इस लेख में आप PAN Card Online Kaise Banaye – पैन कार्ड बनाने के लिए क्या क्या करे? पैन कार्ड ऑनलाइन कैसे बनाएं? (How to Make Pan Card Online In Hindi) इससे सम्बंदित पूरी जानकारी डिटेल्स के साथ जानेंगे.
इसमें आप जानेंगे पैन कार्ड क्या है? पैन कार्ड ऑनलाइन कैसे बनाये? इसके लिए आवश्यक दस्तावेज (Required Documents) क्या हैं? साथ ही इसका का फुल फॉर्म (Full Form) तथा इसे ऑनलाइन बनवाने की प्रक्रिया (Process) क्या है? इससे जुड़ी तमाम जानकारी से रूबरू कराएँगे.
साथियों, इस वर्तमान समय में सरकार तकनीक को लेकर काफी जागरूक हो गई है. इसलिए सभी तरह के सरकारी काम ऑनलाइन किए जा रहे हैं जिस वजह से इस डिजिटल देश में पैन कार्ड बनाना बेहद जरूरी है. इसलिए इस लेख में पैन कार्ड ऑनलाइन कैसे बनाते हैं? इसकी पूरी प्रोसेस बता रहे हैं.
क्योंकि भारत में अधिकांश वित्तीय लेनदेन के लिए पैन कार्ड की आवश्यकता होती है. चाहे बैंक खाता खोलना हो, या आयकर रिटर्न दाखिल करना हो, या 50,000 रुपये से अधिक का लेनदेन करना हो, हर जगह पैन कार्ड की आवश्यकता होती है.
अगर आप भारत के नागरिक हैं. और आप भी पैन कार्ड (PAN Card) ऑनलाइन बनाना चाहते हैं. और आपको ऑनलाइन पैन कार्ड कैसे बनाते है. इसकी जानकारी नहीं है, तो निराश होने की आवश्यकता नहीं है. क्योंकि इस लेख में हम आपको बताएँगे की ऑनलाइन पैन कार्ड कैसे बनाये? तो बने रहे इस लेख के साथ अंत तक –
PAN Card फुल फॉर्म (PAN Card Full Form English & Hindi)
- English – Permanent Account Number
- Hindi – स्थायी खाता संख्या
पैन कार्ड क्या है? (What is PAN Card In Hindi)
अगर हम पैन कार्ड (PAN Card) की बात करे, तो पैन कार्ड भारत सरकार के आयकर विभाग द्वारा जारी एक “Permanent Account Number” है. जिसे हिंदी में “स्थायी खाता संख्या” कहते है. जिसके कारण हम भारत के नागरिक भारत सरकार को अपने कर का भुगतान करते हैं, इस पैन कार्ड का उपयोग हर जगह किया जाता है, जैसे कि बैंक, फॉर्म, ऑनलाइन आवेदन, आयकर विभाग, आदि.
क्योंकि पैन कार्ड एक अहम सर्टिफिकेट होता है. हमारे लिए जितना आधार कार्ड जरूरी है, यह पैन कार्ड हमारे लिए उतना ही जरूरी है. इसलिए पैन कार्ड खाता खोलने, पैसे निकालने या जमा करने में पैन कार्ड हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण है.
इसके अलावा, पैन कार्ड एक अल्फ़ान्यूमेरिक 10 अंकों का नंबर कार्ड है. जो आयकर विभाग (Income Tax Department) द्वारा निर्धारित किया जाता है. इसलिए इस पैन कार्ड को हमारे भारत में पहचान पत्र या प्रमाण पत्र के रूप में जाना जाता है. और साथ ही हम भारत में पैन कार्ड की कई जरूरतों के लिए पैन कार्ड (PAN Card) का उपयोग कर सकते हैं.
क्योंकि पैन कार्ड डेबिट कार्ड की तरह होता है. जिसमें आपकी सारी डिटेल्स होती है. जैसे आपका पता, फोटो, हस्ताक्षर, नाम, आपकी जन्मतिथि, आपके पिता का नाम और पैन कार्ड नंबर आदि होता है. इसलिए पैन कार्ड हमारे लिए बहुत ही महत्पूर्ण होता है. तो आइए आगे जानते हैं, पैन कार्ड (PAN Card) के लिए कौन-कौन से दस्तावेज जरूरी होने चाहिए?
आवश्यक डॉक्यूमेंट (Documents Required)
यदि आप पैन कार्ड (PAN Card) बनाना चाहते हैं, तो पैन कार्ड के लिए आवश्यक दस्तावेज होना बेहद जरूरी है, तो आइए आगे जानते हैं, कि पैन कार्ड के लिए कौन से दस्तावेज होने चाहिए. जो निम्नलिखित है.
इडेंटी प्रूफ (Identity Proof)
यदि हम इडेंटी प्रूफ (Identity Proof) की बात करे, तो इडेंटी प्रूफ को पहचान पत्र भी कह सकते है. जिसमे आधार कार्ड, राशन कार्ड, वोटर आईडी कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस , पासपोर्ट, सेंट्रल गवर्मेंट हेल्थ सर्विस स्कीम कार्ड या एक्स सर्विसमेन कॉन्ट्रिब्यूट्री हेल्थ स्कीम फोटो कार्ड, आदि में से किसी भी एक इडेंटी प्रूफ होना बहुत जरूरी है.
एड्रेस प्रूफ (Address Proof)
एड्रेस प्रूफ (Address Proof) को अपने निवासी पते का सबूत कहते है. इसलिए पते के सबूत के लिए आप अपना पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर आईडी कार्ड, आधार कार्ड, पोस्ट ऑफिस पासबुक, सरकार द्वारा जारी किया गया डोमिसाइल सर्टिफिकेट, आदि. में से लगा सकते है.
जन्म प्रमाण की तिथि (Date of Birth Proof)
जन्म प्रमाण की तिथि (Date of Birth Proof) में आप अपना जन्म प्रमाण पत्र, या आप अपनी 10वीं कक्षा तथा 12वीं कक्षा की मार्कशीट लगा सकते है. और साथ ही पैन कार्ड बनवाने के लिए किसी प्रकार की कोई उम्र सीमा नहीं होती है. क्योंकि कोई भी व्यक्ति पैन कार्ड बनवाने के लिए आवेदन कर सकता है.
फोटो (Photo)
पैन कार्ड के लिए आपके पास दो पासपोर्ट साइज की अच्छी फोटो होनी चाहिए.
यह भी पढ़े
- CCC Course क्या है? कैसे करें?
- UPSC क्या है? UPSC की तैयारी कैसे करें?
- M.Tech Course क्या है? कैसे करें?
- Call Center में जॉब कैसे पाएं?
पैन कार्ड ऑफलाइन कैसे बनाये? (How to Make PAN Card Offline Information In Hindi)
अगर आप पैन कार्ड (PAN Card) बनाना चाहते हैं, तो पैन कार्ड बनाना बहुत ही आसान है. जिसे आसानी से बनाया भी जा सकता है. क्योंकि पैन कार्ड बनाने के लिए आयकर विभाग ने सभी शहरों में पैन कार्ड बनाने की सुविधा उपलब्ध करा दी है. जहां से आप अपना पैन कार्ड बनवा सकते हैं.
इसके अलावा अगर आप अपना पैन कार्ड जनरेट करना चाहते हैं, तो आपको फॉर्म 49ए भरना होगा. और यह फॉर्म आपके नजदीकी शहर में ऑनलाइन दुकान में उपलब्ध है.
Form 49A
इसके अतिरिक्त अगर आप इस फॉर्म को अपने मोबाइल से डाउनलोड करना चाहते हैं, तो आप आयकर विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर इसे डाउनलोड कर फॉर्म भरकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
पैन कार्ड ऑनलाइन कैसे बनाएं? ऑनलाइन अप्लाई प्रक्रिया (How to Make Pan Card Online Application Process Online)
अगर आप पैन कार्ड (PAN Card) बनाना चाहते हैं, तो आप पैन कार्ड के लिए अपने मोबाइल से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. लेकिन पैन कार्ड के लिए आवेदन करने के लिए सर्वप्रथम आपको NSDL (National Securities Depository) की वेबसाइट पर जाकर पैन कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा. जिसके लिए हम आपको ऑनलाइन प्रक्रिया बता रहे हैं. जो निम्नलिखित है.
1. स्टेप – NSDL वेबसाइट पर जाएं
पैन कार्ड ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए आपको www.onlineservices.nsdl.com पर NSDL के लिंक पर जाना होगा. और इस लिंक पर जाएं और ऑनलाइन आवेदन का चयन करें.
2. स्टेप – सिलेक्ट डिटेल (Step Select Detail)
एप्लीकेशन टाइप (Application Type) –
ऑनलाइन अप्लाई को सेलेक्ट करने के पश्चात आपके सामने नया पेज ओपन होगा. जिसमे आप New PAN “Indian Citizen (Form 49A)” का चयन करें, यदि आप भारतीय है, तो
कैटेगरी (Category) –
कैटेगरी में आप उस कैटेगरी को सेलेक्ट करें जिसके लिए आपको पैन कार्ड की जरूरत है.
आवेदन की सूचना (Application Information) –
एप्लीकेशन इनफार्मेशन में आपको अपना व्यक्तिगत विवरण दर्ज करना होगा. जैसे की नाम, जन्म तिथि, मोबाइल नंबर आदि. और साथ ही कैप्चा कोड दर्ज करें, और सबमिट पर क्लिक करें.
3. स्टेप – कोई भी चुनें (Step Choose Any)
इस स्टेप में आपको तीन विकल्प दिए गए हैं, जिसमें आपको किसी एक विकल्प को चुनना है.
- Submit Digitally Through e-KYC & e-sign (Paperless)
- Submit Scan Images Through e-sign (NSDL e-GOV)
- Forward Application Documents Physically
इन तीन विकल्प में से किसी एक विकल्प को चुनने के पश्चात आपके सामने आगे नया फॉर्म ओपन होंगा.
4. स्टेप – पूरी जानकारी भरें (Fill All The Details)
फॉर्म ओपन हो जाने के पश्चात आपको अपनी पूरी जानकरी जैसे नाम, पिता का नाम, पता, आयु, लिंग, आदि जानकरी भरे.
उसके पश्चात आपको इंटर AO Code का बॉक्स दिखाई देगा. जिसमें आपको अपने शहर का AO Code भरना होता है. सारी जानकारी भरने के बाद सबमिट बटन पर क्लिक करें.
5. स्टेप – भुगतान करें (Payment)
क्लिक करने के पश्चात आपके सामने नया पेज ओपन होगा. जिसमें आपको लगभग 120 रुपये का भुगतान करना होगा. और भुगतान करने के बाद आपको Submit बटन क्लिक करना होगा.
submit बटन पर क्लिक करने के पश्चात आपके सामने एक फॉर्म खुलेगा जिसमे आपको अपनी पासपोर्ट साइज दो पास फोटो और हस्ताक्षर उपलोड करना होंगा. और साथ ही इस फॉर्म की प्रिंट आउट निकालना होगा.
6. स्टेप – फॉर्म सबमिट करें (Submit Form)
इस फॉर्म में सभी जानकारियों को सही-सही भरने के बाद आप एक बार फिर से सभी जानकारियों की जांच कर लें और सभी दस्तावेज भरने के बाद पैन के लिए आवेदन फॉर्म को आयकर विभाग (Income Tax Department) को भेज (Send) दें.
पैन कार्ड के लिए आवेदन Send करने के बाद, यह 15 दिनों के बाद डाक द्वारा आपके पते पर भेज दिया जाता है. आप चाहें तो अपने मोबाइल से पैन कार्ड (PAN Card) की प्रिंट कॉपी प्राप्त कर सकते हैं.
यह भी पढ़े
- बीसीए क्या है? कैसे करे
- एम.कॉम क्या है? कैसे करे
- एम.ए क्या है? कैसे करे
- बीबीए कोर्स क्या है? कैसे करे
किन उद्देश्यों के लिए पैन कार्ड आवश्यक है? (For What Purposes PAN Card is Necessary)
* टैक्स का भुगतान करने के लिए पैन कार्ड (PAN Card) का होना बहुत आवश्यक है.
* राशि निकालने या जमा करने के लिए पैन कार्ड जरूरी है.
* किसी वित्तीय संस्थान में 50,000 रुपये से अधिक की राशि जमा करने के लिए पैन कार्ड जरूरी है.
* पैन कार्ड (PAN Card) बैंक में खाता खोलने के लिए आवश्यक है.
* 1 लाख से ज्यादा की सिक्योरिटी की खरीदारी के लिए पैन कार्ड का होना बेहद जरूरी.
* पोस्ट ऑफिस बचत खाते में 50,000 से अधिक राशि जमा करने के लिए पैन कार्ड (PAN Card) होना अनिवार्य है.
निष्कर्ष
दोस्तों इस लेख में पैन कार्ड क्या है? पैन कार्ड (PAN Card) ऑनलाइन कैसे बनाये? इससे जुड़ी जानकारी बताई गई है. जो इस प्रकार है –
- PAN Card फुल फॉर्म
- PAN Card क्या है?
- पैन कार्ड के लिए आवश्यक डॉक्यूमेंट
- पैन कार्ड कैसे बनाये?
- PAN Card बनवाने की ऑनलाइन अप्लाई प्रक्रिया
- किन उद्देश्यों के लिए पैन कार्ड आवश्यक है.
दोस्तों, इस लेख में मैंने PAN Card Kya Hai – PAN Card Online Kaise Banaye इससे संबंधित जानकारियों से परिचित कराया है. मुझे उम्मीद है कि आपको यह जानकारी पसंद आई होगी. अगर आपको यह जानकारी अच्छी लगी हो, तो इस लेख को अपने दोस्तों तथा अन्य लोगों के साथ जरूर शेयर करें. धन्यवाद.
यह भी पढ़े
- सॉफ्टवेयर इंजीनियर कैसे बने
- फॉरेस्ट ऑफिसर कैसे बने
- डीएसपी ऑफिसर कैसे बने
- तहसीलदार कैसे बने
- इंडियन नेवी ऑफिसर कैसे बने
- इनकम टैक्स ऑफिसर कैसे बने
- सीए चार्टर्ड अकाउंटेंट कैसे बने
- आरएएस ऑफिसर कैसे बनें
- आईएफएस ऑफिसर कैसे बने
- पायलट कैसे बने
- डीजीपी ऑफिसर कैसे बने
- लेखक कैसे बने
- बॉडी बिल्डर कैसे बने
- डॉक्टर कैसे बने
- रेलवे ट्रेन ड्राइवर कैसे बने
- सरकारी बस ड्राइवर कैसे बने
- बैंक क्लर्क कैसे बने
- रेलवे क्लर्क कैसे बने
- आर्मी ड्राइवर कैसे बने
- बैंक पीओ कैसे बने
- आरपीएफ पुलिस कांस्टेबल कैसे बने
- एक्टर कैसे बने
- पीसीएस अधिकारी कैसे बने
- एमएससी क्या है? कैसे करे
- MSCIT कोर्स क्या है? MSCIT कोर्स की जानकारी
Leave a Reply