड कोर्स क्या है? कैसे करे
- पीएचडी कैसे करे
- बीसीए क्या है? कैसे करे
- एम.कॉम क्या है? कैसे करे
- एम.ए क्या है? कैसे करे
- बीबीए कोर्स क्या है? कैसे करे
- एम टेक कोर्स क्या है? कैसे करे
- B.P.Ed कोर्स क्या है? कैसे करे
- फारेस्ट ऑफिसर कैसे बने
- B.Sc Forestry Course क्या है
- BSc जूलॉजी कोर्स क्या है
- BNYS कोर्स क्या है? कैसे करे
Leave a Reply