NCB Officer Kaise Bane – What is Narcotics Control Bureau? NCB Officer Ke Liye Qualification, Process Aur Work, Salary – इस लेख में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो क्या हैं? एनसीबी अधिकारी कैसे बनें? इससे सम्बंधित जानकारी देने जा रहा हूँ.
क्या आप जानते हैं कि नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो क्या है? या एनसीबी क्या है? तो आपकी जानकारी के लिए बता दे कि हाल ही में अभिनेता सुशांत सिंह की मौत के बाद एनसीबी के अधिकारियों ने ड्रग्स मामले में रिया चक्रवर्ती समेत कई सितारों से पूछताछ की थी. उस वक्त से एनसीबी काफी चर्चा का विषय बन गया था. तभी से लोगों के मन में यह सवाल आया कि आखिर एनसीबी के अफसर (NCB Officer) कैसे बनते हैं.
अगर आप भी NCB ऑफिसर बनने का सपना देख रहे हैं या NCB बनकर देश की सेवा करना चाहते हैं, तो एनसीबी ऑफिसर बनना आपके लिए एक अच्छा विकल्प साबित हो सकता है.
क्योंकि आज के समय में जिस तरह से Narcotics Control Bureau (NCB) ने बॉलीवुड पर शिकंजा कस दिया है. इससे सभी के मन में इस संस्थान के बारे में जानने की लालसा बढ़ गई है. खासकर युवा वर्ग इस एनसीबी को एक बेहतरीन करियर विकल्प के तौर पर देख रहे हैं.
इसलिए हम आपके लिए यह लेख प्रस्तुत करने जा रहे हैं, ताकि आप जान सकें कि NCB Officer क्या है? एनसीबी अधिकारी कैसे बनें? इसके लिए क्या योग्यता होनी चाहिए, साथ ही उनके प्रोसेस, कार्य तथा सैलरी से जुड़ी जानकारी के बारे में बताने जा रहा है, तो इस लेख के साथ अंत तक बनें रहे –
NCB Full Form in Hindi & English
- Narcotics Control Bureau
- नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो
- N – Narcotics
- C – Control
- B – Bureau
- एन – नारकोटिक्स
- सी – नियंत्रण
- बी – ब्यूरो
एनसीबी क्या है? (What is Narcotics Control Bureau)
एनसीबी यानी की Narcotics Control Bureau जिसे हिंदी में स्वापक नियंत्रण ब्युरो कहतें है. नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) भारत में मादक पदार्थों की तस्करी से लड़ने और अवैध पदार्थों के दुरुपयोग को रोकने के लिए देश की नोडल ड्रग कानून प्रवर्तन तथा खुफिया एजेंसी है.
इसके अलावा आपको बता दें कि एनसीबी सीधे गृह मंत्रालय (एमएचए) को रिपोर्ट करता है. साथ ही, NCB का महानिदेशक भारतीय पुलिस सेवा (IPS) या भारतीय राजस्व सेवा (IRS) का एक अधिकारी होता है.
इसलिए यह संस्थान काफी शक्तिशाली माना जाता है. इस संगठन में अधिकारी सीधी भर्ती के अलावा भारतीय राजस्व सेवा, भारतीय पुलिस सेवा और अर्धसैनिक बलों से भी आते हैं.
नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो हिस्ट्री (Narcotics Control Bureau History)
नशीली दवाओं की तस्करी से निपटने एवंम अवैध मादक द्रव्यों के सेवन को रोकने के लिए एनसीबी देश की नोडल ड्रग कानून प्रवर्तन और खुफिया एजेंसी है. एनसीबी यानी नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की स्थापना 17 मार्च 1986 को हुई थी.
जिसका उद्देश्य ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस Act 1985 के पूर्ण कार्यान्वयन को सक्षम बनाना तथा नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस Act 1988 में अवैध तस्करी की रोकथाम के माध्यम से इसके उल्लंघन का मुकाबला करना है.
इस कानून की स्थापना संयुक्त राष्ट्र कन्वेंशन ऑन सिंगल प्रिवेंशन ऑफ नारकोटिक ड्रग्स, द प्रिवेंशन ऑफ साइकोट्रोपिक सब्सटेंस और संयुक्त राष्ट्र कन्वेंशन के तहत नारकोटिक ड्रग्स और साइकोट्रोपिक पदार्थों में अवैध ट्रैफिक के खिलाफ भारत के संधि दायित्वों को पूरा करने के लिए की गई थी.
एनसीबी मुख्यालय (NCB Headquarters)
NCB का मुख्यालय दिल्ली में है. इसके अलावा, इसकी क्षेत्रीय इकाइयों का आयोजन कार्यालय क्षेत्रों द्वारा किया जाता है, जो चेन्नई, अहमदाबाद, जम्मू, कोलकाता, मुंबई, लखनऊ, बेंगलुरु, चंडीगढ़, पटना, दिल्ली, जोधपुर और इंदौर में स्थित हैं.
एनसीबी के लिए योग्यता (Eligibility for NCB)
अगर आप एनसीबी ऑफिसर बनना चाहते हैं तो आपके पास जरूरी योग्यताएं होनी चाहिए, तो आइए जानते हैं एनसीबी के लिए कौन-कौन सी योग्यता होने चाहिए.
- NCB ऑफिसर बनने के लिए सर्वप्रथम उम्मीदवार को भारत का नागरिक होना जरूरी है.
- इस पद के लिए 12वीं पास हो
- उम्मीदवार को किसी भी स्ट्रीम से ग्रेजुएट होना चाहिए, यदि उम्मीदवार ने क्रिमिनोलॉजी या क्रिमिनल जस्टिस में ग्रेजुएशन किया हो तो ओर बेहतर है.
- उम्मीदवार की आयु कम से कम 20 वर्ष होनी चाहिए.
- इसके अलावा उम्मीदवार को इस पद के लिए पूरी तरह से शारीरिक और मानसिक रूप से फिट होना चाहिए.
यदि उम्मीदवार अपेक्षित योग्यता उत्तीर्ण करता है, तो उम्मीदवार को यूपीएससी / राज्य सिविल सेवा परीक्षा के लिए उपस्थित होना होगा. या अगर उम्मीदवार ने यूजी या पीजी पास किया है, तो वे यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा या नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो या राज्य लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं.
एनसीबी अधिकारी कैसे बने? (Selection Process for NCB Officer)
अगर आप NCB ऑफिसर बनना चाहते हैं, तो सबसे पहले आपको 12वीं के बाद किसी भी स्ट्रीम से ग्रेजुएशन पूरा करना होगा. अगर आपने क्रिमिनोलॉजी या क्रिमिनल जस्टिस में ग्रेजुएशन पूरा कर लिया है तो यह आपके लिए और भी अच्छा रहेगा.
आपको बता दें कि उम्मीदवार अपनी योग्यता के अनुसार आवेदन कर सकते हैं. क्योंकि एनसीबी में भर्ती हमेशा नहीं आती है. यह जानकारी आपको ऑनलाइन कम ही देखने को मिलती है, इसके लिए आपको एनसीबी की आधिकारिक वेबसाइट या नारकोटिक्स विभाग की वेबसाइट www.cbn.nic.in पर देखते रहना होगा.
एनसीबी अधिकारी बनने के लिए UPSC और SSC CGL exam उत्तीर्ण करनी होती है. क्योंकि यूपीएससी या एसएससी सीजीएल परीक्षा या एनसीबी भर्ती परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद उम्मीदवार के अन्य परीक्षण भी लिए जाते हैं.
एनसीबी में चयन लिखित परीक्षा या कार्मिक साक्षात्कार या अन्य मोड के आधार पर किया जाता है. आवश्यक परीक्षाओं को पास करने के बाद उम्मीदवारों को ड्रग टेस्ट, पॉलीग्राफ टेस्ट, शारीरिक और मनोवैज्ञानिक परीक्षण जैसे अन्य परीक्षणों को पास करना होगा.
यदि आप सभी परीक्षाओं और सभी परीक्षणों को उत्तीर्ण करते हैं, तो आप एक एनसीबी अधिकारी के रूप में चुने जाते हैं. और सिलेक्शन हो जाने के बाद आपको ट्रेनिंग दी जाती है.
बता दें कि एनसीबी की ट्रेनिंग काफी कठिन होती है. यदि आप इस प्रशिक्षण को सफलतापूर्वक पूरा करते हैं, तो आप एनसीबी अधिकारी के लिए चयनित किए जाते हैं.
इसके अलावा आपको बता दें कि ऐसे उम्मीदवार जो पहले से ही कानून प्रवर्तन से संबंधित राज्य सेवा में कार्यरत हैं और जिनके पास 5 साल या उससे अधिक का कार्य अनुभव है, वे एनसीबी भर्ती परीक्षा के माध्यम से NCB Officer बन सकते हैं.
एनसीबी अधिकारी रैंकस (NCB Officer Ranks)
NCB में कई ऐसे विभाग भी हैं, जिनमें काम करने वाले व्यक्तियों की रैंक अलग-अलग होती है. तो आइए जानते हैं NCB ऑफिसर में कौन-कौन सी रैंक होती है.
- डिप्टी डायरेक्टर जनरल (Deputy Director General)
- नारकोटिक्स कमिश्नर (Narcotics Commissioner)
- सहायक नारकोटिक्स कमिश्नर (Asstt. Narcotics Commissioner)
- निरीक्षक (Inspector)
- उप-निरीक्षक (Sub-Inspector)
- प्रशासी अधिकारी (Administrative Officer)
- कार्यालय अधीक्षक (Office Superintendent)
- आशुलिपिक (Stenographer)
- क्लर्क (Clerk)
- सुपरवाइज़र (Supervisor)
इसके अलावा आपको बता दें कि ऊपर दिए गए रैंक के अलावा भी लोग एनसीबी में अन्य पदों पर काम करते हैं.
एनसीबी के प्रकार (Types of NCB)
- जूनियर इंटेलिजेंस ऑफिसर (Junior Intelligence Officer)
- नारकोटिक्स इंस्पेक्टर (Narcotics Inspector)
जूनियर इंटेलिजेंस ऑफिसर (Junior Intelligence Officer)
जूनियर इंटेलिजेंस विभिन्न क्षेत्रों से जानकारी इकट्ठा करता है. और वे योजनाओं तथा विवरणों को लिखते हैं और किसी भी स्थान पर संदिग्ध गतिविधि की रिपोर्ट तैयार करते हैं.
नारकोटिक्स इंस्पेक्टर (Narcotics Inspector)
नारकोटिक्स इंस्पेक्टर (Narcotics Inspector) का संबंध तस्करों और ड्रग डीलरों से है. उनकी मुख्य जिम्मेदारी किसी क्षेत्र में गलत गतिविधियों को रोकना है. वे मनोदैहिक पदार्थों के विकास को रोकते हैं.
एनसीबी के अन्य पद :- आपको बता दें कि एनसीबी में अन्य पद भी हैं. इंटेलिजेंस ऑफिसर, सर्विलांस असिस्टेंट ऑफिसर, टेलीकॉम सुपरिंटेंडेंट, डिप्टी डायरेक्टर, जोनल डायरेक्टर और डायरेक्टर जैसे प्रमुख पद हैं.
एनसीबी के कार्य (Functions of NCB)
- NCB का काम राज्यों को उनके ड्रग कानून प्रवर्तन प्रयासों में सहायता करना.
- एनसीबी के कार्य राष्ट्रीय औषधि प्रवर्तन सांख्यिकी तैयार करना.
- खुफिया जानकारी एकत्र करना और आदान-प्रदान करना.
- नशीली दवाओं के कानूनों को लागू करने में सक्रिय विभिन्न केंद्रीय और राज्य एजेंसियों के बीच समन्वय.
- यूएन डीसीपी, आईएनसीबी, इंटरपोल, सीमा शुल्क समन्वय परिषद, आरआईएलओ आदि जैसी अंतरराष्ट्रीय एजेंसियों के साथ संपर्क स्थापित करना.
- जब्ती डेटा विश्लेषण, प्रवृत्ति अध्ययन और कार्यप्रणाली.
नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो बनने के लाभ (Benefits of Becoming Narcotics Control Bureau)
- एनसीबी एक सरकारी नौकरी है, जो 20 साल की उम्र में एनसीबी अधिकारी बन सकता है.
- government job होने के नाते, जब आप NCB में शामिल हो जाते हैं, तो आपकी नौकरी 60 वर्ष की आयु तक सुरक्षित रहती है.
- अच्छी सैलरी के साथ-साथ आपको कई सुविधाएं भी मिलती हैं.
- NCB काफी चर्चा में इसलिए NCB ऑफिसर बन जाने के बाद लोगों द्वारा या समाज में अधिक मान-सम्मान प्राप्त होता है.
- एनसीबी अधिकारी बनने के बाद चुनौतियों का सामना करना बहुत अच्छा लगता है.
- प्रैक्टिकल नॉलेज के साथ केस स्टडी करने में मजा आता है.
कैसे पाएं NCB में जॉब (How to Get Job in NCB)
अगर आप एनसीबी में नौकरी करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको सर्वप्रथम क्रिमिनल जस्टिस या क्रिमिनोलॉजी के कोर्स से ही ग्रेजुएशन पूरा करना होगा. क्योंकि बिना ग्रेजुएट हुए आपको इसमें नौकरी नहीं मिल सकती है.
इसलिए क्रिमिनल जस्टिस या क्रिमिनोलॉजी के कोर्स से ही ग्रेजुएशन पूरा करे. अगर आप किसी अन्य क्षेत्र से स्नातक किया हैं तो आप इसमें नौकरी प्राप्त नही कर सकते है.
ग्रेजुएशन के बाद एनसीबी में नौकरी पाने के लिए आपको यूपीएससी या एसएससी सीजीएल परीक्षा पास करनी होगी. जो NCB अधिकारी बनना चाहते हैं और पहले से कानून प्रवर्तन में कार्यरत हैं, वे भी परीक्षा पास करके NCB में शामिल हो सकते हैं.
एनसीबी में नौकरी पाने के लिए एग्जाम क्लियर करने के बाद ही जॉब इंटरव्यू के लिए बुलाया जाता है. जैसा आप परीक्षा और इंटरव्यू को पास करते हैं, आपको नौकरी प्रशिक्षण प्रदान किया जाता है. और ट्रेनिंग पूरी करने के बाद NCB में जॉब पोस्ट दिया जाता है.
NCB Officer Salary
अगर NCB अधिकारी के वेतन की बात करें, तो NCB अधिकारी को अच्छा वेतन प्रदान किया जाता है. क्योंकि इस क्षेत्र में एक जूनियर इंटेलिजेंस ऑफिसर का वेतन 1.80 लाख प्रति वर्ष से लेकर 4.20 लाख रुपये सालाना हो सकता है. वहीं दूसरी ओर नारकोटिक्स इंस्पेक्टर का वेतन 2.40 लाख से 5.50 लाख रुपये सालाना होता है.
क्योंकि NCB भारत सरकार की सबसे बड़ी एजेंसियों में से एक है. इसलिए इस एजेंसी में काम करने वाले अधिकारियों को भी केंद्र सरकार की अन्य एजेंसियों के अनुसार वेतन दिया जाता है.
FAQs Related to NCB Officer
Question – नारकोटिक्स विभाग की आधिकारिक वेबसाइट क्या है?
Answer – www.cbn.nic.in नारकोटिक्स विभाग की आधिकारिक वेबसाइट है.
Question – NCB का मुख्यालय कहाँ स्थित हैं?
Answer – एनसीबी का मुख्यालय दिल्ली में स्थित हैं.
Question – नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की स्थापना कब हुई थी?
Answer – 17 मार्च 1986 को नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की स्थापना हुई थी.
Question – एनसीबी क्या है?
Answer – NCB नशीली दवाओं की तस्करी से निपटने एवंम अवैध मादक द्रव्यों के सेवन को रोकने के लिए एनसीबी देश की नोडल ड्रग कानून प्रवर्तन और खुफिया एजेंसी है.
Question – एनसीबी के महानिदेशक कौन हैं? (Who is the Director General of NCB)
Answer – वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी Satya Narayan Pradhan को प्रतिनियुक्ति के आधार पर नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) का महानिदेशक नियुक्त किया गया है. और वह 31 अगस्त, 2024 को अपनी सेवानिवृत्ति की तिथि तक इस पद पर बने रहेंगे.
Question – एनसीबी का मतलब क्या होता है?
Answer – NCB का मतलब Narcotics Control Bureau होता है. जिसका हिंदी अर्थ स्वापक नियंत्रण ब्युरो होता है.
Question – एनसीबी का आदर्श वाक्य क्या है? (What is the motto of NCB?)
Answer – NCB इंटेलिजेंस, एनफोर्समेंट,ऑर्डिनेशन आदर्श वाक्य है.
Conclusion
दोस्तों इस लेख में NCB Officer Kaise Bane – What is Narcotics Control Bureau? Qualification, Process, Work, Salary से जुडी जानकारी बताई है, जो इस प्रकार है –
- एनसीबी क्या है?
- नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो हिस्ट्री
- NCB मुख्यालय
- एनसीबी के लिए योग्यता
- एनसीबी अधिकारी कैसे बने?
- NCB अधिकारी रैंकस
- एनसीबी के प्रकार
- एनसीबी के कार्य
- नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो बनने के लाभ
- कैसे पाएं NCB में जॉब (How to Get Job in NCB)
- NCB Officer Salary
- FAQs Related to NCB Officer
दोस्तों इस लेख में NCB Officer Kaise Bane – What is Narcotics Control Bureau? Qualification, Process, Work, Salary इससे संबंधित जानकारी से परिचित कराया है.
मुझे आशा है की आपको यह जानकारी अच्छी लगी होगी. अगर आपको यह जानकारी NCB Officer बनने में मददगार लगती है, तो इस लेख को अपने दोस्तों तथा अन्य लोगो के साथ जितना हो सकें अधिक से अधिक शेयर करे. धन्यवाद.
यह भी पढ़े
- इंडियन नेवी ऑफिसर कैसे बने
- इनकम टैक्स ऑफिसर कैसे बने
- सीए चार्टर्ड अकाउंटेंट कैसे बने
- आरएएस ऑफिसर कैसे बनें
- आईएफएस ऑफिसर कैसे बने
- वकील कैसे बने
- आईपीएस ऑफिसर कैसे बने
- फॉरेस्ट ऑफिसर कैसे बने
- डीएसपी ऑफिसर कैसे बने
- आईएएस अधिकारी कैसे बने
Leave a Reply