NDA Exam Ki Taiyari Kaise Kare – NDA Qualification, Age, Syllabus, Selection Process एनडीए फुल फॉर्म – इस लेख में एनडीए परीक्षा की तैयारी कैसे करें? के बारे में जानेंगे.
दोस्तों अगर आप देश की सेवा करना चाहते हैं और भारतीय सेना में भर्ती होना चाहते हैं, तो आप एनडीए परीक्षा के माध्यम से शामिल हो सकते हैं. क्योंकि एनडीए परीक्षा एक राष्ट्रीय स्तर की परीक्षा है जो संघ लोक सेवा आयोग (Union Public Service Commission) द्वारा वर्ष में दो बार आयोजित की जाती है.
आपको बता दें कि एनडीए की इस परीक्षा के जरिए आपको भारतीय सेना की तीनों शाखाओं जैसे थल सेना, वायु सेना, नौसेना (Army, Air Force, Navy) में शामिल होने का मौका मिल सकता है.
क्योंकि ज्यादातर युवा देश की सेवा करने के लिए भारतीय सेना में शामिल होने का सपना देखते हैं. देश की सेवा करने के साथ-साथ अच्छे करियर और रुतबे की यह नौकरी काफी युवाओं को अपनी ओर आकर्षित करती है.
जिसके लिए युवाओं की पहली प्राथमिकता NDA यानी राष्ट्रीय रक्षा अकादमी (National Defense Academy) है. इसके माध्यम से युवा 12वीं के बाद सीधे भारतीय सेना में अधिकारी के रूप में अपने सपनों को साकार कर सकते हैं.
अगर आप भी भारतीय सेना की तीनों शाखाओं में शामिल होकर देश की सेवा करना चाहते हैं और NDA Exam Ki Taiyari Kaise Kare इसके बारे में जानकारी खोज रहे हैं, तो आप बिल्कुल सही लेख पढ़ रहे है.
क्योंकि इस लेख में हम आपको बताएंगे कि NDA क्या है? NDA Exam Ki Taiyari Kaise Kare इसके लिए क्या योग्यता होनी चाहिए? साथ ही हम आपको इसके सिलेबस तथा चयन प्रक्रिया से जुड़ी सारी जानकारी बताने जा रहे हैं. तो इस लेख के साथ अंत तक बने रहें –
NDA का फुल फॉर्म
- English – National Defense Academy
- Hindi – राष्ट्रीय रक्षा अकादमी
NDA क्या है? (What is NDA in Hindi)
NDA का मतलब “National Defense Academy” है, जिसे हिंदी में “राष्ट्रीय रक्षा अकादमी” कहा जाता है. जो भारतीय सशस्त्र बलों की संयुक्त सेवा अकादमी है. जहां थल सेना, वायु सेना, नौसेना तीनों अंगों के युवाओं को एक साथ प्रशिक्षण दिया जाता है.
इसका मुख्य उद्देश्य तीनों अंगों के युवाओं को एक साथ प्रशिक्षण देकर देश की राष्ट्रीय सुरक्षा को मजबूत करना है. क्योंकि एनडीए यानी राष्ट्रीय रक्षा अकादमी में ऐसे युवाओं का चयन होता है, जो देश की सेवा और देश हित के लिए समर्पित हो सकते हैं.
एनडीए के लिए योग्यता (Eligibility for NDA)
अगर आप एनडीए में शामिल होना चाहते हैं, तो आपके पास कुछ आवश्यक योग्यता होनी चाहिए. जो निम्नलिखित है.
- एनडीए परीक्षा में बैठने के लिए उम्मीदवार को 10+12 कक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए.
- भारतीय रक्षा अकादमी परीक्षा में शामिल होने के लिए उम्मीदवार को 12वीं साइंस स्ट्रीम में मुख्य विषयों Mathematics, Physics, Chemistry से 55% से 60% अंकों के साथ उत्तीर्ण होना चाहिए.
- आपके 55% से 60% अंक होने पर ही एनडीए परीक्षा फॉर्म भरने के योग्य होते हैं. आपको बता दें कि राष्ट्रीय रक्षा अकादमी प्रतियोगी परीक्षा फॉर्म हर साल जून और दिसंबर के महीने में निकलता है. जिसके लिए आप आवेदन कर सकते हैं.
- आपकी न्यूनतम उम्र 16.6 वर्ष से लेकर 19 वर्ष तक होनी चाहिए.
- आपको शारीरिक रूप से स्वस्थ और फिट होना चाहिए.
- उम्मीदवार भारत का नागरिक होना चाहिए.
- केवल अविवाहित पुरुष ही एनडीए परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं.
एनडीए के लिए शारीरिक योग्यता (Physical Eligibility for NDA)
- Height for Army – 152-183 cm and weight 42.5 Kg to 66.5 Kg
- Air Force Height – 152-183 cm and Weight 42.5 Kg to 66.5 Kg
- Height for Indian Navy – 152-183 cm and weight 44 Kg to 67 Kg
- आप शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ हो
एनडीए एग्जाम की तैयारी कैसे करें (How to prepare for NDA Exam)
- अगर आप एनडीए की परीक्षा देना चाहते हैं तो 12वीं की बोर्ड परीक्षा पास करने के बाद एनडीए परीक्षा की तैयारी शुरू कर दें.
- एनडीए परीक्षा की तैयारी के लिए टाइम टेबल तैयार करें और टाइम टेबल के अनुसार पढाई करें.
- एक स्मार्ट स्टडी प्लान बनाएं और परीक्षा के सिलेबस को समझकर तैयारी शुरू करें, अगर आप परीक्षा के सिलेबस को अच्छी तरह से समझेंगे तो आप कठिन प्रश्नों को हल कर पाएंगे.
- जितना हो सके गणित विषय पर ध्यान दें, हो सके तो एनसीईआरटी मैथ्स के प्रश्नों का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें.
- आप चाहें तो अपनी तैयारी में गणित को सबसे ज्यादा स्कोरिंग विषय बना सकते हैं, आप जितना अधिक गणित के प्रश्न हल करेंगे, आपकी गति उतनी ही अधिक बढ़ेगी.
- अंग्रेजी व्याकरण के बेसिक्स को क्लियर कर व्याकरण के नियम-अपवाद आधारित प्रश्नों का अभ्यास करें.
- राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय समाचारों पर नज़र रखें, क्योंकि परीक्षा में करंट अफेयर्स से संबंधित प्रश्न पूछे जाते हैं, इसलिए करेंट अफेयर्स की तैयारी के लिए प्रतिदिन दैनिक समाचार पत्र पढ़ें.
- एनडीए परीक्षा को समझने के लिए पिछले वर्ष के एनडीए परीक्षा प्रश्न पत्रों को हल करें. क्योंकि आप पुराने प्रश्न पत्रों के माध्यम से परीक्षा के दौरान समय प्रबंधन के महत्व को समझकर अपनी तैयारी को मजबूत कर सकते हैं.
- समसामयिक मुद्दों और घटनाक्रम पर केंद्रित ऐसी पुस्तकों का अध्ययन करें.
- अंग्रेजी अखबार पढ़ने की आदत डालें, जिससे आपका सामान्य ज्ञान और अंग्रेजी दोनों में सुधार होगा.
- पिछले वर्षों के प्रश्न पत्रों को हल करने के साथ-साथ तैयारी के लिए विशेषज्ञ की सलाह लेकर सही किताबों का चुनाव करें. और नियमित रूप से पढाई करें.
- मानसिक शक्ति के साथ-साथ शारीरिक शक्ति का भी ध्यान रखें.
- यदि आप परीक्षा की योजना बनाकर कड़ी मेहनत से एनडीए परीक्षा की तैयारी करते हैं, तो आप निश्चित रूप से एनडीए परीक्षा में सफल होंगे.
Apply for NDA Exam
इच्छुक उम्मीदवार एनडीए परीक्षा में शामिल होने के लिए यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in और upsconline.nic.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. लेकिन उसके लिए 12वीं साइंस स्ट्रीम में मुख्य विषयों Mathematics, Physics, Chemistry से 55% से 60% अंकों के साथ उत्तीर्ण होना चाहिए.
एनडीए चयन प्रक्रिया (NDA Selection Process)
एनडीए परीक्षा Army, Air Force and Navy में भर्ती के लिए एक संयुक्त परीक्षा आयोजित की जाती है. क्योंकि इसमें उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और साक्षात्कार के माध्यम से किया जाता है.
इसलिए उम्मीदवार को लिखित परीक्षा और SSB interview के बाद, उम्मीदवारों को एनडीए शारीरिक स्वास्थ्य परीक्षण, समूह चर्चा आदि को पास करना आवश्यक है.
- Written Exam
- Interview
- Physical Fitness
लिखित परीक्षा (Written Exam)
एनडीए में शामिल होने के लिए उम्मीदवार को प्रथम चरण की लिखित परीक्षा से गुजरना पड़ता है. जिसमें मुख्य रूप से Mathematics और General Aptitude परीक्षा से संबंधित प्रश्न पूछे जाते हैं.
NDA Exam Pattern
Written NDA Exam Pattern
- NDA Exam – Paper 2
- Subject – Maths and General Ability Test
- Time of both subject – 2.30 -2.30 Hours
- Total Marks – 900
- Mathematics – 300 Marks
- General Ability – 600 Marks
- Medium – Hindi and English
- Total Questions – 270
- Mathematics – 120 Questions
- General Aptitude – 150 Questions
- Negative Marking
साक्षात्कार (Interview)
NDA लिखित परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवारों को सेवा चयन बोर्ड ((SSB) साक्षात्कार के लिए बुलाया जाता है. जिसमें उम्मीदवारों को इंटरव्यू पास करना अनिवार्य है. इसमें आपको सभी प्रकार के टेस्ट जैसे एप्टीट्यूड टेस्ट, ग्रुप डिस्कशन, पर्सनल इंटरव्यू आदि पास करने होते हैं.
NDA Interview Exam Pattern
- Total Marks – 900
- Total Time – 4 to 5 hours
शारीरिक फिटनेस (Physical Fitness)
NDA ज्वाइन करने के लिए जैसे ही आप लिखित परीक्षा और इंटरव्यू क्लियर करते हैं, आपको फिजिकल फिटनेस टेस्ट देना होता है. जिसमें मानसिक और शारीरिक दोनों क्षमता की परीक्षा होती है. जिसके लिए एनडीए फिजिकल टेस्ट लिया जाता है. एनडीए फिजिकल फिटनेस टेस्ट में, आवेदक के वजन का आकलन उसकी ऊंचाई के अनुसार किया जाता है. यदि आप NDA के सभी परीक्षाए पास करते है, तो आप NDA में ज्वाइन हो जाते है.
एनडीए सिलेबस (NDA Syllabus)
Mathematics Syllabus
- Integral Calculus
- Matrices
- Determinants
- Differential Equation
- Vector Algebra (Cross and Dot Vector)
- Statistics
- Algebra
- Trigonometry
- Analytical Geometry 2D and 3D
- Differential Calculus
- Probability
एनडीए अंग्रेजी Syllabus
- Spelling Error Correction
- Grammar and Usage
- Vocabulary
- Comprehension and More
सामान्य क्षमता (General Ability)
- Physics
- Chemistry
- Indian History
- General science
- Social Studies
- Current events
- Geography
- Important Days
- Indian constitution
- General Events and More
NDA Related FAQs
Question – एनडीए में शामिल होने के लिए क्या करें? (योग्यता)
Answer – NDA में जाने के लिए सर्वप्रथम आपको फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथ्स जैसे सब्जेक्ट के साथ 12th पास होना जरूरी है. उसके बाद ही आप NDA में शामिल होने के लिए इसके आधिकारिक वेबसाइट जाकारी ऑनलाइन आवेदन कर सकते है.
Question – एनडीए में ज्वाइन होने के लिए कितनी उम्र चाहिए?
Answer – NDA के लिए आपकी न्यूनतम उम्र 16.6 वर्ष से लेकर 19 वर्ष तक होनी चाहिए. साथ ही शारीरिक रूप से स्वस्थ और फिट होना चाहिए.
Question – एनडीए परीक्षा साल में कितनी बार आयोजित की जाती है?
Answer – NDA exam साल में दो बार आयोजित की जाती है.
Question – NDA पास करने वाले उम्मीदवारों को ट्रेनिंग के लिए कहां भेजा जाता है?
Answer – NDA पास करने वाले उम्मीदवारों के प्रशिक्षण के लिए सेना का चयन करने वाले छात्र IMA (Indian Military Academy) देहरादून जाते हैं. वही नेवी चुनने वाले छात्र INA (इंडियन नेवल एकेडमी) केरल जाते हैं और जो लोग Air Force चुनते हैं वे AFA (वायु सेना अकादमी) हैदराबाद जाते हैं. जहां वे एक साल तक ट्रेनिंग करते हैं. और एक साल के प्रशिक्षण के बाद वे भारतीय सेना का हिस्सा बन जाते हैं.
Question – एनडीए का फुल फॉर्म क्या है?
Answer – NDA का पूरा नाम National Defense Academy है जिसे हिंदी में राष्ट्रीय रक्षा अकादमी कहते है.
Conclusion
दोस्तों इस लेख में NDA Exam Ki Taiyari Kaise Kare – NDA Qualification, Age, Syllabus, Selection Process इससे जुडी जानकारी बताई है. जो इस प्रकार है –
- NDA का फुल फॉर्म
- NDA क्या है?
- एनडीए के लिए योग्यता
- NDA के लिए शारीरिक योग्यता
- एनडीए एग्जाम की तैयारी कैसे करें
- Apply for NDA Exam
- NDA Selection Process
- एनडीए Exam Pattern
- NDA Syllabus
- NDA Related FAQs
दोस्तों इस लेख में मैंने NDA Exam Ki Taiyari Kaise Kare – NDA Qualification, Age, Syllabus, Selection Process इससे संबंधित जानकारी से परिचित कराया है. मुझे उम्मीद है की आपको यह जानकारी पसंद आई होगी.
अगर आपको यह जानकारी NDA Exam Ki Taiyari करने में उपयोगी लगती है, तो इस लेख को अपने दोस्तों तथा अन्य लोगो के साथ जितना हो सकें अधिक से अधिक शेयर करे. धन्यवाद.
यह भी पढ़े
- SSC MTS क्या है? SSC MTS की तैयारी कैसे करें
- SSC क्या है? SSC एग्जाम की तैयारी कैसे करें
- UGC Net परीक्षा की तयारी कैसे करे
- NCC क्या है? NCC ज्वाइन कैसे करें
- इंडियन नेवी ऑफिसर कैसे बने
- आर्मी ऑफिसर कैसे बने
Leave a Reply