NCB Full Form – What is Narcotics? NCB Ka Full Form In Hindi & English – दोस्तों आज इस पोस्ट में आप जानेंगे कि NCB का फुल फॉर्म क्या होता है? एनसीबी क्या है? उनके कार्य क्या हैं? साथ ही NCB का फुल फॉर्म अंग्रेजी और हिंदी में क्या होता है आदि के बारे में इस पोस्ट में जानेगे.
दोस्तों अक्सर आपने न्यूज़ चैनल पर NCB के बारे में सुना या देखा होगा. लेकिन क्या आप जानते हैं कि एनसीबी का फुल फॉर्म (NCB Full Form) क्या होता है? या उनके कार्य क्या हैं. क्योंकि ज्यादातर लोगों को एनसीबी के बारे में जानकारी नहीं होती है. इसलिए वे इस बात से अनजान रहते हैं कि एनसीबी क्या है?
अगर आप भी उन्हीं लोगों में से एक जिन्हें एनसीबी के बारे में जानकारी नही है, तो यह लेख आपके लिए बहुत ही उपयोगी साबित होगा. क्योंकि इस लेख में हम आपको बताएंगे की NCB Full Form तथा एनसीबी क्या है? NCB Ka Full Form In Hindi & English तथा उनके क्या कार्य है? इससे सम्बंधित जानकारी से हम आपको परिचित कराने जा रहे है, तो इस लेख के साथ अंत तक बने रहें –
एनसीबी फुल फॉर्म (NCB Ka Full Form In Hindi & English)
NCB Full Form – Narcotics Control Bureau तथा हिंदी में स्वापक नियंत्रण ब्यूरो या फिर नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो कहते है. आपको बता दे कि NCB ख़ुफ़िया जाँच एजेंसी होती है जो भारत देश में ड्रग्स तस्करी से लड़ने तथा अवैध पदार्थो के दुरूपयोग को रोकने के लिए काम करती है.
NCB Full Form in English – “Narcotics Control Bureau” होता है.
- N – Narcotics
- C – Control
- B – Bureau
एनसीबी फुल फॉर्म In Hindi – स्वापक नियंत्रण ब्यूरो या नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो होता है.
- एन – नारकोटिक्स
- सी – नियंत्रण
- बी – ब्यूरो
एनसीबी क्या है? (What is NCB)
NCB यानि नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो जो एक प्रकार की खुफिया एजेंसी है और यह ड्रैग स्मगलिंग से लड़ने और अवैध पदार्थों के दुरुपयोग को रोकने का काम करती है.
आपको बता दें कि NCB के महानिदेशक भारतीय पुलिस सेवा (IPS) या भारतीय राजस्व सेवा (IRS) के एक अधिकारी हैं, इसकी स्थापना मार्च 1986 में नारकोटिक्स ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस एक्ट की धारा 1985 में 4 (3) के तहत की गई थी. और उनके कई अलग-अलग प्रकार के कार्य हैं.
इनका मुख्य कार्य देश के किसी भी क्षेत्र में किसी भी प्रकार की अवैध नशीली दवाओं की तस्करी को रोकना है, यह एक अंतरराष्ट्रीय एजेंसी के साथ संबंध विकसित करने का भी काम करता है.
साथ ही यह एक खुफिया संगठन है जो देश को नशीले जहर से बचाने में मदद करता है. और देश को बचाने में इनका एक महत्वपूर्ण भूमिका या योगदान होता है.
इसके अलावा, एनसीबी ड्रग तस्करी से लड़ने के लिए भारत की ड्रग लॉ एनफोर्समेंट एजेंसियों के कर्मचारियों को प्रशिक्षण भी देता है. इसके अतिरिक्त यह भारत की सीमाओं पर विदेशी तस्करी के साथ-साथ तस्करी की गतिविधियां होती हैं, वहां भी नजर रखता है.
NCB का मुख्यालय (NCB Headquarters)
NCB का मुख्यालय यानी नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो का राष्ट्रीय मुख्यालय नई दिल्ली, भारत में स्थित है. इसके अलावा यह फील्ड इकाइयों तथा कार्यालय क्षेत्रों द्वारा आयोजित किया जाता है जो दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, चेन्नई, इंदौर, बेंगलुरु, लखनऊ, अहमदाबाद, चंडीगढ़, पटना, जम्मू और जोधपुर आदि में स्थित हैं.
यह भी पढ़े
एनसीबी के मुख्य कार्य (Main Functions of NCB)
- NCB यानि नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो का काम नशीले पदार्थों की अवैध तस्करी को रोकना और खत्म करना है.
- ड्रग कानून प्रवर्तन एजेंसियों में कार्यरत कर्मचारियों और अधिकारियों को संसाधन और प्रशिक्षण प्रदान करना.
- कई अलग-अलग प्रकार की अंतर्राष्ट्रीय एजेंसियों जैसे INCB, UNDCP, INTERPOL आदि के साथ संबंध विकसित करना.
- NCB का कार्य ड्रग कानून प्रवर्तन में लगी विभिन्न केंद्रीय और राज्य एजेंसियों के कार्यों का समन्वय करना है.
- खुफिया जानकारी एकत्र करना और संबंधित विभागों के साथ साझा करना.
- एनसीबी का कार्य राष्ट्रीय औषधि प्रवर्तन सांख्यिकी तैयार करना है.
इसके अलावा और भी कई ऐसे काम हैं जो नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो यानी एनसीबी करती हैं.
एनसीबी के अन्य फुल फॉर्म (Other full form of NCB)
NCB Full Form Other –
- National Codification Bureau
- Never Come Back
- National Cooperative Bank
- North Central Branch
- No Claim Bonus
- National Commercial Bank
- Naval Construction Brigade
एनसीबी के लिए पात्रता मानदंड (NCB Eligibility Criteria)
- NCB में शामिल होने के लिए, सबसे पहले उम्मीदवार को भारत का नागरिक होना चाहिए
- उम्मीदवार को न्यूनतम 50% अंकों के साथ 12वीं पास होना चाहिए
- Candidate को किसी भी स्ट्रीम से ग्रेजुएट होना चाहिए
- NCB में शामिल होने के लिए बेहतर होगा कि उम्मीदवार ने क्रिमिनोलॉजी या क्रिमिनल जस्टिस में ग्रेजुएशन किया हो
- एनसीबी के लिए आवेदन करने हेतु उम्मीदवार की आयु कम से कम 20 वर्ष होनी चाहिए
- उम्मीदवार को शारीरिक और मानसिक रूप से पूरी तरह से फिट होना चाहिए
यदि आप ऊपर बताई गई पात्रता मानदंडों को पूरा करते हैं, तो आप एनसीबी के लिए होने वाली परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं.
एनसीबी ज्वाइन कैसे कर सकते है? (How to join NCB)
- एनसीबी ज्वाइन करना चाहते है, तो इसके आधिकारिक वेबसाइट narcoticsindia.nic.in पर जाएं
- पदों के लिए विज्ञापन खोजने के हेतु “रिक्तियों” पर क्लिक करें
- उसके बाद NCB विज्ञापन पर क्लिक करें, अधिसूचना पढ़ें और पात्रता (Eligibility) की जांच करें
- अधिसूचना से नारकोटिक्स एप्लीकेशन फॉर्म डाउनलोड करें और फिर फॉर्म को पढ़ कर सही जानकारी के साथ सही तरह से भरें
- फॉर्म को सही तरह से भरने के बाद फॉर्म को एक बार फिर से चेक कर ले और दिए गए पते पर भेजें.
एनसीबी प्रकार (NCB Types)
एनसीबी यानी की Narcotics Control Bureau जिसे हिंदी में स्वापक नियंत्रण ब्यूरो कहतें है. जिसमे कई तरह के अधिकारी काम करते है. लेकिन यहा हम मुख्य दो अधिकारी की जानकारी दे रहे है. जो निम्नलिखित है.
- नारकोटिक्स इंस्पेक्टर (Narcotics Inspector)
- जूनियर इंटेलिजेंस ऑफिसर (Junior Intelligence Officer)
1. Narcotics Inspector
नारकोटिक्स इंस्पेक्टर का काम नशीले पदार्थों की तस्करी तथा अवैध उपयोग के अपराधियों को गिरफ्तार करना है. आपको बता दे की Narcotics Inspector खुफिया एजेंटों की तरह काम नहीं करते हैं वे सामान्य पुलिस अधिकारियों की तरह काम करते हैं.
2. Junior Intelligence Officer
जूनियर इंटेलिजेंस ऑफिसर का काम अवैध ड्रग व्यापार या ड्रग तस्करी करने वाले अपराधियों के बारे में खुफिया जानकारी के साथ जानकारी एकत्र करना है. ये अफसर अपनी पहचान छुपाते हुए गुपचुप तरीके से खुफिया एजेंट का काम करते हैं.
FAQs related to NCB
Question – NCB का फुल फॉर्म क्या होता है? in English
Answer – Narcotics Control Bureau NCB का फुल फॉर्म होता है.
Question – केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो का मुख्यालय कहां है?
Answer – NCB का मुख्यालय यानी नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो का राष्ट्रीय मुख्यालय नई दिल्ली, भारत में स्थित है. इसके क्षेत्रीय कार्यालय मुंबई, इंदौर, कोलकाता, दिल्ली, चेन्नई, लखनऊ, जोधपुर, चंडीगढ़, जम्मू, अहमदाबाद, बैंगलोर, पटना और गुवाहाटी में स्थित हैं.
Question – नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के प्रमुख कौन है?
Answer – वर्तमान में इसके महानिदेशक सत्यनारायण प्रधान (IPS) और उप महानिदेशक आर एन श्रीवास्तव (IRS) हैं.
Question – NCB क्या होता है?
Answer – Narcotics Control Bureau तथा हिंदी में स्वापक नियंत्रण ब्यूरो या फिर नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो कहते है. आपको बता दे कि NCB ख़ुफ़िया जाँच एजेंसी होती है जो भारत देश में ड्रग्स तस्करी से लड़ने तथा अवैध पदार्थो के दुरूपयोग को रोकने के लिए काम करती है.
Question – एनसीबी की स्थापना कब हुई थी?
Answer – NCB कि स्थापना मार्च 1986 में नारकोटिक्स ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस एक्ट की धारा 1985 में 4 (3) के तहत की गई थी.
Question – NCB को हिंदी में क्या कहते हैं?
Answer – स्वापक नियंत्रण ब्यूरो या नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो कहतें है.
Conclusion
दोस्तों इस लेख में NCB Full Form – What is NCB? NCB Ka Full Form In Hindi & English इससे जुडी जानकारी बताई है. जो इस प्रकार है –
- एनसीबी फुल फॉर्म
- NCB Full Form in English
- एनसीबी फुल फॉर्म In Hindi
- एनसीबी क्या है?
- NCB का मुख्यालय
- एनसीबी के मुख्य कार्य
- एनसीबी के अन्य फुल फॉर्म
- NCB के लिए पात्रता मानदंड
- एनसीबी ज्वाइन कैसे कर सकते है?
- NCB प्रकार
- 1. नारकोटिक्स इंस्पेक्टर (Narcotics Inspector)
- 2. जूनियर इंटेलिजेंस ऑफिसर (Junior Intelligence Officer)
- FAQs related to NCB
दोस्तों इस लेख में उपरोक्त दिए गए NCB Full Form – What is NCB? NCB Ka Full Form In Hindi & English इससे संबंधित जानकारी से रूबरू कराया है. मुझे उम्मीद है की आपको यह जनकारी पसंद आई होगी.
अगर आपको यह जानकारी NCB Full Form जानने में मददगार लगती है, तो इस लेख को अपने दोस्तों तथा अन्य लोगों के साथ हो सकें तो अधिक से अधिक शेयर करे. धन्यवाद.
यह भी पढ़े
- Computer फुल फॉर्म
- TGT का फुल फॉर्म
- OK का फुल फॉर्म
- Bye का फुल फॉर्म
- Army का फुल फॉर्म
- IPL का फुल फॉर्म
- WIFI का फुल फॉर्म
- India का फुल फॉर्म
- Teacher का फुल फॉर्म
- IAS का फुल फॉर्म
Leave a Reply