इस लेख में आप OK Ka Full Form – Ok Ka Pura Naam Kya Hai – Janiye Iska Hindi Arth Aur Iski Utpatti Kab Hui in Hindi – दोस्तों, अक्सर लाखों लोग OK का इस्तेमाल करते हैं. लेकिन क्या आपने कभी यह जानने की कोशिश की है कि ओके का मतलब क्या होता है?
अगर नहीं तो इस लेख में हम आपको बताएंगे कि OK Ka Full Form क्या होता है? टेक्नोलॉजी की इस दुनिया में कीपैड मोबाइल होना हर किसी के लिए आम बात हो गई है. लेकिन साथ ही ज्यादातर लोगों के पास Android मोबाइल, कंप्यूटर या लैपटॉप होते है. जिसमें वे चैट, मैसेज या व्हाट्सएप मैसेज चलाते हैं.
जहां OK के दो शब्दों का प्रयोग अधिकतर किया जाता है. यह आम बोलचाल का शब्द बन गया है, लेकिन आश्चर्य की बात यह है कि ज्यादातर लोगों को यह नहीं पता होता है कि OK Ka Full Form क्या होता है? तो इस लेख का उद्देश्य आपको OK का पूरा अर्थ से अवगत कराना है और इस शब्द का अर्थ जानने के लिए हम यह लेख आपके लिए प्रस्तुत करने जा रहे हैं, तो इस लेख के साथ अंत तक बने रहें –
ओके का फुल फॉर्म क्या है? (What is the Full Form of OK)
ओके का मतलब “all correct” होता है. जिसका हिंदी में अर्थ होता है, “सब सही हैं”, यह शब्द बातचीत में या कार्यालयों में आमतौर पर इस्तेमाल किया जाने वाला शब्द है. यह कहना गलत नहीं होगा कि दो शब्दों का OK शब्द दुनिया में सबसे ज्यादा बोला जाने वाला शब्द है.
क्योंकि वेबसाइट के मुताबिक हेलो (Hello) के बाद ओके शब्द सबसे ज्यादा बोला जाने वाला शब्द है. OK शब्द एक अंग्रेजी शब्द है लेकिन इसका इस्तेमाल अंग्रेजी बोलने वाले देशों के साथ-साथ कई अन्य देशों में विभिन्न भाषाओं में किया जाता है.
लेकिन इस OK शब्द की लोकप्रियता का अंदाजा आप इस बात से लगा सकते हैं कि जो लोग अंग्रेजी के शब्दों को बोलना बिल्कुल नहीं जानते हैं, वे भी आज के समय में OK का इस्तेमाल करते हैं.
इतना ही नहीं, आम बोलचाल के अलावा अखबारों, किताबों, दफ्तरों तथा कंपनियों में इस OK शब्द का ज्यादा इस्तेमाल होता है. जिससे आप अंदाजा लगा सकते हैं कि ये कोई आम शब्द नहीं है. हालांकि यह कोई मान्यता प्राप्त शब्द नहीं है, लेकिन इसका कोई ठोस अर्थ भी नहीं है.
अधिकतर यह देखा गया है कि ओके शब्द का प्रयोग सहमति देने के लिए किया जाता है. लेकिन इस शब्द के अर्थ को लेकर लोगों के बिच में अलग-अलग मत हैं. इतना ही नहीं कई लोग इस शब्द का असली मतलब जानने की कोशिश भी कर रहे हैं और कुछ लोगों के लिए यह बहस का मुद्दा बन गया है.
OK शब्द की उत्पत्ति कब हुई? (When did the Word OK Originated)
अंग्रेजी भाषा में सबसे आम शब्दों में से एक है OK शब्द, जिसका प्रयोग स्वीकृति, सहमति, अनुमोदन जैसी कई चीजों में किया जाता है. कहा जाता है कि ओके का मतलब “Olla Kalla” होता है. यह एक ग्रीक शब्द है, जिसका मतलब होता है All correct.
इस OK शब्द की उत्पत्ति 19वीं शताब्दी में अमेरिकी पत्रकार चार्ल्स गॉर्डन ग्रीन (Charles Gordon Green) के कार्यालय से हुई थी. हालाँकि, वर्ष 1839 में, लेखक जानबूझकर शब्दों को बदल दिया करते थे और चंचल संक्षिप्ताक्षरों का इस्तेमाल किया करते थे, जैसे आज हम LOLZ, OMG, या NBD बोलते हैं.
इसके अलावा आपको बता दें कि OK का इस्तेमाल सबसे पहले “Oll Korrect” के लिए एक संक्षिप्त नाम के रूप में किया गया था. और यह व्याकरण पर एक व्यंग्यपूर्ण लेख था, जो वर्ष 1839 में बोस्टन मॉर्निंग पोस्ट में प्रकाशित हुआ था. इस प्रवृत्ति ने बाद में OW जैसे शब्दों का भी उपयोग किया. हालांकि इसका अर्थ एक ही था जैसे ऑल राइट (Oll Wright) या All Right भी होता है. लेकिन इसके बाद Oll Korrect के Short Form Ok का प्रयोग किया गया और OK शब्द पूरे अमेरिका में प्रचलित हो गया.
ओके का हिंदी अर्थ (OK Full Form in Hindi)
ओके का हिंदी अर्थ यानी “सब सही है” होता है और देखा जाए तो आमतौर पर ठीक है के लिए भी OK का इस्तेमाल किया जाता है. इसमें कुछ लोगों का मानना है कि OK शब्द OKay शब्द का संक्षिप्त रूप है. लेकिन यह वैसा नहीं है. लोग पूछते हैं कि All Correct का शॉर्ट फॉर्म AC होना चाहिए, लेकिन ऐसा भी नहीं है.
दरअसल, शुरुआत में लोग मजाक के रूप में बोलने लगे, जिसमें All Correct का उच्चारण Oll Korrect द्वारा शुरू किया गया था, जिससे इसका शॉर्ट फॉर्म ओके हो गया था.
लेकिन यह शब्द OK इतना लोकप्रिय हो गया कि अब यह OK शब्द कंप्यूटर, मोबाइल, रिमोट आदि में भी लिखा जाता है. इतना ही नहीं, Google जैसी बड़ी कंपनी ने भी OK Google फीचर शुरू किया है.
ओके के कुछ अन्य पूर्ण रूप (Some Other Full Forms of OK)
- Objection Killed
- Okay
- All Correct
- All Clear
- Objection Knock
- Oll Korrect
OK शब्द का प्रयोग कैसे किया जाता है?
OK का प्रयोग वाक्यों में कई तरह से किया जाता है. अर्थात इसका प्रयोग विशेषण या क्रिया विशेषण दोनों के लिए होता है, वाक्य के अनुसार भिन्न-भिन्न प्रकार से इसका प्रयोग होता है.
स्वीकृति देने के लिए
- Ok ठीक है
- ओके कर लेता हु
हाल चाल पूछताछ करने के लिए
- तुम Ok तो हो मतलब की तुम ठीक तो हो
- मैं Ok हूँ यानी की मैं पूरी तरह से ठीक हूँ.
- मैंने अपनी गाड़ी की कंडीशन बिल्कुल Ok करा ली है यानी की मैंने अपनी गाड़ी की कंडीशन बेहतरीन करा ली है.
- मेरा सब Ok चल रहा है मतलब मेरा सब ठीक ठाक चल रहा है.
स्टेटमेंट देने के लिए
- मैं कल देख लूंगा OK
- काम में टांग मत अड़ा ओके
- मुझे मत सिखाओ OK
- कल से मत आना ओके
OK का प्रयोग शुरू में
- ओके मै चलता हूँ
- Ok, तुम जाओ
- Ok, मिलते रहेंगे
- ओके मिलते है बाद में
- ओके यार कल मिलना
- Ok Bye
ओके से जुड़ा किस्सा
अमेरिकी राष्ट्रपति ने सन 1840 में मार्टिन वैन ब्यूरन के री – चुनाव अभियान में OK शब्द का इस्तेमाल किया, जिसके कारण यह पूरी दुनिया में लोकप्रिय हो गया. आपको बता दें कि न्यूयॉर्क के किंडरहुक में पैदा हुए वैन ब्यूरन का उपनाम Old Kinderhook था.
इसलिए उनके समर्थकों ने चुनाव अभियानों के दौरान रैलियों में ओके का इस्तेमाल किया और पूरे देश में ‘ओके क्लब’ का गठन किया. इसके बाद ही OK का दोहरा अर्थ शब्द बनाया गया था. Old Kinderhook भी और All Correct भी. लेकिन इन दोन्हो का मतलब भी OK ही होता है.
OK से संबंधित FAQ
Question – ओके का हिंदी अर्थ क्या है?
Answer – सब सही है, ओके का हिंदी अर्थ है
Question – OK शब्द का जन्म कब हुआ था?
Answer – All Correct यानी OK शब्द का जन्म 182 साल पहले Charles Gordon Green के कार्यालय से हुई थी
Question – ओके का सही शब्द क्या है?
Answer – OKay है, जिसके पहले All Correct से OK कर दिया गया
Question – ओके का पूरा नाम क्या है?
Answer – OK का पूरा नाम All Correct होता है. जिसका हिंदी में अर्थ होता है, “सब सही हैं”
Question – ओके गूगल फीचर किस कंपनी ने शुरू किया?
Answer – Google कंपनी ने शुरू किया
Conclusion
दोस्तों इस लेख में मैंने OK Ka Full Form – What is the Full Name of OK – Iska Hindi Arth Aur Iski Utpatti Kab Hui इससे संबंधित जानकारी से रूबरू कराया है. मुझे उम्मीद है की आपको OK Ka Full Form से जुड़ी यह जानकारी पसंद आई होगी. और आपको आपके सारे सवालों के जवाब भी इस लेख में माध्यम से मिल ही गए होंगे.
अगर आपको ओके का फुल क्या होता है? इस बारे में जानने के लिए यह पोस्ट उपयोगी लगती है, तो इस लेख को अपने दोस्तों तथा अन्य लोगों के साथ जितना हो सके अधिक से अधिक शेयर करें. धन्यवाद.
Leave a Reply