NIOS Full Form – NIOS Meaning – एनआईओएस Full Form in Hindi & English – इस लेख में आप एनआईओएस फुल फॉर्म और एनआईओएस अर्थ के बारे में जानेंगे.
दोस्तों एनआईओएस के बारे में तो आपने सुना और जाना होगा, लेकिन बहुत से लोग ऐसे भी हैं जो इसके बारे में नहीं जानते हैं. अगर आप भी एनआईओएस फुल फॉर्म और एनआईओएस मीनिंग (NIOS Meaning) के बारे में नहीं जानते हैं,
तो इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि NIOS Full Form – एनआईओएस मीनिंग – NIOS Full Form in Hindi & English अगर आप जानना चाहते हैं कि एनआईओएस फुल फॉर्म क्या है? तो इस लेख के साथ अंत तक बने रहें –
एनआईओएस का फुल फॉर्म (NIOS Full Form in Hindi & English)
NIOS Ka Full Form in English “National Institute of Open Schooling (नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ ओपन स्कूलिंग)” होता है. एनआईओएस स्कूल शिक्षा का बोर्ड है, जो भारत की केंद्र सरकार के अधीन कार्य करता है.
इसके अलावा आपको बता दें कि एनआईओएस स्कूली छात्रों को शिक्षा का अधिकार अधिनियम को लागू करने के लिए दूरस्थ शिक्षा के अवसर प्रदान करता है. यदि आप नियमित स्कूली शिक्षा में शामिल नहीं हो सकते हैं तो आप एनआईओएस से दूरस्थ शिक्षा का विकल्प चुन सकते हैं.
- N – National
- I – Institute
- O – Open
- S – Schooling
NIOS Full Form in Hindi – एनआईओएस यानी “नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ ओपन स्कूलिंग” जिसका हिंदी फुल फॉर्म “राष्ट्रीय मुक्त विद्यालयी शिक्षा संस्थान” होता है, जिसे पूर्व में राष्ट्रीय मुक्त विद्यालय के रूप में जाना जाता था.
- एन – राष्ट्रीय
- आई – संस्थान
- ओ – ओपन
- एस – स्कूली शिक्षा
एनआईओएस अर्थ (NIOS Meaning)
एनआईओएस का मतलब National Institute of Open Schooling होता है. जिसका हिंदी अर्थ (NIOS Meaning) राष्ट्रीय मुक्त विद्यालयी शिक्षा संस्थान होता है. जिसे पहले राष्ट्रीय मुक्त विद्यालय के रूप में भी जाना जाता था. जिसका संक्षिप्त रूप NIOS होता है.
आपको बता दें कि 2002 में नेशनल ओपन स्कूल का नाम बदल दिया गया जो भारत सरकार के संघ के तहत शिक्षा बोर्ड के अंतर्गत आता है. जिसे भारत सरकार के मानव संसाधन विकास मंत्रालय द्वारा वर्ष 1989 में स्थापित किया गया था.
एनआईओएस क्या है? (What is NIOS)
NIOS का पूरा नाम नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ ओपन स्कूलिंग ( National Institute of Open Schooling) है, जिसे हिंदी में राष्ट्रीय मुक्त विद्यालय शिक्षा संस्थान कहा जाता है.
एनआईओएस की स्थापना नवंबर 1989 में मानव संसाधन विकास मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा की गई थी. यह माध्यमिक और वरिष्ठ माध्यमिक स्तर पर 2004 से 2009 तक लगभग 15 लाख छात्रों के वर्तमान नामांकन के साथ दुनिया की सबसे बड़ी मुक्त विद्यालयी शिक्षा प्रणाली है.
इसके अलावा राष्ट्रीय मुक्त विद्यालयी शिक्षा संस्थान (NIOS) शुरू करने का एकमात्र उद्देश्य भारत में साक्षरता के स्तर को बढ़ाना था. NIOS बोर्ड को मानव संसाधन विकास मंत्रालय (MHRD) द्वारा लॉन्च किया गया था. इसका लक्ष्य समाज के ग्रामीण या पिछड़े वर्ग के बच्चों और युवाओं को शिक्षा प्रदान करना है.
Eligibility for NIOS
- अगर आप 10वीं क्लास में एडमिशन लेना चाहते हैं, तो आपके पास 8वीं पास सर्टिफिकेट होना चाहिए तथा आपकी उम्र कम से कम 14 साल होनी चाहिए.
- यदि आप 12वीं क्लास में एडमिशन लेना चाहते हैं, तो आपके पास 10वीं पास सर्टिफिकेट होना चाहिए और आपकी उम्र कम से कम 15 साल होनी चाहिए.
दिए गए मानदंडों में प्रवेश प्राप्त कर सकते हैं
प्रवेश Open Basic Education (OBE) 14 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लिए कार्यक्रम है, A, B और C स्तर पर किशोरों को नियमित स्कूल प्रणाली की तीसरी, पांचवीं और आठवीं कक्षा के रूप में माना जाता है.
- माध्यमिक शिक्षा (Secondary Education) पाठ्यक्रम
- वरिष्ठ माध्यमिक शिक्षा (Senior Secondary Education) पाठ्यक्रम
- व्यावसायिक शिक्षा (Vocational Education) कोर्स
- जीवन संवर्धन प्रोग्राम (Life Enhancement Program)
NIOS में प्रवेश कैसे पाएं (Admission Process)
अगर आप नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ ओपन स्कूलिंग में एडमिशन लेना चाहते हैं तो नीचे बताई गई बातों का ध्यान रखें.
National Institute of Open Schooling यानी NIOS नए छात्रों के प्रवेश के लिए वर्ष में दो बार परीक्षा आयोजित करता है, जो छात्र इसमें प्रवेश लेना चाहते हैं वे स्ट्रीम 1 के ब्लॉक 1 या 2 में प्रवेश कर सकते हैं. हालांकि इसमें प्रवेश के लिए नए छात्रों को पहले पंजीकरण करना होता है.
उसके बाद NIOS में प्रवेश पाने के लिए आवेदन फॉर्म भरना होता है. जिसे आप ऑनलाइन या ऑफलाइन दोन्हो तरह से भर सकते है.
लेकिन ज्यादातर आवेदन फॉर्म ऑनलाइन भरे जाते हैं. अगर आप ऑनलाइन फॉर्म भरना चाहते हैं, तो आपको इसकी आधिकारिक वेबसाइट https://www.nios.ac.in पर जाना होगा. वहां आप अपनी इच्छा के अनुसार कोर्स चुन सकते हैं और उसमें प्रवेश ले सकते हैं.
यदि आप किसी अन्य बोर्ड द्वारा अनुत्तीर्ण हुए हैं तो आप ऑन डिमांड परीक्षा (ओडीई) में प्रवेश लेकर उसमें उत्तीर्ण हो सकते हैं.
नोट :- आपको बता दें कि इस बोर्ड के तहत कोई भी छात्र जो 10वीं या 12वीं क्लास में फेल हो जाता है तो वह छात्र NIOS में एडमिशन लेकर अपनी 10वीं तथा 12वीं क्लास में पास हो सकता है, जिससे उसका एक साल बर्बाद होने से बच जाता है.
एनआईओएस बोर्ड (NIOS Board)
एनआईओएस बोर्ड भारत में 21 क्षेत्रीय केंद्रों और 4 उप केंद्रों के माध्यम से संचालित होता है. एनआईओएस भारत में 6351 अध्ययन केंद्र और UAE, Kuwait, Muscat, Bahrain, Nepal, Qatar and Saudi Arabia में 31 अध्ययन केंद्र संचालित है.
एनआईओएस के मुख्य उद्देश्य (Main Objectives of NIOS)
- एनआईओएस का मुख्य उद्देश्य ऐसे बच्चों को शिक्षा प्रदान करना है, जो ग्रामीण क्षेत्रों में रहते हैं और किसी कारणवश अपनी औपचारिक शिक्षा पूरी नहीं कर पाए हैं.
- स्कूल स्तर पर आजीविका या जीवन सीखने के लिए शैक्षणिक और व्यावसायिक शिक्षा कार्यक्रम प्रदान करना.
- नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ ओपन स्कूलिंग का लक्ष्य भारत में साक्षरता बढ़ाना है.
- जो छात्र किसी अन्य बोर्ड से कक्षा 10 या 12 की परीक्षा में अनुत्तीर्ण हुए हैं, वे एनआईओएस की ऑन-डिमांड परीक्षा की सुविधा के माध्यम से उसी वर्ष अपनी कक्षा 10 या कक्षा 12 पूरी कर सकते हैं.
- मुक्त और दूरस्थ शिक्षा पाठ्यक्रम में उत्कृष्टता और गुणवत्ता का विकास, प्रबंधन करना.
Difference Between NIOS and Other Education Board
National Institute of Open Schooling यानी NIOS एक खुला बोर्ड है जिससे आप माध्यमिक शिक्षा, उच्च माध्यमिक शिक्षा और स्वैच्छिक शिक्षा प्राप्त कर सकते हैं, जबकि स्कूली शिक्षा का पालन CBSE, ICSE और यूपी बोर्ड जैसे राज्य बोर्डों जैसे अन्य शिक्षा बोर्डों में किया जाता है.
NIOS में 10वीं और 12वीं कक्षा के लिए दूरस्थ शिक्षा एजुकेशन भी प्रदान की जाती है, जबकि किसी अन्य शिक्षा बोर्ड में ऐसी कोई व्यवस्था नहीं है.
एनआईओएस के बारे में कुछ रोचक तथ्य
एनआईओएस हर साल दो परीक्षा आयोजित करने के लिए जाना जाता है जिसमें एक परीक्षा अप्रैल या मई में आयोजित की जाती है और दूसरी परीक्षा अक्टूबर या नवंबर में होती है.
National Institute of Open Schooling एक सरकारी अधिकृत बोर्ड होने कारन NIOS परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले छात्र JEE, BITSAT, AIPMT आदि प्रवेश परीक्षा के लिए उपस्थित हो सकते हैं.
NIOS को राष्ट्रीय और विश्व स्तर पर मान्यता प्राप्त है, क्योंकि यह भारत में 6351 अध्ययन केंद्रों के साथ 21 क्षेत्रीय और 4 उप-केंद्रों के माध्यम से संचालित होता है और कतर, सऊदी अरब, संयुक्त अरब अमीरात, कुवैत, मस्कट, बहरीन राज्य जैसे 31 अध्ययन केंद्र काम करता है.
FAQs Related to NIOS
Question – NIOS का हेड ऑफिस कहाँ स्थित है?
Answer – न्यू दिल्ली इंडिया में NIOS का हेड ऑफिस स्थित है.
Question – सीबीएसई और एनआईओएस में क्या अंतर है?
Answer – CBSE मुख्य रूप से नियमित स्कूली छात्रों के लिए है जबकि एनआईओएस दूरस्थ शिक्षा के लिए है, सीबीएसई में आपको 11वीं और 12वीं की परीक्षा अलग-अलग देनी होती है लेकिन एनआईओएस में 12वीं की एक ही परीक्षा होती है.
Question – एनआईओएस की स्थापना कब हुई थी?
Answer – NIOS की स्थापना नवंबर 1989 में मानव संसाधन विकास मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा की गई थी.
Question – NIOS का फुल फॉर्म Hindi & English में क्या है?
Answer – National Institute of Open Schooling एनआईओएस का फुल फॉर्म होता है जिसका हिंदी फुल फॉर्म “राष्ट्रीय मुक्त विद्यालयी शिक्षा संस्थान” है.
Question – 2002 में नेशनल ओपन स्कूल का नाम बदलकर क्या रखा गया था?
Answer – National Institute of Open Schooling जिसका संक्षिप्त रूप NIOS होता है.
Conclusion
दोस्तों इस लेख में NIOS Full Form – एनआईओएस मीनिंग – NIOS Full Form in Hindi & English इससे जुडी जानकारी बताई है. जो इस प्रकार है –
- एनआईओएस का फुल फॉर्म
- NIOS Full Form in Hindi & English
- एनआईओएस अर्थ
- एनआईओएस क्या है?
- Eligibility for NIOS
- दिए गए मानदंडों में प्रवेश प्राप्त कर सकते हैं
- NIOS में प्रवेश कैसे पाएं
- एनआईओएस बोर्ड
- एनआईओएस के मुख्य उद्देश्य
- Difference Between NIOS and Other Education Board
- एनआईओएस के बारे में कुछ रोचक तथ्य
- FAQs Related to NIOS
दोस्तों इस लेख में मैंने उपरोक्त दिए NIOS Full Form – एनआईओएस मीनिंग – NIOS Full Form in Hindi & English इससे संबंधित जानकारी से रूबरू कराया है. मुझे आशा है की आपको यह जानकारी पसंद आई होगी. अगर आपको NIOS Full Form जानने में यह लेख उपयोगी लगता है, तो इस लेख को अपने दोस्तों तथा अन्य लोगों के साथ अधिक से अधिक शेयर करे. धन्यवाद.
यह भी पढ़े
- Computer फुल फॉर्म
- TGT का फुल फॉर्म
- OK का फुल फॉर्म
- Bye का फुल फॉर्म
- Army का फुल फॉर्म
- IPL का फुल फॉर्म
- WIFI का फुल फॉर्म
- India का फुल फॉर्म
- Teacher का फुल फॉर्म
- IAS का फुल फॉर्म
- Virus का फुल फॉर्म
- ADC का फुल फॉर्म
- Hindi का फुल फॉर्म
- Time का फुल फॉर्म
Leave a Reply