NRI Full Form | NRI Meaning in English – इस लेख में आप जानेंगे कि NRI का फुल फॉर्म क्या होता है और एन आर आई किसे कहते हैं.
भारत के कई नागरिक नौकरी और शिक्षा प्राप्त करने के उद्देश्य से विदेश जाते हैं. लेकिन कुछ भारतीय नागरिक हमेशा के लिए विदेश में बस जाते हैं, उन्हें NRI ((Non-Resident Indians)) कहा जाता है.
आपको बता दें कि इस समय विदेशों में पढ़ने के लिए भारत से छात्रों की संख्या बढ़ रही है. भारतीयों को और भी कई कारणों से विदेश जाना पड़ता है. और वहां वह एक विदेशी देश की नागरिकता प्राप्त करता है.
इसके अलावा आपको बता दें कि NRI Indian diaspora का अहम हिस्सा हैं. यही कारण है कि प्रवासी भारतीयों ने विदेशी निवेश, व्यापार, प्रौद्योगिकी, नवाचार और विशेषज्ञता सहित विभिन्न तरीकों से भारत के विकास में योगदान दिया है.
हालाँकि भारतीयों को उनके निवास की स्थिति के अनुसार तीन श्रेणियों में वर्गीकृत किया जाता है. भारत सरकार अनिवासी भारतीयों के लिए एक प्रवासी भारतीय नागरिक (OCI) कार्ड प्रदान करती है जो उन्हें सभी आर्थिक और शैक्षिक लाभों का अधिकार देता है.
तो आइए इस लेख में NRI Full Form और एनआरआई किसे कहते हैं, या फिर NRI Meaning in English & Hindi इसके बारे में विस्तार से जानते हैं.

एनआरआई फुल फॉर्म (NRI Full Form)
एनआरआई का फुल फॉर्म “नॉन रेजिडेंट इंडियन (NRI- Non Resident Indian)” होता है. जिसे हिंदी में “प्रवासी भारतीय” कहते हैं.
NRI Meaning in English –
- N – Non
- R – Resident
- I – Indian
NRI Full Form in Hindi – “प्रवासी भारतीय” कहते है. एनआरआई Meaning in Hindi का मतलब सरल भाषा में ये होता है कि जब भारत का नागरिक विदेश में जाकर हमेशा के लिए रहने के बाद वह वंही की नागरिकता ग्रहण कर लेता है.
- एन – गैर
- आर – निवासी
- आई – भारतीय
NRI Kya Hota Hai या एनआरआई किसे कहते है
एनआरआई का मतलब (Meaning of NRI) नॉन रेजिडेंट इंडियन (NRI- Non Resident Indian)” होता है. NRI का हिंदी अर्थ “अनिवासी भारतीय” होता है. यदि भारत का कोई व्यक्ति भारत छोड़कर किसी अन्य देश में रहता है और ऐसे व्यक्ति की नागरिकता अपनाता है, तो ऐसा व्यक्ति NRI कहता है.
ऐसे कई भारतीय रोजगार और शिक्षा के उद्देश्य से विदेश जाते हैं. लेकिन आपकी जानकारी के लिए बता दे कि पूरी दुनिया में एक नियम है कि एक व्यक्ति को सिर्फ एक ही देश की नागरिकता मिल सकती है. अगर व्यक्ति के पास किसी अन्य देश की नागरिकता भी है तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा सकती है. इस बात का ध्यान रखे.
इसके अलावा जो व्यक्ति भारत में पैदा हुआ, या इंडिया का मूल निवासी था, लेकिन बाद में वह दूसरे देश में चला गया और वहां की नागरिकता स्वीकार कर ली, तो फिर वह भारत के लिए प्रवासी भारतीय (NRI) बन जाता है.
पूरी दुनिया का नियम है कि कोई भी पुरुष या महिला एक साथ एक ही देश की नागरिकता ले सकता है. वह जिस देश की नागरिकता लेगा, उसे उस देश के नियम-कायदों का पालन करना होगा.
एनआरआई की स्थिति आयकर विभाग द्वारा तय की जाती है. इसमें यह ज्ञात किया जाता है कि यदि कोई व्यक्ति भारत के अलावा किसी अन्य देश में यानि विदेश में रहता है तो वह किस उद्देश्य से वहां रह रहा है. यदि वह व्यक्ति 182 दिनों से अधिक समय तक वह व्यक्ति रहता है, तो उसे वहा का निवासी कहा जाता है.
सबसे महत्वपूर्ण बात आपको बता दें कि कोई भी एनआरआई भारत मे आकर ही आधारकार्ड बनवा सकता है. सभी एनआरआई के लिए आधार कार्ड अनिवार्य कर दिया गया है.
एनआरआई का अर्थ क्या है? (What is the Meaning of NRI)
NRI का अर्थ नॉन रेसिडेंट ऑफ इंडिया जो हिंदी में भारत का अनिवासी होता है, सरल तरह से हिंदी भाषा में वह व्यक्ति जो भारत में पैदा होने के बाद विदेश में रहकर वहीं की नागरिकता अपना लेता है, उसे NRI कहा जाता है.
एनआरआई बनने के मुख्य कारण (Reasons to Become an NRI)
- नौकरी और कामकाज के लिए
- उच्च शिक्षा ग्रहण करने हेतु
- प्रशिक्षण लेने के लिए
- उपचार कराने के लिए
- व्यावसायिक उद्देश्य के लिए
- यात्रा और अवकाश से विदेश जाना
भारतीय नागरिकता अधिनियम (Indian Citizenship Act)
अगर हम भारतीय नागरिकता अधिनियम की बात करें तो भारत देश में एकल नागरिकता का प्रावधान है. 1955 के तहत, भारत के किसी भी व्यक्ति को निम्नलिखित में से किसी भी आधार पर नागरिकता प्रदान की जाती है.
- जन्म 26 जनवरी 1950 या इसके लागू होने के बाद भारत में हुआ हो
- वंश परम्परा के आधार पर नागरिकता
- नागरिकता रजिस्ट्रेशन के आधार पर
- भूमि-विस्तार के आधार पर नागरिकता
- नागरिकता देशीयकरण के आधार पर
NRI Taxation
एनआरआई को फेमा के प्रावधानों के तहत कर छूट प्रदान की जाती है. बता दें कि भारत में मिलने वाली आय पर हर NRI को टैक्स देना होता है. इसके अलावा विदेश से जो वेतन मिलता है, उसका टैक्स विदेश में ही जमा होता है. उस व्यक्ति द्वारा भेजा गया धन भारत के विदेशी मुद्रा भंडार में जोड़ा जाता है.
Famous NRIs of Indian Origin
- Sri Prakash Lohia
- Lilly Singh
- Kalpana Chawla
- Sundramoorthy
- Waheed Alli
- Hashim Amla
- Manoj Punjabi
- Anand Satyanand
PIO का फुल फॉर्म
PIO ka full form – Person of Indian Origin होता है जिसे हिंदी में भारतीय मूल के व्यक्ति कहतें है.
पीआईओ क्या है?
वे व्यक्ति जो भारतीय नागरिक नहीं हैं, लेकिन उनके या उनके माता-पिता भारत की सीमा (बांग्लादेश और पाकिस्तान को छोड़कर) में पैदा हुए हैं, उन्हें पीआईओ के रूप में जाना जाता है या आप उन्हें भारतीय मूल के व्यक्ति भी कह सकते हैं.
OCI का फुल फॉर्म
OCI full form – ओवरसीज सिटीजन ऑफ इंडिया (Overseas Citizen of India) होता है.
NRI, PIO और OCI के बीच अंतर क्या है?
NRI – अनिवासी भारतीय जिन्हें आधिकारिक तौर पर अनिवासी भारतीय या भारतीय मूल के व्यक्ति के रूप में जाना जाता है, वे भारतीय जन्म, वंश या मूल के लोग हैं जो भारत गणराज्य के बाहर रहते हैं.
POI – भारतीय मूल का एक व्यक्ति है जो एक विदेशी नागरिक है. जिनके माता-पिता, दादा-दादी के पास भारतीय नागरिकता थी. भारत सरकार ने 15 जनवरी 2015 को पीआईओ कार्ड योजना को वापस ले लिया और इसे ओसीआई योजना के साथ मिला दिया.
OCI – एक आव्रजन स्थिति है जिसके अनुसार भारतीय मूल के विदेशी नागरिक भारत में रह सकते हैं, अध्ययन कर सकते हैं या काम कर सकते हैं. ओसीआई कार्डधारक भारत में कभी भी आ सकते हैं और रह सकते हैं. OCI कार्ड उन विदेशी नागरिकों को प्रदान किया जाता है जिनके पास पाकिस्तान और बांग्लादेश के अलावा किसी अन्य देश का पासपोर्ट है.
NRI से जुड़े FAQs
Question – एनआरआई को हिंदी में क्या कहते हैं?
Answer – प्रवासी भारतीय NRI को हिंदी में कहते है.
Question – एन आर आई किसे कहते हैं?
Answer – यदि भारत का कोई व्यक्ति भारत छोड़कर किसी अन्य देश में रहता है और ऐसे व्यक्ति की नागरिकता अपनाता है, तो ऐसे व्यक्ति को NRI कहते है.
Question – पीओआई का फुल फॉर्म क्या है?
Answer – Person of Indian Origin होता है जिसे हिंदी में भारतीय मूल के व्यक्ति कहतें है.
Question – ओसीआई का फुल फॉर्म क्या है?
Answer – ओवरसीज सिटीजन ऑफ इंडिया (Overseas Citizen of India) होता है.
Question – क्या एनआरआई भारत मे आधार कार्ड बनवा सकता है?
Answer – जी हाँ, एनआरआई भारत मे आकर ही आधारकार्ड बनवा सकता है. सभी एनआरआई के लिए आधार कार्ड अनिवार्य कर दिया गया है.
Conclusion
दोस्तों इस लेख में NRI Full Form – एन आर आई किसे कहते हैं | NRI Meaning in English & Hindi से जुडी जानकारी बताई हैं. जो इस प्रकार है –
- एनआरआई फुल फॉर्म
- NRI Kya Hota Hai या एनआरआई किसे कहते है
- एनआरआई का अर्थ क्या है?
- एनआरआई बनने के मुख्य कारण
- भारतीय नागरिकता अधिनियम
- NRI Taxation
- Famous NRIs of Indian Origin
- PIO का फुल फॉर्म
- पीआईओ क्या है?
- OCI का फुल फॉर्म
- NRI, PIO और OCI के बीच अंतर क्या है?
- NRI से जुड़े FAQs
दोस्तों इस लेख में मैंने उपरोक्त दिए गए NRI Full Form – एन आर आई किसे कहते हैं | NRI Meaning in English & Hindi से संबंधित जानकारी प्रस्तुत की है. मुझे उम्मीद है की आपको यह जानकारी पसंद आई होगी.
अगर आपको यह जानकारी NRI Full Form जानने में उपयोगी लगती है, तो इस लेख को अपने दोस्तों तथा अन्य लोगों के साथ जितना हो सकें अधिक से अधिक शेयर करे. धन्यवाद.
यह भी पढ़े
- Computer फुल फॉर्म
- TGT का फुल फॉर्म
- OK का फुल फॉर्म
- Bye का फुल फॉर्म
- Army का फुल फॉर्म
- IPL का फुल फॉर्म
- WIFI का फुल फॉर्म
Leave a Reply