MRI Full Form Kya Hai – MRI Full Form in Hindi & English – इस लेख में आप एमआरआई फुल फॉर्म क्या है? इसके बारे में विस्तारपूर्वक जानेंगे.
दोस्तों बहुत से लोग ऐसे हैं जो आज भी MRI क्या है? या एमआरआई का क्या मतलब है? इस बारे में कोई जानकारी नहीं है. अगर आप भी उन लोगों में से हैं जो MRI Full Form Kya Hai इसके बारे में जानकारी नहीं है तो आप बिल्कुल सही जगह पर आए है.
आपको बता दें कि आज के दौर में बीमारियां दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही हैं ऐसे में कुछ बीमारियों के बारे में डॉक्टर्स को पता ही नहीं चल पाता है. जिसके लिए वह एमआरआई स्कैन की मदद लेते हैं और बीमारियों को समझकर सही इलाज करते हैं.
तो चलिए आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे MRI Full Form Kya Hai – एमआरआई फुल फॉर्म हिंदी और अंग्रेजी में अगर आप जानना चाहते हैं कि एमआरआई क्या है? तो बने रहिये इस लेख के साथ अंत तक –
एमआरआई फुल फॉर्म क्या है? (MRI Full Form Kya Hai in Hindi)
MRI का फुल फॉर्म “Magnetic Resonance Imaging” होता है, जिसे हिंदी में “चुंबकीय प्रतिध्वनि इमेजिंग” कहा जाता है. इसका इस्तेमाल बारीकी से बीमारियों का पता लगाने या डॉक्टरों के तहत मरीज की शारीरिक परीक्षण करने के लिए किया जाता है.
आपको बता दें कि MRI स्कैन को मेडिकल फील्ड में काफी अहम माना जाता है. एमआरआई स्कैन की वजह से डॉक्टर हमारे शरीर में बिना किसी तरह के उपकरण के आंतरिक अंगों को बहुत सटीक तरीके से देख और जांच कर सकते हैं. इसलिए एमआरआई स्कैन डॉक्टरों को बीमारी के इलाज में काफी मदद करता है.
Hindi & English
- English – Magnetic Resonance Imaging
- M – Magnetic
- R – Resonance
- I – Imaging
एमआरआई फुल फॉर्म हिंदी
- Hindi – चुंबकीय प्रतिध्वनि इमेजिंग
- एम – चुंबकीय
- आर – अनुनाद
- आई – इमेजिंग
एमआरआई क्या है? (What is MRI information in Hindi)
एमआरआई का मतलब इंग्लिश में Magnetic Resonance Imaging होता है. जिसका हिंदी अर्थ चुंबकीय प्रतिध्वनि इमेजिंग कहा जाता है. यह एक प्रकार का स्कैनिंग टेस्ट होता है. चुंबकीय शक्ति और रेडियो किरणों की सहायता से शरीर के आंतरिक अंगों की तस्वीर ली जाती है, जिसे कम्प्यूटर पर जांचा जाता है.
आपको बता दें कि एमआरआई मशीन आपके शरीर में मौजूद हाइड्रोजन प्रोटीन के जरिए ही तस्वीरें लेती है. वैसे तो हम सभी जानते हैं कि हमारे शरीर में पानी की मात्रा सबसे ज्यादा होती है.
ऐसे में जब एमआरआई मशीन की रेडियो किरणें हाइड्रोजन के संपर्क में आती हैं. तो हाइड्रोजन वहां घूमकर एक छवि बनाता है, उसके बाद ही आपके शरीर की समस्याओं का पता चलता है.
एमआरआई स्कैन की सबसे बड़ी खासियत यह है कि इसमें किसी भी तरह की हानिकारक किरणों का इस्तेमाल नहीं होता है, जो सीटी और एक्स-रे स्कैन में होता है.
MRI Scan कैसे होता है?
जो उम्मीदवार एमआरआई स्कैन करना चाहता है या डॉक्टर के सलाह अनुसार रोगी के शरीर में मौजूद सभी प्रकार की धातु की चीजें जैसे अंगूठी, घड़ी, चूड़ी आदि को हटा दिया जाता है. ताकि स्कैन के दौरान किसी तरह की दिक्कत न हो.
साथ ही एमआरआई स्कैन कराने वाले मरीजों को डॉक्टर की सलाह के अनुसार आपको चार घंटे से पहले कुछ भी खाने-पीने से मना करते हैं. कभी-कभी आपको पहले से ढेर सारा पानी पीने की सलाह भी दी जाती है.
जिसके बाद मरीजों को नीला कपड़ा पहनकर एमआरआई मशीन के बेड पर लेटने को कहा जाता है और मशीन के अंदर भेजा जाता है, फिर मशीन में मौजूद चुंबकीय और रेडियो किरणों के माध्यम से स्कैन किया जाता है.
मरीज के कंप्यूटर की सहायता से शरीर के आंतरिक अंगों की तस्वीरें ली जाती हैं, इन तस्वीरों की मदद से डॉक्टर मरीज के रोगों का पता लगा लेता है और उन बीमारियों का सही इलाज करता है.
MRI स्कैन के उपयोग (Uses of MRI Scan)
जो मरीज एमआरआई स्कैन कराना चाहते हैं, वे मरीज एमआरआई स्कैन का इस्तेमाल निम्न प्रकार की बीमारियों का पता लगाने के लिए कर सकते हैं. जो आप निचे देख सकते है.
- हृदय की जाँच
- लिवर जाँच
- फेफड़े जांच
- गर्भाशय की जाँच
- मस्तिष्क
- रीढ़ की हड्डी
- शरीर की हड्डियों
- स्तनों संबंधित बीमारी पता करने के लिए
- जोड़ो संबंधित बीमारियों का पता लगाने के लिए
एमआरआई स्कैन का शुल्क (MRI Scan Charges)
अगर आप किसी बीमारी से ग्रसित हैं और डॉक्टर को आपकी बीमारी का पता नहीं चल रहा है तो डॉक्टर आपको एमआरआई स्कैन कराने की सलाह देते हैं.
यदि एमआरआई स्कैन सरकारी अस्पताल से किया जाता है, तो अधिकांश सरकारी अस्पतालों में एमआरआई स्कैन मुफ्त में किया जाता है. लेकिन कुछ सरकारी अस्पतालों में एमआरआई स्कैन का शुल्क 1000 रुपये से लेकर 2000 रुपये तक होता है.
वहीं, अगर आप निजी अस्पताल से एमआरआई स्कैन करवाते हैं तो एमआरआई स्कैन का शुल्क 3 हजार से 5000 रुपये के बीच हो सकता है. कुछ निजी अस्पताल चेकअप के हिसाब से ज्यादा फीस भी लेते हैं.
एमआरआई स्कैन करवाने से पूर्व मुख्य बातों का ध्यान रखे
अगर आप एमआरआई स्कैन करवाना चाहते हैं तो आपको जरूरी बातों का ध्यान रखना चाहिए. एमआरआई स्कैन के दौरान आपके कान, दांत या हड्डी में कोई धातु की वस्तु नहीं होनी चाहिए, यदि आपके पास है तो आपको अपने डॉक्टर को अवश्य बताना चाहिए.
जिस कमरे में एमआरआई मशीन स्थित है, वहां धातु की वस्तुओं को ले जाने की अनुमति नही होती है, क्योंकि एमआरआई मशीन की चुंबकीय क्षमता बहुत अधिक होती है. जिस कारन यह धातु की वस्तुओं को अपनी ओर खींच सकती है, जिससे एमआरआई स्कैन में बड़ी समस्या उत्पन्न हो सकती है.
अगर आप पहले से ही किसी तरह की दवा का सेवन कर चुके हैं या कर रहे हैं या सर्जरी करवाई है तो इसके बारे में डॉक्टर को जरूर बताएं.
एमआरआई स्कैन के लिए 3-4 घंटे पहले डॉक्टर आपको कुछ भी खाने या पीने के लिए मना कर सकते हैं, कभी-कभी डॉक्टर आपको एमआरआई स्कैन से पहले खूब पानी पीने की सलाह दे सकते हैं.
MRI के अन्य फुल फॉर्म
- Maritime Rescue Institute
- Meuse-Rhine-Issel
- Monoamine Reuptake Inhibitor
- Mental Research Institute
- Midwest Research Institute
- Manchester Royal Infirmary
- Magnetic Resonance Imaging
MRI से जुड़े FAQs
Question – एमआरआई का फुल फॉर्म क्या है?
Answer – MRI का फुल फॉर्म “Magnetic Resonance Imaging” होता है.
Question – एमआरआई कराने के क्या नुकसान हैं?
Answer – वैसे तो इससे कई फायदे हैं लेकिन कई बार यह मशीन काफी खतरनाक साबित हो सकती है जिसमें इंसान की जान भी जा सकती है. इसलिए आपको सावधान रहना होगा कि एमआरआई स्कैन के दौरान आपके कान, दांत या हड्डी में कोई धातु की वस्तु नहीं होनी चाहिए.
Question – एम आर आई को हिंदी में क्या कहते है?
Answer – MRI को हिंदी में “चुंबकीय प्रतिध्वनि इमेजिंग” कहते है.
Question – MRI क्या है और इसका मतलब क्या होता है?
Answer – एमआरआई का मतलब “चुंबकीय प्रतिध्वनि इमेजिंग (Magnetic Resonance Imaging)” होता है. जिसका इस्तेमाल बारीकी से बीमारियों का पता लगाने या डॉक्टरों के तहत मरीज की शारीरिक जाँच करने के लिए किया जाता है.
Question – एमआरआई स्कैन की फीस क्या है?
Answer – अधिकांश सरकारी अस्पतालों में एमआरआई स्कैन मुफ्त में किया जाता है. लेकिन कुछ सरकारी अस्पतालों में एमआरआई स्कैन का शुल्क 1000 रुपये से लेकर 2000 रुपये तक होता है. प्राइवेट अस्पतालों में एमआरआई स्कैन का शुल्क 3 हजार से 5000 रुपये के बीच हो सकती है. या इससे अधिक भी हो सकती है.
Conclusion
दोस्तों इस लेख में MRI Full Form Kya Hai – MRI Full Form in Hindi & English इससे जुडी जानकारी बताई है. जो इस प्रकार है –
- एमआरआई फुल फॉर्म क्या है?
- MRI Full Form in Hindi & English
- एमआरआई फुल फॉर्म हिंदी
- एमआरआई क्या है?
- MRI Scan कैसे होता है
- MRI स्कैन के उपयोग
- एमआरआई स्कैन का शुल्क
- एमआरआई स्कैन करवाने से पूर्व मुख्य बातों का ध्यान रखे
- MRI के अन्य फुल फॉर्म
- MRI से जुड़े FAQs
दोस्तों इस लेख में मैंने MRI Full Form Kya Hai – MRI Full Form in Hindi & English इससे संबंधित जानकारी दी है. मुझे उम्मीद है की आपको यह जानकारी पसंद आई होगी.
अगर आपको यह जानकारी MRI Full Form Kya Hai इसके बारे में जानने के लिए यह लेख उपयोगी लगता है, तो इस लेख को अपने दोस्तों तथा अन्य लोगों के साथ जितना हो सके अधिक से अधिक शेयर करे. धन्यवाद.
यह भी पढ़ें
- ASHA का फुल फॉर्म
- Police का फुल फॉर्म
- Computer फुल फॉर्म
- TGT का फुल फॉर्म
- OK का फुल फॉर्म
- Bye का फुल फॉर्म
- Army का फुल फॉर्म
- IPL का फुल फॉर्म
- WIFI का फुल फॉर्म
- India का फुल फॉर्म
- Teacher का फुल फॉर्म
- IAS का फुल फॉर्म
Leave a Reply