• Job & Career
  • Education
  • Tech
  • Documents

GK Hindi Gyan

GK Information in Hindi

MSW Course Kya Hai | Kaise Kare Details in Hindi – योग्यता, विषय, सैलरी जाने

December 31, 2021 by admin Leave a Comment

Join Telegram Channel

MSW Course Kya Hai | MSW Course Kaise Kare Details in Hindi – दोस्तों अगर आप समाज कल्याण करने में अधिक रुचि रखते हैं तो MSW कोर्स आपके लिए बहुत ही फायदेमंद साबित होगा. क्योंकि इस कोर्स में आपको कई तरह के समाज को बेहतर बनाने की जानकारी दी जाती है. ताकि समाज को जागरूक बनाया जा सके.

एमएसडब्ल्यू कोर्स (MSW Course) के अंतर्गत स्टूडेंट्स को समाज कल्याण कार्यों से संबंधित जानकारी प्रदान की जाती है. अगर आप भी एमएसडब्ल्यू कोर्स करके इस क्षेत्र में अपना भविष्य बनाना चाहते हैं, तो यह लेख आपके लिए बहुत ही उपयोगी होगा.

क्योंकि इस लेख में हम आपको बताएंगे कि MSW Course Kya Hai | Kaise Kare Details in Hindi इसके लिए क्या योग्यता क्या है? साथ ही फीस, विषय, कॉलेज, नौकरी तथा सैलरी से जुड़ी जानकारी बताने जा रहे हैं. अगर आप इस MSW कोर्स कर सामाजिक कार्य के क्षेत्र में अपना करियर बनाना चाहते हैं, तो इस लेख को पूरा पढ़ें –

MSW Course Kya Hai | Kaise Kare Details in Hindi - योग्यता, फीस, विषय, सैलरी
MSW Course Kya Hai | Kaise Kare Details in Hindi
एमएसडब्ल्यू का फुल फॉर्म (MSW Full Form)
  • MSW Full Form English –  Master in Social Work
  • MSW Full Form Hindi  –  सामाजिक कार्य में मास्टर

 

एमएसडब्ल्यू कोर्स क्या है (MSW Course Kya Hai Details in Hindi)

MSW का अर्थ अंग्रेजी में “Master in Social Work” तथा हिंदी में इसे “सामाजिक कार्य में मास्टर” कहा जाता है. और यह एक मास्टर डिग्री है, जो 2 वर्ष के अवधि का होता है, जिसे हम पोस्ट ग्रेजुएशन डिग्री कोर्स कहते है.

इसमें आपको सामाजिक कार्य, सामाजिक विज्ञान तथा सामाजिक विषय का अध्ययन पढ़ाया जाता है. और समाज कल्याण से जुड़ी जानकारी प्रदान की जाती है.

जिसमें आपको समाज में हो रही नई नई समस्याओं को सुलझाना और लोगों को बेहतर जीवन प्रदान करना तथा समाज में प्रौद्योगिकी का विकास करना और लोगों को सर्वश्रेष्ठ स्तर पर चलाना आदि जैसी शिक्षा इस कोर्स में दी जाती है.

लेकिन साथ ही इसमें आपको पिछड़ा वर्ग को कैसे आगे बढ़ाया जाए और उन्हें मुसीबतों से कैसे निजात दिलाया जाए आदि के बारे में भी बताया जाता है. और इसमें कई एनजीओ भी चलाए जाते हैं, जो लोगों की समस्याओं को दूर करते हैं.

तो आइए आगे जानते हैं कि एमएसडब्ल्यू कोर्स (MSW Course) करने के लिए क्या योग्यता (Qualification) होनी चाहिए.

 

एमएसडब्ल्यू कोर्स करने के लिए योग्यता

अगर आप एमएसडब्ल्यू कोर्स (MSW Course) करना चाहते हैं तो उसके लिए आपके पास जरूरी शैक्षणिक योग्यता होनी चाहिए. यदि आपके पास आवश्यक शैक्षणिक योग्यता है, तो आप MSW कोर्स कर सकते हैं. आइए जानते हैं योग्यता के बारे में जो नीचे दी गई है.

  • अगर आप MSW कोर्स करना चाहते हैं, तो सर्वप्रथम आपको 12वीं कक्षा अच्छे अंकों से पास करनी होगी.
  • उसके बाद आपके पास किसी भी मान्यता प्राप्त कॉलेज से ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए.
  • लेकिन ध्यान रहे कि ग्रेजुएशन में आपके कम से कम 50% से 55% अंक होने चाहिए.
  • उसके पश्चात ही आप एमएसडब्ल्यू कोर्स में दाखिला ले सकते हैं.
  • एडमिशन आप दो तरह से ले सकते है, पहिला आप कॉलेज द्वारा आयोजित प्रवेश परीक्षा के माध्यम से और दूसरा आप 12वीं कक्षा के उच्चतम अंको के आधार पर ले सकते है.

 

एमएसडब्ल्यू कोर्स के लिए आवश्यक स्किल्स (Skills Required for MSW Course)

  • Good Communication
  • Problem Solving Skills
  • Patience
  • Management Skills
  • Social Awareness
  • Integrity
  • Emotional intelligence
  • Persuasion
  • Self-Awareness

 

एमएसडब्ल्यू कोर्स की फीस (MSW Course Fees)

अगर MSW कोर्स की फीस की बात करें तो इसकी फीस हर कॉलेज में अलग-अलग होती है. लेकिन इसकी औसत फीस 40 हजार से 60 हजार सालाना हो सकती है. वही देखा जाए तो सरकारी कॉलेज में इसकी फीस करीब 10 हजार से 20 हजार प्रति वर्ष हो सकती है. जो निजी कॉलेजों के मुकाबलों में कम होती है. लेकिन एक बात का ध्यान रखना चाहिए कि कॉलेज में एडमिशन लेने से पूर्व आपको फीस की पूरी जानकारी जान लेनी चाहिए.

 

एमएसडब्ल्यू कोर्स कैसे करें (How to do MSW Course Information in Hindi)

अगर आप एमएसडब्ल्यू कोर्स (MSW Course) करना चाहते हैं तो उसके लिए सबसे पहले आपको किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से किसी भी स्ट्रीम में अच्छे अंकों के साथ 12वीं कक्षा पास करनी चाहिए.

अच्छे अंकों के साथ 12वीं कक्षा पास करने के बाद ग्रेजुएशन की डिग्री के लिए एडमिशन लेना होता है. लेकिन ध्यान रहे कि आपको बैचलर ऑफ सोशल वर्क (BSW) से ग्रेजुएशन पूरा करना चाहिए.

अगर आप तीन साल के बैचलर ऑफ सोशल वर्क से कड़ी मेहनत और लगन से ग्रेजुएशन की पढ़ाई करते हैं. और सफलतापूर्वक ग्रेजुएशन की डिग्री प्राप्त करते, तो आपके लिए MSW कोर्स करना आसान हो जाएगा.

यदि आप सफलतापूर्वक अच्छे अंकों के साथ स्नातक की डिग्री प्राप्त करते हैं, तो आपको स्नातकोत्तर में मास्टर इन सोशल वर्क में दाखिला लेना होगा. वैसे तो हमारे इंडिया में कई कॉलेज हैं जहां से आप मास्टर इन सोशल वर्क की पढ़ाई पूरी कर सकते हैं.

लेकिन ध्यान रखें कि ऐसे कई कॉलेज हैं जहां वे पोस्टग्रेजुएट में मास्टर इन सोशल वर्क कोर्स करने के लिए प्रवेश परीक्षा आयोजित करते हैं. और आपके प्रवेश परीक्षा के अंकों के आधार पर स्नातकोत्तर में मास्टर इन सोशल वर्क कोर्स में प्रवेश देते हैं. लेकिन कई कॉलेज ऐसे भी हैं जो आपके ग्रेजुएशन के उच्चतम अंकों के आधार पर एडमिशन देते हैं.

एडमिशन के बाद आपको 2 साल तक पोस्ट ग्रेजुएट में मास्टर इन सोशल वर्क कोर्स की पढ़ाई कड़ी मेहनत से करनी होगी. अगर आप इस 2 साल में सफलतापूर्वक MSW कोर्स की पढ़ाई पूरी कर लेते हैं, तो आपको सर्टिफिकेट मिल जाता है. और इस सर्टिफिकेट के आधार पर आपको नौकरी मिल सकती है.

 

एमएसडब्ल्यू कोर्स के लिए मुख्य विषय (Main Subjects for MSW Course)

  • मेडिकल सोशल वर्क
  • स्कूल सोशल वर्क
  • पर्सनल मैनेजमेंट
  • ह्यूमन रिसोर्स मैनेजमेंट
  • इंडस्ट्रियल रिलेशन
  • लेबर वेलफेयर
  • फैमिली एंड चाइल्ड वेलफेयर
  • रूरल एंड अर्बन कम्युनिटी डवलपमेंट

 

एमएसडब्ल्यू कोर्स सब्जेक्ट (MSW Course Subject)

वैसे तो MSW कोर्स करने के लिए बहुत सारे सब्जेक्ट होते हैं. जिसमें आपको अपनी इच्छा के अनुसार चुनना है, तो आइए जानते हैं MSW कोर्स के बारे में जो निम्नलिखित है.

  • सामाजिक कार्य और सामाजिक न्याय
  • समर प्लेसमेंट सहित समवर्ती फील्ड कार्य
  • संचार और परामर्श
  • सामाजिक कार्य अनुसंधान और सांख्यिकी
  • अपराध विज्ञान और सुधार प्रशासन
  • व्यक्तिगत और व्यावसायिक विकास
  • सामाजिक विकास के लिए सामाजिक कार्य दृष्टिकोण
  • सोशल कार्य प्रशासन
  • सामाजिक नीति, योजना और विकास
  • सामाजिक कार्य शिविर सहित समवर्ती क्षेत्र कार्य
  • चिकित्सा और मनश्चिकित्सीय सामाजिक कार्य
  • सामाजिक कार्य व्यवसाय
  • सोशल मामला कार्य
  • सामाजिक समूह कार्य

इनके अलावा भी कई सब्जेक्ट एमएसडब्ल्यू कोर्स में है, जो आप अपने मनमुताबिक चुन सकते है.

 

एमएसडब्ल्यू कोर्स सिलेबस (MSW Course Syllabus)

Semester – 1

  • History and Philosophy of Social Work
  • Social problems and social development
  • Social Work Research and Quantitative Analysis
  • human growth and development
  • IT in Social Sector
  • Social Work Practical -I (Structured Experience Laboratory and Research Methodology Practical)
  • Social Work Practical-II (Skill Development Assessment)

Semester – 2

  • सोशल work methods
  • Visual culture
  • Rehabilitation and Resettlement
  • Social Exclusion and Inclusive Policy
  • Community Intervention and Entrepreneurship Development
  • सोशल Work Practical-III (Concurrent Fieldwork – Community Placement)
  • Social Work Practical -IV (Learning Social Work Through Participatory Approach)

Semester – 3

  • Ideology and Ethics of Social Work
  • Social Legislation and Labor Welfare
  • Vulnerable Children and Development
  • Elective -I
  • Social Work Practical-V (Concurrent Fieldwork – Agency Placement)
  • Social Work Practical -VI (Micro Level Study on Social Exclusion)

Semester – 4

  • Social work Administration
  • Corporate Social Responsibility
  • Tribal Anthropology and Social Work
  • Elective-II
  • Fundamentals of Medical Social Work
  • block field work placement

 

एमएसडब्ल्यू कोर्स के लिए बेस्ट कॉलेज (Best college for MSW course)

  • गवर्नमेंट पोस्ट ग्रेजुएट कॉलेज
  • पंजाब यूनिवर्सिटी पटियाला
  • इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय मद्रास क्रिश्चियन कॉलेज
  • अलीगढ़ यूनिवर्सिटी
  • महाराजा सयाजीराव विश्वविद्यालय
  • जामिया मिलिया इस्लामिया दिल्ली
  • नेताजी सुभाष खुला विश्वविद्यालय
  • सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ तमिलनाडु
  • नालंदा स्कूल ऑफ मैनेजमेंट
  • गुरुघासीदास यूनिवर्सिटी बिलासपुर

 

Job Fields After MSW Course

  • किसी संस्था के लिए सामाजिक विकास
  • स्कूल में शिक्षा क्षेत्र में विकास
  • शिक्षा के क्षेत्र में
  • साइकोलॉजिकल क्षेत्र में विकास
  • ह्यूमन राइट्स एजेंसी
  • हॉस्पिटल की सुविधाओ में विकास
  • नेचुरल रिसोर्स मैनेजमेंट कम्पनी
  • डिसिशन & मैनेजमेंट के क्षेत्र में विकास
  • सोशल वेलफेयर ट्रस्ट
  • अंतररास्ट्रीय सोशल वर्क
  • चाईल्ड डेवलेमेंट
  • एचआर डिपोर्टमेंट
  • डिजास्टर मैनेजमेंट
  • काउंसलिंग
  • एनजीओ के क्षेत्रों में जॉब
  • हेल्थ और चिकित्सा के क्षेत्रों में
  • दवाई के क्षेत्र में विकास
  • हॉस्पिटल एंड क्लीनिक

 

एमएसडब्ल्यू कोर्स के बाद जॉब पोस्ट (Job Post after doing MSW Course)

  • कार्यकारी अधिकारी
  • सामाजिक कार्यकर्ता
  • एनजीओ अधिकारी
  • श्रम कल्याण विशेषज्ञ
  • परिवार सेवा कार्यकर्ता
  • अपराध विशेषज्ञ प्रशिक्षु अधिकारी
  • आंदोलन का सदस्य
  • काउंसलर
  • आवास विशेषज्ञ
  • व्याख्याता
  • प्रोफ़ेसर

 

MSW के बाद सैलरी (Salary after MSW)

अगर मास्टर इन सोशल वर्क कोर्स के बाद सैलरी की बात करें, तो सैलरी आपके फील्ड पर निर्भर करती है कि आप किस फील्ड में जाते हैं. फिर भी शुरुआती दौर में आपको 25 हजार से लेकर 35 हजार तक सैलरी मिल सकती है. और जैसे-जैसे आपका अनुभव आपके समय के अनुसार बढ़ता जाएगा, वैसे-वैसे आपकी सैलरी भी बढ़ती जाएगी.

 

MSW Course FAQs

Question – MSW का मतलब क्या होता है?
Answer – एमएसडब्ल्यू का मतलब “Master in Social Work” होता है.

Question – MSW कोर्स क्या है?
Answer – MSW यानी “Master in Social Work” तथा हिंदी में इसे “सामाजिक कार्य में मास्टर” कहा जाता है. और यह एक मास्टर डिग्री है, जो 2 वर्ष के अवधि का होता है, जिसे हम पोस्ट ग्रेजुएशन डिग्री कोर्स कहते है. इसमें आपको सामाजिक कार्य, सामाजिक विज्ञान तथा सामाजिक विषय का अध्ययन पढ़ाया जाता है. और समाज कल्याण से जुड़ी जानकारी प्रदान की जाती है.

Question – MSW का कोर्स कितने साल का होता है?
Answer – एमएसडब्ल्यू कोर्स यह एक मास्टर डिग्री है, जो 2 वर्ष के अवधि का होता है.

Question – एमएसडब्ल्यू कोर्स की फीस कितनी होती है?
Answer –  MSW कोर्स फीस हर कॉलेज में अलग-अलग होती है. लेकिन इसकी औसत फीस 40 हजार से 60 हजार सालाना हो सकती है. वही देखा जाए तो सरकारी कॉलेज में इसकी फीस करीब 10 हजार से 20 हजार प्रति वर्ष हो सकती है. जो निजी कॉलेजों के मुकाबलों में कम होती है.

Question – एमएसडब्ल्यू को हिंदी में क्या कहते है?
Answer –  एमएसडब्ल्यू को हिंदी में “सामाजिक कार्य में मास्टर” कहते है.

 

 निष्कर्ष

दोस्तों इस लेख में MSW Course Kya Hai | MSW Course Kaise Kare इससे जुड़ी जानकारी बताई है. जो इस प्रकार है –

  • MSW का फुल फॉर्म
  • एमएसडब्ल्यू कोर्स क्या है?
  • MSW Course करने के लिए योग्यता
  • एमएसडब्ल्यू कोर्स की फीस
  • एमएसडब्ल्यू कोर्स कैसे करें
  • MSW Course के लिए मुख्य विषय
  • एमएसडब्ल्यू कोर्स सब्जेक्ट
  • MSW कोर्स सिलेबस
  • एमएसडब्ल्यू कोर्स के लिए बेस्ट कॉलेज
  • Job Fields After MSW Course
  • Job Post after doing MSW Course
  • MSW के बाद सैलरी
  • MSW Course FAQs

दोस्तों इस लेख में मैंने MSW Course Kya Hai | MSW Course Kaise Kare इससे संबंधित जानकारी से परिचित कराया है. मुझे उम्मीद है कि आपको यह जानकारी पसंद आई होगी.

अगर आपको यह जानकारी MSW Course Kya Hai इसके बारे में जानने के लिए उपयोगी लगती है. और  MSW का कोर्स करके समाज कार्य के क्षेत्र में करियर बनाना चाहते हैं, तो यह जानकारी आपके काम आ सकती है. अगर हाँ, तो इस लेख को अपने दोस्तों और अन्य लोगों के साथ जितना हो सके शेयर करें. धन्यवाद.

 

यह भी पढ़े

  • बीएड कोर्स क्या है? कैसे करे 
  • डीएड कोर्स क्या है? कैसे करे 
  • पीएचडी कैसे करे
  • पीसीएस अधिकारी कैसे बने
  • एमएससी क्या है? कैसे करे 
  • बीसीए क्या है? कैसे करे
  • एम.कॉम क्या है? कैसे करे 
  • एम.ए क्या है? कैसे करे 

Filed Under: Education Tagged With: Best college for MSW course, Eligibility for doing MSW Course, Job Fields After MSW Course, Job Post after doing MSW Course, Main Subjects for MSW Course, MSW Course, MSW Course FAQs, MSW course fees, MSW Course Subject, MSW Course Syllabus, MSW ka full form, Salary after MSW

Leave a Reply Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Posts

  • Trending Quiz: कौन-से देश में हॉस्पिटल ट्रेन है? जीनियस है तो 2 सेंकड में दें जवाब
  • Trending Quiz: किस विटामिन की कमी से त्‍वचा पर दाद होने लगता है?
  • Today Quiz: राजा के राज्य में नहीं, माली के बाग में नहीं, फोड़ों तो गुठली नहीं, खाओ तो स्वाद नहीं, बताओ क्या जल्दी सुलझाए यह पहेलि…?
  • IAS Full Form- आईएएस क्या होता है? जानिए इसका फुल फॉर्म Details in Hindi
  • Today Quiz: किस नगरी को ‘कोयला नगरी’ कहा जाता हैं?
  • Interesting GK Quiz: किस मंदिर में मुसलमान हनुमान जी की पूजा करते हैं?
  • IAS Interview Question: दुनिया में किस जीव के सबसे ज्यादा पैर होते हैं?
  • GK Quiz: किस जानवर के शरीर में इंसान के बराबर हड्डियां होती हैं?
  • Scorpio Girls Names in Hindi: वृश्चिक राशि के यूनिक भाग्यशाली लड़कियों के नाम
  • Trending Quiz: किस जीव के ऊपर शराब डालने से पागल हो जाता है?
  • General Knowledge से संबंधित 100 महत्वपूर्ण प्रश्न जो परीक्षा में सफल बन देंगे
  • Trending Quiz: सफ़ेद कौवा कहां पाया जाता है? दम है तो 2 सेंकंड में जवाब दो!
  • Hindi Grammar Questions & Answers – GK हिंदी व्याकरण सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी
  • Today Quiz: कौन-सी मछली हवा में उड़ती है? दम है तो 2 सेकंड जवाब दो!
  • List of Defense Ministers of India in Hindi – भारत के सभी रक्षा मंत्रियों की लिस्ट
  • Quiz General Knowledge: बताओ वो कौन है जिसके पास बहुत सारे दिल तो है मगर शरीर का कोई दूसरा अंग नहीं है?
  • Aaj Ki Tithi 2024 – आज की तिथि क्या है? आज 26 जनवरी 2024 है
  • एक अँधेरी रात थी वो मेरे साथ थी मैं उसके ऊपर था और वो मेरे निचे थी? बताओं क्या
  • Bank Job Kaise Paye – सरकारी बैंक & प्राइवेट बैंक में जॉब कैसे पाए? जाने प्रोसेस
  • Apne Naam Ki Rashi Kaise Jane | कैसे पता करें अपनी राशि? जन्म तिथि से जाने

Categories

  • Bank Quiz
  • Biography
  • Documents
  • Education
  • Educational Full Form
  • Festival
  • Festival List
  • General Knowledge
  • General Knowledge MP
  • GK Questions & Answers
  • Health Tips
  • Independence Day
  • Interesting Facts
  • Internet
  • Jayanti
  • Job & Career
  • Loan
  • Lyrics
  • Post Office
  • Pradhan Mantri Yojana
  • Rashi
  • Recipe
  • Republic Day
  • Tech
  • Uncategorized
  • Yojana
  • बिजली विभाग

DMCA PROTECTED


Copyright © 2023 GK Hindi Gyan - All Rights Reserved 丨 About us 丨 Contact us 丨 Privacy policy