MSC Course Kya Hai | MSC Course Kaise Kare मास्टर ऑफ साइंस कोर्स करने के लिए क्या करें? (What to do for MSc Course in Hindi) – नमस्कार दोस्तों इस लेख में एमएससी कोर्स कैसे करें इससे जुड़ी जानकारी देने जा रहे है.
जैसे एमएससी क्या है? एमएससी कोर्स कैसे करें? इसके लिए क्या योग्यता (Eligibility) होनी चाहिए? साथ ही एमएससी कोर्स के सब्जेक्ट (Subject), कॉलेज (College) तथा इस कोर्स के बाद जॉब स्कोप (Job Scope) और सैलरी से संबंधित जानकारी इस लेख में विस्तार से बताने वाले है.
अगर आप भी एमएससी कोर्स (MSc Course) करने की सोच रहे हैं, या एमएससी कोर्स करके अपना करियर बनाना चाहते हैं, तो यह लेख केवल आपके लिए ही पेश किया जा रहा है. तो इस लेख को अंत तक पढ़ें –
दोस्तों, यदि आप अपने जीवन में कोई बड़ा मुकाम हासिल करना चाहते हैं, तो उसके लिए पढाई करना बहुत महत्वपूर्ण है. उसी प्रकार यह दौर कॉम्पिटिशन का है. इसलिए हमारा भारत देश दिन प्रति दिन शिक्षा के क्षेत्र में बहुत तेजी से आगे बढ रहा है.
अगर आप भी शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ना चाहते हैं, और एमएससी कोर्स (MSC Course) करके अपना करियर बनाना चाहते हैं, तो सर्वप्रथम आपको एमएससी कोर्स की पूरी जानकारी जानना बेहद जरूरी है. ताकि आगे एमएससी कोर्स करने में आपको किसी भी प्रकार की कठिनाई का सामना न करना पड़े.
तो चलिए अधिक समय न लेते हुए आगे बढ़ते है, और जानते है की एमएससी क्या है? एमएससी कोर्स (MSc Course) कैसे करे? इसके लिए क्या क्वालिफिकेशन (Qualification) होनी चाहिए? इससे संबंधित जानकारियों से परिचित कराने जा रहे है.
MSc Full Form Hindi and English
- English – Master of Science
- Hindi – मास्टर ऑफ साइंस /विज्ञान के मास्टर
एमएससी क्या है? (What is MSc Information In Hindi)
यदि हम एमएससी की बात करें तो MSc को “मास्टर ऑफ साइंस (Master of Science)” तथा हिंदी में इसे “विज्ञान के मास्टर” भी कहा जाता है. साथ ही यह एक पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री कोर्स है, जो दो वर्ष के अवधि का होता है. और साथ ही इस कोर्स में आपको साइंस एमएससी में एक्सपर्ट बनाया जाता है.
इसके अलावा यह एक बहुत ही लोकप्रिय कोर्स है. जिसे करने के पश्चात आपके लिए नौकरी के कई विकल्प खुल जाते हैं. जैसे लैब्स (Labs), फार्मा इंडस्ट्री (Pharma Industry), रिसर्च इंडस्ट्री (Research Industry), नर्सिंग (Nursing), हॉस्पिटल्स (Hospitals) आदि. इसके अलावा और भी कई जॉब के विकल्प हैं, जो आप अपने मन मुताबिक कर सकते हैं.
तो चलिए आगे जानते हैं, एमएससी कोर्स (MSC Course) के लिए क्या शैक्षणिक योग्यता (Educational Qualification) होनी चाहिए?
योग्यता (Eligibility)
- साइंस विषय से 12वीं कक्षा उत्तीर्ण करे.
- अगर आप एमएससी कोर्स करना चाहते हैं, तो आपको बीएससी (B.Sc) सब्जेक्ट से ग्रेजुएशन पूरा करना होगा.
- साथ ही आपको B.Sc ग्रेजुएशन में कम से कम 55% से 60% अंक प्राप्त करना अनिवार्य है.
- यदि आप एमएससी कोर्स के लिए एंट्रेंस एग्जाम अच्छे अंकों से पास कर लेते हैं, तो आप एमएससी कोर्स करने के लिए अच्छे कॉलेज में एडमिशन ले सकते हैं.
यह भी पढ़े
एमएससी कोर्स कैसे करे? (How to do MSc Course In Hindi)
12वीं कक्षा उत्तीर्ण करे?
यदि आप साइंस से रिलेटेड कुछ बनना चाहते हैं, तो सबसे पहले आपको साइंस सब्जेक्ट से 12वीं कक्षा अच्छे अंकों से उत्तीर्ण करनी होगी. और उसके बाद आपको B.Sc कोर्स करने के लिए एडमिशन लेना होता है.
B.Sc कोर्स में एडमिशन लेकर पढ़ाई पूरी करें?
बीएससी में एडमिशन लेते ही आपको तीन वर्ष तक बीएससी कोर्स की पढ़ाई करनी होती है. क्योंकि बीएससी की परीक्षा पास करने के लिए आपको काफी मेहनत करनी पड़ती है. यदि आपने तीन वर्ष का बीएससी स्नातक पूरा कर लिया है, और स्नातक में कम से कम 55% से 60% अंक प्राप्त किए हैं, तो आपको आगे एमएससी कोर्स (M.Sc Course) के लिए एंट्रेंस एग्जाम की तैयारी करनी होगी.
एमएससी कोर्स के लिए एंट्रेंस एग्जाम क्लियर करें?
जैसे ही आप तीन वर्ष का बीएससी स्नातक पूरा करते है, तो आपको एमएससी कोर्स के लिए एंट्रेंस एग्जाम देनी होती है. क्योंकि बिना एंट्रेंस एग्जाम उत्तीर्ण किए आप कॉलेज में प्रवेश नहीं ले सकते है. इसलिए आपको एंट्रेंस एग्जाम क्लियर करना बहुत जरूरी है.
यदि आप एंट्रेंस एग्जाम अच्छे अंकों के साथ उत्तीर्ण करते हैं, तो आपके उच्चतम अंकों के आधार पर आपको अच्छी कॉलेज दी जाती है. जिसके पश्चात आप एमएससी कोर्स करने के लिए बेस्ट कॉलेज में एडमिशन ले सकते हैं.
एमएससी की पढ़ाई पूरी करें? (Complete MSc)
जैसे ही आप एमएससी कोर्स करने के लिए कॉलेज में दाखिला लेते हैं, आपको पढ़ाई पर अधिक ध्यान देना होगा. क्योंकि एमएससी कोर्स की पढ़ाई दो वर्ष की होती है. जिसे पूरा करने के लिए काफी मेहनत करनी पड़ती है. यदि आप सफलतापूर्वक एमएससी कोर्स पूरा कर लेते हैं, तो आपको MSC की डिग्री प्राप्त की जाती है. जिसके पश्चात आप अच्छी नौकरी के साथ-साथ अच्छी सैलरी भी मिल सकती है.
एमएससी कोर्स की शुल्क (MSc Course Fees)
यदि आप एमएससी कोर्स करना चाहते हैं, तो एंट्रेंस एग्जाम पास करने के पश्चात आप सरकारी कॉलेज से एमएससी कोर्स कर सकते हैं. जिसमें फीस कम होती है. देखा जाए तो इस सरकारी कॉलेज में एमएससी कोर्स की फीस 50 हजार से 60 हजार के आसपास हो सकती है.
लेकिन इसके अलावा अगर आप किसी प्राइवेट कॉलेज से एमएससी कोर्स करते हैं, तो इसकी फीस अधिक होती है. फिर भी निजी कॉलेजों में इस कोर्स की फीस अनुमान के मुताबिक दो लाख से लेकर तीन लाख के लगभग हो सकती है.
साथ ही आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सभी कॉलेजों में एमएससी कोर्स की फीस अलग-अलग होती है. इसलिए ध्यान रखें कि कॉलेज में एडमिशन लेने से पहले फीस की पूरी जानकारी ले लें.
यह भी पढ़े
एमएससी कोर्स के विषय (MSc Course Subjects)
- MSc Environmental Science
- MSc in Computer Science
- MSc in Atmospheric Science
- एमएससी in Biological Sciences
- MSc in Mathematics
- MSc in Physics
- MSc in Zoology
- MSc in Geology
- एमएससी in Chemistry
- MSc in Economic
- एमएससी in Clinical Psychology
- M.Sc. in Information Technology
- M.Sc. in Meteorology
- एमएससी in Electronics
- MSc in Electronic Communications
- एमएससी in Botany
- MSc in Biotechnology
MSC के Syllabus
MSC Biology Syllabus
- Genes and Genomics
- Microbiology
- Biochemistry
- Clinical Immunology
- Cell Biology
- Animal Physiology
- Plant physiology
- Molecules of living systems
- Methods in Applied Sciences
- Recent Advances in Biology
- Introduction to Pharmacology
- Metabolism and Metabolomics
- Biostatistics and Bioinformatics
- Biophysics and Structural Biology
- Computational Biology and Bioinformatics
MSC Mathematics Syllabus
- Complex Analysis
- Linear Algebra
- Differential Geometry
- Numeral Analysis
- Real Analysis
- Advanced Abstract Algebra
- Advanced Differential Equations
- Measure and Integration Geometry of Numbers
M.SC Chemistry Syllabus
- Chemistry
- Biology
- Inorganic Chemistry
- Physical Chemistry
- Chemistry of Materials
- Computational Chemistry
- Organic Chemistry
- Analytical Chemistry
- Advanced Quantum Chemistry
- Transition and Non-transition Metal
- Chemical Dynamics and Electrochemistry
- Modern Techniques and Scope of Chemical
- Advanced Chemical Kinetics and Electrochemistry
M.SC Physics Syllabus
- Electronics
- Astrophysics
- Classical Mechanics
- Advanced Optics
- Statistical Mechanics
- Quantum Mechanics
- Classical Electrodynamics
- Atomic and Molecular Physics
- Nuclear and Particle Physics
- Advanced Quantum Mechanics
- Computer Applications in Physics
एमएससी करने हेतु भारत के टॉप कॉलेज (Top Colleges in India for MSc)
- जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय – (जेएनयू), नई दिल्ली
- सावित्रीबाई प्रथम पुणे विश्वविद्यालय, पुणे
- देवी अहिल्या विश्वविद्यालय, इंदौर
- शिवजी विश्वविद्यालय – (एसयूके), कोल्हापुर
- माउंट कार्मेल कॉलेज – (एमसीसी), बैंगलोर
- राजस्थान विश्वविद्यालय, जयपुर
- श्री वेंकटेश्वर विश्वविद्यालय – (एसवीयू), तिरुपति
- अहमदाबाद विश्वविद्यालय,
- हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विश्वविद्यालय,
- संबलपुर विश्वविद्यालय, संबलपुर, ओडिशा
एमएससी कोर्स के बाद जॉब स्कोप (Job Scope after MSc Course)
इस डिग्री को सफलतापूर्वक पूरा करने के बाद, भारत में उच्च शैक्षणिक और वैज्ञानिक स्तरों पर कैरियर बनाने की सबसे अधिक संभावना होती है. जो निम्नलिखित है.
- चिकित्सा प्रयोगशाला
- वित्तीय सलाहकार
- सरकारी अस्पताल
- औद्योगिक अनुसंधान वैज्ञानिक
- खाद्य एवं औषधि निरीक्षक
- अनुसंधान और विकास प्रबंधक
- प्रयोगशाला सहायक
- लैब केमिस्ट
- बायोमेडिकल केमिस्ट
- वन्य जीव एवं मत्स्य विभाग
- कृषि अनुसंधान संगठन
- भारतीय स्टेट बैंक सांख्यिकीय अनुसंधान अधिकारी के रूप में
- ट्रेजरी प्रबंधन विशेषज्ञ
- Assistant professor
- मैनेजर
- क्लीनिकल रिसर्च स्पेशलिस्ट
- प्रोफेसर
- वाइल्डलाइफ एंड फिशिंग डिपार्टमेंट
- एग्रीकल्चर रिसर्च ऑर्गेनाइजेशन
एमएससी कोर्स करने के फायदे (Benefits of doing MSc Course)
- यदि आप एमएससी कोर्स पूरा कर लेते हैं, तो आपको किसी बड़ी रिसर्च कंपनी में काम करने का मौका मिल सकता है.
- एमएससी डिग्री कोर्स में आप अच्छे जानकार और विशेषज्ञ बन जाते हैं.
- एमएससी कोर्स पूरा करने के पश्चात आप सरकारी नौकरी के लिए आवेदन कर सकते हैं.
- अनुसंधान संस्थानों में आवेदन प्राप्त कर सकते हैं. साथी ही डीआरडीओ, भाभा परमाणु अनुसंधान केंद्र जैसे संस्थानों में करियर बनाने का मौका प्राप्त कर सकते है..
- इसके अलावा आप एमएससी का कोर्स करके विदेश में नौकरी पा सकते हैं.
एमएससी के बाद सैलरी (Salary after MSc)
एमएससी के बाद सैलरी की बात करें, तो आपकी सैलरी आपके फील्ड तथा जॉब पर निर्भर करती है. क्योंकि एमएससी के बाद जॉब के कई अलग-अलग विकल्प होते हैं. इसलिए आपका वेतन आपके फिल्ड और नौकरी पर डिपेंड करता है. फिर भी एमएससी के बाद आपकी अनुमानित सैलरी 20 हजार से 40 हजार के आसपास हो सकती है. लेकिन अगर आप किसी बड़ी मल्टीनेशनल कंपनी में काम करते हैं तो आपको 60 हजार से 80 हजार या इससे अधिक भी सैलरी मिल सकती है.
MSC Course से जुड़े FAQs
Question – MSC का फुल फॉर्म क्या होता है?
Answer – एमएससी का फुल फॉर्म Master of Science होता है.
Question – एमएससी कोर्स कितने साल का होता है?
Answer – MSc course यह एक पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री कोर्स है, जो दो वर्ष के अवधि का होता है.
Question – एमएससी कोर्स की फीस कितनी है?
Answer – यदि आप सरकारी कॉलेज से एमएससी कोर्स करते है, तो इसकी फीस 50 हजार से 60 हजार के आसपास हो सकती है. वही अगर आप किसी प्राइवेट कॉलेज से एमएससी कोर्स करते हैं, तो इसकी फीस अनुमान के मुताबिक दो लाख से लेकर तीन लाख के लगभग हो सकती है.
Question – एमएससी करने के लिए कितने प्रतिशत अंक चाहिए?
Answer – MSc करने के लिए B.Sc ग्रेजुएशन में कम से कम 55% से 60% अंक प्राप्त करना अनिवार्य है.
Question – एमएससी के बाद क्या करें?
Answer – MSc के बाद अगर आप आगे कुछ करना चाहते है, निचे दिए गए कोर्स कर सकते है.
MBA
PhD
Digital marketing
Post Graduate Diploma in Management(PGDM)
Merchant Navy
Civil services exam
digital marketing
M.Phil
B.Ed.
Conclusion
दोस्तों, इस लेख में एमएससी क्या है? एमएससी कोर्स कैसे करे? इससे जुड़ी जानकारी बताई है. जो इस प्रकार है –
- एमएससी क्या है?
- MSC Course के लिए योग्यता
- एमएससी कोर्स कैसे करे?
- एमएससी कोर्स की शुल्क
- MSC Course के विषय
- MSC के Syllabus
- एमएससी करने हेतु भारत के टॉप कॉलेज
- MSC Course के बाद जॉब स्कोप
- एमएससी कोर्स करने के फायदे
- एमएससी के बाद सैलरी
- MSC Course से जुड़े FAQs
दोस्तों, इस लेख में मैंने MSC Course Kya Hai | MSC Course Kaise Kare इससे संबंधित जानकारियों के बारे में विस्तार से बताया है. मुझे उम्मीद है कि आपको यह जानकारी पसंद आई होगी.
अगर आपको यह जानकारी एमएससी कोर्स करने के लिए उपयोगी साबित हो सकती है, तो इस लेख को अपने दोस्तों तथा अन्य लोगों के साथ जितना हो सके अधिक से अधिक शेयर करें. धन्यवाद.
यह भी पढ़े
- सॉफ्टवेयर इंजीनियर कैसे बने
- फॉरेस्ट ऑफिसर कैसे बने
- डीएसपी ऑफिसर कैसे बने
- तहसीलदार कैसे बने
- इंडियन नेवी ऑफिसर कैसे बने
- इनकम टैक्स ऑफिसर कैसे बने
- सीए चार्टर्ड अकाउंटेंट कैसे बने
- आरएएस ऑफिसर कैसे बनें
- आईएफएस ऑफिसर कैसे बने
- पायलट कैसे बने
- डीजीपी ऑफिसर कैसे बने
- लेखक कैसे बने
- बॉडी बिल्डर कैसे बने
- डॉक्टर कैसे बने
- रेलवे ट्रेन ड्राइवर कैसे बने
- सरकारी बस ड्राइवर कैसे बने
- बैंक क्लर्क कैसे बने
- रेलवे क्लर्क कैसे बने
- आर्मी ड्राइवर कैसे बने
- बैंक पीओ कैसे बने
- आरपीएफ पुलिस कांस्टेबल कैसे बने
- एक्टर कैसे बने
- पीसीएस अधिकारी कैसे बने
- एनसीसी क्या है? ज्वाइन कैसे करे
- बीएड कोर्स क्या है? कैसे करे
- डीएड कोर्स क्या है? कैसे करे
- पीएचडी कैसे करे
Leave a Reply