MSCIT Course Kya Hai – MSCIT Course Ki Jankari Padhe एमएससीआईटी करने के लिए क्या करना चाहिए? (What should I do to do MSCIT) – हेलो दोस्तों, इस लेख में एमएससीआईटी कोर्स से जुड़ी जानकारी बताने जा रहे है.
जैसे की MSCIT क्या है? एमएससीआईटी कोर्स करने के लिए क्या करना चाहिए? इसके लिए क्या आवश्यक योग्यताएं (Required Eligibility) होनी चाहिए? साथ ही इसकी फीस (Fees) तथा सब्जेक्ट (Subject) क्या है? इसके अलावा कोर्स के बाद जॉब (Job) एंवम सैलरी (Salary) से संबंधित जानकारी बताने वाले है.
अगर आप भी MSCIT कोर्स करने की सोच रहे हैं, या एमएससीआईटी कोर्स (MSCIT Course) करके कंप्यूटर फील्ड में जॉब पाना चाहते हैं, तो आप बिल्कुल सही जगह पर आए हैं, तो इस लेख को अंत तक पढ़ें –
दोस्तों, यदि आप जीवन में कंप्यूटर के क्षेत्र में करियर बनाना चाहते हैं, तो उसके लिए कंप्यूटर सीखना बहुत ही जरूरी है. और कंप्यूटर सीखने के लिए एमकेसीएल (MKCL) द्वारा संचालित एमएससीआईटी कोर्स करना आपके लिए बेहतर विकल्प साबित हो सकता है.
क्योंकि MSCIT महाराष्ट्र राज्य में एकमात्र कोर्स है. जिसे 2001 में MKCL द्वारा शुरू किया गया है. और यह महाराष्ट्र राज्य में सबसे लोकप्रिय आईटी कोर्स है. जो आप अपने किसी भी नजदीकी संस्थान से कर सकते हैं. जिसमें छात्रों को सूचना प्रौद्योगिकी से संबंधित विषय पढ़ाए जाते हैं. जिसे करने के पश्चात आप आसानी से किसी सरकारी या प्राइवेट संस्थान में नौकरी पा सकते हैं.
तो चलिए अधिक समय न लेते हुए आगे बढ़ते हैं, और जानते हैं, MSCIT क्या है? एमएससीआईटी कोर्स (MSCIT Course) के लिए क्या करना चाहिए? इसके लिए क्या आवश्यक योग्यताएं होनी चाहिए? इससे जुड़ी जानकारी बताई जा रही है. हिंदी में.
MSCIT फुल फॉर्म (MSCIT Full Form English & Hindi)
- English – Maharashtra State Certificate in Information Technology
- Hindi – सूचना प्रौद्योगिकी में महाराष्ट्र राज्य प्रमाणपत्र
MSCIT क्या है (What is MSCIT In Hindi)
यदि हम बात करें एमएससीआईटी की तो MSCIT का अर्थ (Maharashtra State Certificate in Information Technology) तथा हिंदी में इसे सूचना प्रौद्योगिकी में महाराष्ट्र राज्य प्रमाणपत्र कहा जाता है. जो 3 महीने का कोर्स होता है. जिसमें आपको सूचना प्रौद्योगिकी से संबंधित पढ़ाया जाता है.
इसके अलावा आप सभी जानते हैं, कि यह टेक्नोलॉजी का समय है. और साथ ही हमारा देश भी डिजिटल हो रहा है. इसलिए अधिकांश छात्र कंप्यूटर का ज्ञान प्राप्त करना चाहते हैं. और जीवन में आगे बढ़ना चाहते हैं. क्योंकि MSCIT एक कंप्यूटर डिप्लोमा कोर्स है, जो हमारे महाराष्ट्र राज्य में संचालित है.
इसलिए हमारे महाराष्ट्र राज्य में इस MSCIT कोर्स की मांग बहुत अधिक है. क्योंकि MSCIT कोर्स एक ऐसा कोर्स है जिसे इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी कहा जाता है. और साथ ही यह महाराष्ट्र राज्य का एकमात्र कोर्स है. जिसे आप अपने किसी भी नजदीकी संस्थान से कर सकते हैं.
इसके अलावा आपकी जानकारी के लिए बता दे कि MSCIT कोर्स में छात्रों को IT से जुड़े विषय पढ़ाए जाते हैं. और साथ ही इस कोर्स को करने के लिए किसी आयु सीमा की आवश्यकता नहीं होती है. तो आइए आगे जानते हैं कि MSCIT कोर्स के लिए क्या योग्यता होनी चाहिए?
MSCIT कोर्स के लिए योग्यता (Eligibility for MSCIT Course)
आपकी जानकारी के लिए बता दे कि अधिकतर छात्र MSCIT कोर्स करना पसंद करते हैं, लेकिन खासकर इस कोर्स को 10वीं तथा 12वीं क्लास के स्टूडेंट्स ही करते है. हालांकि MSCIT कोर्स करने के लिए किसी योग्यता या आयु सीमा की आवश्यकता नहीं है. क्योंकि इस MSCIT कोर्स को किसी भी उम्र का व्यक्ति कर सकता है.
एमएससीआईटी कोर्स की फीस (MSCIT Course Fees)
अगर आप MSCIT कोर्स करना चाहते हैं, तो आपको इसकी फीस की जानकारी होना बेहद जरूरी है. क्योंकि MSCIT कोर्स यह तीन महीने का होता है. जिसमें आपको प्रतिदिन 1 घंटा पढ़ाया जाता है.
इसके अलावा अगर हम MSCIT कोर्स की फीस की बात करें, तो (MMRDA) के अंतर्गत पढ़ाई करने वाले छात्रों के लिए MSCIT कोर्स की फीस 4500 रुपये तक होती है. अगर आप इस फीस को दो पार्ट में देना चाहते हैं, तो आप इस फीस को दो पार्ट में चुका सकते हैं. यानी 2350 + 2350 = 4700 रुपयों का कुल भुगतान करना होगा.
महाराष्ट्र के अलावा MSCIT कोर्स में भाग लेने वाले छात्रों की फीस 4000 रुपये है, अगर आप इसे दो भागों में भुगतान करना चाहते हैं, तो आपको कुल रुपये 2100 + 2100 = 4200 रुपये का भुगतान करना होगा.
MSCIT कोर्स के सिलेबस (MSCIT Course Syllabus)
अगर आप MSCIT कोर्स करना चाहते हैं, तो आपको MSCIT कोर्स में कुछ इस प्रकार के सिलेबस पढ़ाए जाते हैं. जो निम्नलिखित है.
- Internet
- Windows 7
- MS Outlook
- ERA
- THEORY
- MS Word 2013
- MS Excel 2013
- MS Power point 2013
इनके अलावा MSCIT कोर्स में और भी कई सिलेबस होते है. जो MSCIT Course में पढ़ाये जाते है.
MSCIT कोर्स के बाद नौकरियां (Jobs after MSCIT Course)
यदि आप MSCIT कोर्स पूरा कर लेते हैं, तो आपके लिए नौकरी के कई बेहतर विकल्प खुल जाते हैं. अगर आप में MSCIT कोर्स करने के पश्चात कंप्यूटर का अच्छा ज्ञान है, तो आप कंप्यूटर बेसिक पर अच्छी पोस्ट के साथ-साथ अच्छी सैलरी भी पा सकते हैं. तो चलिए आगे हम आपको कुछ खास नौकरियों के बारे में बताते हैं, जो निम्नलिखित है.
- मार्मिक
- आईटी उद्योग
- दूरसंचार केंद्र
- ई वाणिज्य
- परामर्श सेवा
- डाटा एंट्री का काम
- ब्लॉगिंग
- सहबद्ध विपणन
इनके अलावा और भी कई अन्य नौकरियां हैं, जो आप MSCIT कोर्स करने के बाद कर सकते हैं. और कंप्यूटर फिल्ड में अपना करियर बना सकते हैं.
कंप्यूटर कोर्स के बाद वेतन (Salary after Computer Course)
अगर कंप्यूटर कोर्स करने के बाद सैलरी की बात करें, तो सैलरी आपकी नौकरी पर निर्भर करती है. साथ ही अगर आप कोडिंग में अच्छी पकड़ बनाते है, तो आप शुरुआती सैलरी 15,000 हजार से 25,000 हजार तक प्राप्त कर सकते है. और जैसे-जैसे आपका अनुभव बढ़ता जाएगा, वैसे-वैसे आपकी सैलरी भी बढ़ेगी.
FAQs Related to MSCIT
Question – MSCIT का फुल फॉर्म क्या है? इन इंग्लिश
Answer – एमएससीआईटी का फुल फॉर्म इंग्लिश में Maharashtra State Certificate in Information Technology होता है.
Question – एमएससीआईटी कितने महीने का होता है?
Answer – MSCIT 3 महीने का कोर्स होता है.
Question – एमएससीआईटी कोर्स की फीस कितनी होती है?
Answer – MMRDA के अंतर्गत पढ़ाई करने वाले छात्रों के लिए MSCIT कोर्स की फीस 4500 रुपये तक होती है. अगर आप इस फीस को दो पार्ट में देना चाहते हैं, तो आप इस फीस को दो पार्ट में चुका सकते हैं. यानी 2350 + 2350 = 4700 रुपयों का कुल भुगतान करना होगा.
Question – एमएससीआईटी को हिंदी में क्या कहते है?
Answer – MSCIT को हिंदी में सूचना प्रौद्योगिकी में महाराष्ट्र राज्य प्रमाणपत्र कहते है.
Question – एमएससीआईटी को कब किया जा सकता है?
Answer – MSCIT को 10वीं तथा 12वीं क्लास के स्टूडेंट्स खास तौर पर करते है. हालांकि MSCIT कोर्स करने के लिए किसी योग्यता या आयु सीमा की आवश्यकता नहीं है. क्योंकि इस MSCIT कोर्स को किसी भी उम्र का व्यक्ति कर सकता है.
Question – MSCIT कोर्स को केवल कहां संचालित है?
Answer – MSCIT एक कंप्यूटर डिप्लोमा कोर्स है, जो हमारे महाराष्ट्र राज्य में संचालित है.
निष्कर्ष
दोस्तों, इस लेख में MSCIT कोर्स क्या है? MSCIT कोर्स से संबंधित जानकारी बताई गई है. जो इस प्रकार है –
- MSCIT फुल फॉर्म
- MSCIT क्या है?
- एमएससीआईटी कोर्स के लिए योग्यता
- एमएससीआईटी कोर्स की फीस
- MSCIT कोर्स के सिलेबस
- MSCIT कोर्स के बाद नौकरियां
- कंप्यूटर कोर्स के बाद वेतन
- FAQs Related to MSCIT
दोस्तों, इस लेख में मैंने MSCIT Course Kya Hai – MSCIT Course Kaise Kare से जुड़ी जानकारियों से परिचित कराया है. मुझे आशा है, कि आपको यह जानकारी अच्छी लगी होगी.
अगर आपको यह जानकारी अच्छी लगी है. और आपको यह लेख MSCIT कोर्स करने में उपयोगी लग रहा है. यदि हाँ, तो इस लेख को अपने दोस्तों तथा अन्य लोगों के साथ जितना हो सके साझा करें. धन्यवाद.
यह भी पढ़े
- CCC Course क्या है? कैसे करें?
- UPSC क्या है? UPSC की तैयारी कैसे करें?
- M.Tech Course क्या है? कैसे करें?
- Call Center में जॉब कैसे पाएं?
- बीसीए क्या है? कैसे करे
- एम.कॉम क्या है? कैसे करे
- एम.ए क्या है? कैसे करे
- बीबीए कोर्स क्या है? कैसे करे