Parenting Tips : आज इस लेख में बच्चों के पढ़ाई के लिए कुछ कमाल की टिप्स जानेंगे. अगर आपका भी बच्चा पढ़ाई में कमज़ोर एवं पढ़ने में आनाकानी कर रहा और किताबों से दूर भाग रहा तो बताएं गए टिप्स को आजमाएं ख़ुद-ब-ख़ुद मन लगाकर पढ़ाई करने बैठ जाएगा।
बच्चे का पढ़ाई में नहीं लगता मन तो आजमाएं ये कमाल के टिप्स, वो खुद ही पढ़ने बैठ जाएंगे
Parenting Tips : बच्चे का पढ़ाई में मन न लगना या पढ़ाई से झिझकना कई बच्चों की आदत होती है और पढ़ाई उन्हें सज़ा लगती है। ऐसे बच्चे खेलों की ओर अधिक आकर्षित होते हैं, इसमें बच्चों की कोई गलती नहीं होती, आखिर कौन बाहर दोस्तों के साथ खेल-कूद, शोर-शराबे और हंसी-मजाक में हिस्सा नहीं लेना चाहता। लेकिन बच्चों की न पढ़ने की आदत अक्सर माता-पिता को चिंता में डाल देती है। ऐसा इसलिए क्योंकि अगर बच्चे पढ़ाई नहीं करेंगे तो जाहिर सी बात है कि वे स्कूल के काम को बेहतर ढंग से नहीं समझ पाएंगे, जिससे बच्चे सबकुछ नहीं सीख पाएंगे.
बच्चों का पढ़ाई में मन न लगने के पीछे कई कारण हो सकते हैं। ऐसे में एक माता-पिता होने के नाते आप अपने बच्चों को पढ़ाई के लिए कैसे प्रोत्साहित कर सकते हैं और बच्चों को पढ़ाई से कैसे प्यार हो सकता है, इसके लिए हम आपके लिए लाजवाब टिप्स लेकर आए हैं।
पढ़ाई का समय करें निर्धारित
जब कोई बच्चा प्रतिदिन एक ही समय पर पढ़ने बैठता है तो उसकी इसी समय पर पढ़ाई करने की आदत बन जाती है। इसलिए कोशिश करें कि बच्चा इसी शेड्यूल के मुताबिक पढ़ाई करे. इसके साथ ही बच्चे के खेल-कूद का भी समय तय करें और उसे खेल-कूद के समय में पढ़ाई के लिए मजबूर न करें।
बच्चें के पास पढ़ाई के समय बैठे लेकिन टेंशन न बढायें
जब बच्चा पढ़ रहा हो तो आप उसके पास बैठ सकते हैं। लेकिन ध्यान रखें, किसी भी तरह से उनका तनाव न बढ़ाएं। कहने का मतलब यह है कि अगर कोई बच्चे के साथ बैठता है तो उसमें पढ़ने की इच्छा अधिक होती है और वह बोर नहीं होता है। लेकिन अगर वह माता-पिता की उपस्थिति से डरता है या माता-पिता द्वारा बच्चे को डांटने पर घबरा जाता है, तो उसका ध्यान पढ़ाई से पूरी तरह हट जाता है। इसलिए कोशिश करें कि पढ़ाई के दौरान उन्हें किसी भी तरह का तनाव न दें।
डिस्ट्रैक्शन को दूर रखें
कोशिश करें कि जहां बच्चा बैठ कर पढ़ाई कर रहा हो, वहां ज्यादा ध्यान भटकने वाली चीजें न दिखें। अगर बच्चे का ध्यान पढ़ाई से हट जाएगा तो पढ़ाई पर ध्यान केंद्रित करना बहुत मुश्किल हो जाएगा। इसलिए माहौल जितना शांत होगा, उनके लिए उतना ही अच्छा होगा। लेकिन बच्चों को बिल्कुल खाली और बंद कमरे में पढ़ाई के लिए न बैठाएं, इससे उन्हें नींद आ जाएगी, इस बात का ध्यान रखें।
यह भी पढ़े : भारत और पाकिस्तान के बीच कितनी दूरी है?
बच्चों को शॉर्ट ब्रेक दें (Give Short Breaks)
अगर पढ़ने के लिए 2 घंटे मिले हैं तो बच्चों को इन 2 घंटों में लगातार पढ़ाई करने के लिए न कहें। बीच-बीच में उन्हें छोटे-छोटे ब्रेक दें। इसके अलावा बच्चों को पीने के लिए जूस या खाने के लिए फल और सलाद दें, ताकि उनका ध्यान पढ़ाई में लगे और उन्हें भूख-प्यास की कमी महसूस न हो ताकि वे मन लगाकर पढ़ाई में ठीक से लगे रहे।
पढ़ाई को बनाएं रोचक (Make Studies Interesting)
बच्चों के लिए पढ़ाई को दिलचस्प बनाने के लिए उन्हें नई चीजें पढ़ाएं या उन्हें पढ़ने के लिए कहें, इससे वे दुनिया के बारे में कितना सीख सकते हैं। साथ ही उन्हें मोटिवेशन के साथ नंबर की टेंशन लेने को न कहें, बल्कि उनके सीखने पर जोर दें। वह रुचिपूर्वक पढ़े इसके लिए आप उसे उसके विषय के अनुसार वीडियो भी दिखा सकते हैं। जिससे वे पढ़ाई के प्रति और अधिक आगे बढ़ेंगे और पढ़ाई से प्यार करने लगेंगे।
अंतिम शब्द
यहाँ हमने बच्चों के पढ़ाई के लिए कुछ कमाल की टिप्स बताएं. अगर आपका भी बच्चा पढ़ाई में कमज़ोर एवं पढ़ने में आनाकानी कर रहा और किताबों से दूर भाग रहा तो बताएं गए टिप्स को आजमाएं.
उम्मीद है की आपको यह जानकारी अच्छी लगी होगी। ऐसी ही ज्ञानवर्धक जानकारी पाने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल को ज्वाइन अवश्य करे. मिलते है अगले लेख में, तब तक gkhindigyan.in के साथ जुड़े रहे.
इन्हें भी पढ़े
- हिंदी बोलने वाली रोबोट का नाम क्या है?
- दुनिया का पहला इंसान किस देश में पैदा हुआ था?
- आखिर ऐसा कौन सा फल है जो एक ही दिन में पक जाता है?
Leave a Reply