Naye Saal Par Dohe – Nav Varsh Par Kavitaye in Hindi 2024 – सबसे पहले नए वर्ष की आप सभी को बहुत बहुत शुभकामनाएं.
दोस्तों नए साल का इंतजार सभी को होता है. ताकि वह नए साल के साथ अपने जीवन की नई शुरुआत कर सके. ऐसे में हर कोई चाहता है कि आने वाला नया साल सबके लिए बेहतर हो. जिसके लिए सही विचारधारा का होना बहुत जरूरी है. इसलिए हम लेकर आए हैं नए साल के लिए कुछ बेहतरीन दोहे और कविताएँ (Naye Saal Par Dohe – Nav Varsh Par Kavitaye in Hindi), जिसके जरिए आप अपने परिवार या रिश्तेदारों या दोस्तों को हैप्पी न्यू ईयर विश कर सकते हैं.
नए साल पर दोहे (Naye Saal Par Dohe in Hindi)
अभिनंदन नव वर्ष का मंगलमय हो यह नया साल
ऋद्धि सिद्धि सुख संपदा सबसे रहें निहाल
नभ मौसम सागर सभी करें कृपा करतार
जंग और आतंक की पड़े कभी ना मार
साल नया गुलज़ार हो–मिटें सभी के दर्द
मेहनत से हम झाड़ दें गए साल की गर्द
विपदा से हारा नहीं झेला उसे सहर्ष
तूफ़ानों को पार कर पहुँचा है नववर्ष
मन में हो संवेदना तन में नव स्फूर्ति
अपनों में सदभावना जग में सुंदर कीर्ति
उन्नति का परचम उड़े ऐसा करें विकास
संस्कार की नींव पर जमा रहे विश्वास
बागों में खिलते रहें इंद्रधनुष के रंग
घर घर में बसता रहे खुशियों का मकरंद
अवसर पर नव वर्ष के खुशियाँ आये द्वार
कदम सफलता चूम ले सपने हो साकार
गले लगा लो जिंदगी आया है नव वर्ष
बीती बातें भूल कर रखे हृदय में हर्ष
नव नूतन नव वर्ष में बांटो सबको प्यार
जग अपना लगने लगे खुशियाँ मिले अपार
Naye Saal Par Dohe
नववर्ष पर दोहे
भेदभाव सब डर मिटे सुखमय हो संसार
ऐसा हो नव वर्ष यह सबका हो उद्धार
बीत गया है वर्ष यूँ जैसे बीते रात
आरंभ नव जीवन करो आई नवल प्रभात
देकर यादें जा रहा वर्ष रहा जो बीत
नए साल में छेड़ दो नव जीवन संगीत
आया है नव वर्ष अब नया करो आगाज़
करो परिश्रम इस तरह दुनिया पर हो राज
अंत हुआ ऋतु शीत का आएगा मधुमास
नए साल में हर दिशा फैला है उल्लास
आते-जाते बरस हैं अस्थायी संसार
नए साल संकल्प ले बाटेंगे हम प्यार
नए वर्ष में तुम करो आलासपन का नाश
जीवन में संघर्ष कर छू लोगे आकाश
कविता में मनुष्य के मन के हर भाव की अभिव्यक्ति होती है
तब नए साल का हर्ष और उल्लास इससे कैसे बच सकता है
अब खूंटी पर टांग दे नफ़रत-भरी कमीज़
बोना है नव वर्ष में मुस्कानों के बीज
अधरों पर मुस्कान ले कहता है नव वर्ष
छोड़ उदासी को यहां आ पहुंचा है हर्ष
जितनी ख़ुद से है हमें जीवन की हर आस
उससे भी ज़्यादा हमें, तुम पर है विश्वास
जिसके मन में नेह है सच्ची है हर सांस
मीत से प्यार है वह पहले ही पास
तुम जैसे होंगे जहां इस धरती पर लोग
स्वर्ग बनेंगे घर-नगर मिट जाएंगे सोग
नए साल से हम कहें कर लो दुआ क़ुबूल
माफ़ करें हर एक की, जो-जो खटकी भूल
मुड़-मुड़कर क्या देखना पीछे उड़ती धूल
फूलों की खेती करो, हट जाएंगे शूल
भाई ने परदेस से किया बहिन को फोन
तेरी खुशियों से बड़ा मेरा जग में कौन
घर में या परदेस में सबसे मुझको प्यार
सबके आंगन में खिले फूलों का संसार
पलकों के तट चूमकर कहे नयन-जलधार
बीते हैं पल दर्द के हुआ नया भिनसार
जीवन कहते हैं जिसे है सुख-दु:ख का मेल
ख़ुशियां दो पल जो मिलें लेकर दु:ख भी झेल
Nav Varsh Par Kavitaye in Hindi 2024
आशायें माँ-बाप की हैं जो
उनको भी पूरा करना है
उम्मीद है कोई हमसे जिनको
उस पर भी खरा उतरना है
प्रकाश हो सबके जीवन में
हमें ऐसी लौ को जलाना है
नए साल में हमको एक
नया इतिहास रचाना है
गिरे बहुत हैं ठोकरों से
अब हमको नहीं गिरना है
कोई भी मुसीबत अब आये
हमको मंजूर भी भिड़ना है
करके मजबूत इरादों को
हमें अपने लक्ष्य को पाना है
नए साल में हमको एक
नया इतिहास रचाना है
नव वर्ष पर कविताये
नए वर्ष में नई पहल हो
कठिन ज़िंदगी और सरल हो
अनसुलझी जो रही पहेली
अब शायद उसका भी हल हो
जो चलता है वक्त देखकर
आगे जाकर वही सफल हो
नए वर्ष का उगता सूरज
सबके लिए सुनहरा पल हो
समय हमारा साथ सदा दे
कुछ ऐसी आगे हलचल हो
सुख के चौक पुरें हर द्वारे
सुखमय आँगन का हर पल हो
Poem on New Year
सुनहरे सपनों की झंकार लाया है नववर्ष
खुशियों के अनमोल उपहार लाया है नववर्ष
आपकी राहों में फूलों को बिखराकर लाया है नववर्ष
महकी हुई बहारों की ख़ुशबू लाया है नववर्ष
अपने साथ नयेपन का तूफान लाया है नववर्ष
स्नेह और आत्मीयता से आया है नववर्ष
सबके दिलों पर छाया है नववर्ष
आपको मुबारक हो दिल की गराईयों से नववर्ष
तोड़ के सारे बंधन हमको
आसमान में उड़ना है
कदम जमीं पर ही रख के
सफलता की सीढ़ी चढ़ना है
सब कुछ पाकर हमको
अहंकार से बचाना है
नए साल में हमको एक
नया इतिहास रचाना है
हमको समझें खोटे सिक्के जो
अब उनको हम दिखलायेंगे
चमकेंगे हीरे की तरह जब
वो दांतों तले ऊँगली दबायेंगे
करके पूरी मेहनत हमको
अपना ऐसा नाम बनाना है
नए साल में हमको एक
नया इतिहास रचाना है
ऊपर हमको उठना है अब
उत्साह न ये गिरने पाए
छेड़ें ऐसा संगीत नया
पूरी दुनिया ही जो गाये
रुकना नहीं है अब हमको
आगे कदम बढ़ाना है
नए साल में हमको एक
नया इतिहास रचाना है
हंसे और मुस्कुराएं नए साल में
खुशियां मनाएं नए साल में
गीत गुनगुनाएं नए साल में
सबके दिलों में घर बनाएं नए साल में
भूल गए हैं जो हमें
याद आयेंगे उन्हें हम नए साल में
मिटे नहीं फासले हमारे नए साल में
आरंभ का अंत
हो जाना नया साल है
उदय होते हुए सूरज का
ढल जाना नया साल है
खिल के फूल का
डाल से उतर जाना नया साल है
एक दर्द भूल कर सुख को
पहचान जाना नया वर्ष है
दोस्तों इस लेख में मैंने Naye Saal Par Dohe – Nav Varsh Par Kavitaye in Hindi 2024 बताये है. मुझे उम्मीद है की आपको यह जानकारी पसंद आई होगी.
अगर आपको यह लेख Naye Saal Par Dohe – नव वर्ष पर कविताये हिंदी में पेश किये है, जो आप अपने परिवार या रिश्तेदारों या दोस्तों को नववर्ष की शुभकामनाएं दे सकते है.
यह भी पढ़ें
- हग डे कैसे मनाया जाता है?
- किस डे कैसे मनाया जाता है?
- वैलेंटाइन डे पर शायरी
- प्रॉमिस डे कोट्स
- रोज डे कैसे मनाया जाता है
- हैप्पी रोज डे शुभकामनाएं मैसेज
- प्रपोज डे कैसे मनाया जाता है
- चॉकलेट डे कब है
- हैप्पी टेडी डे शायरी, संदेश, कोट्स
- Happy हैप्पी क्रिसमस शायरी इन हिंदी
- हैप्पी न्यू ईयर लेटेस्ट शायरी
Leave a Reply