News Reporter Kaise Bane | News Reporter Banane Ke Liye Kya Kare – इस लेख में आप न्यूज़ रिपोर्टर कैसे बने? इसके बारे में जानेंगे.
दोस्तों न्यूज रिपोर्टर बनना अधिकांश स्टूडेंट्स का सपना होता है. जिसमें न्यूज रिपोर्टर को देश-दुनिया की खबर आम आदमी तक पहुंचानी होती है. क्योंकि आज के समय में न्यूज रिपोर्टर का पोस्ट काफी लोकप्रिय है, जिसे हम जर्नलिस्ट (Journalist) भी कह सकते हैं.
इस रिपोर्टर के क्षेत्र में करियर बनाने के कई विकल्प हैं. हालाँकि इस न्यूज़ रिपोर्टर (News Reporter) के क्षेत्र में निडर, ईमानदार तथा साहसी होना चाहिए. क्योंकि इस क्षेत्र में व्यक्ति को कई चुनौतियों का सामना करना पड़ता है और कभी-कभी समाचारों के लिए कई मुश्किलें भी उठानी पड़ती है. न्यूज रिपोर्टर की नौकरी में मान-सम्मान तथा देश-दुनिया के नाम के साथ-साथ अच्छी सैलरी भी मिलती है.
अगर आप भी इस रिपोर्टर के क्षेत्र में न्यूज रिपोर्टर बनने की ख्वाहिश रखते हैं, तो इस आर्टिकल में आप न्यूज रिपोर्टर कैसे बनें? (News Reporter Kaise Bane) इसके लिए योग्यताएं क्या है? साथ ही कोर्स, कॉलेज, गुण, कार्य, तथा सैलरी से जुडी तमाम जानकारी इस लेख में देने जा रहे है, तो बने रहे इस लेख के साथ अंत तक –
न्यूज़ रिपोर्टर क्या है? (What is News Reporter)
न्यूज़ रिपोर्टर वह होता है, जो घटित घटनाओं को एकत्रित कर लोगो तक पहुचता है. यानी टेक्स्ट, ऑडियो या चित्रों के रूप में जानकारी एकत्रित कर समाचार के माध्यम से लोगो तक पहुचाया जाता है. हालांकि इस क्षेत्र में निडर, ईमानदार तथा साहसी होना बहुत ही जरुरी है. क्योंकि इस क्षेत्र में व्यक्ति को कई चुनौतियों का सामना करना पड़ता है और कभी-कभी समाचारों के लिए कई मुश्किलें भी उठानी पड़ती है. लेकिन हाँ न्यूज रिपोर्टर की नौकरी में मान-सम्मान तथा देश-दुनिया के नाम के साथ-साथ अच्छी सैलरी भी मिलती है.
न्यूज़ रिपोर्टर बनने के लिए क्या करे?
न्यूज़ रिपोर्टर के लिए योग्यता
अगर आप न्यूज रिपोर्टर बनना चाहते हैं तो इसके लिए आपको कुछ जरूरी शिक्षा पूरी करनी होगी. इसके साथ ही कुछ जरूरी कोर्स भी करने होंगे, तभी आप इस फील्ड में न्यूज रिपोर्टर बन सकते हैं, तो आइए जानते हैं रिपोर्टर के लिए क्या योग्यता होनी चाहिए.
- न्यूज़ रिपोर्टर बनने के लिए किसी भी स्ट्रीम से बारहवीं कक्षा उत्तीर्ण होना जरूरी है.
- बारहवीं कक्षा में आपके कम से कम 50% से 55% अंक होने चाहिए.
- न्यूज रिपोर्टर बनने के लिए कुछ जरूरी कोर्स भी होते हैं, जिसके लिए ग्रेजुएशन (Graduation) की डिग्री होना अनिवार्य है.
- ग्रेजुएशन के बाद आप डिप्लोमा, सर्टिफिकेट या डिग्री कोर्स भी कर सकते हैं.
- या फिर ग्रेजुएशन के बाद डिप्लोमा इन मास कम्युनिकेशन कोर्स या डिप्लोमा इन पब्लिक रिलेशन कोर्स भी कर सकते हैं.
- इसमें आपको कंप्यूटर के साथ-साथ इंटरनेट का भी ज्ञान होना चाहिए, साथ ही आप में अच्छे व्यक्तित्व, साहसी, ईमानदार, मेहनती जैसे अच्छे गुण होने चाहिए.
न्यूज़ रिपोर्टर कैसे बने? (News Reporter Kaise Bane Details in Hindi)
अगर आप न्यूज रिपोर्टर (News Reporter) बनना चाहते हैं तो आपकी जानकारी के लिए बता दें की न्यूज रिपोर्टर के क्षेत्र में नौकरी के कई विकल्प हैं, जहां आप आसानी से अपना करियर बना सकते हैं.
यदि आप न्यूज रिपोर्टर बनकर समाज में नाम और रुतबा हासिल करना चाहते हैं, तो इस क्षेत्र में आप अपनी काबिलियत, हुनर से सफल हो सकते हैं. क्योंकि आज के समय न्यूज रिपोर्टर की पोस्ट दुनिया में काफी चर्चित है.
एक सफल न्यूज़ रिपोर्टर बनना चाहते हैं, तो आपको किसी भी घटना के अनुरूप होना होगा और उसे जानकारी के साथ लिखकर उस न्यूज़ को लोगों तक पहुंचाना होगा. हालांकि रिपोर्टर को न्यूज पहुंचाने वाला न्यूज़ रिपोर्टर कहा जाता है. लेकिन हाँ इस फील्ड में आपको यह तय करना होता है कि आप किस तरह का न्यूज रिपोर्टर बनना चाहते हैं.
क्योंकि इस क्षेत्र में कई तरह के पत्रकार होते हैं. जैसे मेट्रो में खड़े कपल्स का वीडियो बनाकर न्यूज रिपोर्टर बनना चाहते हैं या टीवी पर प्रोफेशनल तरीके से रिपोर्टिंग करना चाहते हैं.
इसके अलावा अगर आप एक प्रोफेशनल रिपोर्टर बनना चाहते हैं तो इसके लिए आपको जर्नलिस्ट से जुड़े कुछ जरूरी कोर्स करने होंगे. क्योंकि कई अलग-अलग संस्थान मीडिया कोर्स कराते हैं. जहां एडमिशन लेकर आप पत्रकारिता की पढ़ाई कर सकते हैं और एक अच्छे पत्रकार या एक अच्छे न्यूज रिपोर्टर बन सकते हैं.
तो आइए आगे जानते हैं न्यूज रिपोर्टर (News Reporter) बनने के लिए किन-किन योग्यताओं की जरूरत होती है.
न्यूज़ रिपोर्टर बनने के लिए कोर्स (Course to Become a News Reporter)
- कला स्नातक – पत्रकारिता
- विज्ञान स्नातक (एनिमेशन और मल्टीमीडिया)
- बैचलर ऑफ जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन
- पत्रकारिता में बीए
- पत्रकारिता स्नातक
- मास मीडिया में बीए
- journalism और संचार अध्ययन में बीए
- जनसंचार, पत्रकारिता और विज्ञापन में बीएससी
- जनसंचार और पत्रकारिता में बीएससी
- कला के मास्टर (पत्रकारिता)
- मास्टर ऑफ आर्ट (जनसंचार)
- संचार में परास्नातक
- journalism और जनसंचार में परास्नातक
- पत्रकारिता में कार्यकारी डिप्लोमा
- पत्रकारिता और जनसंचार में पीजी डिप्लोमा
- प्रिंट और प्रसारण पत्रकारिता में पीजी डिप्लोमा
- रेडियो और टीवी पत्रकारिता में पीजी डिप्लोमा
बैचलर ऑफ़ आर्ट/जर्नलिज्म – Bachelor of Art/Journalism
बैचलर ऑफ आर्ट/ जर्नलिज्म कोर्स करने के लिए आपको 12वीं कक्षा 50% अंकों के साथ पास करनी होगी. आपको बता दें कि इस कोर्स की अवधि 3 साल है. जिसकी सालाना फीस आपको करीब 30 हजार से 1 लाख तक चुकानी पड़ सकती है. इस कोर्स में आपको न्यूज रिपोर्टर से जुड़ी हर तरह की जानकारी सिखाई जाती है.
बैचलर ऑफ़ साइंस/मल्टीमीडिया (एनीमेशन और ग्राफिक्स) – B.Sc. Multimedia (Animation & Graphics)
इस कोर्स को करने के लिए आपको 12वीं कक्षा विज्ञान से 50% अंकों के साथ पास करना होगा. इस कोर्स की अवधि 3 साल की होती है. जिसकी फीस आप 40 हजार से 1 लाख 40 हजार सालाना देने पढ़ सकते हैं. यह कोर्स एक टेक्निकल कोर्स है, इस कोर्स में आपको एडिटिंग, एनिमेशन, मल्टीमीडिया, विडियो मेकर, विजुअल एडिटिंग ग्राफिक आदि सिखाया जाता है. क्योंकि इस डिग्री की सहायता से आप किसी भी इंडस्ट्री में नौकरी सरलता से प्राप्त कर सकते हैं.
बैचलर ऑफ जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन – Bachelor of Journalism & Mass Communication
स्नातक स्तर (Undergraduate) की यह डिग्री सबसे अच्छी मानी जाती है. इस कोर्स की अवधि 3 साल है, जिसकी फीस 50 हजार से लेकर 2 लाख से अधिक तक देनी पढ़ सकती है. क्योंकि इसमें आपको सामान्य से लेकर उच्चतम स्तर तक मीडिया सेक्टर की जानकारी मिलती है. यदि आप इस कोर्स को सफलतापूर्वक पूरा कर लेते हैं, तो आप इस क्षेत्र में न्यूज चैनल, प्रिंट मीडिया, एडिटिंग, पब्लिक रिलेशन, विज्ञापन आदि जैसे जॉब पा सकते हैं.
Diploma Course for News Reporter
- Master of Art (Journalism)
- Master of Art (Mass Communication)
- Executive Diploma in Journalism
- PG Diploma in Journalism and Mass Communication
- PG Diploma in Broadcast Journalism
न्यूज़ रिपोर्टर बनने हेतु बेस्ट कॉलेज (Best College to Become a News Reporter)
- भारतीय जन संचार संस्थान, दिल्ली
- सिम्बायोसिस इंस्टीट्यूट ऑफ मास कम्युनिकेशन, पुणे
- व्हिसलिंग वुड्स इंटरनेशनल, मुंबई
- RK Film & Media Academy, दिल्ली
- माखनलाल चतुर्वेदी विश्वविद्यालय, भोपाल
- छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय, कानपुर
- मनोरमा स्कूल ऑफ कम्युनिकेशन, केरल
- गुरु घासीदास विश्वविद्यालय, बिलासपुर छत्तीसगढ़
- ISOMES इंस्टीट्यूट ऑफ मास कम्युनिकेशन, दिल्ली
- एनआरएआई इंस्टीट्यूट ऑफ मास कम्युनिकेशन, दिल्ली
- Asian Academy ऑफ फिल्म एंड टेलीविजन, नोएडा
न्यूज़ रिपोर्टर के प्रकार (Types of News Reporter)
न्यूज़ रिपोर्टर के प्रकार यदि हम बात करें न्यूज़ रिपोर्टर के क्षेत्र में कई तरह के अलग-अलग प्रकार के रिपोर्टर पाए जाते हैं. तो आइए जानते हैं कुछ ऐसे रिपोर्टर के बारे में जो निम्नलिखित हैं.
राजनीतिक रिपोर्टर – Political Reporter
इसमें राजनीतिक रिपोर्टर का काम राजनीतिक गतिविधियों पर नजर रखना और संसद, विधानसभा, मंत्रालयों, प्रेस-कॉन्फ्रेंस, राजनीतिक दलों से संबंधित समाचारों को रिपोर्ट करना है.
बिजनेस रिपोर्टर – Business Reporter
बिजनेस रिपोर्टर को अर्थव्यवस्था से संबंधित रिपोर्टिंग करनी होती है, जिसमें बिजनेस रिपोर्टर का काम किसी भी बिजनेस से जुड़ी खबरों को रिपोर्ट करना होता है और उन आर्थिक गतिविधियों से जानकार कराना उनका कार्य होता है.
क्राइम रिपोर्टर – Crime Reporter
इसमें क्राइम रिपोर्टर का काम देश-विदेश में हो रहे अपराध की जानकारी लोगों तक पहुंचाना होता है. इसमें क्राइम रिपोर्टर प्रशासन की मदद ले सकता है.
हेल्थ रिपोर्टर – Health Reporter
इसमें हेल्थ रिपोर्टर (Health Reporter) का काम स्वास्थ्य संबंधी से जुड़ी सभी प्रकार की सही जानकारियों को लोगो तक पहुचाना होता है.
स्पोर्ट रिपोटर – Sports Reporter
इसमें स्पोर्ट्स रिपोर्टर (Sports Reporter) का काम स्पोर्ट्स से जुड़ी सभी प्रकार कि जानकारी देना होता है जैसे क्रिकेट, टेनिस, फुटबॉल, हॉकी जैसे खेलों से संबंधित न्यूज लोगों तक पहुंचाना है.
फिल्म और सांस्कृतिक रिपोर्टर – .Film and Cultural Reporter
इसमें फिल्म और सांस्कृतिक रिपोर्टर का काम सांस्कृतिक कार्यक्रमों की जानकारी को कवर करना और सिनेमा और टीवी से संबंधित सभी तरह की जानकारियों को लोगों के सामने पेश करना है.
न्यूज़ रिपोर्टर बनने के लिए गुण (Qualities to become a News Reporter)
- अगर आप न्यूज रिपोर्टर बनना चाहते हैं तो आपको हिंदी और अंग्रेजी भाषा में विशेषज्ञ होना चाहिए.
- आपकी कम्युनिकेशन स्किल बेहतर होनी चाहिए
- न्यूज़ रिपोर्टर बनने के लिए धैर्य और विश्वास होना जरूरी है.
- आपके पास बात करने की तकनीक तथा लोगों के सवालों के जवाब देने की क्षमता होनी चाहिए
- रिपोर्टर बनने के लिए सामान्य ज्ञान का ज्ञान होना बहुत जरूरी है.
- आपको इंटरनेट के साथ-साथ कंप्यूटर का भी ज्ञान होना चाहिए.
न्यूज़ रिपोर्टर के कार्य (Work For News Reporter)
- समाचार रिपोर्टर को अपने आस-पास हो रही घटनाओं पर नजर रखनी होती है और समाचार बनाकर लोगों तक पहुंचाना होता है.
- देश-दुनिया में होने वाली घटनाओं तथा लोगों के बारे में नवीनतम जानकारी प्रदान करना न्यूज रिपोर्टर का कार्य है.
- न्यूज रिपोर्टिंग के माध्यम से हम सभी सरकार तक अपनी आवाज पहुंचा सकते हैं.
- लोकतंत्र की रक्षा और रक्षा के लिए पत्रकारिता सबसे बड़ा माध्यम है.
- यह केवल सूचना और शिक्षा प्रदान करने तक ही सीमित नहीं है, इसका दायरा बहुत व्यापक हो गया है. यह लोगों के मनोरंजन का माध्यम बनकर उभरा है.
मशहूर इंडियन न्यूज़ रिपोर्टर (Famous Indian News Reporter)
- Prabhu Chawla
- Ravish Kumar
- Nidhi razdan
- Rajdeep Sardesai
- Rohit Sardana
- Ashraf Wani
- Shams Tahir Khan
- Barkha Dutt
- Karan Thapar
- Ravish Ranjan Shukla
इंडिया के प्रसिद्ध मीडिया हाउसेस
- भारतीय टीवी
- न्यूज 18 इंडिया
- ABP न्यूज़
- एनडीटीवी इंडिया
- AAJ Tak
- BBC समाचार
- खबर 24
- Zee News
न्यूज़ रिपोर्टर की सैलरी (News Reporter Salary)
न्यूज रिपोर्टर के वेतन की बात करें तो उनका वेतन उनकी क्षमता और अनुभव के अनुसार प्रदान किया जाता है. फिर भी News Reporter को शुरुआत में आसानी से 20 हजार से 30 हजार प्रतिमाह तक सैलरी मिल जाती है. और जैसे-जैसे उनके काम के साथ उनका अनुभव बढ़ता है, उनकी सैलरी बढ़ती जाती है.
लेकिन अगर आप किसी बड़े न्यूज चैनल में काम करते हैं तो आपके काबिलियत और हुनर को देखते हुए आपको महीने कि लाखो तक की सैलरी मिल सकती है.
न्यूज़ रिपोर्टर से जुड़े FAQs
Question – न्यूज़ रिपोर्टर बनने के लिए योग्यता क्या है?
Answer – News Reporter बनने के लिए किसी भी स्ट्रीम से बारहवीं कक्षा कम से कम 50% से 55% अंक से उत्तीर्ण होना जरूरी है. उसके बाद ग्रेजुएशन की डिग्री होना अनिवार्य है. तभी आप ग्रेजुएशन के बाद आप डिप्लोमा, सर्टिफिकेट या डिग्री कोर्स भी कर सकते हैं.
Question – न्यूज़ रिपोर्टर में क्या गुण होने चाहिए?
Answer – एक न्यूज़ रिपोर्टर में कंप्यूटर के साथ-साथ इंटरनेट का भी अच्छा-खासा ज्ञान होना चाहिए, साथ ही अच्छे व्यक्तित्व, साहसी, ईमानदार, मेहनती, हिंदी और अंग्रेजी भाषा, तथा लोगों के सवालों के जवाब देने की क्षमता जैसे अच्छे गुण होने चाहिए.
Question – न्यूज़ रिपोर्टर के कितने प्रकार है?
Answer – News Reporter के प्रकार कुछ इस प्रकार है –
राजनीतिक रिपोर्टर
बिजनेस रिपोर्टर
क्राइम रिपोर्टर
हेल्थ रिपोर्टर
स्पोर्ट रिपोटर
फिल्म और सांस्कृतिक रिपोर्टर
Question – न्यूज़ रिपोर्टर की सैलरी कितनी होती है?
Answer – News Reporter की शुरुआती सैलरी 20 हजार से 30 हजार प्रतिमाह होती है. और जैसे-जैसे उनके काम के साथ अधिक अनुभव बढ़ता है, उनकी सैलरी बढ़ती जाती है.
Question – न्यूज़ रिपोर्टर बनने के लिए कौन सी डिग्री चाहिए?
Answer – रिपोर्टर बनने के लिए किसी भी स्ट्रीम से 12वीं पास होना जरूरी है, उसके बाद ही पत्रकारिता का कोर्स किया जा सकता है या आप पत्रकारिता में डिप्लोमा या बैचलर डिग्री कोर्स कर सकते हैं. अगर आप पीजी डिप्लोमा या मास्टर डिग्री कोर्स करना चाहते हैं तो उसके लिए बैचलर डिग्री जरूरी है, बैचलर कोर्स करने के बाद आप PhD और MPhil कर सकते हैं.
निष्कर्ष – Conclusion
दोस्तों इस लेख में News Reporter Kaise Bane | News Reporter Banane Ke Liye Kya Kare इससे जुड़ी जानकारी विस्तार से बताई है. जो इस प्रकार है –
- न्यूज़ रिपोर्टर क्या है?
- न्यूज़ रिपोर्टर बनने के लिए क्या करे?
- News Reporter के लिए योग्यता
- न्यूज़ रिपोर्टर कैसे बने?
- न्यूज़ रिपोर्टर बनने के लिए कोर्स
- Diploma Course for News Reporter
- न्यूज़ रिपोर्टर बनने हेतु बेस्ट कॉलेज
- News Reporter के प्रकार
- न्यूज़ रिपोर्टर बनने के लिए गुण
- न्यूज़ रिपोर्टर के कार्य
- मशहूर इंडियन न्यूज़ रिपोर्टर
- इंडिया के प्रसिद्ध मीडिया हाउसेस
- News Reporter की सैलरी
- न्यूज़ रिपोर्टर से जुड़े FAQs
दोस्तों इस लेख में मैंने News Reporter Kaise Bane | News Reporter Banane Ke Liye Kya Kare इससे संबंधित जानकारियों से अवगत कराया है. मुझे उम्मीद है कि आपको यह जानकारी पसंद आई होगी.
अगर आपको यह जानकारी न्यूज रिपोर्टर बनने के लिए उपयोगी साबित हो सकती है, तो इस लेख को अपने दोस्तों तथा अन्य लोगों के साथ जितना हो सके अधिक से अधिक शेयर करे. धन्यवाद.
यह भी पढ़े
- बैंक मैनेजर कैसे बने
- CBI क्या है. CBI ऑफिसर कैसे बने
- स्टेनोग्राफर कैसे बने
- पुलिस इंस्पेक्टर कैसे बने
- वेब डेवलपर कैसे बने
- पत्रकार कैसे बने
- ग्राम विकास अधिकारी कैसे बने
- सीआईडी ऑफिसर कैसे बने
- सिविल इंजीनियर कैसे बने
- कलेक्टर कैसे बने
- पटवारी कैसे बने
- आरटीओ ऑफिसर कैसे बने
- बीडीओ ऑफिसर कैसे बने
- बैंक कैशियर कैसे बने
- रेलवे इंजीनियर कैसे बने
- लाइनमैन कैसे बने
- आईएएस अधिकारी कैसे बने
- बिजनेसमैन कैसे बने
Leave a Reply